ईमेल और जीमेल में क्या अंतर , email aur Gmail Me antar – दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि हमारी लाइफ में ईमेल और जीमेल का महत्व काफी बढ़ गया है क्योंकि आजकल सभी काम ऑनलाइन होने लग गए हैं इनकी सहायता से आप कोई भी डॉक्यूमेंट या किसी भी तरह की फाइल हो तो उसे आप आसानी से भेज सकते हैं और अगर कोई Form हो तो उसे आप आसानी से भर सकते हैं अन्य जगहों पर इनका और भी महत्व होता है |
इसका आसानी से उपयोग कैसे करें इसके बारे में जानकारी प्राप्त करें आजकल सभी काम ईमेल की सहायता से ही होते हैं कोई भी या किसी भी तरह की जानकारी पल भर में किसी को भी कितनी भी दूर भेज सकते हैं दोस्तों आज के इस लेख में आप ईमेल और जीमेल के बारे में जानेंगे तथा ईमेल और जीमेल में क्या अंतर होता है |
जीमेल और ईमेल में अंतर – Email aur Gmail Me antar
जीमेल और ईमेल में मुख्य अंतर यह है कि जीमेल एक ईमेल सर्विस है जिसे गूगल द्वारा बनाया गया है इससे हमें फ्री ईमेल सर्विस ईमेल आईडी बनाने की सुविधा मिलती है इसका मतलब ईमेल के अंतर्गत जीमेल है |
जो गूगल द्वारा बनाया गया है तथा याहू मेल जो कि एक अमेरिकी निगमित निगम व world wide इंटरनेट सेवा कंपनी है |
ईमेल क्या है – Email kya hai
ई-मेल की फुल फॉर्म इलेक्ट्रॉनिक मेल है सन 1971 में ईमेल का आविष्कार हुआ | इसका आविष्कार रे टॉमलिंसन ने किया | इस प्रक्रिया में मेल को आसानी से इंटरनेट के माध्यम से भेजा जाता है अमेरिकन निवासी भारतीय मूल के लड़के शिवा आयादुराई ने 1978 में एक ईमेल सिस्टम “जर्सी” पर अपना काम किया यह रिसर्च University of Medicine and Dentistry में किया |
जिस प्रकार पोस्ट ऑफिस में नोटिस भेजने की प्रक्रिया होती है उसी तरह ईमेल में सूचना को भेजने के लिए उसे टाइप करें और किसी भी ईमेल आईडी पर भेज दीजिए यह सूचना जिसे आपने भेजी है उस तक 2 से 3 सेकंड में पहुंच जाएगी |
इन्हें भी पढ़ें
- Paytm Me screenshot Kaise le | Paytm में Screen Shot कैसे लें
- video jodne wala app Download [2023] – Top 5+ video जोड़ने वाला एप
- Jio ki call detail Kaise nikale [2023]- जिओ की कॉल डिटेल कैसे निकाले
- EMail Marketing kya hai – EMail Marketing कैसे काम करती है
- Whatsapp par english me chat kaise kare – Whatsapp पर इंग्लिश में चैट कैसे करे
अगर आप दूसरी ईमेल आईडी बनाना चाहते हैं तो इन steps को फॉलो करें –
- जीमेल ऐप को ओपन करें
- Profile photo पर click करें
- Add another account पर click करें
- Google पर क्लिक करें
- मोबाइल का सिक्योरिटी पिन या Password डालें
अगर आप इन steps को फॉलो करेंगे तो आप दूसरी ईमेल ID बना सकते हैं|
Gmail क्या है – Gmail kya hai
यह एक फ्री ईमेल सर्विस है जो Google द्वारा बनाया गया सन 2004 में 4 अप्रैल को गूगल ने लांच किया था किसी भी व्यक्ति को ईमेल भेजने के लिए इसका उपयोग किया जाता है |आप ईमेल भेजना चाहते हैं तो आपके पास एक माध्यम होना आवश्यक है तो उस ईमेल को भेजने के लिए जीमेल एक माध्यम का कार्य करता है इसमें जीमेल, ईमेल को एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक पहुंचाता है |
निष्कर्ष
हमें उम्मीद है कि आपको यह समझ में आया होगा कि इन दोनों में क्या अंतर है आपको हमारा यह लेख कैसा लगाऔर यदि अन्य जानकारी प्राप्त करने के उधर कमेंट सेक्शन में कमेंट करें यदि है आपको पसंद आया तो इसे शेयर करना ना भूले |