Net banking क्या है – Net banking चालू कैसे करें | Net banking के फायदे व नुकसान

Rate this post

Net banking क्या है? Net banking चालू कैसे करें और इसके फायदे व नुकसान – तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम बात करेंगे कि Net banking क्या है और Net banking को कैसे यूज़ करें अगर आप Net banking के बारे में कुछ भी नहीं जानते हो तो आज किस आर्टिकल के माध्यम से हम पूरी जानकारी लेंगे कि Net banking क्या है |

अगर आपने किसी भी बैंक में account  खुलवाया है तो आप Net banking के बारे में जानना चाहते होंगे Net banking तब से शुरू हुई है जब से Net banking ने लोगों का काम है बहुत आसान किया है लोग Net banking के द्वारा अपने खाते से पैसे ट्रांसफर करना और बिल भरना और अनेक काम करते हैं |

Net banking क्या है

Net banking क्या है – Net banking in Hindi

Net banking एक ऑनलाइन बैंकिंग सेवा है जो व्यक्तियों को कई प्रकार के वित्तीय लेनदेन करने की अनुमति देती है, जिसमें नकद जमा करना और निकालना, बिलों का भुगतान करना और फंड ट्रांसफर करना शामिल है. यह खाता शेष, विवरण और हाल के लेनदेन की सूची तक पहुंच भी प्रदान करता है.

Net banking उन सभी के लिए बहुत ही मददगार साबित होती है जो अपने काम में busy रहने की वजह से bank नहीं जा पाते, या जो bank में लगी लम्बी लाइन की वजह से परेशान रहते हैं और bank जाना पसंद नहीं करते और जिन्हें bank में बहुत जरुरी काम हो और bank उनके area से ज्यादा दूर हो तो वो भी अपने मोबाइल या computer की मदद से अपने जरुरी काम को बहुत तेजी से पूरी कर सकते हैं, इन सभी स्थिति में net banking बहुत ही सहायता करता है.

Net banking को online banking, web banking, virtual banking जैसे कई नमों से जाना जाता है. नाम भले ही अलग हो पर इन सबका काम सिर्फ एक ही होता है की internet के जरिये लोगों तक banking की सुविधा को पहुँचाना

Net Banking की सुविधा कौन कौन से बैंक प्रदान करते है?

  1.  State Bank Of India
  2.  ICICI Bank
  3.  Punjab National Bank
  4.  Axis Bank
  5.  Union Bank
  6.  HDFC Bank
  7.  Central Bank of India
  8.  Bank of Baroda

आदि और भी बैंक का जो हमें Net banking की सुविधा देते हैं और अगर आप इन किसी बैंक में भी खाता है तो आप अभी जाएं और Net banking की सुविधा उठाएं

Net banking के क्या-क्या फायदे हैं  

Net banking के क्या फायदे हैं अगर हम Net banking का उपयोग करते हैं तो हमें क्या फायदे हैं जानेंगे 

  1. Net banking से आपको वह सारी सुविधाएं मिलती है जो आपको बैंक में जाकर मिलती है मतलब कि आप Net banking कैसे ऑनलाइन तरीके से बैंक पासबुक एटीएम कार्ड और चेक बुक आदि के लिए अप्लाई कर सकते हैं
  2.  हम Net banking से घर बैठे ऑनलाइन तरीके से बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं और हमारे खाते से जितनी ट्रांसलेशन हुई है उस ट्रांजैक्शन को हम चक कर सकते है
  3.  Net banking से हम ऑनलाइन तरीके से अपना रिचार्ज कर सकते हैं और डीटीएच डिश का भी रिचार्ज कर सकते हैं और किसी भी फोरम और ऑनलाइन शॉपिंग का भी हम पेमेंट Net banking से ऑनलाइन तरीके से कर सकते हैं
  4.  Net banking से हम अपने दोस्तों में रिश्तेदारों को ऑनलाइन तरीके से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं और कहीं पर हमें पैसे देनी है तो हम Net banking से ऑनलाइन तरीके से पैसे दे सकते हैं
  5.  net banking हमें auto cut payment की सुविधा देती है जिसके जरिये हमारे account से balance अपने आप ही cut हो कर इन खातों में deposit हो जाती है

Net banking से व्यक्ति क्या-क्या कर सकता है

Net banking से ग्राहक अपने खाते की शेष राशि की जांच कर सकते हैं, लेनदेन और भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं. Net banking आपके बैंक शुल्क, क्रेडिट कार्ड बिल और अन्य वित्तीय जानकारी को एक ही स्थान पर ट्रैक करने का एक आसान तरीका भी प्रदान करता है.

Net banking कैसे चालू करें Net banking के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें 

ऊपर हमने आपको Net banking के बारे में पूरी जानकारी दी और अब आपके मन में यह सवाल आया होगा कि Net banking का उपयोग हम कैसे करें तो आप Net banking को कैसे चालू करें मतलब की रजिस्ट्रेशन कैसे करें

Net banking चालू करने के लिए हम ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं तो सबसे पहले हम बात करेंगे कि हम किसी भी बैंक में ऑनलाइन तरीके से Net banking के लिए कैसे रजिस्ट्रेशन कर सकते है

Net banking चालू करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

तो अपना समय बचाने के लिए हम किसी भी काम को ऑनलाइन तरीके से करना चाहते हैं तो आप Net banking के लिए किसी भी बैंक में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते हैं

  • आपका खाता किस बैंक में है उस बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
  • वेबसाइट पर जाने के बाद में आपके सामने एक पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको Net banking के लिए रजिस्ट्रेशन करना है
  • इसमें एक कॉलम होगा जिसमें आपसे यूजरनेम, यूआरएल, या क्रेडिट कार्ड का नंबर मांगेगा जिसमें से आपको एक इंफॉर्मेशन डालनी है फिर नेक्स्ट पर क्लिक करे
  • Next पर क्लिक करने के बाद में आपके सामने एक नया पर स्कूल कराई जिसमें आपसे आपका मोबाइल नंबर मांगेगा मोबाइल नंबर डालें और नीचे नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक
  • Note – मोबाइल नंबर महिंद्रा कोटक बैंक में रजिस्टर हो वही डालने हैं
  • उसके बाद में आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगी उस OTP को डालें और नीचे नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • OTP डालने के बाद में आपके सामने क्रेडिट कार्ड मतलब की ATM Card की एक इंफॉर्मेशन है कि उस इंफॉर्मेशन को बड़े और नीचे नेक्स्ट पर क्लिक करें
  • फिर आपसे न्यू पासवर्ड मतलब आपको एक पासवर्ड डालना है और फिर नीचे कंफर्म पासवर्ड का ऑप्शन दिखाई देगा कंफर्म पासवर्ड के ऑप्शन में कंफर्म पासवर्ड डालें और उसके बाद नीचे Continue का ऑप्शन दिया करने के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • उसके बाद में लिखा हुआ आ जाएगा कि आपका पासवर्ड चाहिए और फिर आपको नीचे लॉगइन का ऑप्शन दिया दिया लॉगइन के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • लॉगइन के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद में आपने जो आईडी बनाई है वह आईडी मांगेगा और उस आईडी को डालने के बाद में अपने पासवर्ड डालने के बाद में आपके नंबर पर एक OTP आएगा वोट पर डालने के बाद में आपका Net banking का account  खोल कर तैयार हो जाएगा और फिर आप उसे सेटअप कर कर उपयोग कर सकते हैं

इन्हें भी पढ़ें

Net banking चालू करने के लिए बैंक में जाकर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

हम बैंक में जाकर किस प्रकार Net banking चालू कर सकते हैं मतलब कि ऑफलाइन तरीके से बैंक में जाकर हम Net banking को चालू के सकते है 

  • बैंक में जाने के बाद में आप है बैंक में बैठे अधिकारियों से पूछताछ के बाद मैं एक आपको Net banking का फॉर्म देंगे उस फॉर्म को भरना है
  • फॉर्म भरने के बाद मैं आपको फोन के साथ एक अपना आधार कार्ड और एक पैन कार्ड को फोरम के साथ लगाना है
  • फिर आपको फॉर्म बैंक में जमा कराना है और बैंक में जमा कराने के बाद में आपका Net banking का ऑप्शन ऑन कर दिया जाएगा और उसके बाद में आप Net banking का उपयोग कर सकेंगे
  • जिस प्रकार आप ऑफलाइन तरीके से भी बैंक में जाकर Net banking का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और उसके बाद में उपयोग कर सकते हैं

Net banking चालू करते वक्त कौन-कौन सी बातों का ध्यान रखना चाहिए

हमें Net banking चालू करते वक्त कौन सी बातों का ध्यान रखना चाहिए मतलब कि अगर हम Net banking का यूज करते हैं तो हमें पता है कि इसके फायदे व नुकसान दोनों होते हैं तो हम  अब कुछ ध्यान रखने वाली बातों के बारे में बात करेंगे

1. अगर हम Net banking का उपयोग करते हैं तो हमें पब्लिक Palace वह साथियों के  सामने Net banking का उपयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि  अगर हम किसी के सामने Net banking का उपयोग करते हैं तो हमारा डाटा लीक हो सकता है मतलब कि कोई व्यक्ति हमारा डाटा को देखकर उसका उपयोग कर सकता है

2.  अगर हम Net banking का उपयोग करते हैं तो हमारा  पासवर्ड है ऐसा होना चाहिए जोकि यूनिको मतलब की हमारे किसी भी बायोडाटा पर नए हो एक अलग ही पासवर्ड होना चाहिए ताकि किसी व्यक्ति को पता ना चले

3.  हमारा पासवर्ड किसी भी व्यक्ति के साथ शेयर ना करें मतलब कि Net banking ऑनलाइन सिस्टम है जिसके माध्यम से अगर हमारा किसी को पासवर्ड पता है तो वह इसका उपयोग कर सकता है

4. सबसे ज्यादा ध्यान रखने वाली बात यह है कि अगर हमें Net banking उपयोग करते समय कोई भी परेशानी आती है तो हमें ब्रांच में जाकर मतलब कि बैंक शाखा में जाकर उसे सॉल्व करवा लेना चाहिए |

 

निष्कर्ष

आज हमने सीखा कि Net banking क्या है Net banking का यूज कैसे कर सकते हैं और Net banking चालू करने के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते हैं  अगर आप किसी भी प्रकार की हिंदी में जानकारी लेना चाहते हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में बताएं ताकि हम आपको जानकारी सही समय पर उपलब्ध करवा सकें

तो  यह आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेंट बॉक्स में बताएं और आगे से आगे शेयर करें ताकि जरूरतमंद लोगों तकिया आर्टिकल पहुंच सके |

Leave a Comment