JioBook Laptop Launch : खुशखबरी ! जिओ 31 जुलाई से लांच करने जा रहा है सबसे सस्ता लैपटॉप , अनेक फीचर्स के साथ

Rate this post

JioBook Laptop : खुशखबरी ! जिओ 31 जुलाई से लांच करने जा रहा है सबसे सस्ता लैपटॉप , अनेक फीचर्स के साथ

JioBook Laptop : जिओ कंपनी जो एक भारतीय कंपनी है । जो जिसने अपने ग्राहकों को हमेशा खुश रखने के लिए नए-नए ऑफर दिए हैं। जिओ कंपनी 2017 में लॉन्च हुई थी और लॉन्च होते ही इसने अपने उपयोगकर्ताओं को इतनी ऑफर दिए थे की अपनी विपक्षी कंपनियों को पीछे खदेड़ दिया था । इसी प्रकार जिओ  कंपनी ने 2022 में  एक लैपटॉप लांच किया था । जिसका प्राइस जिसका प्राइस ₹16000 से भी कम था । अब जिओनी अब जिओनी यह घोषणा की है कि 31 जुलाई से अपना नया जिओ लैपटॉप लॉन्च करेगी जिसमें बहुत सारे नए फीचर्स डाले गए हैं और एक बेहद शानदार डिजाइन के साथ मार्केट में उतारेगी |

Join whatsapp Group | Join Telegram Group

JioBook Laptop Feature : –

AMAZON ने हाल ही में एक JioBook Laptop टीजर दिखाया है इसके अनुसार 31 जुलाई को जिओ अपना नया लैपटॉप अनेक फीचर्स  के साथ लॉन्च  करेगा | यह लैपटॉप बहुत शानदार होने वाला है क्योंकि यह बहुत हल्का है जो 990 ग्राम के साथ लॉन्च होने की संभावना है |

यह लैपटॉप एक बड़ी स्क्रीन जो 11.6 इंच के साथ और Full HD Screen  दीया है | साथ में जिओ ने इस लैपटॉप का बैटरी बैकअप भी बहुत शानदार रखा है ताकि आप उसको  लंबे समय तक काम में ले सके | जिओनी इस लैपटॉप का फ्रंट कैमरा 2 MP का दिया है जिसे आप अच्छी सेल्फी एवं वीडियो कॉल पर अच्छे से बात कर सकते हैं | इस लैपटॉप का प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 665 SoC है  जो  लैपटॉप को रोजाना काम करने के लिए बहुत अच्छा है | 

JioBOOK Laptop की RAM  और ROM : –

जिओ वालों ने इस लैपटॉप को आज की जरूरतों के हिसाब से बहुत अच्छे से तैयार किया है जिसमें उन्होंने  2 GB RAM और ROM   32GB eMMC का  रखा है  जो  उपयोगकर्ताओं के लिए बहुत  उपयोगी है क्योंकि इसमें आप बहुत सारी फाइलें, फोटोस, वीडियो एवं एप्स वगैरह रख सकते हैं | जिओ ने इस लैपटॉप के साथ में JIO OS  भी दिया है जिससे आप जिओ के सभी  एप्स को लैपटॉप के अंदर चलाकर उसका फायदा उठा सकते हैं | 

इन्हें भी पढ़ें

कहां से खरीदें यह लैपटॉप : –

जिओ कंपनी ने अपने द्वारा लॉन्च किए जा रहे इस दूसरे लैपटॉप को ऐमेज़ॉन की वेबसाइट पर टीजर किया गया है जिससे ऐसा लग रहा है कि जियो अपने इस दूसरी लैपटॉप को ऐमेज़ॉन की वेबसाइट पर लॉन्च करेगी और आप उसे वहां से खरीद सकते हैं |

 आंकड़े के अनुसार यह लैपटॉप 31 जुलाई को लॉन्च हो जाएगा |  जिसकी कीमत का अंदाजा हम जिओ कंपनी द्वारा लांच किए गए पहले लैपटॉप से लगा सकते हैं जिसकी कीमत मात्र ₹16000 की थी |

 यह लैपटॉप पुराने वाले लैपटॉप के कंपैरिजन में बहुत ज्यादा एडवांस है फिर भी जिओ कंपनी ने अपने इतिहास में अपने सभी गैजेट्स को बहुत सस्ते दामों में उपलब्ध कराया है इसके अनुसार यह लैपटॉप भी जिओ कंपनी एक आंकड़े के अनुसार ₹25000 तक  उपलब्ध करा सकती है | ध्यान रहे यह प्राइस ओन्ली इंटरनेट के आंकड़े के अनुसार बताया गया है इसमें आपको हमारी वेबसाइट गारंटी नहीं दे रही है |

ऐसे ही नए-नए कंपनियों के प्रोडक्ट्स के बारे में जानने के लिए हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब करें | 

 

Leave a Comment