Mobile Ka Lock Kaise Tode (Top 3 new Trick) – किसी भी मोबाइल फोन का लॉक तोड़ने का Best 3 आसान तरीका जाने

5/5 - (2 votes)

Mobile Ka Lock Kaise Tode , मोबाइल फोन का लॉक तोड़ने का आसान तरीका जाने,Mobile ka lock ka kaise tode – जैसा कि आप जानते हैं कि हम आमतौर पर कई बार मोबाइल में lock लगाने के बाद उसका lock भूल जाते हैं तब अगर हमें कोई आवश्यक कार्य करना हो तो इस स्थिति में किसी भी Android मोबाइल का Lock/Password मोबाइल डाटा खोए बिना कैसे तोड़े|  तो हम आपको बताएंगे कि आप अपने मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े?

आपको बस मोबाइल लॉक तोड़ने का एक आसान तरीका फॉलो करना होगा जिससे आप अपने मोबाइल का लॉक आसानी से तोड़ पाएंगे |यहां पर आपका मोबाइल का लॉक करने के कई आसान से तरीके बताए जाएंगे यदि आप एक तरीके से मोबाइल का लॉक ना खोल पाए तो आप दूसरे तरीके का भी इस्तेमाल कर सकते हैं|

Mobile Ka Lock Kaise Tode
Mobile Ka Lock Kaise Tode

Mobile Ka Lock Kaise Tode – मोबाइल फोन का लॉक तोड़ने का आसान तरीका जाने –

किसी भी मोबाइल फोन के लॉक को तोड़ने के लिए Factory Reset कर सकते हैं Factory Reset करने के बाद Android 5.1 से आगे के Mobile में बैकअप save रहता है और आप Factory Reset  करने के बाद इसे दोबारा Mobile  में Restore कर सकते हैं इसका आपको Option देखने को मिल जाता है इससे Mobile का लॉक टूट जाएगा और वह New Mobile की तरह काम करेगा |

इसके बाद आप अपने मोबाइल के डाटा को ( जैसे- Photos, Videos, Apps, Contacts के अलावा और भी कई जरूरी चीजें) रिकवर कर सकते हैं आपको बस इन Steps को फॉलो करते जाना है और आप अपने मोबाइल का लॉक आसानी से तोड़ पाएंगे-

  1. अपने Android Mobile को power off कर दें | 
  2. Mobile को Recovery Mode पर कर दें |

अगर आप नहीं जानते कि Recovery Mode कैसे करें तो इसके लिए आप –

  1. Mobile Name & Model Number, Recovery Mode के साथ गूगल पर Search करें इससे आप जान जाएंगे | 
  2. Recovery Mode में जाने के बाद Volume Button से Factory Reset/ Wipe Data  मे जाएं |
  3. अब Yes Delete All User Data मे जाएं और पावर बटन पर click करें |

अब Mobile  के Restart होने तक  Wait करें जब आपका Mobile Restart होता है तब उसका लॉक टूटा होता है | इसके बाद आपको अपना Mobile Set up  करना होगा फिर आप इसे आसानी से चला पाएंगे| इसके बाद आपके मोबाइल में FRP Protection लग  सकता है इसे हटाने के लिए FRP Bypass पर click करें |

इस तरीके से आप अपने मोबाइल के लॉक को तोड़ पाएंगे परंतु फिर भी अगर किसी भी प्रकार की समस्या आ रही हो तो आप नीचे दिए गए अन्य तरीकों से भी अपने मोबाइल को Unlock कर सकते हैं –   

Unlock स्क्रीन सॉफ्टवेयर मोबाइल का लॉक तोड़े –

इस तरीके से भी आप अपने डाटा को खोए बिना आसानी से अपने मोबाइल का  Lock  तोड़ सकते हैं इस तरीके से लॉक तोड़ने के लिए आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर का होना आवश्यक है यदि आपके पास दोनों हैं तो आपको लॉक तोड़ने में बहुत आसानी होगी –

  1. सर्वप्रथम इस लिंक Download Android Lock Screen Removel Software पर Click करें & इसे Download करें 
  2. इंस्टॉल हुए सॉफ्टवेयर को ओपन करें 
  3. अपने मोबाइल को कंप्यूटर से जोड़ें 
  4. Software ओपन होने के बाद आपको उसमें Recovery, Transfer, Erase, Switch, Repair, Restore, Back up & Unlock जैसे बहुत से option देखने को मिलेंगे 
  5. Unlock के option पर क्लिक करें 
  6. अपने मोबाइल को Download Mode पर सेट करें 

इसे सेट करने के लिए आपको नीचे दी गई इमेज को follow करना है

  1. अब आप अपने मोबाइल को Switch off कर दें 
  2. Volume down + Home button + Power button को एक साथ दबाएं जब तक मोबाइल Download Mode न चला जाए
  3. मोबाइल Download Mode से आने के तुरंत बाद Data recover होगा 

इन Steps को follow करने के बाद आपके मोबाइल का Lock टूट जाएगा |

इन्हें भी पढ़ें

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ( FAQs ) – 

Q.1 Android Mobile में पासवर्ड भूलने पर Remove करें

Ans. आप अपने मोबाइल में Professional Tool से जिस Password को भूल गए हैं आप उसे आसानी से Remove कर सकते हैं Android Unlock ऐसा टूल है जिससे सहायता से आप अपने मोबाइल के Lock को डाटा खोए बिना रिमूव कर सकते हैं यह Tool काफी मददगार है इसे आप अपने मोबाइल की किसी भी लॉक को रिमूव कर सकते हैं |

Q.2 क्या Lock Mobile को Unlock करना संभव है ?

Ans. Yes,  Lock Mobile को Unlock करना संभव है |इसे अनलॉक करने के लिए आप हमारे ऊपर दिए गए आर्टिकल को देख सकते हैं |

Q.3 मैं अपने लॉक किए गए एंड्रॉइड फोन को फैक्ट्री कैसे रीसेट करूं?

Ans. . Volume down + Home button + Power button को एक साथ दबाने पर आपका फोन फैक्ट्री रिसेट हो जाएगा  |

Leave a Comment