Mobile me caller tune kaise lagaye [2024] – Airtel, jio, vi सिम में रिंगटोन सेट करें सिर्फ 5 मिनट में Best Trick

5/5 - (2 votes)

Mobile me caller tune kaise lagaye,ringtone kaise lagaye,Jio यूज़र कैसे सेट करें Jio कॉलर ट्यून,एयरटेल में कॉलर ट्यून कैसे सेट करें,vi में कॉलर ट्यून कैसे सेट करें,कॉलर ट्यून कैसे सेट करें,Jio Saavn Music App,Wynk Music App

दोस्तों जब भी आप किसी के मोबाइल में फोन करते होंगे तो आपको मोबाइल में रिंगटोन में नॉर्मल धुन के अलावा गाना सुनाई देता होगा | वह गाना उस व्यक्ति का पसंदीदा  गाना होगा अगर आप भी उस ऐसे ही गाने को सेट करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में बने रहे  उस गाने को कॉलर ट्यून बोलते हैं जिसको आप बदलना सीख जाएंगे

Mobile me caller tune kaise lagaye -अगर आप अपने मोबाइल में कॉलर ट्यून सेट करना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल में बने आप इस आर्टिकल में जाने वाले हैं कई  आसान तरीके  जिनकी सहायता से आप अपनी कॉलर ट्यून को सेट कर सकते हैं 

Mobile me caller tune kaise lagaye,ringtone kaise lagaye,Jio यूज़र कैसे सेट करें ,इसके लिए आपको यह इस आर्टिकल को बड़े ध्यान से पढ़ना है जिससे आपकी प्रॉब्लम दूर हो जाए  और आप अपने फोन में एक बढ़िया सा कॉलर ट्यून लगा पाए 

Mobile me caller tune kaise lagaye

Table of Contents

Caller Tune क्या है – Mobile me caller tune kaise lagaye

कॉलर ट्यून का अर्थ के द्वारा सुनाई देने वाला गाना या म्यूजिक कॉलर ट्यून कहलाता है अर्थात जब भी हम किसी को कॉल लगाते हैं तो उसके फोन में हमें नॉर्मल म्यूजिक के अलावा अन्य म्यूजिक चलता है उसे कॉलर ट्यून कहते हैं |

आजकल कई टेलीकॉम कंपनियां हमें कॉलर ट्यून सेट करने  की सुविधा प्रदान करते हैं जब भी आप अपने मोबाइल में रिचार्ज करते हैं उसके साथ यह सुविधा मिल जाती है |

कॉलर ट्यून की रिक्वायरमेंट – Ringtone kaise lagaye

जब आपको कॉलर ट्यून लगानी है तो आपके पास कुछ चीजें जरूर होनी चाहिए नहीं तो आप कॉलर ट्यून नहीं लगा पाएंगे इसके लिए जरूरी चीजें नीचे बताए गए हैं 

  •  सर्वप्रथम आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए
  •  एक सिम कार्ड होना चाहिए
  • एक अच्छा इंटरनेट होना चाहिए

इन्हें भी पढ़ें

कॉलर ट्यून कैसे सेट करें – Mobile me caller tune kaise lagaye

कॉलर ट्यून सेट करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा ताकि आप अपने मोबाइल में सफलतापूर्वक कॉलर ट्यून सेट कर सके | यह स्टेप्स बहुत आसान है जिनको आप समझ कर  इसको अप्लाई कर सकते हैं 

Step 1. टेलीकॉम कंपनी की एप्लीकेशन को इंस्टॉल करें

सर्वप्रथम आपको अपने सिम कार्ड के कंपनी के ऐप को इंस्टॉल करना है जिससे आप अपने  सिम कार्ड के अनुसार अपने मोबाइल में कॉलर ट्यून लगा सकते हैं  आपके पास जो सिम है उसके अनुसार आपको तो अपना एप्लीकेशन डाउनलोड करना है |

  • Jio की सिम – Jio Saavn Music App 
  • Vi  की सिम –  https://www.myvi.in/ Website से
  •  एयरटेल की सिम – Wynk Music App

ऊपर दिए गए निम्न सिम के अनुसार  प्लेटफार्म से आप अपने मोबाइल में  कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं |

Step 2. एप्लीकेशन को ओपन करना है

अगर आपने ऊपर दिए गए एप या वेबसाइट को ओपन कर लेना है ओपन करते ही आप उनके इंटरफेस या होम पेज पर चले जाएंगे जिसकी मदद से आप कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं |

Step 3.एप्लीकेशन में रजिस्टर करें

अब आपको अपने होम पेज पर जाकर अपने एप्लीकेशन में रजिस्टर कर लेना है अपने सिम कार्ड के नंबर की मदद से और आप अपनी ईमेल आईडी से भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं | 

यदि आप रजिस्ट्रेशन नहीं करेंगे तो आप किसी प्रक्रिया को अंजाम नहीं दे पाएगी इसलिए एप्लीकेशन में रजिस्ट्रेशन करना बहुत जरूरी है |

Step 4. म्यूजिक के ऑप्शन पर क्लिक करें

यदि आप का रजिस्ट्रेशन पूरा हो गया है तो अब आपके सामने म्यूजिक का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा अब आपको उस म्यूजिक के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है  ताकि म्यूजिक वाले ऑप्शन से अपना पसंदीदा म्यूजिक पसंद कर सकें |

Step 5. अपना म्यूजिक का चुनाव करें

जो भी म्यूजिक आप लगाना चाहते हैं कॉलर ट्यून में उस म्यूजिक को आप सिलेक्ट कर सकते हैं आप उस म्यूजिक को चला कर भी चेक कर सकते हैं कहीं आपका वो म्यूजिक चल तो नहीं रहा |

 

Step 6. अपना कॉलर ट्यून सेट करें

यदि आपने अपने म्यूजिक का चुनाव कर लिया है तो अब आपको उस म्यूजिक को ओपन कर लेना है अब आपको राइट कॉर्नर पर एक बटन दिखाई देगा आपको उसे क्लिक कर देना है वापस आपको कॉलर ट्यून ऑप्शन दिखाई देगा उस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको बहुत सारी म्यूजिक क्लिप सामने आएगी |

आपको अपना मन पसंदीदा  म्यूजिक सिलेक्ट कर लेना है जैसे आप सिलेक्ट करते हैं तो वह रिक्वेस्ट कंपनी में जाती है कंपनी यह रिक्वेस्ट देखते ही आपका कॉलर ट्यून सेट कर देती है और आपको कंफर्मेशन का मैसेज भेज देती है |

 आप इन सब पर क्रियाओं के द्वारा किसी भी ऐप में अपना कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं बिना किसी प्रॉब्लम के |

My jio Savan
My jio Savan

 

 Jio Saavn App से कॉलर ट्यून सेट करें – Jio Caller Tune kaise set kare

अगर आपके पास जिओ की सिम है तो आपको जिओ सावण म्यूजिक एप डाउनलोड कर लेना है और डाउनलोड करके ऊपर दिए गए चरणों को आप फॉलो करोगे तो आप  अपने इस एप्लीकेशन के द्वारा कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं |

 क्योंकि यह प्रक्रिया एक एप्लीकेशन में समान होती है आपको कुछ भी प्रॉब्लम का सामना नहीं करना पड़ेगा आप बिलकुल आसानी से जियो सिम में इस ऐप के द्वारा अपने कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं |

Airtel wynk music app
Airtel wynk music app

एयरटेल सिम के लिए Wynk Music App के द्वारा कॉलर ट्यून सेट करें 

यदि आपके पास एयरटेल की सिम है तो आप Wynk Music App के द्वारा अपना कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं |  क्योंकि यह ऐप एयरटेल कंपनी की ऐप है | यदि आप ऊपर दिए गए चरणों को फॉलो करेंगे तो आपको अपने एयरटेल की सिम में अपना कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं |

Vi  की सिम के लिए Vi वेबसाइट से कॉलर ट्यून सेट करें

अगर आप भी Vi सिम के यूजर है तो आप Vi  के इस https://www.myvi.in/ वेबसाइट से अपना कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं आपको कॉलर ट्यून सेट करने के लिए ऊपर दिए गए चरणों को फॉलो करना है  अगर आप ऊपर दिए गए चरणों को फॉलो करेंगे तो बिल्कुल आसानी से अपना कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं |

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ( FAQs )

Q.1 जिओ नंबर पर फ्री कॉलर ट्यून कैसे लगाएं?

Ans. Jio Saavn Music App की मदद से जिओ नंबर पर कॉलर ट्यून लगा सकते हैं |

Q.2 क्या हम कॉलर ट्यून फ्री में सेट कर सकते हैं?

Ans. हां आप कॉलर ट्यून फ्री में सेट कर सकते हैं इसके लिए आपको हमारा आर्टिकल पढ़ना होगा इसके अंदर पूरी डिटेल से बताया गया है |

Q.3 मनपसंद रिंगटोन डाउनलोड कैसे करें?

Ans. रिंगटोन डाउनलोड करने के लिए जिस सिम का उपयोग करते हैं उस कंपनी की ऐप के मदद से आप रिंगटोन डाउनलोड कर सकते हैं |

Q.4 मोबाइल की सबसे अच्छी रिंगटोन कौन सी है?

Ans. हम कथा सुनाते श्री राम की…  यह वाला रिंगटोन सबसे अच्छा है| 

 

निष्कर्ष

दोस्तों अगर आपने अपना कॉलर ट्यून सेट कर लिया है  इस आर्टिकल की मदद से तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं |  नहीं तो आपको क्या प्रॉब्लम आ रही है अपने कॉलर ट्यून को सेट करने में आप हमें यह भी कमेंट में बता सकते हैं ताकि हम इसका निवारण कर सकें |

 यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो आप अपने दोस्तों में रिश्तेदारों में भी साझा कर सकते हैं |  किसी भी प्रकार की त्रुटि इस आर्टिकल में नजर आए तो आप हमें बेधड़क कमेंट में बता सकते हैं जिससे हम उसको सही कर सकें |

Leave a Comment