Play Store Update Kaise Kare,Play Store को अपडेट कैसे करें,Play Store के सारे Apps को अपडेट कैसे करें – यदि आपके पास एक स्मार्टफोन है तो आप उसमें उपयोग करने वाले सभी Apps को गूगल प्ले स्टोर की मदद से डाउनलोड करते होंगे आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे कि हम किस प्रकार गूगल प्ले स्टोर को अपडेट कर सकते हैं वह भी कुछ आसान Steps के माध्यम से |
यदि आपका कोई Apps Update और Uninstall नहीं हो रहा है तो इसके दो कारण हो सकते हैं पहला तो यह कि आपके गूगल प्ले स्टोर में GMail साइन इन नहीं है और इसके अलावा आपका गूगल प्ले स्टोर अपडेट नहीं है इसके लिए आपको अपना गूगल प्ले स्टोर अपडेट करना होगा जिससे आप अपने मोबाइल के अंदर कोई भी Apps को अपडेट कर सकते हैं और किसी भी एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर सकते हैं |
Play Store क्या है – Play Store Update Kaise Kare
यदि आप स्मार्टफोन यूजर है तो आपको मालूम ही होगा कि आप जो भी Application फोन के अंदर यूज करते हैं उनको जहां से डाउनलोड किया जाता है उस प्लेटफार्म का नाम Google Play Store है | आप इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके आप नए नए एप्स को Install कर सकते हैं और उनको अपडेट कर सकते हैं कुछ भी Click के जरिए |
कुछ पॉपुलर एप्लीकेशन है जिन्हें आप इस प्लेटफार्म के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं जैसे – Youtube,Netflix,Jiotv,Whatsapp, और Facebook |
वैसे तो हम यह सभी एप्लीकेशन गूगल के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन यहां पर आपको Security की कोई गारंटी नहीं होती जब आप गूगल प्ले स्टोर की मदद से एप्लीकेशन Download करते हैं तो आपको गूगल सिक्योरिटी होती है जो आपके साथ फ्रॉड नहीं कर सकते |
Play Store Update Kaise Kare – Play Store को अपडेट कैसे करें
यदि आप अपने गूगल प्ले स्टोर को अपडेट करना चाहते हैं तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं |
1. सर्वप्रथम आपको अपना गूगल प्ले स्टोर ओपन करना है |
2. अब आपको Right Side में दिए गए आइकन पर Click करना है |
3. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा इसमें आपको Setting वाले Option पर क्लिक करना है |
4. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको नीचे दिए गए अब About Option पर क्लिक करना है |
5. जैसे ही क्लिक करेंगे एक ऑप्शन आएगा ‘Play Store Version’ जिसके नीचे आपको ‘Update Play Store’ लिखा आएगा उसको क्लिक करते ही आपका प्ले स्टोर अपडेट हो जाएगा |
Play Store All Apps Update Kaise Kare – Play Store के सारे Apps को अपडेट कैसे करें
यदि आप अपने गूगल प्ले स्टोर के सारे एप्लीकेशन को एक साथ अपडेट लगाना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करने होंगे |
1 . सर्वप्रथम आपको अपना गूगल प्ले स्टोर Open करना है |
2. फिर आप को दाईं तरफ दिए गए आइकन पर क्लिक करना है |
3. उसके पश्चात आपको को आप को ‘Manage Apps And Device’का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है |
4. अब आपको दूसरे नंबर पर ‘Update Available’ का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है |
जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपको ऊपर ‘Update All’ का ऑप्शन दिखाई देगा उसे क्लिक करते आपके सारे एप्स एप्लीकेशन अपडेट होने चालू हो जाएंगे |
Q.1 क्या मैं अपना प्ले स्टोर अपडेट कर सकता हूं?
Ans. हां,आप अपने प्ले स्टोर को अपडेट कर सकते हो उसके सेटिंग में जाकर |
Q.2 प्ले स्टोर डाउनलोड करने के लिए क्या करें?
Ans. यदि आपके पास एंड्रॉइड फोन है तो आप को प्ले स्टोर डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं है आपको गूगल की गैलरी में जाना है वहां पर आपको प्ले स्टोर मिल जाएगा | यदि आपके पास में आईफोन है तो आप अपने आईफोन के स्टोर से गूगल प्ले स्टोर को डाउनलोड कर सकते हैं |
Q.3 मेरा प्ले स्टोर क्यों काम नहीं कर रहा है?
Ans. यदि आपका प्ले स्टोर काम नहीं कर रहा है तो आप से पहले अपने Network को चेक कर सकते भेज चालू है या नहीं इसके अलावा आप देखें कि आपके गूगल प्ले स्टोर में gmail-login है या नहीं |
Q.4 क्या प्ले स्टोर डाउनलोड करने के लिए फ्री है?
Ans. हां, गूगल प्ले स्टोर सभी के लिए फ्री Useable है | आप इसका इस्तेमाल फ्री में कर सकते हैं लेकिन इसने मिलने वाले Apps आपको थोड़ा महंगा पड़ सकता है क्योंकि कुछ ap3 होते हैं और कुछ इसके लिए आपको रुपए देने पड़ते हैं |
Q.5 मेरा गूगल ऐप प्ले स्टोर कहां है?
Ans. यदि आपको अपना गूगल प्ले स्टोर नहीं मिल रहा है तो आपको अपने गूगल गैलरी में जाना चाहिए जहां आपको गूगल प्ले स्टोर में जाएगा इसके अलावा आप अपने ऐप गैलरी में जाकर चेक कर सकते हैं और वहां पर सर्च करके इसे ढूंढ सकते हैं
इन्हें भी पढ़ें
- CASHe App Personal Loan kaise le – [2023] CASHe App पर कितना loan मिलता है
- Mobile Update Kaise Kare [2023] – मोबाइल कैसे अपडेट करें
- CIBIL score kya hai [2023] : Free cibil score check kaise kare
- AI Photo kaise banaye – AI से फोटो कैसे बनाएं ? सिर्फ 5 मिनट में बनाएं अपनी पसंदीदा IMAGE
- Mobile me caller tune kaise lagaye– Airtel, jio, vi सिम में रिंगटोन सेट करें सिर्फ 5 मिनट में Best Trick
- Gmail का पासवर्ड पता करें – Gmail ka password pata kare
निष्कर्ष – Play Store Update Kaise Kare
यदि आपने यह संपूर्ण आर्टिकल पढ़ लिया है तो आपके समझ में आ गया हुआ कि आप किस प्रकार गूगल प्ले स्टोर को अपडेट कर सकते हैं वह भी कुछ कुछ Steps के माध्यम से, यदि आपके यह आर्टिकल किसी भी प्रकार काम आया है तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं |
इसके अलावा आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो आप इसे अपने मित्रों व रिश्तेदारों में साझा कर सकते हैं |