Secured Vs Unsecured loan 2024 : Secured और Unsecured लोन में क्‍या है अंतर ? आपके लिए क्या है बेहतर ऑप्‍शन

5/5 - (1 vote)

Secured vs Unsecured loan : सेक्‍योर्ड और अनसेक्‍योर्ड लोन में क्‍या है अंतर :- दोस्तों आज के इस post के माध्यम से हम बात करेंगे कि Secured loan और Unsecured loan क्या है आप जब किसी भी प्रकार का loan लेना लेने जाते हैं तो वह दो श्रेणी का होता है एक तो Secured और एक Unsecured तो आपको loan लेने से पहले इन दोनों श्रेणियों के बारे में पता होना चाहिए कि Secured loan कौन सा होता है और Unsecured loan कौन सा होता है

तो आज की इस post में हम आपको Secured loan और Unsecured loan के बारे में पूरी जानकारी देंगे कि Secured loan क्या है, Unsecured loan क्या है, Secured loan और Unsecured loan में अंतर, Secured loan के फायदे , Unsecured loan के फायदे और Secured loan के नुकसान और Unsecured loan के नुकसान आदि के बारे में आज किस post के माध्यम से आपको पूरी जानकारी देंगे तो आप इस post को स्टेप बाय स्टेट पूरा पढ़े ताकि आपको पूरी जानकारी आसानी से समझ में आ जाए |

Secured Vs Unsecured loan

Table of Contents

सुरक्षित (Secured ) loan क्या है – Secured Vs Unsecured loan

Secured loan क्या है मतलब कि सुरक्षित loan क्या है जब हम किसी Bank किया प्राइवेट कंपनी से loan लेते हैं तो वह हमारे loan के बदले कोई वस्तु गिरवी रखता है जैसे कि घर, सोना, प्रॉपर्टी, वाहन आदि loan के रूप में गिरवी रखता है और उसके बदले हमें loan उपलब्ध करवाता है तो उसे Secured ओन कहते हैं

साधारण भाषा में अगर अगर हम बात करे Secured loan क्या है तो Secured loan का मतलब है कि loan के बदले कोई वस्तु गिरवी रखना और अगर हम loan नहीं चुका पाते हैं तो उस वस्तु को बेचकर Bank द्वारा दिए गए loan राशि को पूरा कर लिया जाता है हम जो भी वस्तु Bank में गिरवी रखते हैं उसका में 75% से 85% तक loan राशि के रूप में पैसे मिल जाते हैं

 

सुरक्षित (Secured) loan के उदाहरण

अब हम बात करेंगे कि सुरक्षित loan के उदाहरणों के बारे में की सुरक्षित loan के क्या-क्या उदाहरण है मतलब कि हम कौन कौन सी वस्तु पर loan ले सकते हैं जो कि एक सुरक्षित loan का उदाहरण हो

  • Home Loan
  • Gold Loan
  • Car Loan
  • Business Loan
  • Auto Loan

यह सब सुरक्षित loan के उदाहरण है इन सब के डॉक्यूमेंट हमारे Bank में जमा होते हैं अगर हम loan सही तरीके से और सही समय पर नहीं झुकाते हैं तो Bank द्वारा इन पर कब्जा कर लिया जाता है और इसे बेचकर अपनी लो राशि पूरी कर ली जाती है

 

Secured (सुरक्षित) loan किस व्यक्ति को मिलता है और किस व्यक्ति को नहीं मिलता

अगर हम बात करें Secured loan किस व्यक्ति को मिलता है और किस व्यक्ति को नहीं मिलता Secured loan हर व्यक्ति को मिल जाता है क्यों मिल जाता है इसका कारण यह है कि Bank द्वारा इस loan के बदले आप से कोई वस्तु गिरवी रख ली जाती है जिससे अगर आप loan नहीं चूकते हैं तो वह वस्तु बेचकर loan राशि पूरी कर ली जाती है इस कारण Secured loan हर व्यक्ति को मिल जाता है

 

Secured (सुरक्षित) loan लेते हैं और loan राशि नहीं चूकाते तो क्या होगा

अगर आपने Secured loan लिया है और loan राशि नहीं चूकाते हैं तो Bank द्वारा जो आपसे वस्तु loan के बदले गिरवी रखी थी उस वस्तु को बेचकर Bank द्वारा पैसे पूरे कर लिए जाते हैं मतलब की Bank से आपने जो loan राशि ली थी वह Bank द्वारा गिरवी रखी हुई वस्तु को बेचकर पूरी राशि वसूल कर ली जाती है

इन्हें भी पढ़ें

सुरक्षित loan के फायदे

दोस्तों अब हम बात करेंगे कि सुरक्षित loan के क्या-क्या फायदे हैं

  • Secured loan के बदले आपको loan राशि अधिक मिल जाती है
  • Secured loan की ब्याज दर कम होती है
  • Secured loan आपको अधिक समय के लिए मिल जाता है मतलब की loan चुकाने के लिए आपको समय अधिक मिल जाता है
  • Secured loan आपको बहुत ही जल्दी मिल जाता है जब आप loan के लिए अप्लाई करते हैं तो उसी दिन आपको लौंडा से मिल जाती है
  • Secured loan में कम कालजी कार्रवाई करनी पड़ती है
  • Secured loan में किसी भी प्रकार के गारंटर की आवश्यकता नहीं होती है

 

Secured (सुरक्षित) loan के नुकसान

अगर हम बात करें Secured loan के क्या नुकसान है तो Secured loan का सबसे बड़ा यह नुकसान है अगर आप loan राशि नहीं छुपाते हैं तो आपके द्वारा गिरवी रखी गई संपत्ति को बेचकर Bank द्वारा loan पूरा कर लिया जाता है मतलब की गिरवी रखी हुई संपत्ति से आपको हाथ धोना पड़ता है

 

Secured (सुरक्षित) loan लेने के कारण 

Secured loan लेने के आने कारण हो सकते हैं

  • अपने सपनों को पूरा करने के लिए किसी भी वस्तु को गिरवी रखकर loan लेना
  • अपना बड़ा सा घर बनाने के लिए
  • किसी भी प्रकार के वाहन को खरीदने के लिए
  • खुद का किसी भी प्रकार का कारोबार शुरू करने के लिए
  • कोई जमीन या जायदाद खरीदने के लिए
  • किसी भी प्रकार की बीमारी के लिए
  • पढ़ने के लिए भी कई व्यक्ति किसी वस्तु को गिरवी रखकर loan लेते हैं

Note :- किसी भी कारण के लिए आप Secured loan ले सकते हैं

 

असुरक्षित (Unsecured loan) ऋण क्या होता है

Unsecured loan Secured loan का विपरीत होता है मतलब कि अगर आप Unsecured loan लेते हैं तो उसके बदले आपको किसी भी प्रकार की संपत्ति व वस्तु को गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं होती है आप बिना किसी संपत्ति को गिरवी रख कर किसी Bank या वित्तीय कंपनी से loan लेना Unsecured loan कहलाता है

 

Unsecured (असुरक्षित) loan लेने के कारण

Unsecured loan कब लेते हैं

  • अचानक पैसों की आवश्यकता होने पर
  • शादी समारोह के लिए
  • घर में किसी भी प्रकार के फंक्शन के लिए
  • किसी भी प्रकार की वस्तु खरीदने के लिए
  • मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने के लिए
  • घूमने के लिए
  • बच्चों की फीस भरने के लिए

 

Unsecured loan के उदाहरण

  • Personal Loan
  • Education Loan
  • Credit Card Loan

 

असुरक्षित (Unsecured) loan Bank किस योग्यता व डॉक्यूमेंट को देख कर देता है

  1. Character (चरित्र) –चरित्र का मतलब है कि व्यक्ति का Bank में लेनदेन सही होना चाहिए सिविल स्कोर सही होना चाहिए तभी आप को loan मिलता है
  2. Capacity (क्षमता) – क्षमता में Bank loan लेने वाले की इनकम को देखता है
  3. Capital (पूंजी) – loan लेने वाले के पास Saving और Investment खातों में कितने पैसों की बचत है
  4. Collateral (संपार्श्विक) – loan लेने के पास कुछ व्यक्तिगत सम्पति है जिसे वह Collateral के रूप में दे सकता है
  5. Condition (शर्तें) – व्यक्ति ऋण की शर्तो को पूरा करना चाहिए

 

Unsecured (असुरक्षित) loan के फायदे

दोस्तों को हम बात करेंगे कि Unsecured loan के क्या-क्या फायदे हैं

  • Unsecured loan का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें कोई भी प्रकार की संपत्ति गिरवी नहीं रखनी पड़ती है
  • तत्कालीन स्थिति में आप आसानी से loan ले सकते हैं

Unsecured loan के नुकसान

  • अगर हम Unsecured loan लेते हैं तो loan राशि बहुत कम मिलती है
  • Unsecured loan कम समय के लिए मिलता है
  • Unsecured loan लेने के लिए कागजी कार्रवाई अधिक करनी पड़ती है
  • Unsecured loan की ब्याज दर बहुत अधिक होती है
  • Unsecured loan बहुत कम Bank देते हैं

 

Secured loan और Unsecured loan में अंतर

सुरक्षित ऋण और असुरक्षित ऋण में अंतर निम्न प्रकार है

Secured loanUnsecured loan
Secured loan में loan राशि अधिक मिलती हैUnsecured loan में कम  loan राशि का मिलती है
Secured loan अधिक समय के लिए मिलता हैUnsecured loan कम समय के लिए मिलता है
Secured loan में कागजी कार्रवाई काम करनी पड़ती हैUnsecured loan में कागजी कार्रवाई अधिक करनी पड़ती है
Secured loan ब्याज दर कम होती हैUnsecured loan ब्याज दर अधिक होती है
Secured loan में कोई वस्तु गिरवी रखनी पड़ती हैUnsecured loan में किसी भी प्रकार की वस्तु गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं होती है
Secured loan आपको जल्दी मिलता हैUnsecured loan मिलने में कुछ समय लगता है
Secured Vs Unsecured loan
 

निष्कर्ष

आज की इस post के माध्यम से हमने Secured loan और Unsecured loan के बारे में जाना तो आपको यह post के कमेंट बॉक्स में बताएं और ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि जरूरतमंद लोगों तक यह post पहुंच सके loan के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी लेने के लिए कमेंट बॉक्स में बताइए ताकि हम आप तक जानकारी जल्द से जल्द पहुंचा सके |

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ( FAQs )

Q.1 सिक्योर्ड लोन क्या है?

Ans. सिक्योर्ड लोन मतलब की लोन के बदले किसी वस्तु को गिरवी रखना सिक्योर्ड लोन कहलाता है

Q.2 अनसिक्योर्ड लोन क्या है?

Ans. अनसिक्योर्ड लोन का मतलब है कि लोन लेते वक्त किसी भी वस्तु को गिरवी नहीं रखा जाता हमें हमारी योग्यता व डॉक्यूमेंट पर लोन मिलता है

Q.3 सिक्योर्ड और अनसिक्योर्ड लोन ब्याज दर में क्या अंतर है?

Ans. सिक्योर्ड लोन की ब्याज दर कम होती है और अनसिक्योर्ड लोन की ब्याज दर अधिक होती है

Q.4 सिक्योर्ड और अनसिक्योर्ड लोन में से किस लोन में अधिक मिलती है?

Ans. सिक्योर्ड लोन में लोन राशि अधिक मिलती है क्योंकि इसमें लोन के बदले किसी वस्तु को गिरवी रखी जाती है जिससे अगर हम लोन नहीं चुकाते हैं तो बैंक हमारी वस्तु बेचकर लोन पूरा कर लेती है अनसिक्योर्ड लोन में लोन राशि कम मिलती है |

Q.5 सिक्योर व अनसिक्योर्ड लोन कौन से  बैंक देती है?

Ans. अगर हम बात करें सिक्योर व अनसिक्योर्ड लोन के बारे में तो सिक्योर लोन लगभग सभी बैंक उपलब्ध करवाते हैं लेकिन अनसिक्योर्ड लोन कुछ बैंक ही उपलब्ध करवाते हैं |

Leave a Comment