Mobikwik Se Loan Kaise Le [2024] : Mobikwik से लोन कैसे ले Apply Online ? [तुरंत लोन पाए]

5/5 - (1 vote)

Mobikwik Se Loan Kaise Le, Mobikwik से लोन कैसे ले Apply Online  -: Mobikwik क्या है Mobikwik से लोन कैसे लें दोस्तों काफी सारे प्रश्न आपके दिमाग में चल रहे होंगे लेकिन आज हम उन प्रश्नों को प्रसन्न नहीं रहने देंगे आज हम आपके सामने उन सब के उत्तर देंगे जो आपके दिमाग में Mobikwik से संबंधित है तो दोस्तों अगर आप भी Mobikwik एप्लीकेशन से लोन लेना चाहते हैं तो लोन के लिए apply कैसे कर सकते हैं तो हम आपको इस हिंदी post में उससे संबंधित सारी जानकारी देंगे और यह भी बताएंगे कि आपको यहां से कितना लोन मिल सकता है और कितने समय के लिए loan  मिलेगा

अगर आप भी Mobikwik लोन के लिए apply करना चाहते हैं तो इस हिंदी post को अंत तक जरूर पढ़ें और Mobikwik  से संबंधित सारी जानकारी इकट्ठी करें उसके बाद में लोन के लिए apply करें  5 मिनट के अंदर दोस्तों हम आपको a to z  इसके अंदर बताएंगे कि आप लोन के लिए कैसे apply कर सकते हैं आपको लोन के लिए क्या करना होगा यह सब जानकारी हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से देंगे तो चलिए शुरू करते हैं इस post को 

Mobikwik Se Loan Kaise Le

Mobikwik Kya Hai : Mobikwik Se Loan Kaise Le

Mobikwik ई वॉलेट एप है जिसके अंदर आप डेबिट कार्ड credite कार्ड और नेट बैंकिंग के द्वारा पैसों को हम नेट बैंकिंग के द्वारा अपने E – Wallet  account में ऐड कर सकते हैं और उसकी सहायता से आप अपने मोबाइल का रिचार्ज d2h का रिचार्ज डीटीएच रिचार्ज और अन्य कई तरह के रिचार्ज भी आप आसानी से कर पाएंगे यह सेमी क्लोज्ड वॉलेट है यह rbi  बैंक द्वारा भी रजिस्टर्ड है

अगर बात की जाए तो हमें बहुत सारे ऐसे app देखने को मिल जाते हैं लेकिन Mobikwik  भी उनकी तरह ही एक ऐसी एप्लीकेशन है जो हमें यह सब सुविधा उपलब्ध करवाता है इसके अंदर हम पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं अगर हमें बिजली का बिल भरना है तो बिजली का बिल भर सकते हैं इंश्योरेंस प्रीमियम बुलेट ट्रेन और बस सीट रिजर्व लोन और अन्य कई प्रकार की सुविधाओं का भी आनंद आसानी से ले सकते हैं |

 

Mobikwik Se Loan Kaise Le – Mobikwik से लोन कैसे ले

Mobikwik  से लोन लेने का तरीका बहुत ही आसान है अब कुछ सिंपल ही करना क्या है कि आपको सबसे पहले प्ले स्टोर की सहायता से इस app को Download   कर लेना है और उसके बाद में आप से मांगी गई सारी दस्तावेज इसको देना है और अपने नंबर की सहायता से लॉगिन करें और लोन के लिए apply करें आप आसानी से ₹2000 से लेकर ₹20000 तक का लोन Mobikwik वॉलेट में पा सकते हैं 

अगर आप अच्छे से जानकारी लेना चाहते हैं तो नीचे दिए गए इंसटैक्स को ध्यानपूर्वक पढ़ें

 

  • सबसे पहले आपको प्ले स्टोर की सहायता से Mobikwik  app को Download   करना है |

Mobikwik Se Loan Kaise Le

 

  • अब आपको इसमें गेट एंड स्टैंड ₹6000 का एक option मिलेगा इसके ऊपर आपको click करना फिर उसके बाद में आपको सेम ऐसा ही एक और option मिलेगा जिसको आप click करें और आगे बढ़े |

Mobikwik Se Loan Kaise Le

 

  • अब आपको option दिखाई देगा active इन जस्ट 5 मिनट यहां पर आपको 5 मिनट में लोन प्रोवाइड करवाया जाता है तो आपको उसके ऊपर click करना है उसके सामने लिखा होगा click hare  लिखी है |

Mobikwik Se Loan Kaise Le

  • अब आपको अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड नंबर डालना है और जो आधार कार्ड के साथ नंबर ऐड है वह नंबर डालना है उस नंबर पर  एक otp आएगा जो आपको इसमें वेरीफाई कर देना है |

Mobikwik Se Loan Kaise Le

  • जब आप अपना ओटीपी वेरीफाई कर देते हैं तो आप का credit स्कोर आपके सामने आ जाएगा अब आपका पूरा डिटेल्स आपके सामने होगा जिसमें आपको पता चल जाएगा कि आपको यहां से कितना लोन मिलेगा और आपकी कितनी किस्त होगी और कितने समय के लिए मिलेगा |

Mobikwik Se Loan Kaise Le

  • इसके बाद में आपको अपना लोन 5 मिनट में आपके MobiKwik  आपके वॉलेट में ट्रांसफर कर दिया जाता है जिसको आप कभी भी अपने account में ट्रांसफर कर सकते हैं और उसका उपयोग कर सकते हैं बात को समय-समय पर इसकी किस्त देते रहना है

 

Mobikwik Konse Konse Loan Deta hai

MobiKwik हमें तीन प्रकार के लोन उपलब्ध करवाता है तीनों के नाम हम आपको नीचे बता देंगे

  1. जिपलॉन ( zip loan )
  2. shopping लोन ( shopping loan )
  3. Personal लोन ( personal loan )

 

Mobikwik Instant Loan (Zip Loan)

अगर आपको कोई इमरजेंसी में पैसों की जरूरत होती है तो आप इस लोन का उपयोग कर सकते हैं इसमें आपको 15 दिनों के लिए ₹5000 का लोन दिया जाता है जिसका उपयोग आप अपने मोबाइल रिचार्ज बिजली का बिल या d2h का रिचार्ज करने में कर सकते हैं

यह आपको 15 दिनों के लिए बिना कोई इंटरेस्ट रेट के लोन उपलब्ध करवाता है तो आप 15 दिनों से पहले अगर इसका पैसा वापस लौटा देते हैं तो आपको एक भी  रुपया इंटरेस्ट रेट के रूप में नहीं देना होगा

योग्यता -: इसके अंदर सिर्फ आपको MobiKwik कोई app को Download   करना है और उस Download   करने के बाद उसकी फुल KYC कर लेनी है इतनी ही योग्यता के अंदर रखो लोन उपलब्ध करवा दिया जाएगा

डॉक्यूमेंट-: इस लोन को  लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना जरूरी है 

Shopping Loan

अब हम बात करते हैं की तो MobiKwik  से  shopping लोन  लोन कैसे लेते हैं और shopping लोन क्या होता है आप फ्लिपकार्ट अमेजॉन से अगर कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदते हैं जैसे मोबाइल फोन फ्रिज कूलर एसी प्रेस इन सब चीजों को पर चेंज करने के लिए हम shopping लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए हम MobiKwik  से लोन के लिए अगर apply करते हैं तो हमें लोन आसानी से मिल जाता है

योग्यता-:  लोन को लेने के लिए आपके पास पहले MobiKwik app होना चाहिए  वह भी फुल KYC के साथ उसके बाद में आपको इसके अंदर अपनी प्रोफेशनल जानकारी देनी होगी जैसे कि आप क्या काम करते हैं और कौन सी कंपनी में काम करते हैं और कितना पैसा आप वहां से कमाते हैं यह सारी जानकारी आपको देनी होगी

डॉक्यूमेंट -: इसके लिए आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना अनिवार्य है |

Mobikwik Personal Loan

MobiKwik यहां से हम Personal लोन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं आज के समय में हम Personal लोन के लिए बहुत ज्यादा आवेदन करते आ रहे हैं जैसे कि हमें ट्रैवलिंग करना है या shopping करना है अपनी education के लिए और कोई शादी सा मोड़ आया प्रोग्राम के लिए या कोई भी अपनी Personal इच्छा को पूरा करने के लिए हम Personal लोन के लिए आवेदन करते हैं तो बात की जाएगी इस एप से Personal लोन लेने की तो हम इस लोन से Personal लोन के लिए भी apply कर सकते हैं 

योग्यता -: अगर हम बात करें कि इसके अंदर हमें क्या योग्यता की जरूरत होगी तो हमें सबसे पहले MobiKwik  app को Download  करना होगा और उसके बाद में हमें इसके अंदर फुल KYC करके अपनी Personal इनफॉरमेशन इसके साथ शेयर करनी होगी और इसके अंदर logine करना होगा

डॉक्यूमेंट -:  इस लोन को लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड पैन कार्ड होना चाहिए |

Mobikwik Instant Loan कितना मिलेगा? 

MobiKwik से हमें कितना लोन मिलेगा यह हमारे सिविल स्कोर के ऊपर निर्भर करता है कि अगर हमारा सिविल स्कोर अच्छा है तो हमें कम से कम ₹500000 तक का इंस्टेंट Personal लोन भी मिल सकता है और अगर हमारा सिविल स्कूल अच्छा नहीं है तो हमें लोन के लिए मना भी किया जा सकता है या कम लोन मिलेगा

यह लो हम अपने account में भी ऐड कर सकते हैं बहुत ही आसानी से

 

Mobikwik Interest Rate

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि अगर हम कहीं से भी लोन के लिए apply करते हैं तो हमें वहां पर इंटरेस्ट है यानी की ब्याज दर देना होता है तो अगर हम बात करें कि Mobikwik  में कितना इंटरेस्ट रेट लगेगा तो हम बता देते हैं कि आपको इसमें 1 माह का  post 2.33%  तक ब्याज दर देनी हो सकती है

 इसके अलावा हमें कुछ और लोन की प्रोसेसिंग फीस भी होती है वह भी देनी होगी 

Mobikwik Se Loan कितने दिनों के लिए मिलता है?

हमने आपको ऊपर बताया था कि मूवी कोई हमें तीन प्रकार के लोन उपलब्ध करवाता है तो तीनों का अलग-अलग समय निर्धारित किया गया है हमने ऊपर आप को उनके बारे में डिटेल में बताया था आप हम बात करते हैं कि कितने समय के लिए दिया जाता है तो सबसे पहले हम बात करेंगे जिपलॉन की उसके बाद हम बात करेंगे shopping लोन क्यों फिर हम बात करेंगे Personal लोन

Zip loan – यह लोन हमें मात्र 15 दिनों के लिए दिया जाता है अगर हम 15 दिनों में वापस लौटा देते हैं तो हमें कोई भी ब्याज दर नहीं देनी है होगी और अगर नहीं झूठ आते हैं तो हमारी ब्याज लगना शुरू हो जाता है

shopping लोन -: यह लोन हमें 6 महीनों से 12 महीनों के बीच का समय देता है इतने समय में हमें इस लोन को चुकाना होता है अगर हम नहीं छुपाते हैं तो हमारे इंटरेस्ट रेट को भी बता दिया जाता है और हमारे ऊपर काफी सारे  प्लांटी भी लगाई जा सकती है

Personal loan -: इस लोन का उपयोग 12 महीनों से लेकर 18 महीनों तक कर सकते हैं |

इन्हें भी पढ़ें

 

Conclusion – Mobikwik Se Loan Kaise Le

आज हमने आपको बताया कि आप Mobikwik  से लोन कैसे ले सकते हैं हमने आपको इसके बारे में सारी जानकारी देने का प्रयास किया इससे संबंधित ऐसी कोई भी जरूरी जानकारी जो आखिरी लोन लेने में सहायता करती हो उसको हमने आपके साथ शेयर किया हम और हमारी टीम आपका सहयोग करने में 24 घंटे उपलब्ध है तो आपको अगर किसी भी प्रकार की हिंदी में जानकारी की जरूरत है तो आप हमें कमेंट box में पूछ सकते हैं 

और हमें कमेंट boxe में जरूर बताएं कि आपको हमारी post कैसी लगी |

Mobikwik से संबंधित FAQs -: 

Q.1 मैं मोबिक्विक लोन मनी का उपयोग कहां कर सकता हूं?

Ans. आप Mobikwik  से लिए गए लोन को कहीं पर भी यूज कर सकते हैं आप ऑनलाइन shopping कर सकते हैं अपने मोबाइल फोन का रिचार्ज कर सकते हैं d2h का रिचार्ज कर सकते और काफी सारे ऑनलाइन पेमेंट होते हैं जिनमें आप इसका उपयोग कर सकते हैं

Q.2 मोबिक्विक लोन की ब्याज दर क्या है? 

Ans.  12% /1 years 

Q.3 क्या मोबिक्विक लोन देती है

Ans. ha, मोबिक्विक लोन देती है

Q.4 मोबिक्विक पर लोन कैसे ले?

Ans. मोबिक्विक  एप से लोन लेना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए इस हिंदी पोस्ट को अच्छे से पढ़े और अच्छे से समझा कि आप इसमें लोन के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं |

Q.5 मुद्रा लोन कौन कौन सी बैंक दे रही है?

Ans- Hdfc bank 
Bank off baroda 
एक्सिस बैंक
इंडियन बैंक
भारतीय स्टेट बैंक 
पीएनबी बैंक

Leave a Comment