Instagram threads account delete kaise kare, Instagram thread account deactivate kaise kare, Instagram threads अकाउंट Deactivate कैसे करें – जैसा कि आपको पता है वर्तमान समय में इंस्टाग्राम की तरफ से एक नया प्लेटफार्म लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम है Instagram threads app जोकि ट्विटर की बिल्कुल समान है और लगभग एक जैसी कॉपी है और फीचर्स के मामले में ट्विटर से ज्यादा है आज के समय सबसे तेजी से बढ़ता हुआ प्लेटफार्म है , और लगभग इसमें एक ही दिन के अंदर 10 मिलियन से ज्यादा नए ग्राहक जोड़ लिए हैं ,
यदि आपने भी ट्रेंड के चलते हुए आपने अपना Instagram threads एप पर अकाउंट बना लिया है और आपको बिल्कुल भी अच्छा नहीं लग रहा है और आप भी चाहते हैं कि मुझे मेरा Instagram threads अकाउंट डिलीट करना है डीएक्टीवेट करना है तो आप इस लेख को अंत तक पढ़े
आप इस लेख के माध्यम से जानेंगे कि Instagram threads account delete kaise kare, Instagram thread account deactivate kaise kare, चलिए विस्तारपूर्वक जानते हैं कि Instagram threads अकाउंट को परमानेंटली डिलीट कैसे करेंगे
Instagram threads account delete kaise kare – Instagram threads अकाउंट Deactivate कैसे करें
Instagram threads Account डिलीट करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स का पालन करना होगा चलिए विस्तार पूर्वक जानते हैं
- सर्वप्रथम Instagram threads अकाउंट ओपन करें
- अब आपको अपने Instagram threads प्रोफाइल के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- प्रोफाइल सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें
- अकाउंट सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- अब आपके सामने Take a break और Deactivate profile का ऑप्शन आ जाएगा ऊपर ही ऊपर
- आपको Deactivate प्रोफाइल के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- अब आपके सामने आपका Instagram threads अकाउंट का प्रोफाइल सामने आ जाएगा
- जैसे ही आप Deactivate के ऑप्शन पर क्लिक करोगे
- यदि आप Instagram threads अकाउंट डीएक्टीवेट करना चाहते हैं तो आपको डीएक्टीवेट के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- अब आपको Instagram threade account deactivate के ऑप्शन पर क्लिक करके अकाउंट कंफर्म कर लेना है
instagram threads account deactivate – Instagram threads अकाउंट परमानेंट डीएक्टीवेट
Instagram threads का अकाउंट आप एक बार में परमानेंट डिलीट नहीं कर सकते हैं एक बार में टेंपरेरी डीएक्टीवेट रहेगा , Instagram threads अकाउंट को परमानेंट डिलीट करने के लिए आपको meta की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आपको अपना डाटा ही डिलीट करना होगा उसके बाद ही आप Instagram threads अकाउंट को डिलीट कर पाएंगे
इन्हें भी पढ़ें
- Instagram par blue tick kaise le – सिर्फ ₹699 में इंस्टाग्राम ब्लू टिक कैसे लें
- Mobile me caller tune kaise lagaye – Airtel, jio, vi सिम में रिंगटोन सेट करें सिर्फ 5 मिनट में Best Trick
- Ludo khelkar Paisa kamane wala app – लूडो से पैसे कैसे कमाए
- Ai video kaise banaye – मोबाइल से Ai video कैसे बनाएं सिर्फ 5 मिनट में
- Free diamond wala app – Free FIRE में Diamond लेने वाला Top 5+ Best Apps
- Disable Instagram Account को Recover कैसे करे
- Instagram Threads अकाउंट कैसे बनाएं और यूज कैसे करें जानिए
how to delete threads account permanently – threads account permanently डिलीट कैसे करें
दुर्भाग्य से आप अपने Instagram threads अकाउंट को परमानेंट डिलीट नहीं कर सकते हैं आप को परमानेंट डिलीट करने के लिए आप को परमानेंट डिलीट करने के लिए Meta की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना डाटा डिलीट करना होगा
निष्कर्ष
आशा करते हैं कि आपको यह लेख अच्छा लगा होगा और आपने Instagram threads account delete kaise kare, Instagram thread account deactivate kaise kare के बारे में विस्तार पूर्वक जाना होगा, इस लेख को अपने दोस्तों में और परिवारजनों में अवश्य शेयर करें जिससे उनको भी इस महत्वपूर्ण सूचना की प्राप्ति हो
Instagram thread account डिलीट कैसे करें ?
Instagram thread account डिलीट करने के लिए उपरोक्त तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं
Instagram thread account डिलीट करने पर इंस्टाग्राम पर कोई असर पड़ेगा ?
नहीं, Instagram thread account डिलीट करने पर इंस्टाग्राम पर कोई असर नहीं पड़ेगा
Instagram thread account परमानेंट डिलीट होता है ?
नहीं , Instagram thread account परमानेंट डिलीट नहीं होता है