ICICI Bank Se Personal Loan kaise Le – [2024] ICICI Bank se loan lene ke liye apply kaise kare | loan fees , processing fees

5/5 - (1 vote)

ICICI Bank Se Personal Loan kaise Le, ICICI Bank se loan lene ke liye apply kaise kare | loan fees , processing fees –  हेलो दोस्तों अगर आप ICICI Bank से Personal Loan लेने की सोच रहे हैं तो और आपको लोन लेना नहीं आता है तो आज हम आपको बहुत ही आसान भाषा में समझाएंगे कि आप ICICI Bank से Personal Loan कैसे ले सकते हैं और ICICI Bank से हम बहुत ही आसान तरीके से Personal Loan ले सकते हैं मतलब कि इस बैंक से लोन लेना बहुत ही आसान है

हमें बहुत से कारणों के लिए लोन लेना पड़ सकता है जैसे कि अगर हम हमारा छोटा बड़ा धंधा करना चाहते हैं तो हमें लोन लेना पड़ता है और शादी के लिए भी लोन लेना चाहते हैं मतलब कि बहुत से कारण होते हैं जिनके कारण हम लोन लेना चाहते हैं लेकिन हमें लोन लेना नहीं आता है तो अगर आप जानना चाहते हैं कि ICICI Bank से लोन कैसे लें तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े ताकि आपको पूरी जानकारी आसानी से समझ में आ जाए

आज हम आपको बताएंगे कि आप ICICI Bank से लोन लेने के लिए अप्लाई कैसे कर सकते हैं और इस बैंक की ब्याज दर क्या है फीस क्या है और कौन कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है और हमें इस बैंक से लोन लेने के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए क्या सेवंथ कोरोना चाहिए हमारा और भी बहुत बातें हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे

तो हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़ें लाइन टू लाइन पढ़े और इसे स्टेप बाय स्टेपफॉलो करें ताकि आप एक आसान प्रक्रिया से और 20 मिनट के अंदर अंदर ICICI Bank में ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से लोन के लिए अप्लाई कर सकेंगे |

ICICI Bank Se Personal Loan kaise Le

ICICI Bank Personal Loan क्या है – ICICI Bank Se Personal Loan kaise Le

ICICI Bank Personal Loan क्या है तो आई सी आई बैंक Personal Loan एक ऐसी सुविधा है जिसके कारण हम अगर हमारा छोटा बड़ा धंधा करना चाहते हैं या हमें पैसों की आवश्यकता है या कोई भी कारण हो सकता है जिसके लिए हमें फेसबुक की आवश्यकता है तो हमें यह ICICI Bank Personal Loan उपलब्ध करवाता है

ICICI Bank Personal Loan का मतलब यह है कि हमें बैंक द्वारा एक Personal Loan दिया जाता है जिससे हमें बैंक में द्वारा जमा कराना पड़ता है और इस पर हमें कुछ परसेंट ब्याज दर देनी पड़ती है तो हम पूरी जानकारी अब नीचे इस आर्टिकल के माध्यम से देंगे तो आप इस लाइन टू लाइन पूरा पढ़ें

ICICI Bank से Personal Loan क्यों ले – ICICI Bank Personal Loan की विशेषताएं व फायदे

अब हम बात करेंगे कि ICICI Bank से Personal Loan क्यों ले ICICI Bank से Personal Loan लेने के क्या फायदे हैं हमें क्या-क्या इससे बेनिफिट मिलते हैं

अब हम आपको ICICI Bank से लोन लेने के कुछ फायदे बताएंगे

  • आप ICICI Bank से 25 लाख तक का Personal Loan ले सकते हैं
  • ICICI Bank से लोन लेने के लिए हमें कोई भी गारंटर की आवश्यकता नहीं होती है
  • आई सी आई सी आई सी बैंक से Personal Loan लेने के लिए हमें बहुत ही कम डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है मतलब कि बहुत सरल होता है
  • ICICI Bank की सर्विस बहुत फास्ट है मतलब कि आपका लोन जल्दी ही मंजूर कर लिया जाता है
  • ICICI Bank की ब्याज दर बहुत कम होती है
  • और सबसे बड़ा यह फायदा है कि हम ICICI Bank में लोन चुकाने के लिए हमारी सुविधा के अनुसार लोन चुकाने की अवधि सुन सकते हैं

ICICI Personal Loan Ability – ICICI Bank Personal Loan लेने के लिए योग्यता 

  • व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए जो लोन के लिए अप्लाई कर रहा है
  • जो व्यक्ति लोन के लिए अप्लाई कर रहा है उसकी आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए और अधिक से अधिक 65 वर्ष होनी चाहिए
  • व्यक्ति कम से कम महीने का 12000 से लेकर 15000 तक रुपए कमाता हो
  • उस व्यक्ति का जिस व्यक्ति के डॉक्यूमेंट से लोन ले रहे हैं उसका बैंक में सिविल सही होना चाहिए

इन्हें भी पढ़ें

सरकारी कर्मचारियों के लिए योग्यता 

  • आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए।
  • लोन लेने के लिए ग्राहक की आयु कम से कम 23 साल होनी चाहिए।और ज्यादा से ज्यादा आयु 58 साल के अन्दर होनी चाहिए।
  • लोन लेने वाले ग्राहक का मासिक वेतन कम से कम 30 हजार रुपये होना चाहिए।
  • बेंक की तरफ से लोन लेने वाले ग्राहक का क्रेडिट स्कोर भी देखा जाता है।अगर उसने पहले कभी लोन ली है की नहीं वो सब लोन की हिस्टरी देखते है।
  • उपरोक्त सभी पॉइंट में आप पात्रता रखते है तो आपको लोन मिल जाएगा।

Personal Loan के लिए आवश्यक दस्तावेज़- Documents Required for Personal Loan

  1. आईसीआईसीआई बेंक Personal Loan आवेदन पत्र में आपकाकलर पासपोर्ट साइज का फोटोऔर हस्ताक्षर होने चाहिए।
  2. KYC के लिए
  3. 1.पहचान पत्र(वोटर कार्ड,आधार कार्ड,पान कार्ड,ड्राइविंग लायसंस मैं से कोई एक पहचान पत्र)
  4. 2.पते का प्रमाण (वोटर कार्ड,आधार कार्ड,,टेलीफोन बिल,बिजली का बिल,क्रेडिट कार्ड मैं से कोई एक पते का प्रमाण पत्र चाहिए)
  5. 3.आयु का प्रमाण (आधार कार्ड,पान कार्ड,वोटर मैं से कोई एक आयु का प्रमाण पत्र)
  6. 3 महीने का bank statement जिसमे आपकी जॉब का वेतन जमा होता होता हो।
  7. अपने जॉब के वेतनकी सेलेरी की स्लिप जमा करानी होगी।

ICICI Bank personal loan interest rate क्या रहेगा?

ICICI Bank Instant Personal Loan का Rate Interest 10.5% से स्टार्ट होता है और Maximum 20% के लगभक होता है ।Loan की Eligibility चेक करते समय सही सही Rate Of Interest का पता चलता है ।

Personal Loan की फीस और चार्जेस(Personal Loan Fees & Charges)

आईसीआईसीआई बेंक ग्राहक को लोन को चुकाने का समय 1 से 6 साल तक देता है।बेंक आपसे लोन पर ब्याज तो वसूल करती है।इसके अलावा भी लोन लेते समय आपसे दुसरे कई सारे चार्ज वसूल करती है।जिसके बारे में हर ग्राहक को जानना जरुरी है।

शुल्क का नामकितना शुल्क लगेगा
लोन प्रोसेसिंग चार्जलोन की रकम 2.50% तक और GST
प्रीपेमेंट/फॉरक्लोजर शुल्कलोन की बाकी रकम पर 5%
देर से किश्त की  भुगतान पर अतिरिक्त ब्याज लगेगा24% प्रति वर्ष ब्याज लगेगा
रीपेमेंट मोड़ स्वेप शुल्क500/- प्रति लेनदेन प्लस जीएसटी
ऋण रद्दीकरण शुल्क 3000/- प्लस जीएसटी
ईएमआई बाउंस शुल्क 400/- प्रति बाउंस प्लस जीएसटी
ओटो डेबिट बाउंस शुल्क 50

 

ICICI Bank से Personal Loan के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

ICICI Bank में जाकर ऑनलाइन आवेदन कैसे करें इसके बारे में बात करेंगे तो दोस्तों मैं आपको पूरी जानकारी बताऊंगा कि आप ऑनलाइन आवेदन किस प्रकार कर सकते हैं ICICI Bank में Personal Loan लेने के लिए

  • सबसे पहले आपको ICICI Bank की ऑफिशियल साइट पर आना होगा
  • loan के सेक्शन सिलेक्ट करके personal loan पर क्लिक करना होगा।
  • वहा पर आपको Apply Now पर क्लिक करना होगा।
  • यहाँ पर आपको एक फॉर्म भरना होगा।जिसमे आपको अपनी पर्सनल जानकारी भरनी होगी।
  • अगर आपकी पात्रता सिद्ध होती है तो आपका आवेदन आगे भेज दिया जाएगा।
  • सबकुछ सही रहा तो बेंक के कर्मचारी द्वारा kyc के लिए आपका संपर्क किया जाएगा।
  • अगर बेंक को लगेगा की आप लोन लेने के लिए पात्रता रखते है तो आपको जल्द से जल्द लोन मिल जायेगी।

ICICI Bank में जाकर ऑफलाइन आवेदन कैसे करें

तो दोस्तों अब मैं आपको बताऊंगा कि आप ICICI Bank में जाकर ऑफलाइन आवेदन किस प्रकार कर सकते हैं और ऑफलाइन आवेदन की क्या प्रक्रिया है

  • सबसे पहले आपको आपके नजदीकी ICICI Bank की शाखा में जाना होगा।
  • लोन के लिए आपको बेंक के कर्मचारी से बात करनी होगी।वो आपको लोन से जुदा मार्गदर्शन देंगे।
  • फिर आपको बेंक द्वारा Personal loan foam दिया जाएगा।फोम मी आपको आपकी साड़ी जानकारी भरनी होगी।
  • फोम भरने के बाद फॉर्म के साथ मांगे हुए सभी दस्तावेजो की कोपि को जोड़ना होगा।और फॉर्म बेंक में जमा करना होगा।
  • बेंक आपके फॉर्म की जानकारी को देखेगा,चेक करेगा की आप की दी हुयी जानकारी सही या नहीं।
  • अगर सबकुछ सही रहा और आप लोन लेने की पात्रता साबित होगी तो आपको लोन मिल जायेगी।लोन की रकम आपके खाते में जमा कर दी जायेगी।

 

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने सीखा कि ICICI Bank से Personal Loan कैसे लें और इसके लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कैसे करें इसके बारे में पूरी जानकारी हमने आपको दी

तो दोस्तों यह आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और आगे से आगे शेयर करें ताकि जरूरतमंद लोगों तक यह आर्टिकल पहुंच सके

अगर दोस्तों आप हिंदी में किसी भी प्रकार की जानकारी लेना चाहते हो तो हमें कमेंट बॉक्स में बताएं ताकि हम आपको जानकारी उपलब्ध करवा सकें

सधन्यवाद

 

Leave a Comment