Whatsapp Fingerprint Chat Lock : व्हाट्सएप में न्यू  Chat Feature क्या आपने इसे ट्राई किया है ,एक बार जरूर देखें

5/5 - (1 vote)

Whatsapp Fingerprint Chat Lock : व्हाट्सएप में न्यू  Chat Feature क्या आपने इसे ट्राई किया है ,एक बार जरूर देखें

कुछ सालों से मेटा के ऊपर डाटा चोरी का  इल्जाम लग रहा है  इसी को मद्देनजर रखते हुए  मेटा  ने  अपना ऐप व्हाट्सएप के लिए कुछ नई Features लेकर आया है जिसके अंदर वह आपके चैट को सुरक्षित रखने के लिए आपके फिंगरप्रिंट या आपके App Lock  का इस्तेमाल करेगा  और आपका चैट सुरक्षित रहेगा |  आपको अपने फोन के अंदर अपने फिंगरप्रिंट  या App Lock के जरिए अपने चैट को सुरक्षित रख सकते हैं |

एक ही फोल्डर में आपकी चैट को स्टोर किया जाएगा जब भी आपको नोटिफिकेशन आएगा तो हर किसी को उस नोटिफिकेशन में नाम दिखाई नहीं देगा बस आपके फिंगरप्रिंट ऐप लॉक के जरिए उस  आईडी का नाम दिखाई देगा |

Whatsapp Fingerprint Chat Lock : सुरक्षित होगा चैट

अभी तक आप व्हाट्सएप के नोटिफिकेशन से प्रॉब्लम है कि हर कोई आपके नोटिफिकेशन पढ़ लेता है अब उसे घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस न्यू फीचर के जरिए आपको नोटिफिकेशन में उस व्यक्ति का नाम नजर नहीं आएगा और उसके चैट नहीं कर पाएंगे आपके फिंगरप्रिंट के बिना |

आप अपनी चैट को बिना फिंगरप्रिंट की मदद से नहीं देख पाएंगे इससे एक फायदा होगा अब आपके बिना कोई भी आपके मैसेज नहीं पढ़ पाएगा आपके मैसेज बहुत ही सिक्योर और प्राइवेट रहेंगे  अपने |

व्हाट्सएप  न्यू प्राइवेसी पॉलिसी

व्हाट्सएप अभी तक कई सारे अपडेट  लेकर आया है जिसके तहत वह आपकी प्राइवेसी को मेंटेन रखता है ( जैसे :  इनक्रिप्टेड चैट, end-to-end इनक्रिप्शन, बैकअप, स्क्रीनशॉट ब्लॉकिंग, डिसअपीयरिंग ) ऐसे करके व्हाट्सएप धीरे – धीरे अपने  सिस्टम को अपडेट करता रहता है जिससे हमारा  विश्वास व्हाट्सएप पर बना रहे |  सिस्टम अपडेट करने के लिए व्हाट्सएप एक नया अपडेट लेकर आया है जिसमें फिंगरप्रिंट से ही आप अपने मैसेज को पढ़ पाएंगे |

व्हाट्सएप पर न्यू फीचर्स को कैसे इनेबल करें

  • व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करना है |
  • व्हाट्सएप खोल ने पर आपके पास ऑप्शन आएगा कि आप चैट लॉक करना चाहते हैं |
  • disappearing message menu के नीचे | आपको उस पर क्लिक कर देना है |
  • अब आपसे व्हाट्सएप फिंगरप्रिंट या ऐप लॉक मांगेगा आपको लगाकर अपने Chat को लॉक कर देना है |

अगर आप इस फीचर्स के बारे में ज्यादा जाना चाहते हैं तो आप व्हाट्सएप के Blog  में जा सकती है इस लिंक पर क्लिक करके | आपको यह जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट में बता सकते हैं इसके अलावा आप हमारे व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं |

Leave a Comment