Marriage loan kaise le [2024] – विवाह के लिए लोन लेने की पूरी जानकारी

5/5 - (1 vote)

Marriage loan kaise le , विवाह के लिए लोन लेने की पूरी जानकारी :- दोस्तों आज के इस Post के माध्यम से हम बात करेंगे कि Marriage loan क्या है और Marriage loan कैसे लें दोस्तों अगर आप मेरी जान लेना चाहते हैं लेकिन आपको पता नहीं है कि मेरी लोन कैसे लिया जाता है तो इस Post के माध्यम से हम आपको पूरी जानकारी देंगे कि आप मेरे से लोन कैसे ले सकते हैं तो आप इस post को स्टेप बाय स्टेप गोरा पैदा कर आपको पूरी जानकारी समझ में आ जाए

दोस्तो हर व्यक्ति का अपना एक ख्वाब होता है कि मेरी शादी धूमधाम से और शान और शौकत से हो लेकिन कई व्यक्तियों की घर की आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण वह अपनी शादी धूमधाम से करने में असमर्थ होते हैं तो दोस्तों अब आपको सोचने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि दोस्तों बहुत से Bank और प्राइवेट कंपनियों में Marriage loan उपलब्ध करवाती है जिससे हम आसानी से अपनी शादी कर सकते हैं और उसके बाद में आसान किस्तों के द्वारा लोन को चुका सकते हैं

चलो दोस्तों अब आपको बताते हैं कि Marriage loan क्या है, Marriage loan कैसे मिलेगा, Marriage loan लेने के लिए आवास क्या-क्या योग्यता होनी चाहिए और क्या-क्या डॉक्यूमेंट होना चाहिए इन सब के बारे में आपको पूरी जानकारी देंगे

Marriage loan kaise le

Marriage loan क्या है? – Marriage loan kaise le 

Marriage loan का मतलब है कि एक ऐसा लोन जो हमारी शादी के सभी खर्चों को पूरा करने के लिए Bank द्वारा ऋण के रूप में पैसे लिए गए हो उस लोन को Marriage loan कहते हैं मतलब की शादी के लिए Bank से लिए गए लोन को Marriage loan कहते हैं दोस्तों के ही व्यक्तियों का ख्वाब होता है कि मेरी शादी बहुत ही धूमधाम से हो तो अगर आप अपनी शादी के लिए लोन लेते हैं तो उसे Marriage loan कहते हैं |

 

Marriage loan देने वाले कुछ Bank व प्राइवेट कंपनियां 

  • SBI bank
  • ICICI Bank
  • Union Bank
  • union Bank
  • Bank Bazar.Com
  • axis Bank
  • Tata capital
  • Paisabazaar.Com
  • Bajaj Finserv

Note:- दोस्तों अगर आपका इन किसी भी Bank में खाता है तो आप बहुत ही आसान तरीके से Marriage loan ले सकते हैं। 

इन्हें भी पढ़ें

Marriage loan लेने के लिए योग्यता 

दोस्तों हम बात करेंगे कि Marriage loan लेने के लिए आपके पास क्या-क्या योग्यता होनी चाहिए क्योंकि योग्यता के बारे में जानना बहुत जरूरी होता है की अगर आप योग्य है तभी आप लोन ले सकते हैं

  • व्यक्ति की उम्र 21 साल से अधिक होनी चाहिए
  • आपके कमाई करने का साधन होना आवश्यक है आप नौकरी करते हो या खुद का बिजनेस
  • अगर आप नौकरी करते हो तो वहां पर आपको 2 वर्षों का अनुभव होना आवश्यक है तभी आप मेरे जीवन लेने के योग्य माने जाएंगे 
  • क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए इससे आपको लोन मिलने में आसानी होती है 

 

Marriage loan लेने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

अब हम बात करेंगे कि Marriage loan लेने के लिए आपके पास क्या-क्या डॉक्यूमेंट होना चाहिए

  • आय प्रमाण पत्र। 
  • सैलरी स्लिप। 
  • आधार कार्ड। 
  • पैन कार्ड। 
  • Bank का स्टेटमेंट। 
  • शादी के कार्ड का पूरा विवरण आपको Document के तौर पर देना होगा। 

 

Marriage loan ब्याज दर

यह एक बहुत महत्वपूर्ण टॉपिक होता है कि हम चाहे किसी भी प्रकार का लोन ले तो उसकी ब्याज दर जानना हमारे लिए बहुत जरूरी होता है तो दोस्तों लगभग Bank में प्राइवेट कंपनी आपको 11% से लेकर 13% तक ब्याज दर पर लोन देती है लेकिन आप जिस समय लोन ले रहे हैं उस समय Bank में या प्राइवेट कंपनी में जाकर ब्याज दर के बारे में पूरी जानकारी लें ताकि आपको स्टिक जानकारी मिल सके

 

Marriage loan चुकाने के लिए आपको कितना समय मिलता है

आपके लिए यह जानना भी जरूरी होता है कि Marriage loan चुकाने के लिए आपको कितना समय दिया जाता है क्या आप उस समय में Marriage loan चुका सकते हैं यह आपके लोन पर आधारित होता है कि आपका लोन कितना बड़ा है लगभग Bank में प्राइवेट कंपनी आपको 3 साल व अधिक समय दे देती है लोन चुकाने के लिए दे देती है |

Marriage loan के रूप में कितनी राशि मिलती है

यह भी हमारे लिए जानना जरूरी होता है कि हम Marriage loan ले रहे हैं तो हमें Marriage loan के रूप में कितनी राशि मिलती है तो दोस्तों आपको Marriage loan के रूप में 50000 से लेकर 20 लाख तक की राशि मिल सकती है यह आपकी योग्यता पर निर्धारित होता है | 

Marriage loan लेने के लाभ 

Marriage loan लेने के फायदे निम्न प्रकार है :-

  • सबसे पहले तो आपको Dream मैरिज करने में हेल्प होती है
  • आप अपनी मर्जी से अपनी मैरिज प्लान ,लोकेशन ,ख़र्च कर सकते है
  • Marriage loan आपको बहुत ही आसानी से Bank या फाइनेंसियल कंपनियों से मिल जाता है 
  • दूसरे लोन के मुकाबले इसकी ब्याज दर अपेक्षाकृत कम होती है
  • इस प्रकार के लोन को लेने के लिए कम डॉक्यूमेंट देने पड़ते हैं 
  • कोई सिक्‍योरिटी नहीं लगेगा
  • कोई गारंटर का जरूरत नहीं होगा
  • अधिकतम आपको भी 20 लाख का लोन मिल जाएगा
  • इसमें आप अपनी जरूरत के मुताबिक EMI Option का भी चयन कर सकते हैं |

 

Marriage loan कैसे लें – Marriage loan kaise le

दोस्तों अब आप Marriage loan कैसे ले सकते हैं मतलब की मैरिज को लोन के लिए कैसे apply करें तो दोस्तों आप मेरी जुनून के लिए 2 तरीकों से apply कर सकते हैं एक तो ऑनलाइन तरीके से और एक ऑफलाइन तरीके से दोस्तों मैं आपको दोनों तरीकों के बारे में बताऊंगा कि आप ऑनलाइन तरीके से Marriage loan के लिए apply कर सकते हैं और ऑफलाइन तरीके से Marriage loan के लिए apply कैसे कर सकते हैं

 

Marriage loan के लिए ऑनलाइन तरीके से apply कैसे करें

  • दोस्तों अगर हम बात करें Marriage loan के लिए ऑनलाइन तरीके से apply कैसे तो सबसे पहले आपको आप जिस Bank के प्राइवेट कंपनी से लोन लेना चाहते हैं उसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद में ऊपर आपको थ्री डॉट्स का ऑप्शन दिखाई दे उस पर क्लिक करें
  • उस पर क्लिक करने के बाद में आपको लोन के निम्न ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें से एक ऑप्शन Marriage loan का दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
  • Marriage loan के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद में आपसे कुछ जानकारी मांगेगा उसको भरें
  • जानकारी भरने के बाद में आप अपनी योग्यता व डॉक्यूमेंट भरें
  • उसके बाद में अपने पास जो मोबाइल नंबर है वह डालें और समिति के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद में कुछ समय बाद आप को Bank से कॉल आएगी और लोन के बारे में पूछा जाएगा
  • उस समय आप लोन के लिए apply कर सकते हैं |

Marriage loan के लिए offline apply कैसे करे

  • ऑफलाइन apply करने के लिए सबसे पहले जिस Bank में अकाउंट है उस Bank में जाएं या जिस प्राइवेट कंपनी से आप लोन लेना चाहते हैं उस कंपनी में जाएं
  • वहां जाने के बाद में Marriage loan की पूरी जानकारी दें मतलब की लोन की ब्याज दर लोन चुकाने का समय आदि की पूरी जानकारी लें
  • उसके बाद में आप Marriage loan का फॉर्म ले और फॉर्म को भरें
  • फॉर्म को भरने के बाद में साथ में आपको पर बताएगा डॉक्यूमेंट को लगाएं
  • डॉक्यूमेंट लगाने के बाद में फोन को Bank में जमा करवाएं
  • Bank में जमा करवाने के बाद में कुछ समय के बाद में आपका लोन अप्रूवल हो जाएगा और अप्रूवल होने के बाद में आप की लोन की राशि आपके खाते में आ जाएगी |

Marriage loan से संबंधित कुछ प्रश्न : FAQs

Q.1 Marriage loan कौन सी Bank देती है?

Ans. दोस्त और लगभग सभी Bank व प्राइवेट कंपनी आपको मेरी जरूरत करवाती है

Q.2 बेटी को शादी में कितने पैसे मिलते हैं?

Ans. सरकार द्वारा बेटे को शादी में लगभग 50000 तक रुपए मिलते हैं इसके लिए बेटे का Bank में खाता होना चाहिए और खाते में आधार कार्ड लिंक होना चाहिए

Q.3 Marriage loan के रूप में कितने पैसे मिलते हैं?

Ans. Marriage loan के रूप में लगभग Bank आपको 50000 हजार से लेकर 20 लाख तक लोन राशि उपलब्ध करवाते हैं जो कि एक बहुत बड़ी राशि है |

Q.4 Marriage loan कितने समय के लिए मिलता है?

Ans. Marriage loan आपको लगभग 3 साल से अधिक समय के लिए भी मिलता है यह आपके लोन पर आधारित होता है कि आप लोग कितना बड़ा ले रहे हैं

Q.5 शादी के लिए लोन कैसे apply करें?

Ans. शादी के लिए आप अपने Bank में प्राइवेट कंपनी से ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से लोन के लिए apply कर सकते हैं

 निष्कर्ष

आज किस post के माध्यम से हमने बात की Marriage loan कैसे लें मतलब की Marriage loan के बारे में आपको हमने पूरी जानकारी दी तो आपको यह post कैसी लगी Comment Box में बताएं और ज्यादा से ज्यादा Share किया था कि जरूरतमंद लोगों तक यह post पहुंच सके

लोन के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी लेने के लिए Comment Box में बताएं ताकि हमारी टीम आप तक जानकारी जल्द से जल्द पहुंचा सके

Leave a Comment