टाटा की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार – Tata ki Sasti electronic kar – Tata Motors (Tata Motors) ने फेस्टिव सीजन (Festive Season) की अपनी तैयारियों को नया बूस्ट देते हुए आज बुधवार को देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Tata Tiago EV लॉन्च कर दी।Tata Motors का घरेलू इलेक्ट्रिक कार बाजार (Indian Electric Car Market) में पहले से दबदबा है और अब पहली हैचबैक इलेक्ट्रिक व्हीकल के लॉन्च होने से कंपनी का वर्चस्व और बढ़ने का अनुमान है ।
टाटा की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार – Tata ki Sasti electronic kar
Tata Motors की नई पेशकश Tata Tiago EV देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है।कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत महज 8.49 लाख रुपये रखी है। इस कार की लॉन्चिंग के बाद अब बाजार में Tata Motors की तीन इलेक्ट्रिक कारें हो गई हैं।कंपनी को इस कार की लॉन्चिंग से काफी उम्मीदें हैं और ऐसा माना जा रहा है कि इससे Tata Motors को ईवी बाजार में दबदबा बढ़ाने में मदद मिलने वाली है।
इसके साथ ही ग्राहकों के महीनों इंतजार पर आज विराम लग गया। कंपनी ने बेहद कम कीमत पर इस कार में कई शानदार फीचर्स दिए हैं।
Tata Tiago EV फीचर्स – Tata Tiago EV Features in Hindi
- कंपनी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार में कई नए फीचर्स दिए हैं।
- इसमें 24kWh का बैटरी पैक है, जो एक बार पूरी तरह से चार्ज हो जाने पर 315 किलोमीटर का रेंज देने में सक्षम है।
- वहीं 19.2 kWh बैटरी पैक ऑप्शन एक बार चार्ज होने पर 250 किलोमीटर तक दौड़ सकती है।
- कंपनी ने इसमें वही इलेक्ट्रिक मोटर और फ्रंट-व्हील ड्राइव सेटअप दिया है, जो हम पहले ही टिगोर ईवी में देख चुके हैं।
- यह मोटर 74.7PS पावर और 170Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।
- इसके अलावा कंपनी ने Tiago EV में क्रूज कंट्रोल, मल्टीपल री-जेन मोड जैसे फीचर्स भी दिए हैं।
- कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी करीब 57 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है।
- यह कार महज 5.7 सेकेंड में जीरो से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।
टाटा टियागो इलेक्ट्रिक कार प्राइस – Tata tiago Electronic car price in Hindi
Tata Tiago EV की प्राइस 8.49 लाख से शुरू होकर 11.79 लाख तक जाती है। Tata Tiago EV कुल 7 वेरिएंट्स में उपलब्ध है – टियागो ईवी का बेस मॉडल एक्सई बेस है और टॉप वेरिएंट Tata Tiago EV एक्सजेड प्लस tech lux fast charge की प्राइस ₹ 11.79 लाख है। रही बात कीमत की तो पहले से ही उम्मीद की जा रही थी कि यह न सिर्फ देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी, बल्कि इसकी कीमत 10 लाख रुपये के आस-पास रह सकती है।
कंपनी ने कीमतों का ऐलान कर सभी को हैरान कर दिया । कंपनी ने कहा कि पहले 10 हजार ग्राहकों के लिए इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपये रखी गई है।वहीं इसके टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 11.79 लाख रुपये है। इनमें से 2000 कारें कंपनी के पुराने ग्राहकों के लिए रिजर्व रखी जाएंगी।
टाटा टिआगो की बुकिंग 10 अक्टूबर से शुरू होगी और इसकी डिलीवरी जनवरी 2023 से मिलने लगेगी।टाटा टिगोर ईवी अभी तक सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार थी, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 12.49 लाख रुपये से शुरू होती है।अन्य कंपनियों की बात करें तो कोई भी कंपनी 20 लाख रुपये से कम के रेंज में इलेक्ट्रिक व्हीकल ऑफर नहीं करती हैं।
टाटा की तीसरी इलेक्ट्रिक कार
Tata Motors पहले ही एसयूवी और सेडान कैटेगरी में इलेक्ट्रिक व्हीकल उतार चुकी है। एसयूवी सेगमेंट वाली टाटा नेक्सॉन ईवी (Tata Nexon EV) को खासा पसंद भी किया गया है और इसी ने ईवी बाजार में Tata Motors का दबदबा बनाया है।
वहीं कंपनी ने कुछ समय पहले सेडान कैटेगरी में टाटा टिगोर ईवी (Tata Tigor EV) को पेश किया था। अब हैचबैक में भी कंपनी ने ग्राहकों को इलेक्ट्रिक व्हीकल का विकल्प दिया है। कीमत के लिहाज से भी इस नई इलेक्ट्रिक व्हीकल को हाथों-हाथ लिए जाने की उम्मीद है।
अभी लॉन्च होंगी 7 इलेक्ट्रिक कारें
आपको बता दें कि Tata Motors ने साल 2026 तक 10 इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने का लक्ष्य रखा है। टाटा नेक्सॉन ईवी और टाटा टिगोर ईवी के बाद अब Tata Tiago EV के लॉन्च हो जाने से अब तक टाटा की तीन इलेक्ट्रिक कारें बाजार में आ चुकी हैं। इसका मतलब हुआ कि आने वाले 3-4 साल के दौरान Tata Motors अभी 7 और इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करेगी
देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार कंपनी Tata Motors ने सबसे पहली बार Tiago EV को एक कॉन्सेप्ट व्हीकल के तौर पर ब्रिटेन में शोकेस किया था. उसके बाद साल 2018 के ऑटो एक्सपो में भी इसकी झलक देखने को मिली थी।
भारतीय ईवी बाजार पर टाटा का दबदबा
Tata Motors को अभी तक इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में शानदार रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी की टाटा नेक्सॉन ईवी भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है। Tata Motors का भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार की 88 फीसदी हिस्सेदारी पर कब्जा है।
कंपनी ने अगस्त 2022 में नेक्सॉन ईवी प्राइम, नेक्सॉन ईवी मैक्स और टिगोर ईवी को मिलाकर कुल 3,845 इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की थी। इससे पहले कंपनी ने जुलाई 2022 में 4,022 इलेक्ट्रिक कारें बेची थीं।अब Tiago EV के आ जाने से बिक्री के और बढ़ जाने की उम्मीद है ।
Tata Tiago EV इंटीरियर
टिगोर ईवी इंटीरियर्स में इसके पेट्रोल वर्जन के मुकाबले थोड़े बहुत बदलाव किए गए हैं। इसके डैशबोर्ड को डुअल कलर में पेश किया गया है।साथ ही इसमें प्रीमियम लेदर सीट कवर्स, हरमन का इंफोटेनमेंट सिस्टम, ज्यादा बेहतरीन सीट कुशन दिए गए हैं। इस कार का बेसिक प्लेटफार्म पहले जैसा ही है।
Tata Tiago EV रेंज ?
इस इलेक्ट्रिक कार में लगा इलेक्ट्रिक मोटर 74 bhp की पावर और 170 Nm का टार्क जनरेट करता है जिसे 26kWh के बैटरी पैक के साथ जोड़ा गया है।
यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 310 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है । साथ ही इसमें फास्ट चार्जर का भी सपोर्ट दिया गया है जिसकी मदद से इसे मात्र 1 घंटे में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
Tata Tiago EV फीचर्स – Tata Tiago EV Specification in Hindi
Tata Tiago EV में स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी वाला Z Connect, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टीपल ड्राइव मोड्स, फॉग लैंप्स, मल्टी-मोड रीजेन फंक्शन, एक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, क्रूज़ कंट्रोल, एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
सेगमेंट में पहली इलेक्ट्रिक कार है Tata Tiago EV
टाटा टियागो ईवी हैचबैक सेगमेंट में देश की पहली इलेक्ट्रिक कार है, जिस कारण इसके लिए बाजार में अभी कोई खास प्रतिस्पर्धा नहीं है ।लेकिन आने वाले समय में इस सेगमेंट में अन्य इलैक्ट्रिक कारें लॉन्च हो सकती हैं
❤️धन्यवाद❤️
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न – FAQ
Q.टाटा टियागो इलेक्ट्रिक कार की कीमत क्या है?
Ans.Tata Tiago EV भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है। कंपनी ने इस नई इलेक्ट्रिक कार की एक्स शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपये से शुरू होकर 11.79 रुपये तक जाती है।Tata Tiago EV हैचबैक सेगमेंट में देश की पहली इलेक्ट्रिक कार है, जिस कारण इसके लिए बाजार में अभी कोई खास प्रतिस्पर्धा नहीं है।
Q. टाटा टियागो कितने का एवरेज देती है ?
Ans.टाटा टियागो [2016-2020] की माइलेज 23.84 किमी प्रति लीटर से शुरू होती है और 27.28 किमी प्रति लीटर तक जाती है।
Q. टाटा टियागो में कितने मॉडल आते हैं ?
Ans.टियागो कुल 14 मॉडल के साथ आती है। Revotron XE, Revotron XT, Revotron XT (O) सबसे लोकप्रिय हैं।
Q.क्या 2022 में टियागो खरीदने लायक है ?
Ans.सुरक्षा के लिहाज से Tiago एक अच्छी कार है शानदार परफॉर्मेंस और वैल्यू फॉर मनी कार। सुरक्षा के लिहाज से यह एक अच्छी कार है और मैं इसे खरीदने की सलाह देता हूं।
Q. कौन सा टियागो वर्जन बेस्ट है ?
Ans.XZ Plus Tiago पेट्रोल का टॉप वेरिएंट है और इसकी कीमत रु. 6.83 लाख (एक्स-शोरूम) मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ।
Q.क्या टाटा टियागो में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है ?
Ans.यह XZA वैरिएंट एक इंजन के साथ आता है जो क्रमशः 85 बीएचपी @ 6000 आरपीएम और 113 एनएम @ 3300 आरपीएम अधिकतम पावर और अधिकतम टॉर्क देता है।
टाटा टियागो एक्सजेडए ऑटोमैटिक (एएमटी) ट्रांसमिशन में उपलब्ध है और 5 रंगों में पेश किया गया है: मिडनाइट प्लम, एरिजोना ब्लू, डेटोना ग्रे, फ्लेम रेड और ओपल व्हाइट।