Small business idea – घर बैठे सिर्फ ₹5000 से शुरू करें पूरे साल चलने वाला बिजनेस , महीने के 25 से 30000 कमाए , जानिए सारी जानकारी विस्तार से
आज के समय पर जहां पर देश में बहुत ज्यादा बेरोजगारी फैली हुई है वहीं पर लोग भी सरकारी नौकरियों के लिए बहुत ही ज्यादा प्रयासरत है और दसवीं बारवी पढ़ने वाले भी सरकारी नौकरी की भीड़ में आ रहे हैं, मतलब नौकरियों के क्षेत्र में और भी ज्यादा कंपटीशन बढ़ने वाला है पहले ही भारत में बेरोजगारी दर बहुत ज्यादा है ऐसे में ज्यादातर युवा आज के समय पर अपना ही काम खोलना चाहते हैं वह भी कम से कम इन्वेस्टमेंट में और लोग स्वयं का कोई भी काम खोलने की तरफ ज्यादा से ज्यादा बढ़ते ही जा रहे हैं
आज के समय काफी सारे युवा मिलकर एक नए बिजनेस की शुरुआत कर रहे हैं आपने भी देखा होगा मार्केट में लोग अब चाय की रेडी, चाय का खोखा, गोलगप्पे की रेडी और गोलगप्पे का खोखा तथा अन्य बिजनेस जिसमें कम इन्वेस्टमेंट में अच्छा खासा पैसा रिटर्न आता हो ऐसे बिजनेस लोग ओपन कर रहे हैं
आज के समय पर एमबीए चायवाला को कौन नहीं जानता है और चाय सुट्टा बार जो कि एक ब्रांड बन चुका है उसका तो कहना ही क्या ऐसे लोग चाय बेचकर की लगभग 400 से 500 करोड़ रुपए का टर्नओवर चलाना कर रहे हैं
इसलिए आप जाने वाले हैं ऐसे छोटे छोटे बिजनेस आईडिया जो आप घर बैठे ही अपने करीबी आज बाजार में शुरू कर सकते हैं और उसे आप भविष्य में एक बहुत बड़े बिजनेस के रूप में चला सकते हैं चलिए विस्तार पूर्वक जानते हैं पूरे साल चलने वाला बिजनेस कौन सा है
Small business idea – घर बैठे सिर्फ ₹5000 से शुरू करें पूरे साल चलने वाला बिजनेस
आज के समय पर कम से कम पैसे में ऐसे कई सारे बिजनेस शुरू हो जाते हैं जिसे आप भविष्य में एक बहुत बड़े स्तर पर शुरू कर सकते हैं जैसे कि मुंबई में डब्बेवाला करके एक बिजनेस शुरू हुआ था और बड़े-बड़े शहरों में काफी छोटे छोटे स्तर से काम शुरू होकर के बड़े बड़े लेवल पर गए हैं
टिफिन सर्विस शुरू करें
दूसरी आप बिल्कुल ही खाली बैठे हुए हैं और आपको लगता है कि बेटा कोई ना कोई काम करना चाहिए तो ऐसे में आप टिफिन सर्विस शुरू कर सकते हैं क्योंकि बड़े बड़े शहरों में जो लोग रहते हैं उनके लिए खाना बनाना एक मुश्किल कार्य होता है और ऐसे में उनके पास समय भी नहीं होता है तो वह किसी भी टिफिन सेंटर से टिफिन लगवाना पसंद करते हैं \
इसके अलावा शहर में जो स्टूडेंट रहते हैं जो कि कॉलेज में पढ़ते हैं तो उनके पास में भी खाना बनाने के लिए इतना समय नहीं होता है तो वह भी टिफिन सर्विस से टिफिन लेना पसंद करते हैं तो आप भी बहुत छोटे स्तर से कम से कम इन्वेस्टमेंट में अपना काम शुरू कर सकते हैं जैसे ऐसे आवा काम बढ़ता जाए तो आपको भी अपना काम बढ़ा लेना है
चाय का होटल शुरू करें
आज के समय चाय को कौन नहीं जानता है चाहे जो कि पिछले 100 से 200 सालों के अंदर भारत में काफी अदा प्रसिद्ध हुई है और भारत में चाय का बहुत अच्छा उत्पादन भी होता है तो ऐसे में भारत में चाय प्रेमी कम नहीं है यदि आपके पास कोई भी काम नहीं है तो आप बहुत ही कम से कम इन्वेस्टमेंट में चाय का धंधा शुरू कर सकते हैं
और आप अपनी चाय को बेचने के विभिन्न अच्छे-अच्छे और अलग-अलग तरीके निकाल सकते हैं जिससे आपकी चाय बिकेगी और धीरे-धीरे आप चाय वाले बिजनेस को एक बड़े स्तर पर ले जाएंगे
फोटोकॉपी मशीन लगाकर शुरू करें
यदि आपके पास में 5000 से लेकर ₹12000 तक की इन्वेस्टमेंट की राशि है और आप सोच रहे हैं कि ऐसा कोई काम करो कि उसमें ज्यादा कार्य ना करना पड़े और एक बार का इन्वेस्टमेंट हो उसके बाद उसमें से लगभग लगभग आपको रिटर्न प्राप्त होना शुरू हो जाए तो ऐसे में आप अपनी दुकान पर या किसी भी भीड़ भाड़ वाले मार्केट में जहां पर ईमित्र का काम होता है स्कूल का काम होता है
ऐसे में आप फोटोकॉपी मशीन लगाकर अपना छोटा मोटा काम शुरू कर सकते हैं धीरे-धीरे वह बढ़ता ही जाएगा जैसे बढ़ता जाए तो आपको अपनी फोटोकॉपी मशीन की संख्या भी बढ़ा देनी है
इन्हें भी पढ़ें
- – Top 12+ Best तरीके लैपटॉप से पैसे कमाने के
- Jan Samman Video Contest Registration | जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट क्या है ?
- Mobile से घर बैठे Online पैसे कमाने के Top 10 best तरीके
- – 2023 के Best top 5 तरीका Google se Paise Kamane के
- – लूडो से पैसे कैसे कमाए
- – घर बैठे मोबाइल से डॉलर कमाने के Best top 10 तरीके
- – Top 8 Best तरीके बिना इन्वेस्टमेंट के घर बैठे पैसे कमाने के
केवल 10000 की मशीन से कमाइए महीने के 25000 तक , एक बार पैसा लगाएं हमेशा कमाए