Instagram Threads App क्या है? Instagram Threads अकाउंट कैसे बनाएं और यूज कैसे करें जानिए | Threads by instagram in hindi

5/5 - (3 votes)

Instagram Threads App Kya Hai, Instagram Threads App Download Link, Instagram Threads Meaning, Threads App Launch Date, Instagram Threads Par Account Kaise Banaye, Instagram Threads App vs Twitter in Hindi

आज के इस आधुनिक युग में जहां सोशल मीडिया की होड़ लगी हुई है वहीं पर नए-नए ऑप्शन भी मार्केट में आ रहे हैं जहां पर फेसबुक मीडिया के मामले में नंबर वन है और ट्विटर पर एक ट्वीट करने से राजनीतिक उथल-पुथल हो जाती है तो ऐसे में फेसबुक की पेरेंट्स कंपनी Meta ने इंस्टाग्राम थ्रेड नामक एक नया एप्लीकेशन या नया प्लेटफार्म लांच कर दिया है जो कि एक शार्ट ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है , अर्थात आप इंस्टाग्राम थ्रेड्स एप पर अपने वर्तमान में चल रही गतिविधियां जैसे राजनीति खेल समाचार देश की स्थिति पर अपने विचार रख सकते हैं 

यह ऐप काफी हद तक ट्विटर जैसा ही कार्य करता है लगभग इसका सिस्टम और काम करने का तरीका अभी बिल्कुल टि्वटर जैसा ही है फेसबुक की पेंट कंपनी Meta ने इसे भारतीय समय अनुसार सुबह 10:00 बजे लांच किया था और शाम होते होते इस पर लगभग 10 मिलियन से ज्यादा यूजर जुड़ चुके थे वर्तमान समय में यह काफी अगर ट्रेंड कर रहा है 

Instagram Threads App Kya Hai,Instagram Threads Par Account Kaise Banaye, Instagram Threads App Download Link, Instagram Threads Meaning, Threads App Launch Date, जानने के लिए आपको यह लेख पूरा पढ़ना है चलिए विस्तार पूर्वक जानते हैं 

Instagram Threads App Kya Hai – Threads by instagram in hindi kya hai

इंस्टाग्राम थ्रेड फेसबुक की पैरंट कंपनी Meta के द्वारा लांच की गई एक शार्ट ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है Instagram Threads App प्लेटफार्म पर आप वर्तमान समय में ट्रेंड टॉपिक के ऊपर अपने विचार रख सकते हैं जैसे देश में घटित नई घटनाएं, राजनीति , वर्तमान में देश के हालात , कोई नई तकनीक इत्यादि विषयों के ऊपर आप अपने विचार साझा कर सकते हैं 

Instagram Threads App के ऊपर आप अपनी फोटो लगाकर थोड़ा बहुत लिख सकते हैं और प्रश्नों का जवाब दे सकते हैं मतलब यह बिल्कुल ही ट्विटर की तरह ही कार्य करता है और ट्विटर की तरह ही आप हर किसी को टैग कर सकते हैं किसी को भी मेंशन कर सकते हैं 

Instagram Threads Meaning in hindi 

Instagram Threads मीनिंग इन हिंदी – इसका सामान्य सा अर्थ होता है इंस्टाग्राम का ताना-बाना , जिसमें Instagram + Threads , जिसमें थ्रेड्स का मतलब होता है कि कोई धागे का रेशा अर्थात ताना-बाना 

Instagram Threads App Launch Date – Instagram Threads App कब लांच हुआ 

भारतीय समय अनुसार Instagram Threads App 6 जुलाई 2023 को सुबह 10:00 बजे लांच हुआ था इसका मुख्य उद्देश्य इंस्टाग्राम के सभी यूजर्स और उपयोगकर्ताओं को अपने विचार साझा करने के लिए एक प्लेटफार्म प्रदान करना है 

Instagram Threads App Details in Hindi 

App nameInstagram Threads App
Launch date6 जुलाई 2023
Parents companyMeta
Man Aimट्विटर को टक्कर देना
Download platformAndroid (Play Store), iOS (App Store)
Official websitehttps://www.threads.net/

Instagram Threads Par Account Kaise Banaye – इंस्टाग्राम थ्रेड पर अकाउंट कैसे बनाएं 

Instagram threads पर अकाउंट बना कोई मुश्किल काम नहीं है , इस पर अकाउंट बनाना काफी आसान कार्य है चली विस्तार पूर्वक जानते हैं Instagram Threads Par Account Kaise Banaye 

  • सर्वप्रथम आप अपने मोबाइल में play store ओपन करें 
  • play store ओपन करके ऐप के सेक्शन में जाएं 
  • वहां पर अब आपको सर्च करना है Instagram Threads app 
  • Instagram के बाद आपको Instagram Threads app नजर आ जाएगा 
  • अब आपको इसे Download कर लेना है यह लगभग 73 MB का है 
  • जैसे ही आप इसे Download करके इंस्टॉल कर लोगे अब आपको लॉगइन करना है 
  • जैसे ही आप से लॉगिन करने के ऑप्शन पर क्लिक करोगे तब आपका Instagram अकाउंट ऑटोमेटिक जुड़ जाएगा 
  • अब आपको अपनी डिटेल फील करनी है , या आप Instagram se अपनी डिटेल इंपोर्ट कर सकते हैं 
  • अब आपको अपने अकाउंट की प्राइवेसी सेट करनी है या तो आपसे पब्लिक को मिलना चाहते हैं या इसे प्राइवेट सेट करें 
  • अब आपको अपनी प्रोफाइल पिक्चर सेट करनी है अपनी प्रोफाइल लांच कर दे 

दोस्तों आपका Instagram पर पहले से ही अकाउंट है जैसे यह प्रोफाइल के सेक्शन पर क्लिक करोगे तो आपको Instagram threads नाम का एक ऑप्शन दिखाई दे जाएगा वहां से भी आप एप्लीकेशन Download करके और डायरेक्ट ही Instagram threads लॉगिन कर सकते हैं उसमें आपको किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आएगी

इन्हें भी पढ़ें  

Instagram Threads App Kaise Use Kare ? – इंस्टाग्राम थ्रेड यूज कैसे करें 

इंस्टाग्राम थ्रेड यूज़ करने के लिए आपको कुछ नहीं करना है ऊपर दिए गए इंस्ट्रक्शन के हिसाब से आपको अपना अकाउंट बना लेना है जो कि इंस्टाग्राम से जुड़ा हुआ रहेगा 

  • अब आपको इंस्टाग्राम फ्रेंड पर अपनी Threds पोस्ट डालनी है 
  • यह पोस्ट आपकी ट्रेंडिंग टॉपिक पर हो सकती है और आपके देश के हालात राजनीतिक मामलों में हो सकती है 
  • आपके फॉलोअर्स नीचे आपको उसमें पूछेंगे और आपको नीचे उतर देना है 

Instagram thread option not showing – Instagram Threds ऑप्शन नहीं आ रहा है

Instagram thread option not showing – यदि आपको भी Instagram में Instagram threads का ऑप्शन दिखाई नहीं दे रहा है तो इसका मतलब यह है कि आपको अभी यह ऑप्शन आया नहीं है धीरे-धीरे रोल आउट हो रहा है और आपका भी नंबर एक बार आ जाएगा नहीं तो आप play store से डायरेक्ट Instagram threads को Download कर सकते हैं और अपना अकाउंट बना करके Instagram threads प्लेटफार्म का आनंद ले सकते हैं 

Instagram Threads features in Hindi – Instagram Threads App के फीचर्स

इंस्टाग्राम थ्रेड पर आपको काफी सारे नए नए फीचर्स मिलते हैं जो आपको इस तक राम प्लेटफार्म के ऊपर नहीं मिलते हैं और इस प्लेटफार्म पर आपको काफी सारे नए नए फीचर्स मिलते हैं 

  • इंस्टाग्राम थ्रेड पर आपको टेक्स्ट कन्वर्सेशन की सुविधा मिलती है अर्थात आप यहां पर अपनी बातों को लिखकर व्यक्त कर सकते हैं 
  • इंस्टाग्राम थ्रेड पर आपको कम्युनिटी डिस्कशन की सुविधा मिलती है जहां पर आप कोई भी एक पोस्ट डाल कर उसके बारे में डिस्कस कर सकते हैं
  • आप इंस्टाग्राम फ्रेंड को डायरेक्ट किसी इंस्टाग्राम से हैंडल कर सकते हैं
  • इंस्टाग्राम थ्रेड पर आप शार्ट वीडियो भी अपलोड कर सकते हैं
  • इंस्टाग्राम थ्रेड पर आपको लगभग 500 कैरेक्टर मिल जाते हैं जबकि ट्विटर पर लगभग 200 के लगभग करैक्टर मिलते हैं

निष्कर्ष 

दोस्तों आशा करते हैं कि आपको यह लेख अच्छा लगा होगा और आपको Instagram Threads App Kya Hai,Instagram Threads Par Account Kaise Banaye के बारे में पर्याप्त जानकारी मिली होगी यदि आपको कोई और समस्या आती है तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें नीचे दी गई यूट्यूब वीडियो को पूरा देखें और आने वाली समस्या को कमेंट बॉक्स में कमेंट करें

Instagram thread ऑप्शन शो नहीं हो रहा है ?

अभी-अभी इंस्टाग्राम के सभी यूजर्स को यह ऑप्शन नहीं दिखाई दे रहा है थोड़े ही दिनों में रोलआउट होकर Instagram thread का ऑप्शन नजर आ जाएगा

Instagram thread लॉगिन नहीं हो रहा है ?

Instagram thread अभी नया नया आया है तो ऐसे में इस प्लेटफार्म पर थोड़ी बहुत कमियां है आप दोबारा कोशिश करें इंस्टाग्रामकी मदद से Instagram thread लॉगिन हो जाएगा

इंस्टाग्राम पर थ्रेड्स कैसे एक्सेस करते हैं?

आप इंस्टाग्राम पर थ्रेड्स एक्सेस करने के लिए आपको प्ले स्टोर पर जाकर इसे डाउनलोड कर लेना है और इंस्टाग्राम से इसे लोगिन कर लेना है

क्या इंस्टाग्राम थ्रेड्स एंड्राइड पर है?

हां , इंस्टाग्राम थ्रेड्स एंड्राइड पर है

इंस्टाग्राम थ्रेड क्या है ?

इंस्टाग्राम थ्रेड शार्ट ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है जहां पर आप अपने विचार व्यक्त कर सकते हैं 

Leave a Comment