Multi Device WhatsApp Login : 4 मोबाइल में एक व्हाट्सएप अकाउंट कैसे चलाएं एकदम सही तरीका जानिए कुछ आसान भाषा में 

5/5 - (1 vote)

Multi Device WhatsApp Login : 4 मोबाइल में एक व्हाट्सएप अकाउंट कैसे चलाएं एकदम सही तरीका जानिए कुछ आसान भाषा में

आप सभी व्हाट्सएप तो  चलाते ही होंगे लेकिन आपको व्हाट्सएप  इन फीचर्स के बारे में नहीं मालूम  होगा | व्हाट्सएप को अब हम चार डिवाइस में लॉगिन कर सकते हैं  बिल्कुल आसान तरीके से | व्हाट्सएप ने  डिवाइस से लिंकिंग प्रोसेस को बिल्कुल आसान कर दिया है पिछले गुरुवार को  मेटा कंपनी द्वारा यह अनाउंसमेंट किया गया है कि उन्होंने एक व्हाट्सएप के लिए नया ऐप बनाया है जो विंडोज के लिए तैयार किया गया है खासकर |  

एप्लीकेशन चार डिवाइस में लॉगइन कर सकते हैं |  बिना किसी प्रॉब्लम के और इसकी स्पीड में भी कोई कमी नहीं आएगी चलाते वक्त |

Multi Device WhatsApp Login

पहला फीचर इंक्रिप्टेड चैट – Multi Device WhatsApp Login

हम जानते हैं कि व्हाट्सएप पर पिछले कुछ सालों से डाटा चोरी   इल्जाम लगता रहा है व्हाट्सएप ने इसको दुरुस्त करते हुए इंक्रिप्टेड चैट का ऑप्शन दिया है जब आप 4 से अधिक डिवाइस में व्हाट्सएप ऐप को लॉगिन कर देंगे तो जो भी आप आपस में बात करेंगे वह मैसेज इंक्रिप्टेड रहेगा |

 अर्थात जब आपका मोबाइल ऑफलाइन चला जाएगा तब आपके मैसेज को सिंक कर दिया जाएगा जिससे आपकी कोई भी मैसेज एक्सेसिबल नहीं होगाऔर वह मैसेज इंक्रिप्टेड रहेगा और आपकी प्राइवेसी बनी रहेगी |

अपने व्हाट्सएप को कई डिवाइस में कैसे लिंक करें

अगर आप अपने व्हाट्सएप को  कई डिवाइस में लिंक करना चाहते हैं तो आप इस प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं |

  •  आपको सर्वप्रथम अपना व्हाट्सएप  ओपन करना है
  •  फिर आपको ऊपर की तरफ राइट साइड के सेटिंग में जाना है |
  •  वहां आपको लिंक डिवाइस नाम का सेक्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है
  •  फिर ‘लिंक ए डिवाइस’ पर क्लिक करना है आपका स्कैनर स्टार्ट हो जाएगा
  •  अब आपको अपने विंडो में बेब  व्हाट्सएप खोलना है |
  •  वहां पर आपको एक क्यूआर कोड दिखाई देगा उसे स्कैन कर लेना है |
  • जैसे ही आप  स्कैन करेंगे वैसे ही आपका डिवाइस लॉगिन हो जाएगा |
  •  अगर आपको यही व्हाट्सएप मल्टीपल डिवाइस में लॉगिन करना है तो आप इस प्रक्रिया को बार-बार दोहरा सकते हैं |

मल्टीपल डिवाइस में लॉगआउट

जब आप अपने डिवाइस को यूज नहीं करेंगे तो यह व्हाट्सएप अकाउंट ऑटोमेटिक लॉग आउट हो जाएगा | अगर आप 14 दिनों तक लगातार लॉगिन नहीं हुए तो यह ऑटोमेटिक लॉग आउट हो सकता है  अगर आप अपने विंडो डिवाइस में व्हाट्सएप चलाना चाहते हैं तो आपको प्राइमरी डिवाइस में इंटरनेट होना बहुत जरूरी है क्योंकि यह इंक्रिप्टेड मैसेज के कारण प्राइवेसी का हनन होता है |

अगर आपने पूरा आर्टिकल पढ़ लिया है तो आपको यह फीचर कैसा लगा व्हाट्सएप का आप हमें कमेंट में बता सकते हैं और ज्यादा जानकारी पाने के लिए आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप में | 

इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment