Post Office New Scheme : ऐसे करें ₹5000 जमा और निकालें 4.5 लाख रुपए
आप जानते हैं कि सरकार द्वारा पोस्ट ऑफिस के अंदर नई नई स्कीम लाई जाती है जिससे आमजन को बहुत फायदा पहुंचता है सरकार द्वारा चलाई गई एक स्कीम है जिसे आरडी कहा जाता है आर डी का मतलब रिकरिंग डिपॉजिट होता है | इसके ब्याज दर में सरकार द्वारा वृद्धि कर दी गई है जिससे डिपॉजिट होने वाली इनकम ज्यादा हो जाएगी |आप को प्रतिमाह ₹5000 जमा करने हैं जो 5 साल बाद 4.5 लाख रुपए उस व्यक्ति को मिलेंगे जो रुपए जमा कर रहा है
Post Office New Scheme रिकरिंग डिपॉजिट में पहले 6.2 प्रतिशत का ब्याज मिलता था लेकिन अब इसे 1 जुलाई से 6.5% ब्याज बढ़ा दिया गया | जिसे मैंने बताया कि अगर आप हर महीने ₹5000 जमा करते हैं और उसकी मैच्योरिटी होने में 5 साल का समय लगता है उस समय पश्चात आपको 4.5 लाख रुपए मिलेंगे |
Post Office New Scheme : रिकरिंग डिपॉजिट को ऐसे जाने
रिकरिंग डिपॉजिट कुछ इस प्रकार से है कि आपको सबसे पहले पोस्ट ऑफिस जाना है और वहां पर अपना खाता खुलवा लेना है आरडी स्कीम के अंदर | इसका नाम आपको फिक्स डिपॉजिट अर्थात एफडी जैसा लग रहा होगा लेकिन इन दोनों में कुछ अंतर पाया जाता है फिक्स डिपाजिट में आपको एक बड़ी अमाउंट को एक साथ जमा करवाना होता है लेकिन आप रिकरिंग डिपॉजिट के अंदर Daily रुपए जमा करा सकते हैं साप्ताहिक रुपए जमा करा सकते हैं और आप मासिक रुपए जमा कराते हैं |
यदि आप प्रति महीने ₹5000 जमा करवाते हैं तो यह आपका 1 साल में ₹60000 इकट्ठे हो जाएंगे और आप यदि 5 साल तक रुपए करते हैं तो आपके टोटल ₹300000 इकट्ठे हो जाएंगे और यदि ब्याज की बात करें तो आपको 6.5% ब्याज मिलेगा 5 साल का टोटल ब्याज सिलेक्ट करे तो आपको ₹54957 मिलेंगे जो टोटल मिलाकर आपको 5 साल बाद 354957 में मिलने वाले हैं |
किसी की जगह आप यदि SIP भरते हैं किसी म्यूचल फंड के अंदर तो आप को सलाना 12% ब्याज मिलता है | अगर हम एसआईपी में हर महीने ₹5000 जमा करवाए तो 5 साल बाद हमें यह राशि ₹411093 मिलेंगे अर्थात आपको ₹111093 की ऐसे ही इनकम हो जाएगी |
इसी प्रकार आप अन्य जगह भी इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं जैसे शेयर मार्केट, किसी जमीन पर PPF, आदि जहां आपको इससे ज्यादा ब्याज देखने को मिलेगा और ज्यादा से ज्यादा रेट आपको मिलेगा
आप हमें यह बता सकते हैं कि आपको इन दोनों में से कौन सा इन्वेस्टमेंट पसंद आया आप एसआईपी भरना चाहेंगे या रिकरिंग डिपॉजिट में अपना अकाउंट खुलवाना पसंद करेंगे | इसके अलावा ऐसे ही जानकारी के लिए आप हमें टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन कर सकते हैं बिल्कुल मुफ्त |
इन्हें भी पढ़ें –