Mahindra ki Sasti electronic Car – महिंद्रा की सबसे सस्ती इलेक्ट्रॉनिक कार

Rate this post

Mahindra ki Sasti electronic Car – महिंद्रा की सबसे सस्ती इलेक्ट्रॉनिक कार – Mahindra ने अपनी एक atom electric की झलक 2 साल पहले। ऑटो एक्सपो 2020 में दिखाई दी थी इसे 2022 में ही लॉन्च होना था करोना वायरस महामारी के कारण इसकी लॉन्चिंग टल गई कार को ले कर अब कई प्रकार की बाते सामने आ रही है। लोग इस सस्ती इलेक्ट्रिक कार का इंतजार कर रहे हैं दावा किया जा रहा है कि यह छोटी इलेक्ट्रिक कार मारुति की ऑल्टो से भी सस्ती होगी और 100 km\s तक की रेंज देगी । कार की कीमत के बारे में कहा जा रहा ही की इसकी कीमत 3 से 5 लाख के बीच में होगी ।

Mahindra ki Sasti electronic Car
Mahindra ki Sasti electronic Car

Table of Contents

Mahindra ki Sasti electronic Car – महिंद्रा की सबसे सस्ती इलेक्ट्रॉनिक कार

महिंद्रा की अपकमिंग micro suv,mahindra kuv100 electric vehicle को सबसे पहले auto expo 2020 को सोकेस किया गया था और तब से मीडिया रिपोर्ट में आ रही हैं की  यह भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार suv होगी हाल ही में इसके प्रोडक्शन रेडी version को टेस्टिंग के दौरान देखा गया जिसके बाद चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है और जल्द ही इसे भारतीय बाजार में पेश कर दिया जायेगा ये माइक्रो s u v अपने फॉसिल fuel वेरिएंट जैसे ही लुक और फीचर्स से लैस हैं महिंद्रा अगले साल k u v के साथ ही mahindra x u v 300 भी लॉन्च करने जा रही हैं।

महिंद्रा की सबसे सस्ती इलेक्ट्रॉनिक कार  – Mahindra की इलेक्ट्रिक कार के कितने वेरिएंट्स होंगे ।

हाल ही में लीक हुए rto डॉक्यूमेंट्स में इस मिनी इलेक्ट्रिक vhicle के बारे में बड़ी जानकारी सामने आई है , यह एक 4 डोर वाली मिनी कार के रूप में आएगी  इसमें सिर्फ 4 लोग ही बैठ सकेंगे mahindra atom को क्वाड्रिसाइकिल के रूप में डिजाइन किया गया हैं 

खबरों के मुताबिक k1,k2,k3,k4 वेरिएंट्स में यह कार लॉन्च होगी ,खबरों के अनुसार k1 और k2 वेरिएंट्स में 7.4 kwh,144 amh की बैटरी पैक मिलेगा  जबकि atom k3 और k 4 में 11.1 kwh ओर216ah बैटरी पैक मिलेगा ।

 

Mahindra electric विहीकल कब लॉन्च होगी ।

भारत में देसी ऑटोमोबाइल कंपनिया  के बीच इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने के लिए रेस तेज होने वाली हैं  जी हां टाटा नेक्सॉन ई वी  (tata nexon e v),टाटा टैगोर (tata tigor e v), e v के बाद जल्द ही टाटा अल्टरोज ई वी (tata ultroj e v),और टाटा पंच ई वी (tata punch e v) लॉन्च करने की घोषणा करने के बाद अब महिंद्रा एंड महिंद्रा (mahindra and mahindra) अगले साल भारत में कई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली हैं जिसमे पहला नंबर महिंद्रा के यू वी ई वी (mahindra kuv100) का हैं 

महिंद्रा ( mahindra) की एस यू वी (s u v ) को कितना चार्ज करनी पड़ेगी 

महिंद्रा (mahindra) की upcoming इलेक्ट्रिक कार mahindra e k u वी100 में 40 kw का मोटर लगा होगा ,और इसमें 15.9 kwh का बैटरी पैक होगा जो की 40 bhp की पावर और 120 nm टॉर्क जेनरेट करेगा 

मीडिया रिपोर्ट की माने तो महिंद्रा k u v 100 इलेक्ट्रिक को सिंगल चार्ज में 140 km तक आसानी से चलाया जा सकेगा वही चार्ज की बात करे तो इसे घर में ac चार्जर की मदद से करीब 6 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता हैं वही dc चार्जर से करीब 1 घंटे में 80 फीसदी चार्ज किया जा सकता हैं

आपको बता दे की आने वाले समय में टाटा की पॉपुलर माइक्रो एस यू वी (s u v) टाटा पंच का भी इलेक्ट्रिक वेरिएंट आने वाला है और फिर के यू वी 100 ( k u v 100) इलेक्ट्रिक का पंच इलेक्ट्रिक से सीधा मुकाबला होगा।

इन्हें भी पढ़ें – 

महिंद्रा की इलेक्ट्रिक विहिकल में नेमप्लेट सिस्टम 

महिंद्रा की के यू वी नेमप्लेट बहुत अधिक सफल नहीं हो पाई  हैं और ऐसे में में महिंद्रा एंड महिंद्रा भारत में  ई के यू वी को e 20 के नाम से पेश कर सकता हैं यह एक हैचबैक सिगमैक की कार होगी  इस कार की संभावित कीमत  8.25 लाख रुपए हो सकती हैं जिसमे सब्सिडी को भी सामिल किया गया है इसकी जानकारी खुद कंपनी ने 2020 ऑटिएक्सपो के डोरन दी थी 

और बताया था की अप्रैल 2020 से इसकी बिक्री शुरू होगी लेकिन तब इसकी बिक्री को टाल दिया गया लेकिन तब से लेकर अब तक कच्चे माला की कीमत में इजाफा हुआ हैं और अब कंपनी इसकी कीमत क्या रखेगी इसकी जानकारी आगे दी जाएगी 

गाड़ीवाड़ी नाम की वेबसाइट के मुताबिक महिंद्रा का यह अपकमिंग कार एक किफायती कार साबित होगा  हालांकि इसके मुकाबले में कोन कोन सी कार होगी इसके बारे में जानकारी नहीं दी गई हैं दरअसल टाटा टाइगर ev की शुरुआत कीमत 12.24 लाख रुपए रखी गई है और टाटा नेक्सॉन ev की कीमत  14.54 लाख रुपए है। यह दोनो ही कीमत एक्स शोरूम हैं ।

अन्य रिपोर्ट्स के मुताबिक ,महिंद्रा अपनी इस लेटेस्ट कार को अगले साल लॉन्च कर सकती है बताते चले की महिंद्रा कई ev सिगमेंट की कार पर काम कर रहा हैं जिसमे से एक का मुकाबला टाटा मोटर्स की ev और एमजी जेड एस ev से होगा महिंद्रा ने अपनी upcoming ev कार के लिए  बोर्न ev प्लेटफार्म तैयार किया ।

कितने km तक सिंगल चार्ज में चलेगी 

महिंद्रा एटम की मैक्स मोटर की पावर 3950rpm पर  8 kw की दर से आंकी गई हैं ais 039 स्टैंडर्ड के अनुसार इलेक्ट्रिक एनर्जी की खपत  के1 और के 2 के लिए 90 wh प्रति km और के3 के लिए और के4 के लिए 106 wh प्रति km हैं

 k1 और  k2 के लिए रेंज लगभग 80 km होने की उम्र हैं k3 और k4 के लिए रेंज 100 km की होगी k1 और k3 एयरकंडीशनर के साथ नही आते यह गर्म इलाको में इसके दायरे को सीमित कर देगा non ac वेरिएंट फुल चार्ज करने पर ज्यादा km की दूरी तय कर पाएगा ।

4G कनेक्टिविटी से लैस होगा 

महिंद्रा एटम के डिजाइन की बात करे तो इसमें एक यूनिक ग्रिल ,हैंडलैंप्स,बड़ी विंडस्क्रीन और विंडो ओर ब्लैक आउट सेंट्रल पिलर्स के साथ बेहद अट्रैक्टिव डिजाइन मिलेगा इसमें एक मोनोकॉक चेसिस का इस्तमाल किया गया हैं इसे एक सीधा बॉक्सी डिजाइन किया गया हैं वहील को एक्सट्रीम एंड पर रखा गया हैं जो क्वाड्रिसाइकिल के लिए एक फ्यूट्रिस्टिक लुक देते हैं एटम में 4जी कनेक्टिविटी मिलेगी जो फ्लीट ऑपरेशन के लिए बुकिंग और पेमेंट की प्रोसेस को तेज करे 

                       निष्कर्ष – Mahindra ki Sasti electronic Car

बीते एक दो साल के दौरान इलेक्ट्रिक करके सेगमेंट में बहुत ही अधिक विस्तार हुआ हैं मगर अभी भी बहुत से लोगो को सस्ती इलेक्ट्रिक कार का इंतजार है वैसे तो किफायती इलेक्ट्रिक कार के सेगमेंट में  महिंद्रा कार मोजूद हैं और महिंद्रा आने वाले समय में एक बहुत ही अच्छी और सस्ती इलेक्ट्रिक कार बाजार में पेश करेगा ।

महिंद्रा एटम की सुरुआती एक्स शोरूम कीमत 3 लाख रुपए हो सकती हैंयह क्वाड्रिसाइकिल सेगमेंट में पहला मॉडल होगा इसमें 4 लोग आराम से ट्रैवल कर पाएंगे और यह शहर के अंदर और 100 km के दायरे के लिए अच्छा इलेक्ट्रिक व्हीकल बन जायेगा ।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न -FAQ

Q.1 क्या महिंद्रा इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर रही है?

Ans. हां ,महिंद्रा टीवी लांच कर रही है जिन्होंने अपनी पहली EV  2014 में 2016 में लांच की थी

Q.2 क्या भारत इलेक्ट्रिक कार जारी कर रहा है?

Ans. हां,सरकार के द्वारा जो नियम लाए जा रहे हैं उनके द्वारा इलेक्ट्रिक कार को बढ़ावा दिया जा रहा है और कहां जा रहा है कि कई साल में तो इन्हें रिप्लेस कर दिया जाएगा 

Q.3 क्या भारत में 7 सीटर इलेक्ट्रिक कार है?

Ans. हां भारत में – सिट्रोएन eC3 aircross   7 सीटर इलेक्ट्रिक कार है

Q.4 क्या भारत में इलेक्ट्रिक कार अच्छी है?

Ans. हां,भारत में इलेक्ट्रिक वाले जो भी आ रही है वह थोड़ी-थोड़ी ठीक आ रही है यह दिन में दिन अपने आप में progress करती जा रही है

 

Leave a Comment