Pan Card Kaise Banaye Mobile Se – घर बैठे 10 मिनट में फ्री में बनाए पैन कार्ड

5/5 - (1 vote)

Pan Card Kaise Banaye Mobile Se – घर बैठे 10 मिनट में फ्री में बनाए पैन कार्ड  :-  दोस्तों आज की इस post के माध्यम से हम आपको जानकारी देंगे कि आप PAN card कैसे बना सकते हैं मतलब कि PAN card कैसे बनाए Mobile से घर बैठे इसके बारे में आपको पूरी जानकारी देंगे तो आप इस post को स्टेप बाय स्टेप पुरा पढ़े ताकि आपको पूरी जानकारी आसानी से समझ में आ गए

आज के इस समय में PAN card एक ऐसा डॉक्यूमेंट हो गया है जिसका उपयोग हर जगह होने लग गया है मतलब कि अगर आप कोई भी सरकारी डॉक्यूमेंट भरते हैं तो उसमें PAN card का उपयोग होता है या आप बैंक में खाता खुलाते हैं तो PAN card का उपयोग होता है मतलब PAN card एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जो हमें हर जगह काम आने लग गया है Mobile से PAN card कैसे बनाएं इसके बारे में आज हम आपको जानकारी देंगे

Pan Card Kaise Banaye Mobile Se

PAN card क्या है – Mobile Se Pan Card Kaise Banaye 

PAN card एक ऐसा card कौन है जिसका उपयोग आज के इस समय में हर जगह हर सरकारी कार्यों में होने लग गया है अगर हम बैंक में अधिक लेनदेन करते हैं या बैंक में अकाउंट ओपन करवाते हैं और GST आदि से बचने के लिए PAN card का उपयोग किया जाता है तो आज हम आपको इस post के माध्यम से बताएंगे कि आप PAN card कैसे बना सकते हैं

PAN card कैसे बनाएं – Pan Card Kaise Banaye 

PAN card बनाना बहुत ही आसान है अगर हम बात करें कि PAN card कैसे बनाएं तो PAN card कई तरीकों से बना सकते हैं कहीं PAN card बनाने का फीस और चार्ज लगता है कहीं आप फ्री में PAN card बना सकते हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि आप Mobile से घर बैठे फ्री में PAN card के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं मतलब Mobile से PAN card कैसे बना सकते हैं तो उससे पहले आपको यह जाना जरूरी होता है कि PAN card बनाने के लिए आपके पास क्या योग्यता होनी चाहिए और क्या-क्या डॉक्यूमेंट होना चाहिए नीचे हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताएंगे

 

फ्री PAN card बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

Mobile से फ्री PAN card बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्न प्रकार है

  • आधार card/Aadhar Card
  • आधार card से लिंक Mobile नंबर/Aadhar card to Linked mobile Number

PAN card बनाने के लिए योग्यता

PAN card बनाने के लिए आपके पास क्या योग्यता होनी चाहिए

  • आपकी उम्र 18 साल होनी चाहिए
  • आपके पास आधार card होना चाहिए
  • आधार card में Mobile नंबर लिंक होना चाहिए
  • आधार card में लिंक Mobile नंबर पास में होना चाहिए उस पर एक OTP जाएगी

आवश्यक जानकारी / important information

Mobile से फ्री में PAN card बनाने के लिए आपके पास आधार card होना चाहिए और आधार card में Mobile नंबर लिंक होना चाहिए क्योंकि आपके आधार card में जो Mobile नंबर लिंक है उस पर एक OTP जाएगी और OTP लगाकर ही आप PAN card बना सकते हैं इसलिए आपके पास आधार card मैं Mobile नंबर लिंक होना जरूरी है और वह Mobile नंबर आपके पास होना बहुत जरूरी है तभी आप Mobile से फ्री में घर बैठे 10 मिनट में PAN card बना सकते हैं

 

फ्री में PAN card बनाने वाली website

वैसे तो नेट पर फ्री में PAN card बनाने वाले बहुत website है लेकिन हम आपको एक ऐसी पॉपुलर website के बारे में बताए जिससे आप आसानी से घर बैठे 10 मिनट में PAN card बना सकते हैं वह भी एक सिक्योर PAN card बना सकते हैं free pan card banane ki website  www.incometax.gov.in है। इस website से आप फ्री में अपना Instant E-PAN  बना सकते हैं

 

फ्री PAN card के लिए अप्लाई कैसे करें

दोस्तों अब हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताएंगे कि आप 10 मिनट में कैसे फ्री PAN card बना सकते हैं मतलब कि फ्री PAN card के लिए आप अप्लाई कैसे कर सकते हैं

  1. Mobile से PAN card बनाने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशल website www.incometax.gov.in पर जाना है
  2. website के होम पेज पर आपको अनेक क्विक लिंक दिखाई देंगे जिसमें से आपको नीचे Instant E-PAN का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
  3. फिर आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा जिसमें नीचे कॉर्नर में Get New e-PAN का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
  4. फिर आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा जिसमें आपको अपना आधार card के 12 अंकों को डालना है और डालने के बाद में नीचे i Confirm that पर क्लिक करना है और उसके बाद में नीचे कंटिनो का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
  5. फिर आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा जिसमें Terms एंड कंडीशन दिखाई देगी उनको पढ़े और नीचे कंटिन्यू के ऑप्शन पर क्लिक करें
  6. फिर आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा जिसमें OTP वेरीफाई करनी है आपके आधार card से लिंक फोन नंबर पर OTP गई है उस OTP को डालें और नीचे कंटिन्यू के ऑप्शन पर क्लिक करें
  7. फिर दोस्तों आपको आपके सामने आपकी पूरी डिटेल दिखाई देगी उस डिजिटल को देखें जो कि आपके आधार card से ली गई है फिर एक्सेप्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें और एक्सेप्ट के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद में नीचे कंटिन्यू का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
  8. फिर दोस्तों अब आपका e-PAN Card  बन चुका है आपके पास successfully  का मैसेज आ जाएगा

उसके बाद में दोस्तों आप का PAN card बन जाएगा अगर दोस्तों आपको फ्री PAN card बनाने में कोई दिक्कत आ रही है मतलब किसी भी प्रकार की परेशानी आ रही है तो आप हमें Comment Box में बता सकते हैं जिसका सॉल्यूशन हमारी टीम द्वारा आपको तुरंत कर दिया जाएगा |

इसे भी पढे

PAN card का स्टेटस कैसे चेक करें

दोस्तों हम बात करेंगे कि PAN card का स्टेटस कैसे चेक करें मतलब कि अगर आपने फ्री का PAN card अपने Mobile से बनाया है तो आप कैसे चेक कर सकते हैं कि आपका PAN card बना है या नहीं बना है कब आपका PAN card अप्रूवल हो जाएगा आप इसका स्टेटस चेक करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

PAN card डाउनलोड कैसे करें

दोस्तों अब हम बात करेंगे कि PAN card डाउनलोड कैसे करें मतलब कि अगर आपने Mobile से ऑनलाइन PAN card बनाया है तो आप उसे डाउनलोड कैसे कर सकते हैं तो आपको कुछ नीचे स्टेप बताएं कि यह उन स्टेप को फॉलो करें और अपना PAN card डाउनलोड करें

  • सबसे पहले आपको इसकी अधिकारिक website incometax.gov.in  पर जाना होगा जाने के लिए आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं
  • website पर जाने के बाद में नीचे आपको e-PAN का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
  • फिर आपके सामने एक नया पेज फुल कराएगा जिसमें आपको PAN card का स्टेटस और डाउनलोड का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
  • फिर आपको अपने आधार card का नंबर डालना है और नंबर डालने के बाद में रजिस्टर्ड नंबर पर OTP जाएगी उस OTP को डालें
  • फिर आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई देंगे व्यू e-pan डाउनलोड e pan फिर आपको डाउनलोड e-pan पर क्लिक करना है
  • डाउनलोड e-pan पर क्लिक करने के बाद में आपका PAN card PDF के रूप में डाउनलोड हो जाएगा

 

PAN card की PDF फाइल खोलने के लिए पासवर्ड

दोस्तों PAN card डाउनलोड करने के बाद में आपके सामने pdf होगी PDF को खोलने के लिए आपसे एक पासवर्ड मांगा जाएगा तो PAN card की PDF खोलने के लिए पासवर्ड आपकी जन्म दिनांक होगी आप अपनी जन्म दिनांक लगाकर PAN card की PDF को खोल सकते हैं और अपना PAN card प्रिंट कर सकते हैं |

 

निष्कर्ष

दोस्तों आज की इस post के माध्यम से हमने जाना कि PAN card कैसे बना सकते हैं मतलब फ्री घर बैठे Mobile से PAN card कैसे बना सकते हैं तो यह post आपको कैसी लगी Comment Box में बताएं और ज्यादा से ज्यादा Share करें ताकि जरूरतमंद व्यक्ति तक यह post पहुंच सके |

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ( FAQs )

Q.1 PAN card कैसे बनाएं?

Ana. दोस्तों आप को ऊपर बताया गया है आप PAN card की अधिकृत website पर जाकर PAN card बना सकते हैं इसके जिसके बारे में आप को व post में बताया गया है

Q.2 PAN card बनवाने के लिए उम्र क्या होनी चाहिए?

Ans. PAN card बनवाने के लिए आपकी उम्र 18 साल होनी चाहिए

Q.3 Mobile से PAN card कैसे बनाएं?

Ans. आप अपने आधार card के माध्यम से और आधार card में लिंक Mobile नंबर की OTP लगाकर Mobile से घर बैठे आसानी से PAN card बना सकते हैं

Q.4 PAN card की PDF खोलने के लिए पासपोर्ट क्या होते हैं?

Ans. PAN card की PDF खोलने के लिए आपने PAN card में जो जन्म दिनांक लिखी थी वह आपका पासवर्ड होता है

Q.5PAN card का स्टेटस कैसे चेक करें?

A-दोस्तों आप PAN card की अधिकृत website पर जाकर PAN card का स्टेटस चेक कर सकते हैं

Leave a Comment