Paytm sound box क्या है ? Paytm sound box order kaise kare | Monthly charges, sound box के फायदे और नुकसान

5/5 - (3 votes)

Paytm sound box kya hai, Paytm sound box order kaise kare, Paytm sound box monthly charge, Paytm sound box ke fayde, Paytm sound box ke nuksan ,दोस्तों हाल के दिनों में आपने देखा होगा कि किस प्रकार से मार्केट में पेटीएम ने अपने साउंडबॉक्स का एक भोकाल मचाया हुआ है। आपने देखा होगा कि जहां तहां रेडी, दुकान, फुटपाथ , हर जगह पर Paytm sound box इंस्टॉल किए जा रहे हैं और पेटीएम के एजेंट दुकानों पर आते हैं और साउंडबॉक्स के बारे में बताते हैं और लोगों से इंस्टॉल करवाते हैं और ₹1 में भी साउंडबॉक्स मिल जाता है इसके अलावा आपको ₹399 में भी साउंडबॉक्स प्राप्त हो रहा है

यदि आपको भी लगता है कि मुझे भी पेटीएम साउंडबॉक्स लेना चाहिए और आप सोच रहे हैं कि Paytm sound box kya hai, Paytm sound box order kaise kare, Paytm sound box monthly charge कितना है , विस्तार पूर्वक जानने के लिए दोस्तों इस लेख को पूरी तरह से पढ़ना है 

Paytm sound box order kaise kare

Paytm sound box kya hai – Paytm sound box क्या है 

Paytm sound box एक प्रकार का साउंड बॉक्स है जो आपके पेटीएम मर्चेंट अकाउंट में होने वाली ट्रांजैक्शन को बोलकर बताता है , Paytm sound box पेटीएम और बिजनेस एप्लीकेशन पर होने वाली ट्रांजैक्शन ओं का वॉइस नोटिफिकेशन देता है जिससे आपको यह कंफर्म हो जाएगी कस्टमर ने पेमेंट कर दी है 

जिससे आपके ग्राहकों को काफी आसानी हो जाए और ग्राहक के और दुकानदार के मध्य एक अच्छा सामंजस्य बना रहे ग्राहक को कभी भी परेशानी नहीं होगी कि उसने पेमेंट कर दी है या नहीं और दुकानदार और ग्राहक के मध्य मनमुटाव नहीं होगा 

 

Paytm sound box order kaise kare – Paytm sound box आर्डर कैसे करें 

Paytm sound box का ऑर्डर करना काफी आसान है इसके लिए आपको कुछ नहीं करना है केवल आगे दिए कुछ स्टेप्स का पालन करना है तो चलिए विस्तार पूर्वक जानते हैं 

  • सर्वप्रथम Paytm for business एप्लीकेशन को ओपन करें 
  • जैसे ही आप ओपन कर लोगे आपके सामने काफी सारे ऑप्शन नजर आएंगे 
  • जैसे ही आप स्क्रॉल करने लगेंगे आपके सामने साउंड बॉक्स का ऑप्शन आ जाएगा 
  • आपकी सामने लिखा हुआ आएगा ₹1 में लीजिए साउंड बॉक्स 
  • आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है 
  • जैसी आप उस ऑप्शन पर क्लिक करोगे आपके सामने एक रुपए के अंदर साउंड बॉक्स का ऑप्शन आ जाएगा 
  • आपको ऑर्डर कंफर्म करना है और अपने डिलीवरी ऐड्रेस को कंफर्म करना है 
  • साउंड बॉक्स का एक रुपए आपके बैंक अकाउंट से कट जाएगा 
  • साउंड बॉक्स आपके डिलीवरी एड्रेस पर कुछ दिनों में आ जाएगा 

 

Paytm sound box agent – पेटीएम एजेंट द्वारा साउंड बॉक्स कैसे लें 

यदि आप ऊपर वाली प्रक्रिया को नहीं करना चाहते हैं और आप चाहते हो कि मेरे को सिर्फ पैसे देने हैं कुछ और मुझे मेरी दुकान पर साउंडबॉक्स एक्टिव चाहिए और मुझे ज्यादा सर दर्द नहीं पालना है 

तो ऐसे में आप पेटीएम साउंडबॉक्स एजेंट द्वारा पेटीएम का साउंड बॉक्स ले सकते हैं पेटीएम साउंडवर्क्स एजेंट आपसे कुछ चार्ज कर सकता है और आपको हाथों-हाथ एक साउंड बॉक्स निकालकर एक्टिव कर देगा आपके नाम पर , 

जिससे आपका लगने वाला समय बच जाएगा लेकिन आपको कुछ चार्ज देना पड़ सकता है या तो वह आपके लिए फ्री में करके जाएगा नहीं तो हो सके ₹399 आपसे ले लिए जाएंगे 

 

Paytm sound box monthly charge kitna hai – पेटीएम साउंडबॉक्स मंथली चार्ज कितना है 

Paytm sound box का मंथली चार्ज लगभग ₹125 है Paytm sound box का मंथली चार्ज ₹125 आपको देना ही होगा आप किसी प्रकार से कोई भी फ्री सर्विस और फ्री में साउंड बॉक्स को इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं 

मैंने ₹1 में साउंड बॉक्स खरीदा है क्या मुझे भी ₹125 देने होंगे – हां दोस्तों आपको भी ₹125 देना होगा 

एजेंट ने कहा था कि कुछ महीने फ्री है – नहीं एक भी महीना फ्री नहीं है आपको पहले महीने से ही ₹125 देना होगा , आप चाहे इसका इस्तेमाल करें या नहीं आपको चार्ज देना ही होगा 

अगर मैं साउंड बॉक्स का इस्तेमाल नहीं करूंगा तो क्या चार्ज देना होगा – हां भाई आपको चार देना होगा क्योंकि आपने Paytm sound box के टर्म एंड कंडीशन नहीं पढ़े , आप साउंड बॉक्स का इस्तेमाल करें या ना करें आपको चार्ज देना होगा, साउंड बॉक्स के चार्ज वाले मामले में किसी को किसी प्रकार की छूट नहीं है

मेरा साउंडबॉक्स खराब हो गया है क्या मुझे चार्ज देना होगा – हां आपको भी चार्ज देना होगा यदि आपका साउंडबॉक्स खराब हो गया है तो आप कस्टमर केयर में हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके या पेटीएम एजेंट को बोल कर के अपना साउंडवर्क्स रिप्लेसमेंट करा सकते हैं यह एकदम फ्री में है आपको किसी प्रकार का कोई पैसा नहीं देना होगा लेकिन आपको साउंडवर्क्स का मंथली चार्ज तो देना ही होगा 

इन्हें भी पढ़ें

Paytm sound box Kam Kaise karta hai – पेटीएम साउंड बॉक्स काम कैसे करता है

Paytm sound box एक सिंपल सा साउंड बॉक्स है जो इंटरनेट के साथ में कनेक्ट रहता है और इस पेटीएम साउंडबॉक्स को आपके पेटीएम मरचेंट अकाउंट के साथ कनेक्ट कर दिया जाएगा और जो भी आपका पेटीएम मदद अकाउंट में नोटिफिकेशन अर्थात साउंड नोटिफिकेशन का सिस्टम होता है 

उसे Paytm sound box के साथ जोड़ दिया जाएगा जिससे जब भी कोई कस्टमर पेटीएम मर्चेंट अकाउंट में पेमेंट करेगा तब नोटिफिकेशन के रूप में पेटीएम साउंडबॉक्स ट्रांजैक्शन को बोलकर दुकानदार को अलर्ट करेगा 

और साउंड बॉक्स में लगने वाली सिम साउंडबॉक्स को इंटरनेट प्रदान करें कि यदि दुकानदार कहीं पर भी घूम रहा है अगर किसी ने पेटीएम साउंडबॉक्स को स्कैन करके या दुकान पर किसी भी क्यूआर कोड को स्कैन करके पेमेंट की है तो साउंडबॉक्स हाथों हाथ बोलकर पेमेंट का कन्फर्मेशन करता है 

 

Paytm sound box Sim use in Hindi – पेटीएम साउंड बॉक्स की सिम कौन सी है 

Paytm sound box में आपको डिफॉल्ट सिम मिलती है जो कि कंपनी की तरफ से ही आती है इसमें आपको Paytm sound box का चुनाव करते समय अपनी सिम का चुनाव करना होता है यह वोडाफोन और एयरटेल की होती है आप अपनी मनपसंद की हिसाब से अपनी सिम का चुनाव कर सकते हैं 

 

Paytm sound box ke fayde – पेटीएम साउंडबॉक्स फायदे 

Paytm sound box को पेटीएम की तरफ से काफी सारे फायदे के लिए ही लांच किया गया है जिससे पेटीएम के कस्टमर का काफी सारा फायदा हो सके , Paytm sound box के कई सारे फायदे हैं 

  • पेटीएम में होने वाली ट्रांजैक्शन को बोलकर बताना 
  • इंसेंट ट्रांजैक्शन वॉइस नोटिफिकेशन 
  • एक चार्ज पर पूरे दिन भर चल जाता है 
  • ग्राहक और दुकानदार के बीच में काफी अच्छा व्यवहार रहता है
  • दुकानदार कहीं पर भी हो दुकान पर होने वाली ट्रांजैक्शन की जानकारी मिल मिल जाती है 
  • पेटीएम साउंडबॉक्स से दुकानदार होने वाली ठगी से बच जाता है 
  • दुकानदार को काफी आसानी हो जाती है पेमेंट कंफर्मेशन के लिए 

 

Paytm sound box ke nuksan – पेटीएम साउंड बॉक्स के नुकसान 

जिस चीज के जितने ज्यादा फायदा होते हैं थोड़े बहुत नुकसान भी होते हैं तो ऐसे ही Paytm sound box के भी कई सारे नुकसान है तो चलिए जानते हैं पेटीएम से नुकसान क्या है 

  • नो रिटर्न पॉलिसी , अर्थात आप एटीएम साउंडबॉक्स को रिटर्न नहीं कर सकते हैं 
  • Paytm sound box का उपयोग नहीं करोगे तब भी आप से चार्ज करता रहेगा 
  • Paytm sound box खराब हो जाने पर दोबारा सही होने की गुंजाइश ना के बराबर होती है 
  • Paytm sound box आप कभी भी फ्री में उपयोग नहीं कर सकते हैं 

निष्कर्ष 

आशा करता हूं कि आपको यह अच्छा लगा होगा और इससे आपको अवश्य कोई न कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी नीचे यूट्यूब वीडियो दिया गया है आप चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं वीडियो लाइक कर सकते हैं इस समस्या को कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं आपकी समस्या का हल किया जाएगा 

पेटीएम साउंडबॉक्स फ्री कैसे मिलेगा ?

समय-समय पर पेटीएम फॉर बिजनेस एप्लीकेशन में ग्राहक के लिए ऑफर आते रहते हैं जिसमें पेटीएम साउंडबॉक्स आपको केवल ₹1 में प्राप्त हो जाएगा

पेटीएम साउंड बॉक्स का मंथली चार्ज कितना है ?

पेटीएम साउंड बॉक्स का मंथली चार्ज ₹125 है जो आपको किसी भी स्थिति में देना होगा

क्या पेटीएम साउंडबॉक्स को इंटरनेट कनेक्शन चाहिए?

हां ,पेटीएम साउंड बॉक्स को इंटरनेट कनेक्शन चाहिए ऑनलाइन की पेटीएम साउंडबॉक्स इंटरनेट कनेक्शन के लिए सिम कार्ड उपलब्ध करवाता है

क्या पेटीएम साउंडबॉक्स खरीदने लायक है?

पेटीएम साउंड बॉक्स खरीदना या नहीं खरीदना आपके ऊपर निर्भर करता है ,आपकी जरूरत के हिसाब से आप साउंड बॉक्स खरीद सकते हैं

Leave a Comment