Top Up loan :  Top Up loan Kaise Le ? होम Top up लोन ब्याज दरें, नियम व शर्तें, ज़रूरी दस्तावेज और EMI कैलकुलेटर

5/5 - (1 vote)

Top Up loan: Top Up loan Kaise Le ,होम Top up लोन ब्याज दरें, नियम व शर्तें, ज़रूरी दस्तावेज और EMI कैलकुलेटर :- दोस्तों आज की इस Post के माध्यम से हम बात करेंगे कि Top up loan क्या है और Top up loan कैसे ले सकते हैं किस व्यक्ति को Top up loan मिलता है मतलब की Top up loan के बारे में पूरी जानकारी देंगे Top up loan को होम Top up loan कहते हैं अगर आपका होम loan चल रहा है और आप अब घर में मर मत करवाना चाहते हैं या किसी भी प्रकार से आपको पैसे की जरूरत है तो आप होम loan Top up loan ले सकते हैं

अगर दोस्तों आपने पहले किसी बैंक या वित्तीय कंपनी से होम loan ले रखा है और आपको अपने घर की मरम्मत करवानी है या आप किसी भी प्रकार से पैसे की आवश्यकता हो गई है तो आप होम loan पर Top up loan ले सकते हैं हम आपको इस Post के माध्यम से जानकारी देंगे कि आप होम loan पर Top up loan कैसे ले सकते हैं, होम loan पर Top up loan लेने के लिए आपके पास क्या योग्यता होनी चाहिए, आपको कौन कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है और होम loan पर Top up loan के लाभ क्या है। 

Top Up loan Kaise Le

Top up loan क्या है – Top Up loan Kaise Le

होम loan पर Top up loan क्या है अगर हमने किसी बैंक फाइनेंस उपलब्ध करवाने वाली कंपनी से होम loan ले रखा है और हमें अन्य पैसों की आवश्यकता है तो हम होम loan पर Top up loan ले सकते हैं जिसे होम loan Top up loan कहते हैं मतलब कि आपने किसी बैंक से होम loan ले रखा है तो आप उस बैंक से होम loan पर एक और loan ले सकते हैं जिसे होम loan Top up loan कहते हैं यह हमें बहुत से बैंक और फाइनेंस कंपनी उपलब्ध करवाती है 

Top up loan किस व्यक्ति को मिलता है

Top up loan किस व्यक्ति को मिलता है तो वह व्यक्ति जिसने होम loan ले रखा है और उसके अलावा उसे loan की आवश्यकता है तो वह होम loan पर Top up loan ले सकता है मतलब कि यह उस व्यक्ति को मिलता है जो किसी बैंक से होम loan ले रखा है और उसे घर की मरम्मत करने या घर को सजाने के लिए और पैसों की आवश्यकता है तो वह होम loan पर Top up loan ले सकता है

Top up loan कितना मिलता है

Top up loan के रूप में हमें कितनी राशि मिलती है तो दोस्तों आपकी जितनी पैसे की  है उसका 70% आपको होम loan मिलता है और उसके अलावा होम loan का 65% हमें Top up loan मिलता है मतलब दोस्तों आपने जितना होम loan ले रखा है उसका 65 से 70% आपको Top up loan मिल सकता है

 

Home loan पर Top up loan ब्याज दर 

अगर आप होम loan पर Top up loan ले रहे हैं तो आपको यह जाना जरूरी होता है कि होम loan पर Top up loan की ब्याज दर कितनी होती है तो दोस्तों होम loan पर Top up loan की ब्याज दर पर्सनल loan, business loan, property loan आदि से कम होती है होम loan पर Top up loan की ब्याज दर 7 से 9 % वार्षिक ब्याज दर के हिसाब से होती है जो कि अन्य प्रकार के loan से कम होती है

 

Top up loan लेने के लिए योग्यता 

अब हम जानेंगे कि Top up loan लेने के लिए आपके पास क्या योग्यता होनी चाहिए

  • उम्मीदवार की कम से कम उम्र 21 साल होने चाहिए
  • पहले आपका बैंक में किसी भी प्रकार का loan चलता होना चाहिए जैसे कि होम loan पर आप Top up loan ले सकते हैं
  • आपने जो पहले loan ले रखा है उसकी ईएमआई सही तरीके से भरते होना चाहिए
  • आपका बैंक में सिबिल स्कोर सही होना चाहिए मतलब कि बैंक में लेनदेन सही होना चाहिए
  • Top up loan लेने के लिए आपके पास डॉक्यूमेंट पूरे होने चाहिए

 

टॉप आप loan लेने के लिए आपके पास कौन कौन से डॉक्यूमेंट होने चाहिए

हम बात करेंगे Top up loan लेने के लिए आपके पास कौन कौन से डॉक्यूमेंट होने चाहिए

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आपके पहचान के लिए आईडी जैसे पहचान पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि
  • आप जहां रहते हैं उसका स्थाई प्रमाण पत्र
  • पिछले 6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट
  • आपके पास एक स्थाई मोबाइल नंबर होना चाहिए

 

Top up loan के फायदे

दोस्तों अब हम जानेंगे कि Top up loan के क्या फायदे हैं

  • Top up loan की ब्याज दर बहुत कम होती है
  • अगर आपने किसी भी प्रकार का loan ले रखा है तो आप Top up loan बहुत ही आसानी से ले सकते हैं
  • Top up loan चुकाने के लिए आपको अधिक समय मिलता है
  • Top up loan लेने के लिए आपको बहुत कम डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है
  • अगर आपने होम loan ले रखा है तो आप Top up loan लेकर होम loan की किस्तें भी भर सकते हैं
  • Top up loan पर आपको टैक्स का भी लाभ मिल जाता है

 

Top up loan के लिए अप्लाई कैसे करें

अब हम आपको बताएंगे कि आप Top up loan के लिए अप्लाई कैसे कर सकते हैं

  • Top up loan के लिए अप्लाई करने के लिए आपने पहले जिस बैंक से loan ले रखा है उस बैंक में जाएं
  • उस बैंक में जाने के बाद में Top up loan की पूरी जानकारी लें जैसे कि Top up loan ब्याज दर कितने समय के लिए मिलता है आदि के बारे में पूरी जानकारी लें
  • अगर आपको लगे कि Top up loan सही loan है तो आप वहां बैठे अधिकारी से Top up loan फार्म ले
  • फिर आपको Top up loan फार्म लेना है और उसके साथ आवश्यक डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी लगानी है
  • फिर आपको बैंक में बैठे अधिकारी को वह फार्म देना है और फिर वह अधिकारी आपका फॉर्म जमा कर लेगा और कुछ समय बाद में आपका loan अप्रूवल हो जाएगा
  • loan अप्रूवल होने के कुछ समय बाद में आपके खाते में आ जाएगा |

इन्हें भी पढ़ें

 

निष्कर्ष

आज की Post के माध्यम से हमने जाना कि Top up loan क्या है और Top up loan कैसे ले सकते हैं तो हम और हमारी टीम यह आशा करती है कि आपको इस Post से Top up पूरी जानकारी मिली होगी तो आपको यह Post कैसी लगी Comment Box में बताएं और ज्यादा से ज्यादा Share करें ताकि जरूरतमंद लोगों तक यह Post पहुंच सके

किसी भी प्रकार के loan के बारे में जानकारी लेने के लिए Comment Box में बताएं ताकि हम आप तक जानकारी जल्द से जल्द पहुंचा सके |

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ( FAQs )

Q.1 Top up loan कौन ले सकता है?

Ans. Top up loan वह व्यक्ति ले सकता है जिस व्यक्ति का किसी भी प्रकार का loan चलता हो बदलाव के अगर कोई व्यक्ति जिसका होम loan चल रहा है तो वह होम loan Top up loan ले सकता है

Q.2 Top up loan का क्या फायदा है?

A-Top up loan का सबसे बड़ा यह फायदा है कि अगर आपने किसी प्रकार का loan ले रखा है तो उसके ऊपर आप लोगों को loan ले सकते हैं और यह बहुत जल्दी मिल जाता है

Q.3 Top up loan क्या होता है?

Ans. Top up loan एक ऐसा loan है जो आपको किसी भी प्रकार के loan पर मिल जाता है

Q.4 Top up loan ब्याज दर क्या होती है?

Ans. Top up loan ब्याज दर बहुत कम होती है 7% से शुरू होकर 9% सालाना के हिसाब से होती है

Q.5 Top up loan के लिए अप्लाई कैसे कर सकते हैं?

Ans. आपने जिस बैंक में पहले loan ले रखा है उस बैंक में जाकर Top up loan के लिए अप्लाई कर सकते हैं

Leave a Comment