STC Pay account kaise banaye | New Update | STC Pay account verify kaise kare

5/5 - (1 vote)

STC Pay account kaise banaye | STC Pay account verify kaise kare, Stc Pay New Update | Stc Pay Account Kaise Banaye | How To Create Stc Pay Account | Stc Pay

दोस्तों अगर आप सऊदी अरब के निवासी हैं या आप इंडिया-पाकिस्तान बांग्लादेश नेपाल, मालदीव्स अन्य पड़ोसी देश से काम करने के लिए सऊदी अरब गए हैं दुबई गए हैं वहां पर ऑनलाइन पेमेंट के लिए STC Pay का उपयोग करना चाहते हैं ऑनलाइन पेमेंट का आनंद लेना चाहते हैं सऊदी अरब में आज आपकी काफी मदद होने वाली है 

STC Pay के द्वारा आप सऊदी अरब में पैसे ऑनलाइन लेनदेन कर सकते हैं सऊदी अरब से किसी भी पड़ोसी मुल्क में पैसा भेज सकते हैं इसे इंडिया-पाकिस्तान बांग्लादेश नेपाल मालदीव्स में आप बड़ी आसानी से अपने रिश्तेदारों को पैसा भेज सकते हैं , STC Pay के द्वारा आप किसी भी अन्य मोबाइल पर रिचार्ज कर सकते हैं या आप सऊदी अरब के मोबाइल रिचार्ज हो या किसी भी बाहरी देश का मोबाइल रिचार्ज हो 

STC Pay Account कैसे बनाएं , stc pay account kaise banaye, STC Pay बनाने के लिए डॉक्यूमेंट , STC Pay का Account वेरीफाई कैसे करेंगे , चलिए जानते हैं कि STC Pay Account कैसे बनाएं 

STC Pay account kaise banaye  STC Pay account verify kaise kare

STC pay क्या है ? – stc pay kya hai 

STC Pay सऊदी अरब में स्थित STC Group का एक ऑनलाइन पेमेंट प्रोवाइड है जो सऊदी अरब में ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा प्रदान करवाता है STC Pay सऊदी अरब में सभी नागरिकों और बाहर से आने वाले कामगारों को ऑनलाइन एक मोबाइल वॉलेट प्रदान करता है जिससे सभी यूजर्स ऑनलाइन पेमेंट कर सके औरपैसे भेज सकें 

 

stc pay documents required – STC Pay बनाने के लिए डॉक्यूमेंट 

STC Pay का Account बनाने के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ती है जिसमें से 

  • Absher username and password 
  • iqama number 

मोबाइल नंबर और ओटीपी की आवश्यकता होती है 

 

STC Pay Account कैसे बनाएं – stc pay account kaise banaye

  • सर्वप्रथम प्ले स्टोर से आप STC Pay का एप्लीकेशन डाउनलोड कर ले 
  • अब आपको अपने मोबाइल में STC Pay एप्लीकेशन ओपन करना है 
  • अब आप अपने सऊदी अरब के मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया शुरू करें 

stc pay account kaise banaye

  • ओटीपी के द्वारा आपका मोबाइल वेरीफाई हो जाएगा 
  • अब आपको अपनी कुछ जरूरी डिटेल्स जैसे अकामा नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालनी है 

stc pay account kaise banaye

  • अब आपको अपने मोबाइल की लोकेशन को ऑन करना है जिससे आपकी लोकेशन वेरीफाई हो सके 
  • अब आपको कंटिन्यू के ऑप्शन पर क्लिक करना है और आगे एक पास कोड का ऑप्शन आएगा 

stc pay account PASSCODE

  • अब आपको आपके एप्लीकेशन का पासकोड सेट करना है जो की 6 अंकों का होता है 
  • आपको दोबारा पासकोड इंटर करना होगा जिससे पासकोड कंफर्म हो जाए 

इस प्रकार से आप STC Pay का Account बना सकते हैं आगे आपको Account वेरीफाई करवाना होगा चलिए Account वेरीफाई की प्रक्रिया को जानते हैं 

STC Pay Account वेरीफाई कैसे करें ? STC Pay account verify kaise kare

STC Pay के Account को बनाना बहुत ही आसान है लेकिन वेरीफाई करना थोड़ा बहुत मुश्किल हो सकता है आपके लिए तो चलिए जानते हैं कि आपको nafath से वेरीफाई कैसे करना है 

  • STC Pay के Account बनाने के बाद में verify your account का ऑप्शन आएगा 

STC Pay account verify kaise kare

  • आपको कंटिन्यू के ऑप्शन पर क्लिक करना है और आगे बढ़ाना है 
  • आपके मोबाइल में nafath एप्लीकेशन इंस्टाल होना चाहिए और आपका रजिस्ट्रेशन भी होना चाहिए जिससे आपका वेरिफिकेशन बड़ी आसानी से हो जाए 

STC Pay account verify kaise kare

  • कंटिन्यू के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे अब आपके सामने एक नंबर दिखाई देगा जिसे आपको याद रखना है 
  • ओपन nafath अप के ऑप्शन पर क्लिक करना है 
  • आपका Account नफर एप्लीकेशन में पहले से होना चाहिए 
  • अब आपको ऐसे लोग इन करना है अपने iqama number नंबर और पासवर्ड से 

STC Pay account verify kaise kare

  • अब आपको अपना फेस वेरिफिकेशन करवाना होगा 
  • फेस वेरिफिकेशन के बाद में आपका STC Pay का Account और वॉलेट एक्टिवेट करने की कार्यवाही आगे बढ़ेगी 
  • आपके सामने तीन अंक आएंगे जिसमें से आपको शुरुआत का वह अंक याद करके क्लिक करना है जो आपने STC Pay को रजिस्ट्रेशन करते समय याद किया था 
  • आगे आपको पासकोड इंटर कर देना है 
  • आपका फेस वेरिफिकेशन दोबारा होगा क्योंकि यह दोबारा लॉगिन  हुआ है 

STC Pay account verify kaise kare

  • वेरिफिकेशन होने के बाद में आपका STC Pay Account सक्सेस तरीके से वेरीफाई हो जाएगा 
  • अब आपको STC Pay एप्लीकेशन ओपन करना है सक्सेसफुल तरीके से आपका वेरीफाई हो जाएगा 
  • आगे आपको और भी इनफॉरमेशन वेरीफाई करना है 

STC Pay account verify kaise kare

 

अब आपको आपकी जरूरी जानकारी जैसे पैदा कहां हुई हो इनकम रेंज क्या है कहां काम करते हैं इस प्रकार की डिटेल आपको भरनी है 

आपको अपनी जरूरी जानकारियां एकदम सटीक सटीक भरनी होगी कहां काम करते हो कितनी आपकी सैलरी है यह जानकारियां एकदम सही भरनी है 

सटीक जानकारी भरने के बाद आपका Account एकदम सही तरीके से बनकर तैयार हो जाएगा 

 

निष्कर्ष 

दोस्तों अगर आपको कहीं और कुछ प्रॉब्लम आ रही है तो नीचे कमेंट बॉक्स से कमेंट कर सकते हैं जिससे आपकी मदद की जाएगी 

Leave a Comment