प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2023 : मुद्रा ऋण दस्तावेज Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana (PMMY)

5/5 - (1 vote)

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2022 : मुद्रा ऋण दस्तावेज Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana (PMMY) -: इस हिंदी post में हम जानेंगे कि हम प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का लाभ कैसे उतार सकते हैं इस post को ध्यान से पढ़ें और जानें कि आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से लोन के लिए कैसे apply करें हम आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि यह सभी लोग apply कर सकते हैं जो लोग भारत के रहने वाले है वह सभी इसके लिए apply कर सकते हैं आज हम जानेंगे कि online apply कैसे करें

अगर आप भी प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो इस हिंदी post को अंत तक जरूर पढ़ें और जानें कि इसमें लोन के लिए कैसे apply कर सकते हैं  |

Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2023 – Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana (PMMY) Kya hai

इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 8 अप्रैल 2015 में की गई थी  MUDRA का सरल भाषा में अर्थ है माइक्रो यूनिट डेवलपमेंट रिफाइनेंस एजेंसी लि.पुनर्निर्माण करने के लिए इसकी शुरुआत की गई इसने एक नई संस्था का गठन किया यहां पर हमें प्रत्यक्ष रूप से लोन नहीं दिया जाता है अप्रत्यक्ष रूप से हमें लोन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है यहां से हम ऋण लेकर अपने बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए उन पैसों का उपयोग कर सकते हैं यहां से एक ऋण करता को ₹1000000 तक का ऋण मिल सकता है |

 

मुद्रा ऋण योजना के उद्देश्य और धेय्य

यह मुद्रा ऋण चलाने का एक बहुत ही विशेष उद्देश्य रहा है और उस उद्देश्य का मतलब भी आपको जानना जरूरी है अगर आप इससे ऋण लेना चाह रहे हैं तो उद्देश्य के निम्न बिंदु दिए गए हैं जिनको आप ध्यानपूर्वक पढ़ें

  • इसका मुख्य उद्देश्य उन लोगों को अपना व्यापार आगे बढ़ाने के लिए ऋण देना है जो लोग अपने व्यापार को आगे नहीं पहुंचा पा रहे हैं तो यहां से ऋण दें और अपने व्यापार की तरक्की करें और विकास करें
  • यह लोगों का उद्देश्य करने वाली एक वित्तीय संस्था भी बनना चाहती है
  • इसके माध्यम से कोई भी आम आदमी 1000000 रुपए तक का  लोन लेकर  अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने का है
  • इसके अंतर्गत आप शिशु लोन भी ले सकते हैं जिसमें आपको ₹50000 तक की लोन राशि मिलती है 

 

मुद्रा ऋण प्रधानमंत्री योजना की पात्रता 2023

अगर आप यहां से लोन लेने के लिए apply करना चाहते हैं तो आपको कुछ पात्रता का भी ध्यान रखना होगा तो आपके लिए कौनसी पात्रता होना जरूरी है यह जान लेना भी आपके लिए जरूरी होगा इसके अंतर्गत उन लोगों को ही लोन दिया जाएगा जो जो गैर कृषि क्षेत्र मैं आए करने वाली योजना जैसे भी निर्माण व्यापार या सेवा क्षेत्र से जुड़ी अन्य कोई भी योजना इसके अंतर्गत लोन राशि हमें ₹1000000 तक दी जाएगी |

इसका मतलब है कि जब हम लोन के लिए apply करेंगे तो हमें यहां से सिर्फ ₹1000000 ही मिल सकते हैं इससे अधिक जहां से हमें लोन नहीं मिलेगा यहां से लोन के लिए apply कोई भी भारत का नागरिक व स्त्री हो या पुरुष हो लोन की लिए apply कर सकते हैं प्राइवेट लिमिटेड कंपनी या फिर कोई भी फार्म जो यहां से लोन लेना चाहती है वह लोन ले सकते हैं

 

PM Mudra Loan Yojana मुख्य दस्तावेज 

अगर हम लोन के लिए apply करना चाहते हैं तो हमें कुछ document भी देने होंगे तो हमें कौन से document देने होंगे जिनसे हम लोन के लिए apply कर पाएंगे आप जानना चाहते हैं कि हमें कौन से document की जरूरत होगी तो नीचे दिए गए हिंदी post को पढ़ें और जानें

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आप जहां पर रहते हैं उसका प्रमाण
  • बिजनेस आईडेंटिटी प्रूफ
  • अगर बिजनेस शुरू करना है तो बिजनेस प्रपोजल
  • बिजनेस पार्टनर की फोटो 
  • और आपके bank से जुड़ी जानकारी पासबुक और अन्य

 

Mudra Loan Card 2023

मुद्रा card पैन card है जो card हमारा अगर बन जाता है तो हमें किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा मुद्रा योजना से संबंधित मुद्रा लोन के लिए apply करना चाहते हैं तो आप आसानी से लोन के लिए apply कर सकते हैं card में लोन लेने वाले व्यक्ति को सीसी/ओडी को कार्यशील पूंजी उपलब्धि है 

यह card डेबिट card के रूप में कार्य करेगा यहां से अब थोड़ा-थोड़ा करके ब्याज भी बंद कर सकते हैं और आप इसे एटीएम card की तरह नहीं उपयोग कर सकते हैं जिसमें अब थोड़ा-थोड़ा करके पैसे निकाल पाएंगे नॉन card में बहुत ही सुविधाएं दी गई है आप आसानी से अपना card बनवा सकते हैं और इसका फायदा भी उठा सकते हैं

 

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना online apply 

अगर आप भारत के नागरिक है तो आप लोन के लिए apply कर सकते हैं यह लोन उन सभी लोगों के लिए है जो भारत में रहते हैं या जिनका जन्म भारत में हुआ है और जिनके पास document और पात्रता भारत की है तो आप भी इस योजना का फायदा उठा सकते हैं अगर आप भी इसका फायदा उठाना चाहते हैं तो हम आपको इसका online फॉर्म apply करना अभी बताने वाले हैं तो नीचे दिए गए किसी post को अच्छे से पढ़े और समझे कि आप online apply कैसे कर सकते हैं तो आइए जानते हैं प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना online apply कैसे करें |

Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana

  • सबसे पहले आपको अपना ब्राउज़र ओपन कर लेना है और उसके अंदर आपको प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की अधिकारी वेबसाइट पर जाना है यहां पर click करें-  mudra.org.in

Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana

  •  अब इसका फोन पेज ओपन हो जाएगा
  • यहां पर आपको तीन option मिलेंगे शिशु ,लोन किशोर लोन और तरुण लोन
  • इनमें से किसी एक को  चयन करें
  • चयन करने के बाद में आपके स्क्रीन पर फोरम Download   का option आएगा
  • फोरम Download   करने के लिए Download   पर click करें
  • हम आप इसका print निकालने short key का use करके आप इसका print निकाल सकते हैं CTRL+P 
  • अब आपको यह फॉर्म भरना होगा
  • अब आपको अपने नजदीकी bank को खोजना और उसमें जाकर उसको जमा कर देना है
  • फॉर्म के साथ अपने सभी आवश्यक दस्तावेज जरूर अटैच करें 
  • उसके बाद में आपको 1 महीने के अंदर अंदर लोन उपलब्ध करवा दिया जाएगा |

 

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना हेल्पलाइन नंबर

प्रधानमंत्री लोन योजना के टोल Free Number  – 1. 1800-180-1111    2. 1800-11-0001

इन्हें भी पढ़ें

निष्कर्ष

आज हमने आपको बताया कि आप प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के लिए कैसे apply कर सकते हैं किस post में हमने आपको इससे जुड़ी सारी जानकारी देने का प्रयास किया हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको कैसी लगी अगर अच्छी लगी हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं |

 अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें अगर आप किसी भी प्रकार की जानकारी देना चाहते हैं तो भी आप हमें कमेंट कर सकते हैं और अगर आप किसी भी समस्या का समाधान पाना चाहते हैं हिंदी में तो हम आपके लिए एक और हिंदी में और प्यार करेंगे तो आप हमें कमेंट में जरूर बताएं कि आपको किस चीज में ज्यादा समस्या आ रही है आपको से जुड़ी जानकारी देने का प्रयास करेंगे

 

मुद्रा लोन योजना संबंधित – FAQs

 

Q.1 इस योजना फॉर्म को Download   करने के लिए क्या करें ?

ANS. हमने आपको इस योजना में फॉर्म Download करने की पूरी जानकारी दिया तो आपने ऊपर दी गई सारी जानकारी को ध्यान से पढ़ें और जानें कि फॉर्म Download कैसे कर सकते हैं

Q.2 इस योजना के तहत शिशुओं को कितने तक ऋण मिल सकता हैं ?

ANS. ₹500000 तक का लोन लिया जा सकता है

Q.3 क्या ऋण योजना की एप्लीकेशन फॉर्म का प्रारूप निर्धारित किया गया हैं ?

Ans. हां किया गया है

Q.4 लोन पर कितने प्रतिशत दर से ब्याज दिया जायेगा ?

Ans. bank द्वारा पहले ही कह दिया गया है कि यह आपके bank के निर्देशानुसार ही तय किया जाएगा तो आपको कितनी ब्याज दर देनी होगी

Q.5 क्या इस लोन के आवेदन करने के लिए पैन card होना अनिवार्य हैं ?

Ans. no,इस लोन के आवेदन करने के लिए पैन card होना अनिवार्य हैं

Leave a Comment