qtf broker kya hai in hindi , qtf broker in hindi, qtf broker news today in hindi , Qtf broker Real aur fake in Hindi , qtf broker app details in hindi, – दोस्तों हाल ही के दिनों में एक वेबसाइट सभी के सामने आई जिसका एक एप्लीकेशन भी है जो कि मार्केट में एक इन्वेस्टमेंट एप्लीकेशन के रूप में उभर कर सामने आया है इसकी शुरुआत आज से तीन चार महीने पहले अप्रैल में हुई थी अभी मार्केट में इतने बहुत अच्छा खासा एक पकड़ बना लिया है और लोगों ने अपनी जेब से पैसे इसमें इन्वेस्ट कर दिए हैं
इसका नाम है क्यूटीएफ ब्रोकर – QTF broker app , इसका नाम कुछ प्रसिद्ध कंपनी क्वांटम फ्यूरी से मिलता जुलता है जो कि एक क्रिप्टोकरंसी ब्रोकर कंपनी है और फाइनेंसियल दुनिया का एक प्रसिद्ध नाम है यह एक बहामास की कंपनी है जिस से मिलते जुलते नाम वाली यह एप्लीकेशन भारतीय बाजार में आई है और लोगों से इन्वेस्टमेंट करवा रही है
आज के समय हजारों लोगों ने QTF broker app के अंदर अपना पैसा इन्वेस्ट किया है और लोगों को रेफर कर के और उनसे डाउनलोड करवा कर उनके रैसल का 30% जमा राशि इनाम के रूप में प्राप्त कर रहे हैं काफी ज्यादा लोग आज भी इसको लेकर संशय में हैं
qtf broker kya hai in hindi , qtf broker in hindi, Qtf broker Real aur fake in Hindi , qtf broker app details in hindi Qtf broker के बारे में जानने के लिए आपको यह लेख पूरा पढ़ना है लेख के अंत तक आप जान जाओगे कि यह कितना असली है और कितना नकली है चलिए विस्तारपूर्वक जानते हैं
qtf broker kya hai in hindi – क्यूटीएफ ब्रोकर क्या है ?
क्यूटीएफ ब्रोकर कथित तौर पर कही जाने वाली एक क्रिप्टो ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है जो कि असली नहीं है और कोई भी गवर्नमेंट सर्टिफाइड सर्टिफिकेट या अथॉरिटी से संबंधित नहीं है , अर्थात इसके पास कोई भी ट्रेडिंग से संबंधित अथॉरिटी नहीं है
और ना ही इसका संबंध quantfury फाइनेंशियल इंस्टिट्यूट से है जो कि असली क्रिप्टोकरंसी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है हालांकि देखने में आपको यह बिल्कुल भी नकली नहीं लगेगा
QTF broker app की शुरुआत अप्रैल महीने में हुई थी जब इसकी वेबसाइट को लांच किया गया था अप्रैल 2023 में तब से यह मार्केट में कार्यकर्ता आ रहा है और लोग को इन्वेस्टमेंट करने और रेफरल इनकम देने के लिए लालायित कर रहा है
qtf broker app details in hindi – qtf broker app के बारे में
Application Name | QTF broker app |
Size | 36 MB |
Review | 4.4 Stars |
Ratings | 3K |
Download | lakh |
Released on | अप्रैल 2023 |
About | Crypto currency trading investment |
Required OS | Android 5.0 and up |
QTF broker app Download kaise karen – QTF broker app डाउनलोड कैसे करें
आपने देखा होगा कि QTF broker app प्ले स्टोर पर नहीं है इसका एक एप्लीकेशन आता है जो कि आपको इसी की वेबसाइट पर मिलेगा और आपको वहीं से डाउनलोड करने और इंस्टॉल करने को मिलता है
- सबसे पहले गूगल सर्च बार को ओपन करें
- इसके बाद, प्ले स्टोर के सर्च टाइप में QTF broker app लिखकर सर्च करें
- इसके बाद, सबसे ऊपर में QTF broker app एप्लीकेशन दिखाई देगा।
- उसको अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल कर लीजिए
इन्हें भी पढ़ें
- Delete instagram account ko wapas kaise laye 100% Working
- Vidyo.ai क्या है ? vidyo.ai ka use kaise kare mobile me
- mostbet aviator क्या है ? Mostbet aviator is real or fake in hindi
- kheloyar app kya hai ? kheloyar app यूज कैसे करें, kheloyar app एप से पैसे कैसे कमाए
- Best Video banane wala app -Top 10+ Best मोबाइल से वीडियो बनाने वाला Apps
- Instagram par blue tick kaise le – 699 me blue tick kaise lagaye
qtf broker app is real or fake – qtf broker app रियल है या फेक
qtf broker app is real or fake है या नहीं इस संबंध में बात एक ही है कि QTF broker app एक नकली और फर्जी एप्लीकेशन है जिसके पीछे कोई कंपनी नहीं है फुल अथॉरिटी नहीं है कोई भी भारतीय गवर्नमेंट से अनुमति नहीं ली है जिसके माध्यम से यह ट्रेडिंग करवा सके और आपके पैसे मुनाफे के रूप में आपको वापस दे सके
इसमें इन्वेस्टमेंट का मतलब है कि आप रिस्क पर खेल रहे हैं आपको जब तक पैसा मिलेगा मिलेगा जिस दिन बहुत सारे लोगों ने अपना पैसा इसमें जमा करवाया यह कंपनी लेकर रफू चक्कर हो जाएगी क्योंकि ऐसा मार्केट में बहुत बार हुआ है तो बार बार अगर आप इसमें इन्वेस्टमेंट से नुकसान उठाते हैं तो आपके लिए काफी बुरी बात है तो इसलिए आप ऐसे एप्लीकेशन से बचके रहे और सावधान रहें |
qtf broker news today in hindi
qtf broker बालों को यह न्यूज़ कभी भी मिल सकती है कि qtf broker आपके पैसे लेकर गायब हो चुका है और मार्केट से निकल चुका है क्योंकि मार्केट में निकलने के लिए इसको केवल एक ही काम करना होगा अपना एप्लीकेशन बंद करना होगा वेबसाइट डाउन कर देनी है बंद कर देनी है आप इन तक पहुंच ही नहीं पाएंगे
कोई भी पुलिसवाला और सरकारी संस्था जल्दी से इस समस्या पर ध्यान नहीं देगी क्योंकि यह कोई इतनी बड़ी संस्था नहीं है हालांकि यह लाखों रुपए का घोटाला करके जाएगी , ऐसे में सावधान रहें सतर्क रहें आपका पैसा आपकी जिम्मेदारी है |
निष्कर्ष
आशा करते हैं कि आपको यह लेख अच्छा लगा होगा और आपको यह जानकारी qtf broker kya hai in hindi , qtf broker in hindi, Qtf broker Real aur fake in Hindi , qtf broker app details in hindi दोस्तों ऐसी फर्जी एप्लीकेशन से बचके रहें और आपका पैसा आपकी जिम्मेदारी है किसी भी इन्वेस्टमेंट एप्लीकेशन पर जल्दी से भरोसा ना करें
नीचे टेलीग्राम लिंक दिया गया है जाकर ज्वाइन करें