Kheti Par Loan Kaise Le [2024] – खेती जमीन पर लोन कैसे मिलेगा ?

5/5 - (1 vote)

Kheti Par Loan Kaise Le,खेती जमीन पर लोन कैसे मिलेगा? जमीन पर लोन कैसे लें  :- दोस्तों आज की इस post के माध्यम से हम बात करेंगे कि कृषि (खेती) पर loan कैसे मतलब कि अगर हम खेती करते हैं और हमारे जमीन है तो हम खेती पर loan कैसे लें इसके बारे में बात करेंगे तो अगर आप किसी भी कारणवश खेती पर loan लेना चाहते हैं और आपको loan लेना नहीं आता है तो इस post के माध्यम से हम आपको स्टेप बाई स्टेप पूरी जानकारी देंगे कि आप खेती पर loan कैसे ले सकते हैं

दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि हमें एक साथ अधिक पैसों की आवश्यकता हो जाती है मतलब कि कई बार हमारे घर में ऐसे फंक्शन होते हैं जैसे की शादी समारोह है आदि अनेक प्रकार के ऐसे फंक्शन होते हैं जिसमें हमें पैसों की आवश्यकता होती है लेकिन हमारे पास पैसे नहीं होते हैं तो फिर हम हमारे रिश्तेदारों घर परिवार आदि से पैसे उधार मांगते हैं लेकिन उनके पास पैसे नहीं होते हैं और वह मैं पैसे नहीं दे पाते हैं तो फिर हम loan लेने के बारे में सोचते हैं

तो अगर दोस्तों आप कृषि (खेती) loan लेना चाहते हैं मतलब की खेती पर loan लेना चाहते हैं तो आज इस post के माध्यम से हम आपको पूरी जानकारी देंगे और आपको बताएंगे कि loan के लिए आपको क्या-क्या डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होनी चाहिए और आपके पास क्या-क्या योग्यता होनी चाहिए और किस प्रकार आप loan के लिए अप्लाई कर सकते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे

Kheti Par Loan Kaise Le 

Table of Contents

कृषि(खेती) loan क्या है – Kheti Par Loan Kaise Le 

कृषि(खेती) loan क्या है अगर हम कृषि(खेती) करते हैं की हमारे ऐसी उपजाऊ जमीन है जिस पर हम खेती करते हैं तो उसे Bank में गिरवी रख कर लिए गए loan को कृषि(खेती) loan कहते हैं मतलब की हमारी जमीन को कुछ समय के लिए Bank में गिरवी रखकर कुछ समय के लिए लिए गए loan को कृषि(खेती) loan या खेती लोग कहते हैं

 

कृषि(खेती) loan मतलब की खेती पर loan किस व्यक्ति को मिलता है

अगर हम बात करें कि कृषि(खेती) loan मतलब की खेती पर loan किस व्यक्ति को मिलता है और किस व्यक्ति को नहीं मिलता तो वह व्यक्ति जिसका Bank में सिविल स्कोर सही है मतलब कि Bank में लेनदेन सही है और उसका किसी भी प्रकार का कोई भी loan बकाया नहीं है तो उस व्यक्ति को Bank loan उपलब्ध करवाती है

 

कृषि(खेती) loan लेने के लिए योग्यता 

कृषि(खेती) loan लेने के लिए हमारे पास क्या-क्या योग्यता होनी चाहिए

  • जो व्यक्ति loan के लिए आवेदन कर रहा है उस व्यक्ति की उम्र 24 साल से अधिक और 65 साल से कम होनी चाहिए
  • आप जिस जमीन से loan ले रहे हैं उस जमीन के सारे दस्तावेज होना आवश्यक है क्योंकि जमीन को Bank में गिरवी रखनी है इसलिए उसके दस्तावेज पूरे होने चाहिए
  • खेती पर मिलने वाले loan का उपयोग आप केवल खेल से संबंधित कार्यों में ही कर सकते हैं।
  • खेती पर लिए गए loan का उपयोग आप किसी बिजनेस आदि में नहीं कर सकते हैं।
  • यदि जमीन एक से ज्यादा व्यक्ति के नाम पर है। तो सभी लोगों को मिलकर आवेदन करना होगा।
  • खेत पर loan लेने के लिए आपको किसी प्रकार का इनकम टैक्स रिटर्न की जानकारी नहीं देनी होगी

इन्हें भी पढ़ें

कृषि(खेती) loan लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज 

कृषि(खेती) loan लेने के लिए हमारे पास कौन कौन से डॉक्यूमेंट होने चाहिए

  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • आप का पहचान पत्र
  • आवेदनकर्ता का एड्रेस प्रूफ
  • जमीन से संबंधित आवश्यक दस्तावेज
  • और loan के लिए आवेदन पत्र

 

कृषि(खेती) loan के रूप में हमें कितनी राशि मिलती है

अगर आप कृषि(खेती) loan ले रहे हैं मतलब की खेती पर loan ले रहे हैं तो आपको यह जानना जरूरी होता है कि कृषि(खेती) loan कितना मिलता है क्या हम उस लो हमसे कहते कर सकते हैं तो दोस्तों जितनी आपकी जमीन की मार्केट वैल्यू है उसका 90% तक हमें loan के रूप में रस्सी मिल जाती है जो कि एक बहुत बड़ी राशि होती है जिससे हम आसानी से अपनी खेती कर सकते हैं

 

कृषि(खेती) loan ब्याज दर 

अगर हम बात करें कृषि(खेती) loan ब्याज दर की तो यह आपको जानना बहुत जरूरी होता है कि आप जिस Bank से या जिस प्राइवेट कंपनी से loan ले रहे हैं उसकी ब्याज दर क्या है तो दोस्तों अगर आप एग्जिट व सही ब्याज दर जानना चाहते हैं तो आप Bank में जाकर या जिस कंपनी से loan ले रहे हैं उसमें जाकर ब्याज दर के बारे में पता करें क्योंकि हर Bank में हर प्राइवेट कंपनी की ब्याज दर अलग-अलग होती है इस कारण हम सही ब्याज दर नहीं बता पाते

 

कृषि(खेती) loan मतलब की खेती पर loan कितने समय के लिए मिलता है

अब हम बात करेंगे कि कृषि(खेती) loan हमें कितने समय के लिए मिलता है मतलब कि अगर हम किसी Bank के प्राइवेट कंपनी से कृषि(खेती) loan ले रहे हैं तो loan चुकाने के लिए हमें कितना समय मिलता है क्योंकि दोस्तों यह जानना बहुत जरूरी होता है कि क्या आप इतने समय में loan को वापस चुका सकते हैं या नहीं चुका सकते तो दोस्तों हम आपको बता दें कि कृषि(खेती) loan चुकाने के लिए आपको 20 साल या इससे अधिक का भी समय मिल जाता है और यह आपके loan पर आधारित होता है कि आपका loan कितना बड़ा है

 

कृषि(खेती) loan संबंधित ध्यान देने वाली बातें

दोस्तों हम बात करेंगे कि अगर आप कृषि(खेती) loan ले रहे हैं तो कृषि(खेती) loan संबंधित आपको कौन-कौन सी बातों का ध्यान रखना चाहिए

  • यदि आप अपनी Kheti Par Loan लेने जा रहे हैं। तो ध्यान रखें कि आपके जमीन पर लिए गए loan आपको कृषि(खेती) संबंधित कार्यों के लिए ही मिलेगा। और आप उससे संबंधित कार्यों में ही उपयोग कर सकते हैं। कृषि(खेती) संबंधित कार्यों में पशुपालन , खाद बीज खरीदना , ट्रैक्टर , पंप सेट आदि सभी सम्मिलित है
  • आप कृषि(खेती) से संबंधित लिए गए loan का किसी बिजनेस आदमी उपयोग नहीं कर सकते
  • हर Bank के अपने अलग-अलग नियम है और ब्याज दर की अलग-अलग होती है। इसलिए किसी Bank से loan लेने से पहले आप निकटतम सभी Bankों से जानकारी प्राप्त करें। और जहां से आप को सुविधाजनक रूप से कम ब्याज में loan मिले वहां से ही loan प्राप्त करें
  • शीघ्रता से loan चुकाने पर आपको 3% वार्षिक दर की अतिरिक्त सहायता भी प्रदान की जाती है।
  • इसके साथ ही ₹300000 तक के ऋण राशि पर आपको 2% वार्षिक दर से ब्याज में सहायता प्रदान की जाती है
  • सभी किसान व्यक्तिगत एवं संयुक्त खेतीहर , काश्तकार , मौखिक पट्टाधारी आदि loan ले सकतें हैं

 

कृषि(खेती) loan के फायदे 

दोस्तों को हम बात करेंगे कि कृषि(खेती) loan के क्या-क्या फायदे हैं मतलब कि अगर हम कृषि(खेती) loan लेते हैं तो इसके क्या फायदे हैं

  • अगर आप कृषि(खेती) loan लेते हैं तो आपको अधिक डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नहीं होती और किसी भी प्रकार की गारंटी की आवश्यकता नहीं होती
  • कृषि(खेती) loan आपको बहुत ही कम समय के अंदर मिल जाता है
  • कृषि(खेती) loan के रूप में आपको राशि अधिक मिल जाती है जिससे आप अपना काम आसानी से कर सकते हैं
  • शीघ्रता से loan चुकाने पर आपको 3% वार्षिक दर की अतिरिक्त सहायता भी प्रदान की जाती है
  • इसके साथ ही ₹300000 तक के ऋण राशि पर आपको 2% वार्षिक दर से ब्याज में सहायता प्रदान की जाती है

 

कृषि(खेती) loan के लिए आवेदन कैसे करें

अब हम बात करेंगे कि कृषि(खेती) loan के लिए आवेदन कैसे करें तो हम आपको नहीं स्टेप बाय स्टेप बताएंगे कि आप कृषि(खेती) loan के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं

  • दोस्तों सबसे पहले आप जिस Bank से कृषि(खेती) loan लेना चाहते हैं उस Bank में जाएं
  • Bank में जाने के बाद में कृषि(खेती) loan के बारे में पूरी जानकारी लें जैसे कि कृषि(खेती) loan ब्याज दर क्या है और कृषि(खेती) loan चुकाने के लिए आपको कितना समय मिलता है और कितना आपको कृषि(खेती) loan मिलता है इसके बारे में पूरी जानकारी लें
  • जानकारी लेने के बाद में आपको लगेगी हमारे लिए यह loan सही है तो आप कृषि(खेती) loan लेने के लिए फॉर्म को ले
  • फिर आपको Bank के अधिकारी द्वारा एक फॉर्म दिया जाएगा जिसको आप को भरना है और उसके साथ ऊपर बताए गए आपको डॉक्यूमेंट को लगाना है
  • डॉक्यूमेंट लगाने के बाद में Bank द्वारा आप की जमीन का निरीक्षण किया जाएगा और फिर आपका loan अप्रूवल हो जाएगा
  • loan अप्रूव होने के बाद में कुछ समय के बाद loan की राशि आपके Bank में आ जाती है

 

अगर हम कृषि(खेती) loan नहीं भरते हैं तो क्या होता है

दोस्तों को हम बात करेंगे कि अगर आप किसी भी कारण वंश कृषि(खेती) loan समय पर नहीं भर बातें हैं तो आपको प्लेंटी लगती है और उसके बाद में भी आप कृषि(खेती) loan नहीं भरते हैं तो Bank मैं आपने जितनी जमीन गिरवी रखी थी उस जमीन पर Bank द्वारा कब्जा कर लिया जाता है और उसकी नीलामी कर कर Bank अपने पैसे वसूल करता है |

कृषि(खेती) loanसे संबंधित कुछ प्रश्न : FAQs

Q.1 खेती की जमीन पर कितना loan मिल सकता है?

Ans. दोस्तों अगर हम बात करें कि खेती की जमीन पर हमें कितना loan मिल सकता है तो जितनी हमारी जमीन की मार्केट वैल्यू होती है उसका 90% तक loan हमें मिल जाता है

Q.2 बीघा जमीन पर कितना loan मिल सकता है?

Ans. दोस्तों आप को आप की जमीन का 60 से 70% तक एक बीघा जमीन पर loan मिल सकता है

Q.3 एक किसान कितनी जमीन खरीद सकता है?

Ans. एक किसान अधिकतम 59.95 एकड़ जमीन खरीद सकता है

Q.4 कृषि(खेती) loan के लिए आवेदन कहा से करें?

Ans. दोस्तों आप अपने नजदीकी Bank जहां आपका खाता है वहां से आप कृषि(खेती) loan के लिए आवेदन कर सकते हैं

Q.5 (खेती) loan चुकाने के लिए हमें कितना समय मिलता है?

Ans. कृषि(खेती) loan चुकाने के लिए आपको 20 साल और इससे अधिक भी समय मिल सकता है

निष्कर्ष

दोस्तों आज की इस post के माध्यम से हमने जाना कि कृषि(खेती) loan क्या है और कृषि(खेती) loan को कैसे लें तो दोस्तों अगर आपको यह post अच्छी लगी तो कमेंट बॉक्स में बताएं और ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि जरूरतमंद लोगों तक यह post पहुंच सके

अगर आप loan संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी लेना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में बताएं ताकि हम आप तक जानकारी जल्द से जल्द पहुंचा सके

Leave a Comment