Whatsapp New Feature : काफी समय से एक ट्रेंड फॉलो हो रहा है जिसके तहत टेलीग्राम और अन्य मैसेंजर कंपनियां अपने अंदर स्टिकर की ऑप्शन दे रही थी और उन्हें आप शेयर कर सकते थे एक दूसरे में लेकिन आप व्हाट्सएप में एक ऐसा अपडेट लेकर आया है इसके तहत आप अपना एनिमेशन बना सकते हैं और उसे शेयर कर सकते हैं यह अपडेट आपको कुछ ही सप्ताह में देखने को मिल जाएगा इसमें आपको काफी मजा आने वाला है |
एनिमेशन का उपयोग आप अपनी फीलिंग को जाहिर करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे कि मानो आपको गुस्सा आ रहा है या हंसी आ रही है तो आप इमोजी शेयर करते हो ऐसे ही आप अपना एनिमेशन शेयर कर सकते हैं |
Join whatsapp Group | Join Telegram Group
अब खत्म होने वाला है सब्र रोल आउट होने वाला है अपडेट
अभी तक व्हाट्सएप विटा के रूप में टेस्टर को यह बीटा वर्जन टेस्ट करने के लिए दिया गया था इसका टेस्ट हो गया है और यह एक-दो सप्ताह में आपको देखने को मिलेगा इसका कोई निश्चित डेट नहीं आई है कि जिसमें आपको यह अपडेट देखने को मिलेगा लेकिन Webइन्फो नाम के प्लेटफार्म के द्वारा यह दावा किया गया है कि यह जल्द ही रोल आउट होने वाला है |
ऐसे काम करने वाला है नया फीचर
एनिमेशन से आपको लगेगा कि आपकी स्टिकर में किसी ने जान डाल दी है आपके लिए एनिमेशन अपनी फीलिंग को जाने के लिए उपयोग में ला सकते हैं जैसे हंसना रोना और किसी को मारने वाले एनिमेशन भी आपको उपलब्ध कराए जाएंगे ऐसे बहुत सारे एनिमेशन आपको अलग-अलग हरकत करते हुए दिखाए जाएंगे जिसे आप अपने दोस्त के साथ शेयर कर सकते हैं |
अपना अवतार आपको बनाना होगा
अगर आप इंस्टाग्राम और स्नैपचैट इस्तेमाल करते हैं तो बाबर यह फीचर पहले ही दे दिए गए हैं जिस प्रकार से आप वहां पर अपना एनिमेशन तैयार करते हैं वैसे ही आपको यहां पर अपना एनिमेशन तैयार करना होगा आपको एनिमेशन के दर्शन पर जाना है और Plus का निशान दिखाई देगा आपको बा पर क्लिक करके अपना एनिमेशन बना लेना है |
Big Sale : हो जाइए तैयार अमेजन और फ्लिपकार्ड लेकर आ रही है महासेल,
आपको टीवी और स्मार्टफोन पर मिलने वाली है 60% की छूट – Amazon Great Festival Sale