Paytm dusre phone me kaise login kare – ऐसे करें दूसरे फोन में Paytm log in सिर्फ 2 मिनट में

5/5 - (1 vote)

Paytm dusre phone me kaise login kare – दूसरे फोन में Paytm log in कैसे करें  – यदि आप भी Paytm का उपयोग करते हैं और Paytm से लेनदेन करते हैं Paytm से रिचार्ज करते हैं Paytm से पेमेंट करते हैं जैसा कि आपको पता है Paytm चलाने की क्या शर्ते हैं और किस प्रकार से आप एक मोबाइल में Paytm चला सकते हैं  Paytm चलाने के लिए किस की आवश्यकता होती है जैसे कि Paytm केवाईसी बैंक अकाउंट और डेबिट कार्ड की आवश्यकता होती है 

यदि आप भी दूसरे फोन में Paytm login करना चाहते हैं आप एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में लॉग इन करना चाहते हो और दूसरे फोन में Paytm log in करने की क्या क्या शर्ते होती है और क्या क्या आपको प्रॉब्लम आ सकती है जानने के लिए आर्टिकल पूरा पढ़ें और ध्यानपूर्वक पढ़ें 

Paytm dusre phone me kaise login kare - दूसरे फोन में Paytm log in कैसे करें 

paytm dusre phone mein kaise login kare – दूसरे फोन में Paytm log in कैसे करें 

दूसरे फोन में Paytm log in करने के लिए आपको कुछ शर्तों का पालन करना होगा उनमें से हैं कि आपकी Paytm वाली मोबाइल की सिम में रिचार्ज होना चाहिए और वह सिम आपके दूसरे डिवाइस में होनी चाहिए एक बार के लिए बैंक वेरिफिकेशन और डिवाइस वेरिफिकेशन के लिए जिससे OTP आएगा और Paytm वेरीफाई होकर आपके दूसरे डिवाइस में log in हो जाएगा 

Paytm dusre phone me kaise login kare -  

  • सर्वप्रथम आप अपने Paytm वाला सिम मोबाइल में डालें 
  • आपके Paytm वाले सिम में रिचार्ज होना चाहिए 
  • आपके रिचार्ज में s.m.s. वेरिफिकेशन और OTP वेरिफिकेशन की वैलिडिटी होनी चाहिए 
  • Paytm dusre phone me kaise login kare -
  • अब आप अपने दूसरे मोबाइल में Paytm डाउनलोड कर ले 
  • Paytm इंस्टॉल होते ही उसे ओपन करें 
  • जैसे ही आप Paytm ओपन करोगे आपके सामने नंबर डालने का ऑप्शन आएगा 
  • आप अपने सिम का नंबर Paytm में डालें 
  • यदि आपकी सिम में रिचार्ज होगा तो एसएमएस वेरीफिकेशन और OTP वेरीफिकेशन होगा 
  • अब आप सफलतापूर्वक अपने दूसरे फोन में Paytm login कर चुके हैं 

 

Paytm OTP Nahin a raha hai – Paytm ओटीपी नहीं आ रहा है 

जब आप Paytm को दूसरे फोन में login कर रहे होते हैं तब कभी-कभी ओटीपी संबंधित प्रॉब्लम आ जाती है या कभी-कभी आपका s.m.s. वेरिफिकेशन से संबंधित प्रॉब्लम आएगा इसके कई सारे कारण हो सकते हैं 

  • या तो इस समय आपके मोबाइल में सिम नहीं होगी 
  • आपके सिम में ओटीपी और s.m.s. वाला रिचार्ज नहीं होगा 
  • या तो आपके Paytm में सरवर प्रॉब्लम आ रहा है 

 

Paytm dusre phone mein kaise login kare password

Paytm दूसरे फोन में login करने के लिए पासवर्ड कि पहले आवश्यकता होती थी वर्तमान समय में आप बिना पासवर्ड के ही केवल ओटीपी वेरिफिकेशन और s.m.s. वेरिफिकेशन के द्वारा ही आप Paytm दूसरे फोन में login कर सकते हैं यह एक बहुत ही अच्छा फीचर है इसके माध्यम से Paytm पासवर्ड याद रखने का झमेला खत्म हो चुका है 

हालांकि आपका पुराना Paytm पासवर्ड आपको याद है तो आपको फायदा ही रहेगा क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि आपको Paytm पासवर्ड एंटर करना पड़ता है अपने वेरिफिकेशन के लिए तो ऐसे में आप दूसरे फोन में Paytm पासवर्ड एंटर करके भी login कर सकते हैं 

निष्कर्ष 

आशा करता हूं कि आपने यह लेख पूरा पढ़ा होगा और आप दूसरे फोन में Paytm login करना सीख गए होंगे दूसरे फोन में Paytm login करने की शर्तें क्या क्या है और किस प्रकार से आप दूसरे फोन में Paytm कर सकते हैं नीचे यूट्यूब चैनल का लिंक दिया गया है आप चेक कर सकते हैं और आने वाली समस्या को नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं 

Leave a Comment