Online video call apps in hindi – Top 7 Free Video Call Apps

5/5 - (1 vote)

online video call apps in hindi – Top 7+ Free Video Call Apps, व्हाट्सएप,फेसबुक मैसेंजर,Google Duo,Jio Chat,Skype – दोस्तों अगर आप भी वीडियो कॉल करना चाहते हैं तो आपको इस आर्टिकल में ऐसे वीडियो कॉल ऐप के बारे में बताए जाएंगे जो बिल्कुल फ्री है | आपको इन वीडियो कॉल एप्स के अंदर वीडियो क्वालिटी एचडी मिलेगी और ऑडियो क्वालिटी भी ठीक होगी |

इन एप्स के जरिए आप कहीं पर भी कॉल लगा सकते हैं जहां पर इंटरनेट की सुविधा है बिना कुछ रुपए दिए | आप दुनिया के कोई से भी कोने में बैठे हो आप वीडियो कॉल कर सकते हैं कहीं पर भी  इसके लिए आपको बताए गए एप्स को डाउनलोड करना है और उसके जरिए आपको वीडियो कॉल करनी है |

आइए जानते हैं कि किस प्रकार से हम अपने मोबाइल की मदद से ऑनलाइन वीडियो कॉल कर सकते हैं |

Online video call apps in hindi
Online video call apps in hindi

Online video call apps in hindi

दोस्तों आज से कुछ साल पहले तक हम फोन पर फोन करके लोगों से बातचीत किया करते थे किंतु धीरे-धीरे टेक्नोलॉजी चेंज हुई और आज हम अपने मोबाइल के जरिए वीडियो कॉल कर सकते हैं |

वीडियो कॉल के जरिए हम बात करने के साथ-साथ एक दूसरे के चेहरे भी देख सकते हैं | आजकल जो फोन आ रहे हैं और इंटरनेट की क्वालिटी अच्छी होने के कारण हम मोबाइल पर एक दूसरे के चेहरे बिल्कुल क्लियर रूप से देख सकते हैं और इनके माइक्रोफोन अर्थात आवाज बहुत अच्छी आती है |

 वीडियो कॉल करने में कोई दिक्कत नहीं होती | 

ऑनलाइन वीडियो कॉल करने वाले एप्स – Top 7+ Free Video Call Apps

अब आप ऐसे एप्स के बारे में जानने वाले हैं जिसके जरिए आप वीडियो कॉल कर सकते हैं बिना किसी रूकावट के आप बस आगे बढ़ते जाइए और आपको अच्छी जानकारी मिलेगी |

#1 व्हाट्सएप – ऑनलाइन वीडियो कॉल करने वाला ऐप

दोस्तों व्हाट्सएप एक बहुत पॉपुलर ऐप है  जिसके जरिए हम ग्रुप बनाकर किसी को भी मैसेज भेज सकते हैं | जिसमें हम लोगों को जोड़ कर उनसे बातें कर सकते हैं उनको स्टिकर और मैसेज भेज सकते हैं |

 इन सबके साथ हम उन्हें कॉल भी कर सकते हैं और वीडियो कॉल भी कर सकते हैं | और यह ऐप वीडियो कॉल के लिए बहुत फेमस है |

App nameWhatsApp
App size 
App rating4.1
Download500Cr

 

व्हाट्सएप से वीडियो कॉल कैसे करें

  1.  अगर आप व्हाट्सएप से वीडियो कॉल करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को Follow  करिएगा |
  2. व्हाट्सएप से वीडियो कॉल करने के लिए सर्वप्रथम आपको व्हाट्सएप डाउनलोड करना होगा प्ले स्टोर से
  3. अब आपको अपने मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप पर साइन अप कर लेना है |
  4. अब आप जिस को कॉल करना चाहते हैं उस कांटेक्ट को अपने व्हाट्सएप पर जोड़ सकते हैं  और अपने दोस्तों को अपने कांटेक्ट में जोड़कर उन्हें मैसेज भेज सकते हैं |
  5.  अब आपको अपने दोस्त को मैसेज भेजने वाले Sectio में जाना है जहां मैसेज भेजते हैं वहां पर आपको ऊपर दिए गए नंबर और नाम के  जगह आपको दो सिंबल दिखाई देंगे एक तो फोन का और एक कैमरा का सिंबल |
  6.  आपको कैमरे वाले बटन को दावना है तो आपका वीडियो कॉल स्टार्ट हो जाएगा |

इस प्रकार से आप व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल कर सकते हैं |

#2 Facebook Messenger : – Online Video Calling Apps 

दोस्तों फेसबुक मैसेंजर के द्वारा आप बड़ी आसानी से वीडियो कॉल कर सकते हैं फेसबुक मैसेंजर एक प्रकार का मैसेंजर ऐप है जिसके जरिए हम बातें  कर सकते हैं | फेसबुक मैसेंजर फेसबुक के द्वारा बनाया गया एक मैसेंजर एप है |

इस ऐप के जरिए हम वॉइस कॉल भी कर सकते हैं और उन्हें मैसेज भी भेज सकते हैं इसके साथ ही  वीडियो कॉल कर सकते हैं | लोगों को लगता है इस ऐप के जरिए हमारा डाटा लीक होने का खतरा बना रहता है ऐसा नहीं है आप इस ऐप की सेटिंग में जाकर प्राइवेसी ऑप्शन से अपने मैसेज को प्राइवेट रख सकते हैं |

App nameFacebook Messenger
App size55 Mb
App rating4.2
Download500Cr+

 

#3 Google Duo – Online Video Meetings and Calls

Google Duo यह गूगल का ऐप है जिसके जरिए हम वीडियो कॉल कर सकते हैं | इस एप्लीकेशन के अंदर हमें व्हाट्सएप  तथा फेसबुक  की तरह कोई डिटेल नहीं देनी पड़ती अर्थात हमें किसी कांटेक्ट की जरूरत नहीं होती और किसी को भी फ्रेंड बनाने की आवश्यकता भी नहीं होती |

 इसके अंदर आप  अपने मोबाइल नंबर से उस व्यक्ति को वीडियो कॉल कर सकते हैं बिल्कुल HD क्वालिटी में |  इसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं बिल्कुल फ्री में |

App nameGoogle Duo
App size30 Mb
App rating4.3
Download500Cr+

 

#4 Jio Chat : Video Call & Video Chat App

Jio Chat एक भारतीय एप्लीकेशन है  जिसे जिओ ने बनाया है  अगर आपके पास जिओ की सिम है तो आप जियो चैट का इस्तेमाल करके वीडियो कॉल कर सकते हैं बिल्कुल फ्री में | 

Jio Chat चलाने के लिए आपके पास जिओ की सिम होनी अति आवश्यक है  इसके बिना यह एप्लीकेशन नहीं चलेगी | इस एप्लीकेशन के जरिए आप फ्री में वीडियो कॉल कर सकते हैं  |

App nameJio Chat
App size13 Mb
App rating4.1
Download5Cr+

 

#5 Skype : Stay connected with free video calls worldwide

Skype  ऐप से वीडियो कॉल कर सकते हैं | जिसके अंदर आप वीडियो कॉल करके मीटिंग भी कर सकते हैं |  इसके अंदर वीडियो क्वालिटी   उच्च मानी जाती है  

इसके अलावा आप स्काइप से वीडियो कॉलिंग करते वक्त आप चैटिंग भी कर सकते हैं इसके अलावा इसमें अन्य फीचर्स भी है जैसे आप कलर चेंज कर सकते हैं वीडियो कॉल करते वक्त |

 अगर आप चाहते हैं कि वीडियो कॉल करना तो आप स्काइप ऐप का उपयोग कर सकते हैं जो आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएगा | इसके लाखों में डाउनलोड है आप भी इसको डाउनलोड कर सकते हैं | 

App nameSkype
App size50 Mb
App rating4.1
Download100Cr+

 

इन्हें भी पढ़ें

#6 IMO : IMO वीडियो कॉल करने वाला ऐप्स 

अगर आप वीडियो कॉल करना चाहते हैं तो आप इमो ऐप का उपयोग कर सकते हैं जो बिल्कुल फ्री है |  इस एप्लीकेशन का काफी समय से किया जा रहा है और यह कई देशों में बहुत पॉपुलर एप्लीकेशन है जिसकी सहायता से वीडियो कॉल किया जाता है |

इस एप्लीकेशन के अंदर आप वीडियो कॉल के साथ साथ चैटिंग भी कर सकते हैं और किसी भी देश में बैठ कर आप वीडियो कॉल कर सकते हैं |

 अगर आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहते हैं तो यह आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएगी इसके लाखो डाउनलोड है  आप भी इसको डालकर के उपयोग कर सकते हैं जो बिल्कुल फ्री है |

App name IMO
App size40 Mb
App rating4.1
Download100Cr+

 

#7 Signal : Online Video Calling Apps 

यह ऐप बहुत ज्यादा पायल ऐप है जब व्हाट्सएप पर आरोप लगे थे कि यह एप्लीकेशन सिक्योर नहीं है तो तो व्हाट्सएप को बनाने वाले ने Signal ऐप को बनाया है इसलिए इसमें डाटा सिक्योरिटी का सिक्योर होने का दावा करता है |

 इसके साथ ही हम इस एप्लीकेशन से वीडियो कॉल कर सकते हैं वह भी फ्री में | यह टेलीग्राम के जैसे फीचर्स अपने अंदर रखता है | 

अगर आप वीडियो कॉल करना चाहते हैं तो यह ऐप आपके लिए उपयोगी हो सकता है इसलिए आप इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं बिल्कुल फ्री में |

App nameSignal
App size38 Mb
App rating4.4
Download10 Cr+

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ( FAQs )

Q.1 क्या कोई फ्री वीडियो कॉलिंग ऐप है?

Ans. हां | व्हाट्सएप,Imo, फेसबुक मैसेंजर , जैसे बहुत सारे ऐप है जिसके जरिए आप फ्री में वीडियो कॉलिंग कर सकते है | इसके अलावा आप हमारे पूरा आर्टिकल पढ़ सकते हैं जिसके अंदर फ्री वीडियो कॉल ऐप के बारे में बता गया है |

Q.2 वीडियो कॉलिंग के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?

Ans. वीडियो कॉलिंग के लिए सबसे अच्छा एप्लीकेशन व्हाट्सएप को माना जाता है क्योंकि इससे वीडियो कॉलिंग करना बहुत सरल है |

Q.3 स्काइप वीडियो कॉल कितने समय तक चल सकता है?

Ans. स्काइप वीडियो कॉल 24 घंटे तक जा सकता है |

Q.4 मैं गूगल से फ्री कॉल कैसे कर सकता हूं?

Ans. आप गूगल के गूगल वॉइस ऐप का इस्तेमाल करके वीडियो कॉल कर सकते हैं फ्री में |

निष्कर्ष 

यदि आपने यह पूरा आर्टिकल पढ़ लिया होगा तो यह आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा | अगर इस आर्टिकल के द्वारा आप भी थोड़ी बहुत भी मदद हुई है तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं  इसके अलावा हमारे लेखन में कोई भी गलती आई है तो हमें आप कमेंट में बता सकते हैं |

 यह आर्टिकल आपको कैसा लगा अच्छा लगा तो आप अपने दोस्तों में रिश्तेदारों में इसे शेयर कर सकते हैं |

Leave a Comment