Personal loan kya hai – Personal loan kaise le  | कम ब्याज दरों पर व्यक्तिगत ऋण के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

5/5 - (1 vote)

Personal loan kya hai – Personal loan kaise le,कम ब्याज दरों पर व्यक्तिगत ऋण के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे  करें, Personal loan लेने के लिए योग्यता :-  यदि आप एक मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं तो आपके लिए लोन बहुत ज्यादा मायने रखता है लोन वह है जिससे हम हमारी आज तक पूरी कर सकते हैं तो आज  आप जाने वाले हैं पर्सनल लोन के बारे में |  कि हम पर्सनल लोन कैसे ले सकते हैं और उसको कैसे अप्लाई कर सकते हैं पूरा प्रोसेस को |

इस पोस्ट के माध्यम से आप जानेंगे कि आप किस प्रकार से अपने लिए पर्सनल लोन ले सकते हैं  किसी भी Finance company से | इसके लिए आपको पूरा आर्टिकल बड़े ध्यान से पढ़ना होगा यदि आप एक भी स्टेप को मिस करेंगे तो आप  एक बहुत बड़ी अपॉर्चुनिटी से दूर हो जाएंगे |

Personal loan kya hai

Table of Contents

Personal loan kya hai – Personal loan kaise le

सबसे पहले आप जानेंगे कि Personal loan क्या है तो आपको बता दूं कि अगर हम किसी भी Bank या finance company से हमारे Personal कार्य को पूरा करने के लिए loan लेते हैं उसे Personal loan कहते हैं मतलब कि व्यक्ति द्वारा अपने Personal कार्यों को पूरा करने के लिए loan लेते हैं उसे Personal loan कहते हैं

 व्यक्तिगत कार्य जैसे कि घर बनाना, शादी समारोह के लिए, घर में किसी भी प्रकार के फंक्शन के लिए, बीमारी के इलाज आदि के लिए अगर हम किसी भी Bank या Finance company से loan लेते हैं तो उसे Personal loan कहते हैं तो अब मैं आपको बताऊंगा कि Personal loan के लिए आपके पास क्या-क्या योग्यता होनी चाहिए और Personal loan के बारे में पूरी जानकारी दूंगा 

Personal loan ब्याज दर – Personal loan interest

दोस्तों हम बात करेंगे कि Personal loan ब्याज दर क्या है मतलब कि अगर हम किसी भी Bank या किसी भी Finance उपलब्ध कराने वाली company से Personal loan लेते हैं तो हमें यह जानना जरुरी होता है कि उसकी ब्याज दर क्या है अगर दोस्तों ब्याज दर कम है तो हम आसानी से loan को चुका सकते हैं जिससे हमारी ब्याज कम लगता है तो अगर आप किसी भी Bank या किसी भी Finance company से Personal loan ले रहे हैं तो हमें उसमें जाकर पूछना पड़ेगा की Personal loan ब्याज दर क्या है क्योंकि दोस्तों अलग-अलग Bank की अलग-अलग ब्याज दर होती है इस कारण हम आपको सही ब्याज दर नहीं बता सकते कि किस Bank की क्या ब्याज दरें

तो दोस्तों आप जिस भी Bank से Personal loan ले रहे हैं तो उस Bank में जाकर उसकी ब्याज दर पूछ लें ताकि आपको सही जानकारी मिल सके

Personal loan के रूप में हमें loan राशि कितनी मिलती है

दोस्तों अब हम बात करेंगे कि Personal loan के रूप में Bank कितनी राशि उपलब्ध करवाता है तो आपको बता दूं कि अगर हमें तत्काल ₹100000 तक की जरूरत है तो हम आसानी से किसी भी Bank में जाकर Personal loan ले सकते हैं तो दोस्तों मैं आपको बता दूं कि अगर आप Personal loan ले रहे हैं तो आपको कोई गारंटर की आवश्यकता नहीं होती और अधिकतम Bank में 50000 से लेकर 200000 तक का Personal loan उपलब्ध करवाता है जिससे हमारा काम आसानी से हो जाता है

दोस्तों अगर आप किसी भी Bank से Personal loan ले रहे हैं तो उस Bank के अंदर जाकर आप पूछ सकते हैं कि हमें loan के रूप में कितनी राशि उपलब्ध करवाता है

Personal loan किस व्यक्ति को मिलता है और किस व्यक्ति को नहीं मिलता है

दोस्तों अब हम बात करेंगे कि Personal loan किस व्यक्ति को मिलता है और किस व्यक्ति को नहीं मिलता क्योंकि अगर हम Personal loan ले रहे हैं तो हमें यह जानना जरूरी होता है कि क्या हमें Personal loan मिलता है या नहीं मिलता है

तो दो दोस्तों आपको बता दूं कि जिस व्यक्ति का Bank में सिविल स्कोर अच्छा है मतलब कि Bank में लेनदेन अच्छा है और कोई ना कोई कार्य करता हो जिसकी सैलरी 15000 से लेकर 20000 तक है उस व्यक्ति को Bank Personal loan उपलब्ध करवाती है अगर किसी व्यक्ति का Bank में सिविल स्कोर उसको सही नहीं है और वह कोई भी कार्य नहीं करता है तो Bank उसको Personal loan उपलब्ध नहीं करवाता

Personal loan लेने के लिए योग्यता

दोस्तों अब हम बात करेंगे कि Personal loan लेने के लिए हमारे पास क्या-क्या योग्यता होनी चाहिए

  • अगर आप Loan लेना चाहते हैं तो आवेदन कर्ता की आयु 21 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • आवेदन कर्ता की मंथली इनकम 15000 से 20000 होनी चाहिए
  • आवेदन कर्ता का शिविर स्कोर अच्छा होना चाहिए
  • आवेदन कर्ता पिछले 2 सालों से कोई एक ही कार्य में कार्यरत होना चाहिए
  • पिछले 3 महीनों की सैलरी स्लिप

 

Personal loan लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज 

अब हम बात करेंगे कि Personal loan लेने के लिए हमारे पास कौन कौन से डॉक्यूमेंट होनी चाहिए

  • KYC संबंधित डॉक्यूमेंट जैसे कि आधार कार्ड पैन कार्ड या फिर वोटर आईडी कार्ड
  • आपका पता प्रूफ करने के लिए आप अपने बिजली बिल पानी के बिल या फिर फोन बिल का उपयोग कर सकते
  • आपकी पिछले 3 या 6 महीनों की सैलरी स्लिप
  • Bank account की पासबुक
  •  दो पासवर्ड साइज फोटो
  • आपका अल्टरनेट नंबर जिससे आपके साथ कांटेक्ट किया जा सके
  • आपके किसी रिलेटेड रिश्तेदार या फिर आपके दोस्त का नंबर

 

Personal loan की विशेषताएं

अब हम Personal loan की क्या विशेषता है इसके बारे में बात करेंगे

  •  Personal loan की ब्याज दर कम होती है
  • अगर हम जिस Bank से loan ले रहे है उस Bank में  हमारा पहले से अकाउंट है तो हमें बहुत जल्दी loan मिल जाता है
  • पहले से Bank में अकाउंट होने से हमें ब्याज दर पर छूट मिलती है
  • अगर हम Personal loan लेना चाहते हैं तो Personal loan लेने के लिए हमें कम कागजी कार्रवाई करनी पड़ती है
  •  Personal loan लेने के लिए हमें कोई गारंटर की आवश्यकता नहीं होती है
  • हम आसान किस्तों द्वारा हम Personal loan को जमा करवा सकते हैं
  • Personal loan अप्रूवल बहुत ही कम समय में हो जाता है

Personal loan के लिए अप्लाई कैसे करे

दोस्तों अब हम बात करेंगे कि Personal loan कैसे ले सकते हैं तो दोस्तों हम दो तरीके से Personal loan के लिए अप्लाई कर सकते हैं एक तो ऑनलाइन तरीके से और एक ऑफलाइन तरीके तो दोस्तों हम दोनों तरीकों के बारे में बात करेंगे कि हम किस प्रकार Personal loan के लिए अप्लाई कर सकते हैं

1. Personal loan के लिए ऑनलाइन तरीके से अप्लाई कैसे करें

तो दोस्तो सबसे पहले हम बात करेंगे कि Personal loan के लिए हम ऑनलाइन तरीके से अप्लाई कैसे कर सकते हैं तो दोस्तों अगर आप Personal loan के लिए ऑनलाइन तरीके से अप्लाई करना चाहते हैं तो आप जिस Bank से Personal loan के लिए अप्लाई कर रहे हैं |

उस Bank की ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर आप आसानी से ऑनलाइन तरीके से Personal loan के लिए अप्लाई कर सकते हैं और अगर आप ऑनलाइन तरीके से Personal loan के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको कागजी कार्रवाई भी कम करनी पड़ती है और आसानी से आपके खाते में loan के पैसे आ जाते हैं

2. Personal loan के लिए ऑफलाइन अप्लाई कैसे करें

दोस्तों हम बात करेंगे कि अगर हम Personal loan ले रहे हैं तो इसके लिए ऑफलाइन अप्लाई कैसे करें तो अगर आप ए Personal loan के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं तो आप जिस Bank से Personal loan ले रहे हैं |

 उस Bank के अंदर जाकर आप ऑफलाइन तरीके से Personal loan के लिए अप्लाई कर सकते हैं तो दोस्तों अगर आप ऑफलाइन तरीके से Personal loan के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आप Bank में पूरी जानकारी ले लें कि कौन कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी और कितने दिनों में हमें loan राशि मिलती है 

तो आप Bank में जाकर ऑफलाइन तरीके से Personal loan के लिए आवेदन कर सकते हैं

इन्हें भी पढ़ें

Personal loan उपलब्ध करवाने वाले Bank की लिस्ट

दोस्तो अब मैं आपको कुछ Personal loan उपलब्ध करवाने वाले Bankों के बारे में बताऊंगा जिससे आप आसानी से Personal loan ले सकते हैं

1. Rajasthan Marudhara Gramin Bank Se Personal Loan कैसे ले – RMGB से Loan लेने का Best तरीका

दोस्तों सबसे पहले आपको बताऊंगा कि आप Rajasthan Marudhara Gramin Bank से Personal loan कैसे ले सकते हैं तो अगर आप जानना चाहते हैं कि हम Rajasthan Marudhara Gramin Bank से Personal loan कैसे ले सकते हैं 

तो आपको नीचे एक post की लिंक दे रहा हूं जिसके अंदर आपको Rajasthan Marudhara Gramin Bank से Personal loan कैसे लें इसके बारे में पूरी डिटेल दी गई है तो आप नीचे लिंक पर क्लिक करें और जाने Rajasthan Marudhara Gramin Bank से Personal loan कैसे लें

2. HDFC Bank से personal loan कैसे ले – HDFC Bank मैं Personal loan के लिए online apply कैसे करें

दोस्तों अगर आप HDFC Bank से Personal loan लेना चाहते हैं तो नीचे मैं आपको एक post के लिख दे रहा हूं जिसके माध्यम से आप HDFC Bank के Personal loan के बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं और आप जान सकते हैं 

कि कैसे हम घर बैठे Personal loan के लिए HDFC Bank में ऑनलाइन तरीके से अप्लाई कर सकते हैं तो दोस्तों आपको नीचे लिंक दी गई है जिसके माध्यम से आप जाने की HDFC Bank Personal loan कैसे लें

3. Bank Of Baroda Bank Se Personal Loan kaise le 

Bank Of Baroda से Personal loan कैसे लें तो 200 अगर आप जानना चाहते हैं कि Bank Of Baroda से Personal loan कैसे ले तो नीचे मैं आपको एक post के लिंक दे रहा हूं जिसके माध्यम से आप Bank Of Baroda से Personal loan कैसे लें इसके बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं और आप वहां जाकर loan के लिए ऑनलाइन अप्लाई भी कर सकते हैं जाने Bank Of Baroda Bank से Personal loan कैसे लें

4. Canara Bank se Personal loan कैसे लें

Canara Bank से Personal loan कैसे लें तो दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं कि Canara Bank से Personal loan कैसे ले तो आपको मैं एक post के माध्यम से नीचे लिंक दे रहा हूं जिसके अंदर आप जान सकते हैं कि Canara Bank से Personal loan कैसे लें और Personal loan के लिए घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

निष्कर्ष

आपको यह पोस्ट कैसा लगा है आप हमें कमेंट में बता सकते हैं यदि आपको यह पोस्ट जानकारी पूर्ण लगा है तो आप इसको अपने दोस्तों  व रिश्तेदारों में इसे साझा कर सकते हैं जैसे हमारा लिखना अर्थपूर्ण लगेगा |

जिससे हम ज्यादा से ज्यादा आपके लिए आर्टिकल लिखने के लिए उत्साहित महसूस करेंगे  आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत धन्यवाद |

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ( FAQs )

Q.1 पर्सनल लोन लेने के बाद अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाए तो क्या होगा?

Ans. अगर किसी व्यक्ति की पर्सनल लोन लेने के बाद मृत्यु हो जाए तो  उसके  परिवार के सदस्यों द्वारा वह पर्सनल लोन चुकाया जाता है अगर मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार के किसी सदस्य द्वारा उस संस्था को तुरंत सूचित कर देना चाहिए |

Q.2 पर्सनल लोन कितने साल के होते हैं?

Ans. पर्सनल लोन की अधिकतम अवधि 5 वर्ष होती है |

Q.3 पर्सनल लोन कौन ले सकता है?

Ans. पर्सनल लोन लेने के लिए आपकी आयु 18 से 65 वर्ष के मध्य होनी चाहिए  इसके अलावा आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए |

Q.4 मैं कितने पर्सनल लोन ले सकता हूं?

Ans. एक व्यक्ति एक से अधिक पर्सनल लोन ले सकता है |

Leave a Comment