YouTube history delete kaise kare | YouTube से ऐसे delete करें अपनी search History – अगर आप भी google और Youtube का उपयोग करते हैं तो आपके लिए यह हिंदी पोस्ट बेहद ही चोरी होने वाला है क्योंकि आज हम इसमें आपको बताएंगे कि आप अपने google और Youtube के History को कैसे delete कर सकते हैं जैसे कि दोस्तों आप सभी जानते हैं कि अगर हमें कोई भी एडवाइज लेनी हो या किसी भी प्रकार की जानकारी लेनी हो तो हम Youtube पर ही आकर उसको search करते हैं
और आज के समय में ऐसी कोई जानकारी नहीं है जो कि हमें Youtube या google पर ना मिल सके तो हम जो भी चाहते हैं वह हमें google पर या Youtube में मिल जाता है तो हम और कहीं से क्यों search करें लेकिन कई बार हमारे साथ यह अनहोनी भी हो जाती है कि हमारी laptop या computer या फिर mobaile फोन कोई और चेक कर लेता है
तो हम नहीं चाहते कि हमने जो आज तक search किया है वह कोई और देखे या हमने कुछ ऐसा search किया है जो कोई और देखेगा तो हमें अच्छा नहीं लगेगा इसीलिए हमने आपके लिए यह पोस्ट ready किया है जिसमें हमने आपको बताया है कि आप अपनी Youtube की History को कैसे delete कर सकते हैं वह भी permanently और दोस्त ऐप को खोलो करके आज हम आपको बताएंगे कि आप अपने Youtube की History को permanently delete कैसे कर सकते हैं आज हम आपको Youtube से संबंधित Youtube की जानकारी जो आपको यदि आपको मदद मिल सके
YouTube history kya hai – Youtube History क्या है
सबसे पहले हम जानते हैं कि Youtube History क्या है तो हम आपको जानकारी के लिए बता देते हैं कि History का शाब्दिक अर्थ होता है कि जो हमने भूतकाल में search किया था वह आज भी हमारे पास नोट है इसका मतलब हम History कह सकते हैं इसको हम सरल भाषा में यही कहते हैं
और उसके बाद में अगर बात की जाएगी Youtube से तो इसका मतलब है कि आज तक जो हमने Youtube के अंदर search किया है अगर हमने उसको delete नहीं किया तो वह हमारी के अंदर सेव है हमने आज तक क्या search किया है इसको ही हम History के नाम से जानते हैं
YouTube history delete kaise kare – Youtube History delete कैसे करें
आप अपनी Youtube की History को इसके permanently delete कैसे कर सकते हैं ताकि आप की History कोई भी ना देख पाए इसके लिए हमने आपको कुछ विंध्य के माध्यम से समझाने का प्रयास किया है तो दोस्तों आप इन बिंदुओं को ध्यान से पढ़ें ताकि आपके सब कुछ one by one समझ में आ जाए
- सबसे पहले अपने Youtube ऐप को open करें
- अब आपको लेफ्ट library में एक का button दिखाई देगा उसके ऊपर click करें
- अब आपके सामने एक नया पेज open होगा जिसमें आपने जो पिछले दिनों में search किया था वह सब दिखाई देगा जो वीडियो आपने देखे थे वह भी दिखाई देंगे
- अब आपको एक यहां पर button दिखाई देगा History के ऊपर click कर दें
- अब आपके सामने वह History आएगी जो आपने आज तक सर्च की
- Three डॉट पर क्लिक करना है उसके बाद में आपको history कंट्रोल पर क्लिक करना है
- अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमें लिखा हुआ होगा क्लियर वॉच हिस्ट्री और उसके ऊपर क्लिक करने के बाद में आपके सामने कॉपर फेस ऑन होगा जिसमें लिखा होगा क्लियर हिस्ट्री उसके ऊपर क्लिक कर दें
YouTube history delete kyo kare
आप यह पोस्ट पढ़ते समय यह भी सोच रहे होंगे कि हम अपनी Youtube History को delete क्यों करें तो हम आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि हम कई बार ऐसी चीजों को charge कर लेते हैं जिनको हम औरों को दिखाना पसंद नहीं करते या फिर हमारी जीमेल i’d किसी के और के फोन में भी logine है तो उसके फोन में वह सब चीजें ना दिखाई दे इसीलिए हम अपने Youtube की History को delete करना ही पसंद करते हैं
Computer me YouTube history delete kaise kare
अगर आप अपने computer में से या फिर laptop में से अपने Youtube की History को delete करना चाहते हैं तो कुछ इस प्रकार से आप अपनी laptop और computer की History को delete कर पाएंगे
- सबसे पहले आपको अपने क्रोम ब्राउजर में जाकर Youtube i’d को logine इन कर लेना है अगर पहले से ही लोग इन्हें तो आपको youtube.com से डायरेक्ट ही चले जाना है
- होम पेज में जाने के बाद में आपको लेफ्ट side में History का button दिखाई देगा अब तो History के button पर click करना है
- इसमें आपको एक option दिखाई देगा जिसमें नाम लिखा होगा History आपको उसके ऊपर click करना है
- जैसे आप History के ऊपर click करते हैं तो आपके सामने काफी सारे option आ जाएंगे उन्हीं में एक option होगा clear all Watch History
- आपको उसके ऊपर click करना है बॉस clear History उसके बाद में आपकी जो आपने आज तक अपनी History देखी थी वह सब यहां से delete हो जाएगी
How to Auto delete your YouTube History in hindi
शायद आप इसको पढ़ने के बाद भी किया जान गए होंगे कि अपनी Youtube की History delete कैसे करें लेकिन इसको पढ़ने से यह तो नहीं है कि हम हमेशा याद रखेंगे कि अपनी Youtube record list करना है या नहीं करना लेकिन Youtube में हमें इसके अलावा एक ऐसा पिक्चर भी दिया है
जिसके अंदर हम आटोमेटिक ली अपने Youtube History को delete करते हैं Youtube उसे ऑटोमेटेकली ही delete कर देता है उसके लिए हमें बस उसके अंदर उसका time सेट करना है कि कितने समय बाद उसको delete करना है इस प्रकार की setting करने के लिए नीचे दिए गए steps को फॉलो करें
- सबसे पहले अपने google account को open करें
- इसके अंदर जाते आपके प्रोफाइल के नीचे आपका नाम दिखाई दे रहा है उसके ऊपर click करें
- यहां पर आपको google को मैनेज करने के लिए आपका एक option मिलेगा मैनेज account उसके ऊपर click कर दें
- google account पेज पर पहुंच जाएंगे
- अब स्क्रीन पर आपको प्राइवेसी के तहत मैनेज your डाटा का option मिलेगा उसके ऊपर click करें
- अब इस पेज को स्क्रोल डाउन करें और नीचे आए setting पर click करें
- उसके बाद में Youtube मैनेज पर click कर दें
- यहां पर turn on पर click कीजिए
- Auto delete पर click कर दें
- अब आपके सामने open होगा जिसमें आपसे यह पूछेगा कि आप कितने समय बाद अपनी delete History को delete करना चाहते हैं उसने आपको तीन प्रकार का समय दिया होगा 3 महीने 18 महीने और 26 महीने इनमें से किसी एक को आपस select कर दें
- उसके बाद में नेक्स्ट के button पर click कर दें
- आपका auto delete मोड को on हो गया है |
इन्हें भी पढ़ें
- Net banking क्या है – Net banking चालू कैसे करें और इसके फायदे व नुकसान
- Mobile me caller tune kaise lagaye – Airtel, jio, vi सिम में रिंगटोन सेट करें सिर्फ 5 मिनट में Best Trick
- Do video jodne wala app Download – 2 video ko jodne wala app
- Gmail का पासवर्ड पता करें – Gmail ka password pata kare
- किसी भी Number ki Call Detail kaise nikale– Airtel ,Vi व Jio जैसे नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले
निष्कर्ष
आज हमने जाना कि हम अपने Youtube की History को delete कैसे कर सकते हैं और Youtube की History को delete करने से हमें क्या फायदा हो सकता है और हमने आपको यह भी बताया कि आप अपने Youtube की History को on मोड पर भी delete कर सकते हैं और आपको इससे संबंधित और भी जानकारी देने का प्रयास किया
तो आपको हमारे द्वारा बताई गई जानकारी कैसी लगी अगर अच्छी लगी हो तो अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दें और अगर आपका कोई दोस्त यह बात जानना चाहता है कि अपने Youtube की History को delete कैसे करें तो यह पोस्ट के साथ भी शेयर करें क्योंकि उसको भी कुछ मदद मिल सके धन्यवाद