Mobile Se Loan Kaise Le [2024] – Mobile फोन से loan के लिए अप्लाई करना चाहते हैं यहां पर मिलेगी सारी जानकारी

5/5 - (1 vote)

 Mobile Se Loan Kaise Le , mobile फोन से loan के लिए अप्लाई करना चाहते हैं  यहां पर मिलेगी सारी जानकारी -: दोस्तों अगर आप कहीं पर बाहर घूमने गए हैं या फिर कहीं पर और गए हैं या आपको अभी पैसों की जरूरत है लेकिन आप ऐसी जगह पर नहीं है जैसे आपको अपने दोस्त या किसी रिश्तेदार से पैसे उधार मिल सके तो आपके पास सिर्फ एक ही उपाय है कि मैं loan लेना लेकिन अगर आप मां से loan लेना चाहेंगे तो आपको वहां पर कोई जानकारी भी नहीं है कि यहां से loan कैसे मिलेगा तो आप अपनी स्मार्टफोन की सहायता से loan के लिए अप्लाई कैसे कर सकते हैं |

 आज के समय में पैसों की जरूरत सबको होती है अपनी दिनचर्या के हिसाब से अपना अपना काम सभी करते हैं लेकिन कई बार हमारे साथ ऐसी घटना घटित हो जाती है जिसमें हमें अधिक पैसों की जरूरत हो जाती है हमारे काम से आने वाले पैसे हमारे पास जितने पैसे उससे काम नहीं बनता है तो हमें loan लेना पड़ता है किसी से उधार लेना पड़ता है तो अगर आप जानना चाहते हैं कि mobile फोन की सहायता से loan कैसे लें तो इस हिंदी post में बनी रहे और जाने की mobile फोन से loan लेने का सबसे आसान तरीका क्या है |

 आज हम आपको इस post में बताएंगे कि आप mobile फोन से कौन सी ऐप को यूज करके loan ले सकते हैं और कौन सी ऐप को यूज करने में आपको प्रॉब्लम होगी है सारी जानकारी हम इस post में देंगे आपको योग्यता प्रमाण document किस चीज की जरूरत होगी यह सारी जानकारी इस post में देंगे तो इसे जरूर |

Mobile Se Loan Kaise Le

Table of Contents

Mobile loan क्या होता है – Mobile Loan In Hindi

हम अपने mobile फोन की सहायता से किसी application का उपयोग करके जब किसी भी प्रकार का loan लेते हैं वह गोल्ड loan,एजुकेशन loan, होम loan ,प्रॉपर्टी loan ,पर्सनल loan ,कार loan किसी भी प्रकार का loan हो सकता है तो उसे हम mobile loan की परिभाषा या फिर उसको mobile फोन की loan कह देते हैं |

आज के समय में हम mobile फोन की सहायता से घर बैठे यह सारे loan अप्लाई कर सकते हैं हमें बैंक के चक्कर निकालने की भी जरूरत नहीं है और mobile फोन से Download   करके हम बहुत ही आसानी से loan के लिए अप्लाई कर सकते हैं mobile फोन से loan लेने के लिए सिर्फ हमें एक ऐप की जरूरत होती है या फिर आपकी अधिकारी वेबसाइट में जाकर भी loan के लिए अप्रूवल लगा सकते हैं आइए जानते हैं कि loan कैसे लगाएं

 

Mobile loan के लिए आवश्यक Documents

mobile फोन से जब हम loan के लिए अप्रूवल लगाते हैं या अप्लाई करेंगे तो हमें कुछ document की आवश्यकता होगी यह तो आप जानते हैं कि अगर हम बैंक में अप्लाई करेंगे तो भी हमें document की आवश्यकता होती है उसी प्रकार से हमें यहां पर भी जरूरत होगी लेकिन यादें हमें कोई भी कागज कार्रवाई करने की जरूरत नहीं है हमें सारे document ऑनलाइन नहीं डालने से पहले आपका जाना जरूरी है आपको कौन से document इसमें upload करने होंगे जो निम्न प्रकार से हैं

  •  आईडी प्रूफ के लिए– आधार कार्ड, पैन कार्ड ,वोटर आईडी कार्ड या पासवर्ड
  • सैलरी प्रूफ के लिए– सैलरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट
  • एड्रेस प्रूफ के लिए-:  पानी का बिल बिजली का बिल या फिर mobile फोन का बिल

 

Mobile से loan लेने के लिए योग्यता (Eligibility)

mobile फोन से loan लेने के लिए हमें कुछ पात्रता भी होना जरूरी है अगर आप भी loan के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो पहले यह जान ले कि आपको कौन सी पात्रता की जरूरत होगी आपके अंदर कौनसी-कौनसी पात्रता होनी चाहिए loan के लिए अप्लाई करने के लिए- 

  • आपके पास भारत की नागरिकता होनी चाहिए
  •  आपकी उम्र 21 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  •  आप एक सैलेरी पर्सन होना जरूरी है जो loan माफी चुका सके
  •  आप की मासिक आय ₹20000 होनी चाहिए
  •  आपका सेवक और 700+ होना चाहिए 
  • आवेदन कर्ता के पास एक सेविंग account होना चाहिए जिसमें वह पैसा transfer करवा सके
  •  आवेदन कर्ता का आधार कार्ड से नंबर Add होना चाहिए
  •  आवेदन करता है एक ऐसी जगह का निवासी होना चाहिए जहां से वह एप loan उपलब्ध करवा सकें

 

Mobile loan के फायदे

mobile loan से loan लेने के लिए फायदे निम्न प्रकार से हैं – : 

  • हमें कोई भी कागज कार्रवाई करने की जरूरत है नहीं है सारा document ऑनलाइन करना होगा
  •  हमें बहुत ही कम समय में loan उपलब्ध करवा दिया जाता है बिना कागज कार्रवाई के
  • अगर हमारा सिविल स्कोर अच्छा है तो हम ₹500000 तक का loan ले सकते हैं
  • हम अपने बहुत ही कम डोकोमेंट जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड पर भी लोग के लिए अप्लाई कर सकते हैं
  •  loan लेने के लिए कोई भी सामान की भी नहीं रखना पड़ता
  • आप कहीं पर भी रहते हो अगर आपके पास मार्ट फोन है तो आप आसानी से अप्लाई कर सकते हैं
  •  आप के समय की बचत होती है
  • आपको इसके अंदर बहुत अधिक समय मिलता है 3 माह से 3 साल के बीच में आपका भी पैसा वापस लौटा सकते हैं

 

Mobile से loan लेने पर लगने वाली फीस व चार्जेस

  • प्रोसेसिंग फीस- Mobile फोन से loan लेते समय आपका प्रोसेसिंग फीस 2% से 5% के बीच लगता है |
  • इंटरेस्ट रेट यह आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है आपको आपके loan की राशि के 20% से 30% तक ब्याज दर देनी पड़ सकती है |
  • पेनल्टी – अगर आप समय पर loan का भुगतान नहीं करते हैं तो आपको पेनल्टी का भुगतान भी करना पड़ सकता है जिसमें आपको कुछ नुकसान होगा तो ध्यान रहे कि आप समय पर भुगतान करते हैं |
  • GST आप कहीं से भी loan के लिए अप्लाई करें यह आपका 18% ही लगता है |

 

Mobile से loan लेने पर ब्याज पर आधारित जानकारी

mobile से loan लेते समय या कहीं से भी ढूंढ लेते समय हमें उसकी ब्याज जरूर देनी होती है अगर हमने किसी से पैसा उधार लिया तो उसका भी ब्याज हमें देना होता है ब्याज का मतलब होता है एक्स्ट्रा charge या एक्स्ट्रा पैसे तो सामान्यतः यह charge 20% होता है लेकिन आप जहां से loan ले रहे हैं वहां पर आपको इसके बारे में अच्छे से जानकारी ले लेनी है

 

Mobile से loan कैसे लें – Mobile Se Loan Kaise Le

अगर आपको loan लेने की जरूरत है तो आप mobile फोन की सहायता से कहीं पर भी loan ले सकते हैं mobile फोन से loan लेने के लिए हमें सबसे पहले एक ऐसी application को खोजना होगा जो हमें loan प्रोवाइड करवाती है फिर उसके बाद में हमें उस application के अंदर अपने document और अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन देनी है जिससे कि वह सामने वाली ऐप हम पर trust कर सके और हमें loan दे सके mobile ऐप से loan लेना मुश्किल का नहीं है

हम आपको आज ऐसी कई सारी application के बारे में बताएंगे जो आपको loan उपलब्ध करवाती है उससे पहले हम mobile से loan लेने का तरीका जानेंगे

 

Mobile से loan लेने का तरीका : Navi App से लोन कैसे ले सकते है

  • Mobile ऐप से loan लेने के लिए सबसे पहले अपने mobile फोन में Navi ऐप Download   करें |

Navi App क्या है

  • उसके बाद में इसके अंदर आपको लॉगइन करना है अपना एक account बना ले जीमेल या फिर अपने mobile नंबर की सहायता से
  • उसके बाद में आपको अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन और आपके बैंक account की जानकारी इसके अंदर सबमिट करनी है
  • अपनी जानकारी देने के बाद में आपको अपने document डालने हैं जो जो यह upload करने के लिए बोले
  • document upload करने के बाद में ओटीपी दर्ज करें ताकि आपको आपके loan की राशि कितनी मिलेगी यह पता चल सके
  • अभी navi अप्रूवल के लिए ईएमआई auto डेबिट का अप्रूवल है |
  • उसके बाद में जब भी आपको loan अप्रूवल हो जाता है तो डायरेक्ट पैसा आपके account में transfer कर दिया जाता है लेकिन उससे पहले आपकी सारी इनफार्मेशन और document जान से जाएंगे तो अपने सही सही जानकारी उसके अंदर दें

इन्हें भी पढ़ें – Navi App क्या है –  Navi App से लोन कैसे ले सकते है | Navi App Real Or Fake 

Mobile से loan लेते वक्त ध्यान रखने वाली कुछ ज़रूरी बातें

Mobile फोन से loan के लिए अप्लाई करते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है जिससे कि आपको आगे चलकर कोई भी परेशानी ना हो वह loan से संबंधित परेशानी भी हो सकती है तो जो बातें ध्यान रखना है वह निम्न प्रकार से है-

  • आप जिस ऐप से loan लेते हैं उस ऐप के बारे में आपको जानकारी लेनी है कि यह सुरक्षित है या नहीं
  •  अगर आप किसी ऐसे ऐप से loan ले रहे हैं जो आपको 0% ब्याज दर पर loan दे रहा है वह ऐप सुरक्षित हो सकता है
  •  जांच करें सुरक्षित है या नहीं
  • loan के लिए अपनी सुनिश्चित का चयन कर ले
  •  अगर आप loan चुकाने में सक्षम नहीं है तो loan के लिए आवेदन नहीं करें
  • loan लेते समय ब्याज दर का जरूर जांच करें कि आपको कितनी ब्याज दर देनी होगी
  • नॉन कर्मचारी से वह सारी जानकारी लें जो आपको लेने की जरूरत है जैसे आप को loan कितने समय में वापस शुरू करना होगा आप की ब्याज दर क्या होगी आपको कितने समय का ब्याज लगेगा आपकी charge किस क्या लगेगा अगर आप loan नहीं  चुकाते हैं तो आपके साथ क्या होगा यह सब बातें जाने

 

Mobile से loan क्यों लिया जाता है (विशेषताएँ)

  • mobile फोन से हमें कम समय में loan मिल जाता है
  •  mobile फोन से loan लेते हैं तो हमें कहीं पर भी जाने की जरूरत नहीं होती है
  •  हमें document के साथ कोई कागज कार्रवाई नहीं करनी होती हमें जितने document है वह ऑनलाइन upload करने हैं
  •  यहां से होम loan के लिए अपनी सभी जरूरतों के लिए अप्लाई कर सकते हैं
  •  हम कोई भी सामान गिरवी रखने की जरूरत है नहीं होती है
  • हमें जितने पैसे की जरूरत है हम उतना ही loan ले सकते हैं उससे ज्यादा या कम की कोई प्रॉब्लम नहीं होती

 

Mobile से loan लेने वाला App – Mobile Se Loan Lene Wala Apps

mobile से loan लेने वाले काफी सारे ऐप है लेकिन हम आपको कुछ ऐप की लिस्ट देंगे जो आपको loan उपलब्ध करवा सकते हैं अगर आप इन ऐप के बारे में ज्यादा जानना चाहते हैं तो इसके सामने ही क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप हमारी इसी टाइप की post में चले जाएंगे जहां पर इसके बारे में सारी जानकारी दी गई है तो आप वहां से इसके बारे में जानकारी ले सकते हैं 

 

1. Money view App      Click here 
2. Kreditbee App      Click here 
3. Salary Dost      Click here 
4. Nira Finanace      Click here 
5.. CASHe App      Click here 

 

Mobile से ऑनलाइन loan अप्लाई कैसे करें (Mobile Se Loan Apply Kaise Kare)

mobile Apps ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको उस ऐप की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा या फिर उस ऐप को Download   करना होगा तो सबसे पहले आपको mobile ऐप को Download   कर लेना है जिससे हम loan के लिए अप्लाई करने वाले हैं तो अगर आपने Download   कर लिया तो उसके बाद में यह आपसे आपकी पर्सनल इंफॉर्मेशन मानता है अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन इसके अंदर डाल दें

 उसके बाद में यह आपसे अपने document upload करने के लिए बोला था तो अपने document upload कर ले और अपने लिए कितना loan मिलेगा यह जानकारी भी आप पहले लेने और आप loan लेते समय उन सब बातों का ध्यान रखें जो हमने आपको ऊपर बताई थी और हम दोबारा से रिपीट कर देते हैं कि आपको कौन सी बातों का ध्यान रखना है आपको अपनी ब्याज दर का कितने समय के लिए loan दिया जा रहा है और यह कितना loan आपको मिलेगा इसमें कितना ईएमआई आपको देना पड़ेगा यह सारी बातें आप  जरूर जाने |

FAQs : Mobile Se Instant Loan Kaise Le

Q.1 मोबाइल लोन कैसे मिलेगा

Ans . मोबाइल से लोन के लिए अप्लाई करने के लिए आपको किसी भी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का यूज करना होगा हमने आपको इसी पोस्ट में काफी सारी ऐप के बारे में बताया है तो आप उनमें से किसी भी ऐप ऐप को डाउनलोड करें और इस ऐप के बारे में आप  जानकारी लें

Q.2 कौन से ऐप से तुरंत लोन मिलता है

Ans – माना जाए तो आप किसी भी ऐप से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं लोन जल्दी मिलना आपकी योग्यता और डॉक्यूमेंट पर निर्भर करता है और आपके शिविर स्कूल पर निर्भर करता है कि आप के ऊपर बैंक इतनी जल्दी विश्वास करेगा उतना ही जल्दी आपको लोन अप्रूवल मिल जाएगा

Q.3 बैंक नहीं दे रहा है लोन तो क्या करें

Ans – अगर आपको बैंक लोन नहीं दे रहा है तो आप एक बार मोबाइल फोन से ट्राई करें केंद्र आपको किसी भी ऐप को डाउनलोड कर लेना और उसके अंदर अपने Document को अपनी योग्यता को डाल देना है उसके बाद में देखिए अगर आपको लोन अप्रूवल हो जाता है तो आप ऐप से भी तो अप्लाई कर सकते हैं

Q.4 बैंक से लोन लेने के लिए सिविल स्कोर कितना होना चाहिए

Ans. 700 + 

Q.5 स्टूडेंट लोन के लिए कैसे अप्लाई करें

Ans. स्टूडेंट  बैंक से भी लोन के लिए अप्लाई कर सकता है और काफी सारी योजनाएं भी स्टूडेंट को दी जा रही है उनमें से भी लोन के लिए अप्लाई कर सकता है

Leave a Comment