SBI Car Loan 2023 : SBI Car Loan Kaise Le, इंटरेस्ट रेट, online apply :- दोस्तों आज की इस post के माध्यम से हम बात करेंगे कि SBI Bank से Car loan कैसे लें दोस्तों अगर आप कर लेना चाहते हैं और SBI Bank से loan पर लेना चाहते हैं लेकिन आपको SBI Bank से Car loan के बारे में नहीं पता है तो आज की इस post के माध्यम से step by step हम आपको पूरी जानकरी देंगे कि आप SBI Bank से Car loan कैसे ले सकते हैं
दोस्तों हर व्यक्ति का अपना एक सपना होता है कि मेरे पास भी एक घर के लिए अच्छी Car मेरे परिवार के लिए मेरे पास एक Car हो और Car लेने के लिए हमारे पास इकट्ठे पैसे नहीं होते हैं इस कारण हम Car नहीं ले पाते हैं तो दोस्तों अगर आप Car ले जाना चाहते हैं लेकिन Car ले जाने के लिए आपके पास पैसे नहीं है |
तो आज की इस post के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आप SBI Bank से Car loan लेकर कैसे Car खरीद सकते हैं Car खरीदने के लिए आपके पास क्या योग्यता होनी चाहिए आपके पास क्या-क्या डॉक्यूमेंट होना चाहिए और किस प्रकार आपको Car loan मिल सकता है इसके बारे में पूरी जानकरी देंगे |
SBI Bank Car loan क्या है – SBI Car Loan Kaise Le
अगर हम बात करें SBI Bank Car loan क्या है तो SBI Bank Car loan का मतलब है कि SBI Bank द्वारा आपको Car खरीदने के लिए दिए गए loan को SBI Car loan कहते हैं SBI Bank से Car खरीदने के लिए लिए गए loan को SBI Car loan कहते हैं इस loan को आप आसान मासिक किस्तों द्वारा Bank में वापस जमा करवा सकते हैं
Highlight & Overview
Bank का नाम | SBI Bank |
loan का प्रकार | Car loan |
ब्याज दर | लगभग 8% |
loan अवधि | अधिकतम 7 वर्ष |
loan राशि | Car की कीमत का 90% |
आवेदन मोड | Online/offline |
Official website | Click Here |
SBI Car loan के प्रकार
- SBI नवीन Car ऋण योजना
- पुराने का ऋण योजना
- SBI लॉयल्टी Car योजना
- SBI शिव एश्योर्ड Car योजना
SBI Car loan किस व्यक्ति को मिलता है और किस व्यक्ति को नहीं मिलता
दोस्तों अगर हम बात करें SBI Bank से Car loan किस व्यक्ति को मिलता है और किस व्यक्ति को नहीं मिलता तो जिस व्यक्ति व्यक्ति का Bank में सिविल स्कोर सही है मतलब कि Bank में लेनदेन सही है और उसका क्रेडिट स्कोर सही है तभी उसे SBI Bank द्वारा Car loan दिया जाता है और जिस व्यक्ति का सिविल स्कोर सही नहीं है और Bank में लेनदेन से ही नहीं है तो उस व्यक्ति को SBI Bank द्वारा Car loan नहीं दिया जाता।
SBI Bank से Car loan कितना मिलता है
दोस्तों अगर हम बात करें SBI Bank से Car loan कितना मिलता है तो SBI Bank से हमें Car का 90% तक मतलब की Car की कितनी कीमत है उसकी 90% तक राशि SBI Bank से loan के रूप में मिल जाती है और 10% राशि आपको डाउन पेमेंट के रूप में देनी पड़ती है
SBI Bank Car loan ब्याज दर
दोस्तों हम बात करेंगे कि SBI Bank Car loan ब्याज दर क्या है दोस्तों SBI Bank Car loan ब्याज दर लगभग 8.25% वार्षिक ब्याज दर के हिसाब से होती है और अगर आप सही जानकरी लेना चाहते हैं तो SBI Bank में जाकर सही जानकरी ले सकते हैं
SBI Bank से Car loan लेने के लिए योग्यता
अब हम जानेंगे कि SBI Bank से car loan लेने के लिए आपके पास क्या योग्यता होनी चाहिए
- आवेदन कर्ता की उम्र 21 साल से 65 साल के बीच में होनी चाहिए
- ग्राहक का सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए मतलब कि 750 या इससे अधिक होना चाहिए
- व्यक्ति के डॉक्यूमेंट स्थाई होने चाहिए मतलब की पूरे होने चाहिए
- व्यक्ति के पास एक अपना मोबाइल नंबर होना चाहिए
SBI Bank से Car loan लेने के लिए दस्तावेज
दोस्तों हम बात करेंगे कि SBI Bank से Car loan लेने के लिए आपके पास क्या-क्या डॉक्यूमेंट होना चाहिए
- एक Car loan भरा हुआ फॉर्म
- आधार card
- पैन card
- Bank खाते की कॉपी
- एक मोबाइल नंबर ओटीपी के लिए
- 3 महीनों की Bank स्टेटमेंट
- स्थाई प्रमाण पत्र
SBI Bank car loan कितने समय के लिए मिलता है
SBI Bank Car loan कितने समय के लिए मिलता है तो SBI Bank Car loan लगभग आपको अधिकतम 7 सालों के लिए मिलता है आप 7 साल के अंदर अंदर आसान मासिक किस्त द्वारा Car loan को चुकाना होता है
SBI car loan लाभ विशेषताएं
हम बात करेंगे कि SBI Car loan की क्या-क्या विशेषता है मतलब क्या प्रॉफिट है अगर हम SBI Bank से Car loan लेते हैं तो
- SBI Bank से आप न्यू व पुरानी दोनों प्रकार की Car पर loan ले सकते हैं
- आपको अधिकतम 90% तक Car कीमत का loan मिल जाता है
- लॉन्च करने के लिए आपको अधिकतम समय मिल जाता है जैसे कि 7 साल तक आपको loan चुकाने के लिए समय मिल जाता है
- आप loan के लिए ऑफलाइन ऑनलाइन दोनों तरीकों से अप्लाई कर सकते हैं
- SMS द्वारा loan की पूरी जानकरी प्राप्त कर सकते हैं
- आप अपने ऋण समय से पहले भी loan को चुका सकते हैं मतलब कि फॉरक्लोज कर सकते हैं
- और अगर आप SBI Bank से car loan लेते है तो आपको विशेष ऑफर मिलता है
SBI New Car loan के लिए अप्लाई कैसे करें
दोस्तों आप SBI Bank Car loan के लिए 2 तरीकों से अप्लाई कर सकते हैं ऑनलाइन तरीके से और ऑफलाइन तरीके से हम आपको दोनों तरीकों के बारे में बताएंगे
SBI Car loan Online Apply
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको स्टेट Bank की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है
- फिर आपके सामने एक पेज खुल कर आएगा जिसमें Car loan का ऑप्शन दिखाइ देगा Car loan के ऑप्शन पर क्लिक करें
- फिर आपको अप्लाई Car loan का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
- फिर आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा
- उसको सही भरे और जरूरी विवरण दें उसके बाद में सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें
- सबमिट करने के कुछ समय बाद में Bank से आपके पास कॉल आएगी और आपसे कुछ जानकरी पूछी जाएगी
- उसके बाद में आपका loan अप्रूवल हो जाएगा और नॉन राशि आपके खाते में आ जाएगी
SBI Car loan Offline Apply
- सबसे पहले अपने नजदीकी बजाज ऑटो फाइनेंस शाखा में जाएं
- शाखा में जाने के बाद में कर्मचारियों से car loan के बारे में पूरी जानकरी लें
- car loan के बारे में जानकरी लेने के बाद में car loan अगर आप लेना चाहते हैं तो कर्मचारी द्वारा आपको car loan के लिए एक फॉर्म दिया जाएगा
- फॉर्म को सही तरीके से भरें
- फॉर्म भरने के बाद में साथ में बताए गए डॉक्यूमेंट को लगाएं
- फिर आपको फॉर्म वहां जमा कराना है और जमा करने के बाद में जब आपका loan अप्रूअल हो जाएगा तब आपको loan मिल जाएगा।
SBI Bank customer care number
SBI Bank कस्टमर केयर नंबर निम्न प्रकार है – 1800-11-2211
- ICICI Bank Car loan kaise le – [2023] ICICI Bank से नई व पुरानी Car के लिए loan कैसे लें
- Bank of Baroda Car loan in hindi – [2023] बैंक ऑफ बड़ौदा से कार लोन कैसे लें
- RMGB Car Loan [2023] – Rajasthan Marudhara Gramin Bank Car Loan kaise le
- Gold loan kaise le 2023 – Gold loan के बारे में पूरी जानकारी और Gold loan उपलब्ध करवाने वाले Bank List
- SBI gold loan kaise le – [2023] SBI gold loan लेना चाहते हैं तो चेक करें ब्याज दर
निष्कर्ष
दोस्तों आज की इस post के माध्यम से हमने जाना कि SBI Bank से Car loan कैसे ले सकते हैं मतलब की स्टेट Bank ऑफ इंडिया से पुरानी Car व न्यू Car के लिए loan कैसे ले सकते हैं तो आपको यह post कैसे लिए कमेंट बॉक्स में बताएं और ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंच सके
SBI Bank car loan से जुड़े सवाल
Q.1 अगर मैं Car loan मासिक किस्त का भुगतान नहीं कर पाया तो क्या होगा?
Ans. अगर आप मासिक किस्त का भुगतान नहीं कर पाए तो आपको प्लांटी देनी पड़ती है
Q.2 SBI Car loan कितने प्रकार से ले सकते हैं?
Ans. दोस्तो आप SBI Bank से Car loan ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों प्रकार से ले सकते हैं
Q.3 SBI Bank Car loan के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं?
Ans. हां, दोस्तों आप SBI Bank से Car loan के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं
Q.4 SBI Bank से Car loan लेने के लिए क्या उम्र होनी चाहिए?
Ans. SBI Bank से Car loan लेने के लिए आपकी उम्र कम से कम 21 साल और अधिक से अधिक 65 साल होनी चाहिए
Q.5 SBI Bank से Car loan कितना मिलता है?
Ans. दोस्तों आपको SBI Bank से Car की कीमत का 90% तक Car loan के रूप में loan राशि मिल जाती है