SBI bank Se business loan Kaise Le – [2024] ₹500000 से लेकर ₹10000000 तक business loan ले | SBI Business Loan Apply Online

5/5 - (1 vote)

SBI bank Se business loan Kaise Le? SBI Business Loan Apply Online  क्या आप भी अपना एक business शुरू करना चाहते हैं लेकिन हम सब जानते हैं कि business को शुरू करने के लिए हमें पैसों की जरूरत होती है तो आज हम बात करेंगे कि अपना business शुरू करने के लिए हम SBI bank से loan कैसे ले सकते हैं SBI bank business शुरू करने के लिए loan उपलब्ध करवाता है लेकिन सभी लोग इसके बारे में नहीं जानते हैं

और अपना business शुरू नहीं कर पाते हैं लेकिन अब हम सोशल मीडिया की सहायता से जानकारी प्राप्त कर लेते हैं आपने काफी सारी post को पढ़ा होगा लेकिन आपको जानकारी नहीं मिली होगी लेकिन आप आप बिल्कुल सही जगह पर पहुंचे हैं

हिंदी post में  हम आपको बताएंगे कि आप SBI bank से business loan कैसे ले सकते हैं business loan के लिए हमें कौन सी योग्यता की जरूरत होगी और कौन से कौन से document की आवश्यकता होगी SBI business loan संबंधित सारी जानकारी आपके साथ शेयर करने का प्रयास करेंगे जिससे आप अपने सपनों का एक business शुरू कर सकें शुरू करते हैं इस post को और जानते हैं SBI bank से business loan कैसे लें |

SBI bank Se business loan Kaise Le

SBI Business Loan Kya hai  – SBI bank Se business loan Kaise Le

केंद्र सरकार द्वारा उन गरीब लोगों के लिए यह योजना चलाई गई है जिससे हम किसी भी bank शाखा से business loan के लिए apply कर सकते हैं SBI bank से भी हम business loan के लिए apply कर सकते हैं बहुत ही आसानी से इसके अंदर हमें loan की पूरी प्रोसेस करनी होती है और उसके बाद में हमें loan का पैसा मिल जाता है और उस loan के पैसे को हम अपने किसी भी business को शुरू करने में लगा सकते हैं इसी को SBI business loan के नाम से जानते हैं 

 

SBI  business loan लेने की योग्यता/Eligibility

SBI से loan लेने के लिए हमें कुछ योग्यताओं का भी सामना करना पड़ सकता है अगर आपके पास यह सभी योग्यताएं है तो आप आसानी से loan के लिए apply कर पाएंगे अगर आप जानना चाहते हैं कि SBI bank से loan लेने के लिए कौन सी कौन सी योग्यता होनी चाहिए तो हमने आपको नीचे विस्तार से बताया है जो कि निम्न प्रकार से है

  • आपकी आयु 21 वर्ष और 65 वर्ष के बीच में होनी चाहिए
  • आपके पास भारत की नागरिकता होनी चाहिए 
  • आवेदन कर्ता के पास KYC संबंधित document जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड होना जरूरी है
  • आपका न्यूनतम सिविल score 700 प्लस होना चाहिए 
  • आपका SBI bank में सेविंग account होना चाहिए
  • जो business करने वाले हैं उसके आपके पास document होने चाहिए
  • पिछले 2 सालों से लाभकारी business की रिपोर्ट होनी चाहिए

 

SBI bank से business loan लेने के लिए कौन – कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी?

  • आधार कार्ड पैन कार्ड
  • KYC document पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि 
  • पिछले 6 महीने की bank स्टेटमेंट
  • पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप
  • आप जो व्यवसाय करते हैं उसकी निरंतरता का प्रमाण
  • इनकम टैक्स डिपार्टमेंट कॉपी

 

SBI bank से business loan कैसे लें – SBI bank Se business loan Kaise Le 

आप SBI bank से online और online दोनों ही तरीकों से loan के लिए आवेदन कर सकते हैं हम आपको दोनों ही तरीके यहां पर detail में बताएंगे लेकिन पहले हम जानते हैं कि आप online तरीके से कैसे आवेदन कर सकते हैं

  • सबसे पहले हमें अपने Mobile फोन या फिर लैपटॉप का ब्राउज़र ओपन कर लेना है
  •  अब हमें SBI bank की business loan की अधिकारी website पर जाना है
  • अपने mobile की सहायता से इसमें आपको sign up करना है
  • अब आपसे एक फॉर्म भरने के लिए कहा जाए जिसमें आपको अपने account नंबर आपके bank की रकम और कुछ जानकारी भरकर आपको proceed  पर क्लिक कर देना है
  • अब आपको एक और फॉर्म भरना होगा और अपने जरूरी document जो यह मानता है वह apply करने होंगे
  • डॉक्युमेंट अपलोड करने के बाद में आपको इसकी की ईसाइन पर क्लिक कर देना है और ईसाइन को ऑन करने के लिए आपको अपने आधार कार्ड नंबर अपलोड करने होंगे
  • अब आपके उस नंबर पर ओटीपी आएगा तो आप ने सबसे पहले रजिस्टर्ड किया था और वह भी आपको यहां पर इंटर करना है
  • अब आपको एक फॉर्म के नीचे कंफर्म इनफॉरमेशन processed पर क्लिक कर देना है
  • अब अपनी bank Details करें जैसे अपने account नंबर आपके आईएफएससी कोड आधी
  • जैसे ही आप के loan राशि अप्रूवल होती है 24 घंटे में आपके account में ट्रांसफर कर दी जाएगी

 

SBI business loan के लिए online आवेदन प्रोसेस

अगर आप SBI bank से online loan लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने क्षेत्र में SBI bank की bank शाखा को देखना होगा फिर आपको उस bank शाखा में जाना है और आपको वहां पर ऐसे अधिकारी मिल जाएंगे जो loan के लिए ही काम करते हैं आपको उनके पास जाना है और आपको बताना है कि में  loan के लिए apply करना चाहता हूं

उसके बाद में वह आपको एक फॉर्म देंगे जिसमें आपको अपनी पर्सनल information भरनी है और हमारे द्वारा बताए गए document को उसके साथ में अटैच कर देना है इसके बाद में आपको यह फोरम उसी bank में उन्हीं कर्मचारियों के द्वारा जमा करवा देना है अगर आपकी सारी जानकारी सही निकलती है तो आपको bank द्वारा loan अप्रूवल मिल जाएगा और 24 घंटे में डायरेक्ट आपके account में पैसा ट्रांसफर कर दिया जाता है जिसका उपयोग आप अपने business को शुरू करने में कर सकते हैं

इन्हें भी पढ़ें

SBI bank से कितना business loan मिलेगा ?

यह बात जानना आपके लिए बेहद जरूरी है कि हमें business loan कितना मिलता है तो हम आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि अगर आप SBI bank से business loan के लिए apply करते हैं तो आपको ₹500000 से लेकर ₹10000000 तक business loan मिल सकता है लेकिन उसके लिए भी कुछ कंडीशन है

अगर आपका सिबिल score अच्छा नहीं है तो आपको business loan की रकम अच्छी नहीं मिलेगी या फिर आपका business loan का अप्रूवल भी रिजेक्ट किया जा सकता है तो आपको यह बात जरूर ध्यान रखें कि अगर आपका सिविल score कम है तो आप loan के लिए apply नहीं करें क्योंकि आपकी जानकारी से ज्यादा आपका सिबिल score चेक किया जाएगा कि आपका सिविल score कितना है |

 

SBI bank से कितने समय के लिए business loan मिलेगा ?

अगर दोस्तों आप SBI bank से business loan ले रहे हैं तो आपको यह जान लेना भी जरूरी है कि आपको कितने समय में पैसा वापस लौट आना होगा अगर आप का business जल्दी ही सक्सेस हो जाता है तो आप सारे एक साथ पैसे भी लौटा सकते हैं और अगर आपका business धीरे-धीरे ग्रोथ कर रहा है तो आप इसका पैसा किस्तों में भी वापस लौटा सकते हैं

SBI में कम से कम 12 महीनों का समय देता है जिसमें हम वापस पैसे लौटा सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा हम 5 साल तक धीरे-धीरे किस्तों के अंदर इसका पैसा लौटा सकते हैं लेकिन इतने समय में अगर हमने आते हैं तो यह हमारे ऊपर कार्रवाई भी कर सकता है जिसके अंदर हमें भी मिलेगा या फिर कारावास भी हो सकती है समय पर loan वापस लौटा दे

 

SBI bank से business loan लेने पर ब्याज कितना लगेगा ?

SBI bank से अगर आप business loan के लिए apply करना चाहते हैं तो आपके दिमाग में यह सवाल भी जरूर आया होगा कि हमें यहां पर कितना ब्याज देना होगा कई लोग इसको interest रेट भी कहते हैं तो यह हमें कितना देना होगा तो दोस्तों हम आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि अगर आप यहां से loan के लिए apply करते हैं तो आपको यहां पर कुछ चार्जिंग फीस और प्रोसेसिंग फीस भी देनी होगी और इसके अलावा आप को 11.20% से16.30%  सालाना आपको interest रेट देना भी हो सकता है बाकी आप जब भी loan लेते हैं तो ज्यादा जानकारी कर्मचारी से ले लेना

 

Why SBI bank business Loan – क्यों ले SBI bank से business loan

SBI bank से loan हमें इसलिए लेना चाहिए क्योंकि हम यहां से अगर loan लेते हैं तो यह एक बहुत ही विश्वसनीय bank शाखा है यहां से लाखों लोग अपने document या फिर अपने कोई भी जायजा गिरवी रख के loan के लिए apply करते हैं और हम तो business loan के लिए apply कर रहे हैं जिसमें हमें कुछ भी गिरवी रखने की जरूरत नहीं है और हमें यह bank डायरेक्ट हमारे account में कुछ ही document के ऊपर loan उपलब्ध करा देता है और इसके निम्न प्रकार है से भी हम इससे loan के लिए apply कर सकते हैं

  • हमें  बिना पेपर वर्क के यह loan उपलब्ध करवा देता है
  • हम घर बैठे loan के लिए apply कर सकते हैं
  •  हमारा loan डायरेक्शन हमारे bank account में transfer किया जाता है
  •  हमें loan बहुत ही कम समय में अप्रूवल दे दिया जाता है 
  • और हम SBI bank की एक ऐप जो SBI योनो के नाम से जानी जाती है उससे भी हमारी payment आसानी से कर सकते हैं
  • दूसरी बैंकों की बधाई इसमें हमें जल्दी पैसे मिल जाते हैं
  • बिना किसी  हिडन चार्ज के हमें loan उपलब्ध करवा दिया जाता है

 

SBI Customer Support Number / Customer Care Number 

अगर आपको SBI bank से loan लेते समय किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता है तो आप SBI कस्टमर केयर से भी सहायता ले सकते हैं तो हम आपको अभी SBI कस्टमर केयर के कांटेक्ट नंबर और ईमेल आईडी उपलब्ध करवा देते हैं जिसकी सहायता से आप हमसे सहायता मांग सकते हैं

  1. कांटेक्ट नंबर – 7208933142
  2. ईमेल आईडी[email protected]

 

निष्कर्ष

आज की post में हमने आपको बताया कि आप SBI bank से business loan के लिए कैसे apply कर सकते हैं हमने प्रयास किया कि हम आपको बिल्कुल सही और सटीक जानकारी दें जिससे कि आपकी समस्या का समाधान किया जा सके हमारा लक्ष्य रहता है कि हम आपको जिस टॉपिक पर बताना चाहते हैं उसकी सारी जानकारी देने का प्रयास करें लेकिन अगर गलती से कुछ रह जाता है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में उसे पर्सनल जानकारी भी पूछ सकते हैं

तो दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी कैसी लगी अगर अच्छी लगी हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करें और लाइक करें और अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें जो SBI bank से business loan के लिए आवेदन करना चाहते हैं हमारी इस post को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद |

SBI Business Loan से सम्बंधित सामान्य प्रश्न (FAQ)

Q.1 SBI business loan कैसे मिलेगा?

Ans. SBI bank से आप business loan के लिए online और online तरीके दोनों से apply कर सकते हैं इसके बारे में हमने आपको इसी post के अंदर अच्छे से जानकारी दी है जिसको आप ध्यान से पढ़ें तो आपको समझ में आ जाएगा कि आप SBI bank से business loan कैसे ले सकते हैं

Q.2 अगर में  SBI से business loan लेता हूं, तो क्या मुझे कोई कोलैटरल जमा करने की आवश्यकता है?

Ans. हां अगर आप SBI से business loan लेते हैं तो आपको कॉलेटरल जमा करना होगा वह भी 40%

Q.3 SBI Business loan की किस्त को कैसे भर सकते हैं ?

Ans. SBI business loan की किस्त को आप किसी भी online payment एप से भर सकते हैं जैसे पेटीएम गूगल पर फोन पर Amazon पर नेट बैंकिंग इनमें से किसी का भी उपयोग करके आप SBI business loan की Repayment कर सकते हैं

Q.4 SBI Business loan न भरे तो क्या होगा?

Ans. अगर आप SBI business loan को वापस नहीं लौट आते हैं तो अनुबंध अधिनियम 1804 के तहत आपके ऊपर कार्रवाई की जा सकती है अगर आप समय अवधि में पैसा लौटाने से इंकार कर देते हैं यह आप पैसा लौटाते ही नहीं है तो SBI bank कानून की सहायता से आपके ऊपर कार्यवाही की जा सकती है |

आपके सिविल score को डाउन कर दिया जाएगा जिससे आपको भविष्य में कभी भी loan नहीं मिलेगा और 
आपको कारावास या फिर अन्य कोई ऐसी सजा भी दी जा सकती है जिसका समाधान आप नहीं कर पाएंगे और आपको समस्या का सामना करना पड़ेगा

Q.5 mobile से loan कैसे लिया जाता है?

Ans. अगर आप mobile ऐप की सहायता से loan के लिए apply करना चाहते हैं तो आपको बहुत सारी ऐसी ऐप मिल जाएंगी जिनकी सहायता से आप आसानी से loan के लिए apply कर सकते हैं और अगर आप SBI bank से ही business loan लेना चाहते हैं तो ऑफिस के अधिकारी वेबसाइट पर जाकर भी आप इसके अंदर अपने जरूरी document अपलोड करके आवेदन कर सकते हैं जिसकी जानकारी हमने आपको इसी आर्टिकल में ऊपर भी है

Leave a Comment