Paytm Se Paise Kaise Bheje – Paytm से पैसे कैसे भेजें

5/5 - (1 vote)

दोस्तों यदि आप पेटीएम का इस्तेमाल करते हैं और पेटीएम की मदद से आप अपने पैसे को ट्रांसफर करना चाहते हैं तो पेटीएम एक बहुत ही अच्छा मनी ट्रांसफर App है जिसकी सहायता से आप किसी को भी पैसे भेज सकते हैं बिल्कुल ही आसान तरीके से |

पेटीएम में रुपए भेजने के अलावा हम पेटीएम की सहायता से बिजली का बिल, DTH Recharge,और Movie की टिकट Book कर सकते हैं | इसके अलावा पेटीएम का पेटीएम पेमेंट बैंक है और यह हमको फास्टैग रिचार्ज का ऑप्शन भी देता है |

इसके अलावा हम पेटीएम से पैसे कैसे भेज सकते हैं इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसे आसन से तरीके बताएंगे जिसकी सहायता से आप पेटीएम से कुछ आसान तरीके से पैसे भेज सकते हैं |

Paytm Se Paise Kaise Bheje

Paytm Se Paise Kaise Bheje – Paytm से पैसे कैसे भेजें

यदि आप पेटीएम के जरिए पैसा भेजना चाहते हैं तो नीचे दिए गए 4 तरीका है जिसके माध्यम से आप अपने पैसा आसानी से भेज सकते हैं | यह तरीका आपको बहुत आसान कर देगी पैसे भेजने में चलिए जानते हैं इनके बारे में 

  • मोबाइल नंबर के जरिए भेजें पेटीएम से पैसे
  • क्यूआर कोड स्कैन के जरिए भेजे पेटीएम से पैसे
  • अकाउंट नंबर के जरिए भेजे पेटीएम से पैसे
  • यूपीआई आईडी के जरिए भेजे पेटीएम से पैसे

#1. Mobile Number – मोबाइल नंबर के जरिए भेजें पेटीएम से पैसे

यदि आप अपने मोबाइल के अंदर पेटीएम का इस्तेमाल करते हैं तो आप अपने मोबाइल नंबर के जरिए पैसे भेज सकते हैं इसके लिए आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है |

1 .सर्वप्रथम आपको अपने मोबाइल के अंदर पेटीएम एप्लीकेशन को खोल लेना है |

2 . जैसे आप पेटीएम के होम पेज पर जाएंगे तो वहां पर आपको ‘To Mobile Or Contact’ का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करना है |

Paytm Se Paise Kaise Bheje

3 . क्लिक करते ही आपको उसे व्यक्ति का मोबाइल नंबर डाल देना है जिसे आप पैसा भेजना चाहते हैं |

Paytm Se Paise Kaise Bheje

4 . अब आपको उसे व्यक्ति का अकाउंट Show होने लगेगा आपको उसे पर क्लिक करना है |

Paytm Se Paise Kaise Bheje

5 . अब आपको ‘Pay Now’ का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है

6. अब आप जितने पैसे भेजना चाहते हैं उतनी पेमेंट उसमें डाल सकते हैं |

7. अब आपको ‘Pay Securely’ का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उसे पर क्लिक कर देना है | फिर आपको अपने Paytm पेटीएम  Passcode डाल देना है | 

Paytm Se Paise Kaise Bheje

8 . जब आप अपने Passcode को डालेंगे इस वक्त आपकी पेमेंट कंप्लीट हो जाएगी |

9 . इस प्रकार से आप अपने मोबाइल नंबर के जरिए पेटीएम से पैसे भेज सकते हैं बिल्कुल कुछ ही आसान स्टेप्स में |

#2. QR Code Scan – QR कोड स्कैन के जरिए भेजे पेटीएम से पैसे 

यदि आप पेटीएम की सहायता से पैसा भेजना चाहते हैं तो सबसे सरल तरीका है कर कोड स्कैन करके ,इसमें आपको किसी चीज की दिक्कत नहीं आएगी क्योंकि आपको सिर्फउसे व्यक्ति का क्यूआर कोड की आवश्यकता पड़ेगीजिसे आप अपने मोबाइल की सहायता से स्कैन करके पेमेंट कर सकते हैं |

1 . आपको अपना पेटीएम ऐप को खोल लेना है |

2 . अब आप होम पेज पर ‘Scan Any QR’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है |

Paytm Se Paise Kaise Bheje

3 . अब आपको अपने उसे व्यक्ति का क्यूआर कोड स्कैन करना है जिस व्यक्ति को आपको पैसा भेजना है |

Paytm Se Paise Kaise Bheje

4 . जैसे ही आप कर कोड स्कैन करेंगे वैसे ही आप उसे व्यक्ति के अकाउंट पर पहुंच जाएंगे |

Paytm Se Paise Kaise Bheje

5 . और आप जितना पैसा उसे भेजना चाहते हैं उतना पैसा उसमें डाल देना है |

6 . अब आपको ‘Pay Securely’ का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उसे पर आपको क्लिक करना है |

 7 . अब आपको अपने पेटीएम पासकोड को डाल देना है और आपकी पेमेंट Done हो जाएगी |

#3. UPI ID – UPI ID के जरिए पेटीएम से पैसा कैसे भेजें

`यदि आप यूपीआई आईडी के जरिए पेटीएम से पैसा भेजना चाहते हैं तो नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को ध्यान सेपढ़ना है ताकि आप जान सके कि यूपीआई आईडी के जरिए आप कैसे पैसे भेज सकते हैं इसके लिए आपकोउसे व्यक्ति की यूपीआई आईडी की आवश्यकता होगी जिस व्यक्ति को आप पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं |

1 . आपको अपने पेटीएम के होम पेज पर जाना है |

2 . अब आपको Send Money To Bank A/C के ऑप्शन पर क्लिक करना है |

Paytm Se Paise Kaise Bheje

3. जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपको यूपीआई आईडी का ऑप्शन Show  होगा उस पर क्लिक करना है |

Paytm Se Paise Kaise Bheje

4. अब आपको उसे व्यक्ति का यूपीआई आईडी डालना है जिस व्यक्ति को आप पैसा भेजना चाहते हैं |

5. अब आपको Proceed वाले बटन पर Click करना है |

अब आप जितना पैसा भेजना चाहते हैं उसे पैसे को Type करना है उसके बाद आपको यूपीआई पिन डालकर Proceed करना है ऐसे करके आपकी पेमेंट पूरी हो जाएगी |

#4. Account Number – अकाउंट नंबर के जरिए भेजे पेटीएम से पैसे

यदि आप अकाउंट नंबर के जरिए दूसरे व्यक्ति को पैसा भेजना चाहते हैं पेटीएम की सहायता से तो नीचे दिए गए निम्न स्टेप्स को आप फॉलो करके अपना पैसा आसानी से भेज सकते हैं |

1 . सर्वप्रथम आपको पेटीएम के होम पेज पर Send Money To Bank A/C के ऑप्शन पर Click करना है |

Paytm Se Paise Kaise Bheje

2. अब आपको चार ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें पहला ऑप्शन ‘Enter Bank Account Details’ पर आपको क्लिक करना है |

Paytm Se Paise Kaise Bheje

3. अब आपको उसे व्यक्ति का अकाउंट नंबर डालना है और बैंक Select करके बैंक का IFSC Code  डालकर Proceed पर क्लिक करना है |

Paytm Se Paise Kaise Bheje

5. अब आपसे वह कंफर्म करेगा की आपको Proceed करना है या नहीं आपको Proceed पर क्लिक करना है |

6. जैसे ही क्लिक करेंगे आप उसके अकाउंट में घुस जाएंगे और आपको जितना पैसा डालना है उसे पैसे को डाल देना है |

उसके पश्चात आपको Pay Securely के ऑप्शन पर क्लिक करना है अब आपसे Passcode को वेरीफाई करने के लिए कहा जाएगा आपको कर देना है और आपका पैसा ट्रांसफर हो जाएगा |

इन्हें भी पढ़ें – 

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ( FAQs )

Q.1 मैं पेटीएम से दूसरे बैंक खाते में पैसे कैसे ट्रांसफर कर सकता हूं?

Ans. हां, आप पेटीएम से दूसरे बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं इसके लिए आपको हमारा पूरा आर्टिकल पढ़ना होगा |

Q.2 पेटीएम से कितना पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं?

Ans. पेटीएम से हम ₹1 से लेकर ₹100000 तक रोजाना ट्रांसफर कर सकते हैं आप रोजाना पेटीएम से 20 ट्रांजैक्शन कर सकते हैं |

Q.3 क्या आप सिर्फ अकाउंट नंबर से पैसे भेज सकते हैं?

Ans. हां, आप सिर्फ अकाउंट नंबर से पैसे भेज सकते हैं क्योंकि जब आप अपने अकाउंट नंबर डालकर बैंक को सेलेक्ट करते हैं तो आईएफएससी कोड ऑटोमेटिक लग जाता है |

Q.4 क्या पेटीएम का इस्तेमाल बिना बैंक अकाउंट के किया जा सकता है?

Ans. हां आप पेटीएम का इस्तेमाल बिना अकाउंट के कर सकते हैं यह अपने अंदर एक वॉलेट का भी सुविधा देता है जिसका उपयोग आप कर सकते हैं इसके लिए आपको अपनी केवाईसी करनी होगी |

निष्कर्ष – Paytm Se Paise Kaise Bheje

यदि आप एक नए यूजर है तो आपको काफी समस्या होगी पेमेंट करने में लेकिन धीरे-धीरे आपके समझ में आ जाएगा कि यह पेमेंट मेथड किस प्रकार काम करता है आपको यह जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट में बता सकते हैं इसके अलावा आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करके इस नॉलेज को बांट सकते हैं |

Leave a Comment