Saudi Mein Paytm Kaise chalaye ,सऊदी में Paytm कैसे चलाएं | सऊदी में Paytm Log In Problem Solve – दोस्तों यदि आप भी Paytm का उपयोग करते हो चाहे वह पेमेंट करते समय और चाहे आप पैसे भेजते समय Paytm का उपयोग करते हैं यदि आप इस समय सऊदी अरब गए हैं और सऊदी अरब में Paytm चलाना चाहते हैं और आप जानना चाहते हैं कि क्या सऊदी अरब में Paytm चलता है , क्या सऊदी अरब में Paytm काम करेगा , या सऊदी अरब में मैं Paytm login नहीं कर पा रहा हूं इस समस्या का हल क्या है ,
यदि आप भी सऊदी अरब में रहते हैं और Paytm चलाना चाहते हैं , या आप सऊदी अरब में Paytm login करना चाहते हैं , सऊदी अरब में Paytm चलेगा क्या ,इन्हीं सभी विषयों के बारे में विस्तार पूर्वक जानने के लिए इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े इसमें आप सऊदी अरब में Paytm से संबंधित सभी प्रश्न के बारे में विस्तार पूर्वक जानोगे |
Saudi Me Paytm Kaise chalaye – सऊदी में Paytm कैसे चलाएं
सऊदी अरब में ऑफिशियल रूप से Paytm एप्लीकेशन नहीं चलता है यदि आप इंडिया में Paytm एप्लीकेशन का उपयोग करते थे और Paytm की फुल KYC करवा रखी है और आप Paytm की सर्विस लेना चाहते हैं तो सऊदी अरब में आप इंडियन नंबर के ऊपर Paytm अकाउंट बना सकते हैं
या आप इंडिया में Paytm चलाते थे और आप इंडिया से अपने अकाउंट को login करके सऊदी अरब गए हैं तो आप सऊदी अरब में Paytm चला सकते हैं
आप सऊदी अरब के ऑफिशियल नंबर पर पेटीएम का अकाउंट नहीं बना सकते हैं यह बात ध्यान रखना है आपको इसके लिए भारतीय नंबर का ही उपयोग करना है
सऊदी में Paytm wallet कैसे चलाएं – Saudi Arab Paytm wallet use in Hindi
यदि आप Paytm wallet का उपयोग करते हैं और आपकी भारत में Paytm की फुल KYC हो रखी है तो ऐसे में आप यदि सऊदी अरब गए हैं तो आप सऊदी अरब से भी Paytm wallet का उपयोग कर सकते हैं Paytm wallet international लेवल पर भी अच्छी तरह से कार्य करता है और आप विदेश से Paytm के wallet में लेनदेन कर सकते हैं जैसे international पेमेंट सर्विसेज में होता है
आप Paytm wallet से Recharge कर सकते हैं भारत में पैसे भेज सकते हैं और उस व्यक्ति को पैसे दे सकते हैं जो Paytm wallet का इस्तेमाल करता है Paytm wallet आप सऊदी में Riya money transfer के साथ मिलकर international पेमेंट भी कर सकते हैं , आपको सऊदी अरब में रिया मनी ट्रांसफर का अकाउंट बनाना होगा
आप Riya money transfer के साथ मिलकर Paytm के wallet में international ट्रांजैक्शन भी कर सकते हैं चाय आप सऊदी अरब दुबई नेपाल भूटान और अमेरिका इत्यादि जगह से पेमेंट कर सकते हैं |
paytm login नहीं हो रहा – Paytm login problem in Saudi
दोस्तों यदि आप भी सऊदी अरब में रहते हैं या आप इंडिया से अपने अकाउंट को log in करके सऊदी अरब लेकर गए थे तो अभी आपसे गलती से paytm लोड हो गया है या अपने मोबाइल रिसेट मार लिया है या मोबाइल से sim निकाल ली है जिसके कारण paytm लॉग आउट हो गया है और दोबारा log in मांग रहा है
तो ऐसे में आप paytm login नहीं कर पा रहे होंगे क्योंकि paytm s.m.s. वेरिफिकेशन नहीं हो रहा होगा और paytm की तरफ से ओटीपी भी नहीं आ रहा होगा जिसके कारण आप paytm login नहीं कर पा रहे हैं |
सऊदी अरब में paytm login कैसे करें – Saudi Me Paytm login kaise kare
जैसा कि आपको पता है paytm और Phone pe ऐसी एप्लीकेशन भारतीय नंबर पर भारत में ही चलती है इसे आप भारत से बाहर एक्सेस नहीं कर सकते हैं और ऐसे ही आप सऊदी अरब में भी paytm login नहीं कर सकते हैं आप ने भारतीय Recharge के ऊपर
सऊदी अरब में paytm login करने के लिए आपको आपकी sim का इंटरनेशनल Recharge करवाना होगा यदि आप एयरटेल की sim का इस्तेमाल करते हैं या आप जियो की sim का इस्तेमाल करते हैं तो आपको अपनी कंपनी से इंटरनेशनल Recharge के बारे में जानकारी हासिल करके अपनी sim में इंटरनेशनल Recharge करवाएं और सऊदी अरब में paytm login करें
सऊदी अरब के लिए एयरटेल का इंटरनेशनल प्लान – Airtel International plan Saudi Arab
PACK PRICE
₹899
Validity
10 DAYS
Free Data
1 GB
OTHER PACK BENEFITS
– 100 mins free local outgoing calls, incoming calls and calls to India
– 20 Free SMSs
इन्हें भी पढ़ें
- video jodne wala app Download – Top 5+ video जोड़ने वाला एप
- Bina OTP ke Paytm login kaise kare – बिना OTP के paytm login कैसे करें
- Online video call apps in hindi – Top 7+ Free Video Call App
- Jio ki call detail Kaise nikale – जिओ की कॉल डिटेल कैसे निकाले
- Sim me gana set karne wala app – Top3+ सिम में गाना सेट करने वाला Apps
- Dubai Me Paytm Kaise chalaye – दुबई में Paytm कैसे चलाएं | दुबई में Paytm login
- Saudi me phone pe Kaise chalaye – सऊदी में Phone pe कैसे चलाएं
सऊदी अरब के लिए जिओ का इंटरनेशनल प्लान – Jio International plan Saudi Arab
₹1102
IR Usage – Re. 933.90
Pack validity – 28 days
ISD SMS – 5
Country | Local Call (Rs/Min) | Call to India (Rs/Min) | Rest of the world (Rs/Min) | Incoming Call (Rs/Min) | Outgoing SMS (Rs/SMS) | Mobile Data (Rs/10 KB) |
SAUDI ARABIA | 10 | 10 | 100 | 10 | 10 | .1 |
Paytm SMS verification failed in Saudi – पेटीएम वेरिफिकेशन नहीं हो रहा
दोस्तों यदि आपका भी पेटीएम वेरिफिकेशन अभी तक फैल होता आ रहा था तो आपको उपरोक्त दिए गए चार्ज में से या आप एयरटेल या जिओ का कोई भी इंटरनेशनल पैक करवा सकते हैं जिसके माध्यम से आप s.m.s. भेजने और बैंक ओटीपी प्राप्त करने में समर्थ हो जाएंगे और आप बाहर की कोई भी बैंक ओटीपी और बैंक एसएमएस को प्राप्त कर सकते हैं
अब आपका पेटीएम एसएमएस वेरीफिकेशन फेल्ड नहीं होगा और आपका पेटीएम वेरीफाई हो जाएगा जिससे आप पेटीएम लॉगिन करके पैसे भेज सकते हैं
आप ज्यादातर पेटीएम वॉलेट का ही इस्तेमाल करें क्योंकि पेटीएम वॉलेट बहुत ही अच्छा पेमेंट सर्विस है यूपीआई कभी भी मामला हटा सकता है लेकिन पेटीएम वॉलेट नहीं सकेगा और आप इंडिया पैसे भेज सकते हैं |
निष्कर्ष
आपने इस लेख के माध्यम से Paytm के बारे में पर्याप्त जानकारी हासिल की होगी कि आप सऊदी अरब में Paytm उपयोग कर सकते हैं और इसकी क्या क्या शर्ते हैं यदि आपके मन में कोई और प्रश्न हो तो आप नीचे कमेंट पर कमेंट कर सकते हैं और नीचे दी गई वीडियो का यूट्यूब चैनल पर जाकर कमेंट कर सकते हैं जिससे आपकी समस्या का हल किया जाएगा
इसके अलावा आपके मन में Phone pe Google per Paytm and mobile and tech और मोबाइल के बारे में कुछ भी पूछना हो तो आप हमारे YouTube channel पर जाकर कमेंट कर सकते हैं आपको वीडियो के रूप में और लेख के रूप में जवाब दिया जाएगा