Facebook की आईडी को बनाने और उसे चलाने का आसान तरीका,Facebook ki ID kaise banaye – दोस्तों जैसा कि आप के समय Facebook जी पहचान का मोहताज नहीं हैऔर जैसा कि आपको पता है कि आजकल हर कोई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का बहुत यूज करता हैं और इनमें Facebook मुख्य साइटों में से एक है हर कोई Facebook को चलाना चाहता है लेकिन वे चला नहीं पाते हैं इसके कई मुख्य कारण है जैसे कि Facebook Account कैसे बनाएं या इसे कैसे चलाते हैं इसके और भी कई कारण हो सकते हैं |
तो आज आप जाने वाले हैं कि Facebook की आईडी आप आसानी से कैसे बना सकते हैं और उसे आसानी से कैसे चला सकते हैं | Facebook Account को ओपन करने के लिए कोई चार्ज है नहीं करना पड़ता है इसे आप फ्री में अपना सकते हैं Facebook Account को आप बिना फोन नंबर के भी आसानी से बना सकते हैं इसमें एक बात का ध्यान रखें कि Facebook Account बनाने के लिए कम से कम 13 वर्ष की उम्र आवश्यक है |
Facebook ( Meta) क्या है ? – Facebook kya hai
Facebook सोशल मीडिया के इस दुनिया में एक ऐसा नेटवर्किंग प्लेटफार्म या वेबसाइट है जिस पर आप बहुत से काम बड़ी आसानी से कर सकते हैं इसके माध्यम से आप अपने मित्रों परिवार वालों और अपने रिश्तेदारों से संपर्क बनाए रख सकते हैं इसके माध्यम से आप अपने विचारों का आदान-प्रदान अपने संबंधियों से कर सकते हैं |
सन 2004 में Mark Zuckerberg ने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर किया था जो कि हावर्ड के छात्र थे आगे चलकर यह बहुत प्रसिद्ध हो गया और आज के समय पर दुनिया का एक बहुत नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म बन गया है |
Facebook (Meta) की आईडी कैसे बनाएं ? – Facebook ki ID kaise banaye
दोस्तों यदि आप Facebook की आईडी बनाना चाहते हैं तो आप अपने Mobile में गूगल पर Facebook सर्च करें और Facebook की application पर क्लिक करके इसे ओपन करें
इसके बाद आपको नीचे दिए गए कुछ steps को फॉलो करना होगा-
- Facebook की एप्लीकेशन खुलने पर आपको कुछ ऐसा देखने को मिलेगा |
- अब आप क्रिएट न्यू Account पर क्लिक करें
- अबे newpage ओपन होगा इसमें आपको अपना नाम लिखना है जिसमें पहले बॉक्स में आपको अपना नाम लिखना है और दूसरे बॉक्स में आपको अपना surname लिखना है आपको अपना सही नाम ही डालना है |
- इसके बाद आपको अपनी उम्र लिखनी है और यदि आपके 13 वर्ष से कम है फिर भी आप Facebook Account बनाना चाहते हैं तो आप उसमें 13 वर्ष से अधिक आयु में लिख सकते हैं यह बाद में चेंज भी हो सकती है |
- इसके बाद आपको अपना फोन नंबर डालना है अगर यदि आप फोन नंबर के बिना Facebook का Account बनाना चाहते हैं तो आपको ‘ईमेल से साइन अप करें’ पर click करना होगा ध्यान रहे कि आप ईमेल आईडी या फोन नंबर है दोनों में से किसी एक का ही उपयोग कर सकते हैं |
इन्हें भी पढ़ें
- 1win kya hai – 1win App use kaise kare | 1win is real or fake in hindi
- Gmail का पासवर्ड पता करें – Gmail ka password pata kare
- Sim me gana set karne wala app – [Airtel and jio] Top3+ सिम में गाना सेट करने वाला Apps
- Mobile Ka Lock Kaise Tode – किसी भी मोबाइल फोन का लॉक तोड़ने का Best 3 आसान तरीका जाने
- ईमेल और जीमेल में अंतर – Email aur Gmail Me antar
- इसके बाद आपको ना जेंडर सिलेक्ट करना होगा कि आप मेल है या फीमेल है
- इसके बाद आपको एक हार्ड password बनाना है इसमें आप किसी भी तरह का password बना सकते हैं पर आपको एक अलग password बनाना होगा जिससे आपको कोई भी नुकसान ना हो |
- इसके बाद आपने जो आईडी या फोन नंबर दर्ज किए थे उसमें आपको 5 अंकों का वन टाइम password OTP प्राप्त होगा इस पेज मे लिखना होगा |
- अब आपकी Facebook आईडी तैयार हो चुकी है |
इसके बाद आपको यहां पर अपना Profile Image अपलोड करना होगा इससे बातें आप अपने कुछ मित्रों या किन्ही रिश्तेदारों को अपने साथ ऐड कर सकते हैं | इसके बाद आप अपने Facebook को बड़ी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं |
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ( FAQs )
Q.1 क्या आप बिना फोन नंबर के Facebook Accountबना सकते हैं?
Ans. जी हां, आप बिना फोन नंबर के Facebook Accountबना सकते हैं इसे बनाने का बहुत आसान सा तरीका है जो हमारे द्वारा दिए गए ऊपर आर्टिकल में आपको मिल जाएगा |
Q.2 क्या मैं एक ही ईमेल से 2 Facebook Accountबना सकता हूं?
Ans. जी नहीं, आप एक ही मेल कर दो Facebook Accountनहीं बना सकते हैं |
Q.3 Facebook को हिंदी में क्या कहा जाता है?
Ans. Facebookको अंतरजाल पर स्थित एक सामाजिक नेटवर्किंग सेवा कह सकते हैं |
Q.4 Facebook Account हटाया जा सकता है?
Ans. जी हां Facebook Accountको हटाया जा सकता है आपको उसमें डिलीट का ऑप्शन देखने को मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा जिससे आपका Facebook Accountडिलीट हो जाएगा |
Q.5 मेरे पास कितने FacebookAccountहो सकते हैं?
Ans. आप अलग-अलग ईमेल आईडी या अलग-अलग फोन नंबर पर है जितने भी Facebook Accountबना सकते हैं लेकिन आप एक ही नंबर या एक ही ईमेल आईडी पर एक से अधिक Facebook Accountनहीं बना सकते हैं |