Navi App क्या है – Navi App से लोन कैसे ले सकते है | Navi App Real Or Fake 

5/5 - (1 vote)

Navi App क्या है ,Navi App से लोन ले सकते है | Navi App Real Or Fake –  दोस्तों आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Navi App  क्या है और हम किस प्रकार से इस ऐप के माध्यम से इंस्टेंट लोन ले सकते हैं केवल कुछ ही आसान Steps में | यदि आप इस एप्लीकेशन की माध्यम से लोन लेना चाहते हैं बिना कुछ प्रॉब्लम के तो यह आर्टिकल आपको बड़े ध्यान से पढ़ना है ताकि आपको किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम ना हो |

यदि आप लोन लेना चाहते हैं इस एप्लीकेशन के माध्यम से तो आप इस आर्टिकल में जानेंगे की आपके शहर में यह लोन की सुविधा उपलब्ध है या नहीं इसके अलावा आप जानेंगे कि यह किस देश की कंपनी है जो आपको लोन प्रोवाइड करवा रही है बिल्कुल कुछ आसान स्टेप में | 

Navi App क्या है

Navi App क्या है – Navi App से लोन कैसे ले सकते है

Navi App एक प्रकार की एप्लीकेशन है जो नेवी टेक्नोलॉजी लिमिटेड के अंदर आती है अर्थात इस एप्लीकेशन का मालिक आना कंपनी नवी टेक्नोलॉजी लिमिटेड है जो इंस्टेंट लोन,म्युचुअल फंड,और इन्वेस्टमेंट करवाती है | यह एक प्रकार की NBFC कंपनी हैजिसकी शुरुआत दिसंबर 2018 में की गई |

नेवी App हेल्थ इंश्योरेंस भी प्रोवाइड करवाती है और इसके अलावा यह म्युचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट भी करवाती है यह आपको 20 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन भी देती है यह आपको अधिकतम 5 करोड रुपए तक के होम लोन प्रोवाइड करवाती है |

यह एप्लीकेशन आरबीआई द्वारा रजिस्टर्ड कंपनी है |

App NameNavi App
Loan TypePersonal Loan
App Rating4.3
App Size49 MB
Total Download1 Cr+
Loan Amount20 लाख रुपए तक
Loan Tenure3 महीने और अधिकतम 72 महीने तक
Loan इंटरेस्ट Rateन्यूनतम 9.9 % और अधिकतम 45% इंटरेस्ट रेट

Navi App Founder – Navi App का फाउंडर कौन है 

नेवी App का फाउंडर सचिन बंसल और अंकित अग्रवाल है |

Navi App कौन से देश की कंपनी है 

Navi Finserv Limited एक भारतीय फाइनेंस कंपनी हैजिसका मुख्यालय बेंगलुरु में स्थित है इनकी मुख्य शाखाएं 7 शहर में मौजूद है |

Navi App में कितने प्रतिशत इंटरेस्ट रेट मिलता है

Navi App में आपको न्यूनतम 9.9 % और अधिकतम 45% इंटरेस्ट रेट मिलता है |

Navi App में लोन लेते वक्त लगने वाली फीस

नेवी अप का यह दावा है कि जब यह आपको लोन प्रोवाइड करवाती है तो यह किसी भी प्रकार की प्रोसेसिंग फीस आपसे चार्ज नहीं करती |

Navi App में लोन चुकाने की अवधि 

यदि आप नेवी ऐप से लोन लेते हैं तो आप इस लोन को  न्यूनतम 3 महीने और अधिकतम 72 महीने तक ईएमआई के रूप में पूरा लोन चुका सकते हैं | यदि आपकी लोन की राशि बहुत ज्यादा है तो आपको 30 साल तक का समय उसे चुकाने के लिए मिल सकते हैं |

इन्हें भी पढ़ें – Nira App से loan कैसे ले (Nira App Se Loan Kaise Le) 1 Lakh तक का लोन

Navi App Loan से संबंधित दस्तावेज 

यदि आप नेवी ऐप से लोन लेना चाहते हैं तो तो उसके लिए आपको कुछ आवश्यक दस्तावेज की आवश्यकता होगी जिसकी सहायता से आप  नेवी ऐप से लोन ले सकते हैं | 

  • आधार कार्ड
  • पेन कार्ड
  • बैंक अकाउंट

इन्हें भी पढ़ें – Kreditbee Se Loan Kaise Le – ₹100000 तक का लोन Kreditbee से मिलेगा

Navi Loan लोन से संबंधित City की List 

यदि आप नेवी ऐप से लोन लेना चाहते हैं तो आपके लिए आवश्यक है कि यह आपके शहर में यह लोन प्रोवाइड करवाती है या नहीं यदि आपका शहर नीचे दिए गए मुख्य शहरों के लिस्ट में आती है तो आपको यह लोन मिल सकता है |

  • अहमदाबाद
  • अमृतसर
  • बैंगलोर
  • भोपाल
  • भुवनेश्वर
  • चंडीगढ़
  • चेन्नई
  • कटक
  • फरीदाबाद
  • गाँधी नगर
  • गाजियाबाद
  • गुरुग्राम (गुड़गांव)
  • हैदराबाद
  • इंदौर
  • जयपुर
  • जालंधर
  • कोलकाता
  • लखनऊ
  • मुंबई
  • नागपुर
  • नई दिल्ली
  • नोएडा
  • पटना
  • पुणे
  • सूरत
  • ठाणे
  • वड़ोदरा
  • विशाखापट्टनम

यदि आपका शहर इस लिस्ट में नहीं है तो आपको किसी प्रकार की प्रॉब्लम लेने की दिक्कत नहीं है क्योंकि यह एप्लीकेशन धीरे-धीरे अपने क्षेत्र का विस्तार कर रही है कुछ समय में आपका शहर इस लिस्ट में आ जाएगा |

इन्हें भी पढ़ें – Salary Dost Personal Loan App 2023 – Salary Dost App se loan kaise le

Navi App में ऑनलाइन लोन के लिए Apply कैसे करें

यदि आप Navi App में ऑनलाइन लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स का पालन करना होगा जिससे आपको कुछ ही पल में आपको लोन मिल जाएगा 

Navi App क्या है

  1. सर्वप्रथम आपको नेवी App को डाउनलोड करना है प्ले स्टोर के माध्यम से 
  2. अब आपको अपना एप्लीकेशन खोल लेना है और मोबाइल नंबर के माध्यम से रजिस्टर कर लेना है | 
  3. जैसे ही आप मोबाइल नंबर की सहायता से अपनी एप्लीकेशन में रजिस्टर करेंगे तो आपको एक ओटीपी आएगी जिससे आपको अपने मोबाइल में डाल लेना है |
  4. अब आपसे एप्लीकेशन कुछ परमिशन मांगेगा आपको उसे Allow  कर देना है | 
  5. अब आपको नेवी अप के होम पेज पर 20 Lakh Get Now का ऑप्शन दिखाई देगा उसे पर Click करना है |
  6. जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आप एक नए पेज पर इंटर करेंगे जहां पर आपको Term & Conditions को Allow  करने के लिए कहा जाएगा |
  7. अब आपको अपनी पैन कार्ड की डिटेल डालनी है जैसे – पैन कार्ड नंबर,DOB, और अन्य सभी जानकारी इसके बाद आपको Next पर क्लिक कर देना है |
  8. अब आपको अपनी Personal जानकारी के बारे में लिखना है कि आप काम करते हैं या नहीं
  9. अब आपकोअपने पैन कार्ड के डिटेल के आधार पर आपको आपके लोन का अमाउंट Show होगा अब आपको Loan Get Now 2 मिनट के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
  10. अब आपको दूसरे पेज पर रीडायरेक्ट कर देगा जहां आपकोअपना बैंक का ऑटो Pay चालू कर लेना है जिससे App हर महीने आपकी ईएमआई के रूप में आपके पैसे निकाल लेगा |
  11. अब आपको अपने EMI Set करने के लिए अपना अमाउंट सेट करना है और E Mandate Details को वेरीफाई करना है |
  12. अब आपको अपने आधार कार्ड की सहायता से अपना KYC कंप्लीट कर लेना है |
  13. अब आपके चार्ज के बारे में बताना है जो आपके लोन अमाउंट पर लगने वाला है यह बताते ही आपके खाते में रुपए ट्रांसफर हो जाएंगे |

इस प्रकार आप कुछ भी स्टेप में नेवी App की सहायता से लोन ले सकते हैं |

इन्हें भी पढ़ें – Money view App Se loan Kaise le [2023] – यहां मिलेगा 50000 तक का लोन

Navi App Real Or Fake 

नेवी App 100% रियल ऐप है जिसकी सहायता से आप म्युचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट और इंस्टेंट लोन ले सकते हैं | यह App आरबीआई द्वारा स्वीकृत एप्लीकेशन है जिस पर आप भरोसा कर सकते हैं |

इन्हें भी पढ़ें –  UPI पिन को कैसे चेंज करें – UPI Pin Change Kaise Kare

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ( FAQs )

Q.1 क्या हम नवी ऐप से लोन ले सकते हैं?

Ans. हां,आप Navi ऐप से लोन ले सकते हैं आपको इसके लिए हमारा पूरा आर्टिकल पढ़ना होगा |

Q.2 नवी पर्सनल लोन का मालिक कौन है?

Ans. Navi App नेवी टेक्नोलॉजी लिमिटेड के अंदर आती है और इसके फाउंडर की बात करें तो सचिन बंसल और अंकित अग्रवाल है |

Q.3 नवी लोन के लिए कौन पात्र है?

Ans. नवी अप के पात्र होने के लिए आपका सिबिल स्कोर ठीक होना चाहिए और आपकी उम्र 18 – 65 के मध्य होनी चाहिए | 

Q.4 लोन आने में कितना समय लगता है?

Ans. लोन आने में आपको कुछ मिनट से कुछ दिन तक का समय लग सकता है |

निष्कर्ष – Navi App क्या है

यदि आपने यह पूरा आर्टिकल पढ़ लिया है तो आपके समझ में आ गया होगा की नवी अप क्या है और आप इससे किस प्रकार से लोन ले सकते हैं | यदि आपने यह एप्लीकेशन डाउनलोड कर लिया है तो आप इसमें म्युचुअल फंड के लिए इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं और अपने लिए पर्सनल लोन ले सकते हैं | यदि अपने पर्सनल लोन लिया तो आप हमें कमेंट मेंबता सकते हैं बता सकते हैं |

इसके अलावाआप अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर कर सकते हैं ताकि उनकी कुछ मदद हो सके | 

Leave a Comment