ICICI Bank ATM Card Pin Generate Kaise Kare , ICICI बैंक ATM card न्यू pin कैसे बनाएं – दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम बात करेंगे कि हम आईसीआईसी बैंक ATM card pin generate कैसे कर सकते हैं मतलब कि आईसीआईसी बैंक ATM card नया pin कैसे बना सकते हैं अगर आप ICICI Bank ATM card pin generate करना चाहते हैं लेकिन आपको pin generate करना नहीं आता है तो आज हम आपको स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी देंगे कि आप किस प्रकार आसान 5 तरीकों से अपने ICICI बैंक ATM card pin generate कर सकते हैं
आपको ICICI Bank ATM pin generate करने के लिए या बदलने के लिए बहुत बार bank में जाना पड़ता है और आपका समय भी खराब होता है मतलब कि आपको bank में जाना पड़ता है और bank में जाने के बाद आप जब pin generate कर आते हो तो आपका अधिक समय लगता है लेकिन आज आपको ऐसे 5 तरीकों के बारे में बताएंगे जिससे आप बहुत ही आसानी से और कम समय के अंदर अपने ATM card के pin generate कर सकते हैं
ATM pin क्या होता है – ATM pin kya hota hai
ATM pin क्या होता है ATM pin 4 अंकों का एक ऐसा pin होता है जिसके द्वारा आप जब जब अपने ATM card से पैसे निकलवाने होते हैं तब आपको लगाना पड़ता है मतलब यह आपका security pin होता है जिसके द्वारा आप ATM से पैसे निकलवा सकते हैं इसका इस्तेमाल 1967 से किया जा रहा है और अब आप ICICI Bank ATM pin generate कैसे कर सकते हैं
ICICI Bank ATM pin generate कैसे करें – ICICI Bank Ke ATM Card Ka Pin Kaise Generate Kare
आप ICICI bank के ATM card का pin कैसे बना सकते हैं और pin बनाने के लिए आपके पास कितने तरीके होते हैं
अगर आप ICICI bank ATM card pin generate करना चाहते हैं तो आपको आज 5 तरीकों के बारे में जानने वाले हैं आप इन पांचो तरीकों से कैसे ICICI bank ATM card के pin generate कर सकते हैं वह भी आसानी से और कम समय में कैसे हैं आप SBI bank ATM card pin generate कर सकते हैं
- Mobile SMS द्वारा
- Net banking द्वारा
- ATM Machine द्वारा
- iMobile App द्वारा
- कस्टमर केयर नम्बर द्वारा
1. Mobile से ICICI Bank ATM pin generate कैसे करें
अपने Mobile से SMS द्वारा कैसे ICICI bank ATM card pin को बना सकते हैं तो आप स्टेप बाय स्टेप पूरा पढ़े ताकि आपको पूरी जानकारी आसानी से समझ में आ जाए
- bank में रजिस्टर Mobile number से आपको सबसे पहले 567676 number पर SMS भेजना है आपको SMS PIN<space>XXXX<space>YYYY लिखकर भेजना है
- जिसमें XXXX का मतलब है ATM के लास्ट 4 अंक और YYYY का मतलब है bank account के लास्ट 4 अंक है
- दोस्तों आपने जहां pin लिखना है वहां अंक नहीं डालना है वहां आपको कैपिटल में PIN लिख देना है
- SMS लिखने के बाद में आपको SMS नीचे फोटो दी गई है इस तरीके से दिखाई देगा
- इसके बाद में आपके रजिस्टर Mobile number जिससे आपने मैसेज डाला है उस पर bank द्वारा एक OTP भेजी जाएगी जो OTP 24 घंटे के लिए ही वैलिड होगी
- OTP आने के बाद में आपको नजदीकी ICICI Bank ATM Machine के पास जाना है और वहां जाकर अपने card को swep करें और swep करने के बाद में आप चेंज pin के option पर click करें और उसके बाद में अपना pin generate करें
इस प्रकार आप अपने Mobile से घर बैठे आसानी से ICICI Bank ATM pin generate कर सकते हैं
2. Net banking से ICICI Bank ATM pin generate कैसे करें
तो सबसे पहले हम बात करेंगे कि हम Internet Banking के जरिए ICICI Bank ATM card का pin number generate कैसे करें|
- सबसे पहले आप ICICI Bank की online Banking site को open करना है और option करने के बाद में अपने Internet Banking के username name और password इंटर करके लॉगइन करना है |
- आपको अपनी Internet Banking आईडी लोगिन करने के बाद में e-service option पर click करना है और फिर ATM card सर्विस पर click करना है जो आपको नीचे फोटो में दिखाया गया है |
- ATM card सर्विस पर click करने के बाद में आपको ATM card सर्विस का पेज दिखाई देगा जहां आपको ATM card से रिलेटेड बहुत सी सर्विस शो होगी और उसमें से आपको ATM pin generate पर click करना है
- ATM pin generate पर click करने के बाद में आपको खुद को वैलिडेट करने के लिए OTP आप प्रोफाइल password को सेट करना है और अगर आप OTP को सेलेक्ट करते हैं तो आपके रजिस्टर्ड Mobile number पर एक OTP आएगा उसे इंटर करें
- फिर आपको अपने account का प्रकार चुनना होगा जिस account से आप ATM card के pin number generate करना चाहते हैं उस पर click करें और उस पर click करने के बाद में कंटिnew के option पर click करें
- अब आपके सामने selected account number के ATM card number शो होंगे आप जिस ATM card का pin number generate करना चाहते हैं उस ATM card पर सेट करें और select करने के बाद में नीचे submit का option दिखाई देगा submit के option पर click करें
- फिर आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा जिसमें आप ATM card का नया pin number डालना है जिसमें से आपको दो अंक यहां डालने हैं और 2 अंक आपको OTP के रूप में मिलेंगे मतलब की आपको अपने pin number के 2 अंक यहां डालकर submit करना है और फिर 2 अंक आपको मैसेज के रूप में रजिस्टर्ड Mobile number पर मिलेंगे जो कि आप के कुल मिलाकर 4 अंक हो जाएंगे जो आपके ATM card के नए pin number होंगे
- फिर दोस्तों आपको एक साथ अपने चारों pin number जो कि दो आपने वेबसाइट पर लगाए थे और दो आपके रजिस्टर Mobile number पर आए हैं उनको एक साथ चारों pin number डालने हैं और submit पर click करना है submit पर click करने के बाद में आपके ATM pin generate हो जाएंगे और वह आपके new ATM pin होंगे
3. ATM Machine द्वारा ICICI Bank ATM pin generate कैसे कर सकते हैं
हम ATM Machine द्वारा ICICI Bank ATM card pin generate कैसे कर सकते हैं मतलब की pin कैसे बना सकते हैं इसके बारे में जानकारी देंगे नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें ताकि आप ATM Machine द्वारा ICICI Bank ATM card pin generate कर सकें
- सबसे पहले आपको नजदीकी ATM Machine के पास जाना है और वहां जाकर अपना ATM card Machine में स्वैप करें
- ATM स्वैप करने के बाद में आपको भाषा चुन्नी है कि आप सूचना किस भाषा में लेना चाहते हैं मतलब कि आप option किस भाषा में देखना चाहते हैं अपनी भाषा चुनें
- इसके बाद में आपको bank 10 से 99 के बीच में कोई भी संख्या पूछेगा कोई भी संख्या डालें और इस पर click करें
- फिर आपको ATM Machine ATM pin डालने के लिए कहेगी लेकिन आपने pin generate करनी है इसलिए आपको site में pin generate का option दिखाई देगा pin generate के option पर click करें
- फिर आपको अपने account number को डालना है और account number डालने के बाद में प्रेस if correct पर click करें
- इसके बाद में आपको ATM Machine के अंदर अपने account में रजिस्टर्ड Mobile number को डालना है और Mobile number डालने के बाद में प्रेस इन करेक्ट पर click करें
- इसके बाद में आपके पास एक सूचना आएगी ATM Machine के अंदर उसको पढ़ने के बाद में नीचे कंफर्म का option है कंफर्म के option पर click करें
- कंफर्म के option पर click करने के बाद में आपके Mobile के अंदर एक OTP आएगी उस OTP के अंदर आपको आपके अपने ATM card के pin दिखाई देंगे अगर आप इन pin को रखना चाहते हो तो रख सकते हो लेकिन आप कोई और pin बनाना चाहते हो तो आप को फिर से ATM card को ATM Machine में swap करना है और swap करने के बाद में आपको pin generate के option पर click करना है और वहां click करने के बाद में new pin डालने का option दिखाई देगा उसके अंदर new pin डालें और कन्फर्म के option पर click करें
- दोस्तों आपने जो चारों को का new pin डाला था वह आपका ATM card का pin होगा जो आप जब-जब ATM card से पैसे निकला नहीं जाएंगे तब आपको डालना पड़ेगा तो दोस्तों इस प्रकार आप ATM Machine के द्वारा ICICI Bank ATM card pin generate कर सकते हैं
4. iMobile App से ICICI Bank ATM card pin generate कैसे करें
हम बात करेंगे कि आई मोबाइल ऐप से हम ICICI ATM card pin generate कैसे कर सकते हैं
- सबसे पहले अपने मोबाइल मैं प्ले स्टोर से आई मोबाइल ऐप को डाउनलोड करें
- आई मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने के बाद में अपने iMobile ऐप में लॉग इन करें
- Services पर click करें फिर Card PIN Services पर टैप करें
- फिर आपको एक मे न्यू दिखाई देगा इसके अंदर Debit Card PIN Generation आप्शन पर click करें
- नए पेज में सेविंग account चुनें और डेबिट card number चुनें।
- फिर CVV नंबर, चार अंकों का ATM pin डालें
- फिर आपको दोबारा ATM card के pin number डालने हैं और pin number डालने के बाद में समेट पर click करें
- आपका ICICI डेबिट card pin बना गया है
इन्हें भी पढ़ें
- RMGB ATM Card Ka Pin Kaise Generate Kare – RMGB ATM card न्यू pin कैसे बनाएं
- RMGB bank Se gold loan kaise le – राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक गोल्ड लोन के बारे में पूरी जानकारी
- Bank of Baroda Car loan in hindi – बैंक ऑफ बड़ौदा से कार लोन कैसे लें
- Bank Of Baroda Bank Se Personal Loan kaise le – बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले
- Delete Paytm account recover kaise kare – डिलीट पेटीएम अकाउंट रिकवर करें
5.Customer Care number द्वारा SBI ATM pin generate करना
आप कस्टमर केयर मतलब कि ICICI Bank के कस्टमर केयर से बात करके कैसे अपने ATM card के pin generate कर सकते हैं
- दोस्तों सबसे पहले आपको रजिस्टर्ड Mobile number से ICICI Bank Customer Care number पर कॉल करना है
- नंबर(टोल फ्री) – 1860-120-7777
- कॉल करने के बाद में आपको जो जो निर्देश दिए जाए उसके अनुसार click करना है और click करने के बाद में आप से ATM card का number मांगा जाएगा number दर्ज करें
- उसके बाद आपसे account number मांगा जाएगा account number डालें और account number डालने के बाद में रजिस्टर्ड Mobile number पर आपके पास OTP आएगी जो OTP 24 घंटे के लिए वैलिड होती है
- उसके बाद आपको नजदीक की ATM Machine के पास जाना है और जाकर वहां अपना ATM card स्वाइप करें
- फिर आपको कुछ option दिखाई देंगे जिसमें से आपको banking पर सिलेक्ट करना है और banking पर सिलेक्ट करने के बाद में आपके पास जो OTP आई है Mobile number पर उस OTP को डालें
- फिर आपको pin चेंज का option दिखाई देगा pin चेंज के option पर click करें और pin चेंज के option पर click करने के बाद में आप अपना 4 अंकों को नया pin डालें और कन्फर्म के option पर click करें
- कन्फर्म के option पर click करने के बाद में आपका ATM card pin generate हो जाएगा
ICICI Bank ATM card pin generate क्यों करे
हम ICICI बैंक ATM card pin जेनरेट क्यों करें मतलब कि pin generate करने का हमारा क्या कारण है तो आपको बता दे कि अगर हम ATM से पैसा निकलवाना चाहते हैं इसके लिए फोन Pe गूगल Pay पेटीएम चला सकते हैं
तो हमें ATM card की आवश्यकता होती है और उस एटीएम कार्ड की सहायता से पैसा निकालने के लिए ATM pin की आवश्यकता होती है इसलिए हम ATM card pin generate करते हैं और ATM को चलाते हैं |
ICICI Bank ATM card pin generate – आवश्यक सूचना
- अगर आप new ATM card use कर रहे हो और अपने pin generate किया है तो आप pin याद रखने के लिए कहीं भी pin को ना लिखें क्योंकि आज के इस समय में साइबर क्राइम बहुत अधिक हो रहे हैं जिससे आप अपने ATM card के pin से कोई भी आपके खाते से पैसे निकलवा सकता है जिसके कारण आप याद रखने के लिए ATM card pin कहीं ना लिखें
- ATM card pin आपके security पर होते हैं जिसे आप किसी भी व्यक्ति को नए बताएं और security के रूप में अपने पास ही रखें
- अगर आपको लगे कि किसी व्यक्ति ने आपके pin को देख लिया है या वह व्यक्ति आपके pin को जानता है तो आप अपने ATM card pin को ATM Machine द्वारा आसानी से चेंज कर सकते हैं तो उसे चेंज कर ले ताकि अपनी security बनी रहे
- दोस्तों आप ATM card use कर रहे हो तो आपको सावधानी रखनी चाहिए ताकि आपके साथ कोई भी धोखा ना हो
निष्कर्ष
आज की इस post के माध्यम से हमने बात की कि हम ATM card pin generate कैसे कर सकते हैं मतलब कि ATM card pin कैसे बना सकते हैं तो यह post आपको कैसी लगी Comment Box में बताएं और ज्यादा से ज्यादा Share करें ताकि जरूरतमंद लोगों तक यह post पहुंच सके
अगर आप हिंदी में किसी भी प्रकार की और किसी भी क्षेत्र के रूप में जानकारी लेना चाहते हैं तो हमें Comment Box में बताएं ताकि हम आप तक जानकारी पहुंचा सकें इस post को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद