Electric vehicles charging station से पैसे केसे कमाए – EV charging stations business in Hindi , आजकल के बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों के कारण आम आदमी परेशान हो चुका हैं आए दिन बढ़ते पेट्रोल डीजल के दाम भारतीयों की जेब पर भारी पड़ रहे हैं परंतु वो कहते हैं ना कि जब जब किसी चीज की अति होती हैं तो उसका कोई न कोई समाधान अवश्य निकलता हैं
पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों की वजह से भारत में electrical vehicle की sell बढ़ी हैं भारत की नामी company electrical vehicle, electrical cars , electrical bikes ,transportation vehicle बना रहे हैं और इससे युवाओं में रोजगार उपलब्ध होगा electric vehicle के ईंधन के रूप में charging points की जरूरत पड़ेगी और आप इस तरह के charging station को खोलकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
Electric vehicle charging station क्या हैं – EV charging stations business in Hindi
अगर आप छोटी city या गांव में रहते हैं तो आपने charging station के बारे मे अभी नहीं सुना होगा लेकिन अगर आप dehli, bangalore जैसी metro city में हैं तो आपने charging station का नाम जरूर सुना होगा और शायद आपने देखा भी होगा यह एक तरह का petrol pump की तरह हैं जहा लोग petrol diesel भरवाते हैं लेकिन अब technology के कारण market में electric car,electric bike,ola car ,ola bike भी आ चुकी हैं इनके लिए charging station की जरूरत पड़ेगी अर्थात electric vehicles charging station में electric vehicles को charging किया जाता है
Electric charging station network क्या हैं।
जब भारत में electrical vehicle launch हुआ था तब इसका charging plant भी तैयार किया गया था और भी कई सारी company charging points या charging station बनाने के लिए तैयार हो चुकी हैं उनको बस charging equipment लोगो को सेल करने हैं और हर शहर तक अपने पॉइंट्स पहुंचाने हैं
तो ऐसी ही एक bolt company हैं जो अपना charging bolt सिर्फ 1रुपए में दे रही हैं जिसकी कीमत 3000 रुपए हैं
Bolt क्या है :-
Bolt एक electric vehicles charging points network हैं जो भारत के लगभग 60 शहर में फेल रहा हैं इसके network को आप revos एप के जरिए खोज सकते हैं।
Bolt network का इस्तमाल करना बहुत ही आसान हैं इसका इस्तमाल करने में आपको बस 30 मिनिट्स लगते हैं
इसके charging points आपको हर जगह मिल जायेगे पर अभी यह सिर्फ बड़े शहरों में हैं
Charging bolt point केसे install करें :-
एकबार जब आप device प्राप्त कर लेते हैं तो उसे screw के द्वारा दीवार पर लगा दे और उसके बाद एक device को उस board पर screw से fit कर दे फिर qr कोड को डिवाइस के पास लगा दे।
Power से connect करने के लिए इसमें 3 तार दिए गए हैं लाल,पीला,काला, (phase,earth ,neutral ) लेकिन लगाने से पहले देख ले की कोनसा तार कहा लगाना हैं connect करने से आपका device चालू हो जायेगा।
Charger को acctivate करने के लिए आपको bolt app download करना है और my charger पर जाए और ऊपर plus के निशान पर जाए इसके बाद qr code को scan करे जिससे device activate हो जायेगा।
Charging station से पैसे केसे कमाए ।
आप bolt का charging point मात्र एक रुपए में खरीद कर इसको अपने शहर में छोटी सी जगह देख कर इसको वहा set कर सकते हैं अगर आपके शहर में electric vehicles हैं तो आप उनकी कार charge कर करके पैसे कमा सकते हैं यह एक तरह की passive income होगी जो आपको बस एक बार invest करना हैं फिर आप पैसे कमा सकते हैं।
हम अपना electric vehicles charging station खोलने के लिए लोकेशन केसे पसंद करे :-
आपको अपने आस पास ऐसी loction ढूंढनी हैं जहा आस पास में और कोई electric vehicles charging station। ना हो जिससे आपके पास ग्राहक ज्यादा होगे
अगर आप google पर search करते हैं electric charging station near me तो शायद आपको आपके आस पास कोई charging station न मिले अगर आप एक छोटे शहर या गांव से हैं तो क्योंकि यह अभी बड़े शहरों में उपलब्ध हैं जैसे dehli या bangalore में आपको यह सेवा जरूर देखने को मिलेगी
अब लगभग सारी vehicle electric vehicles में आ रही हैं अगर आपने अभी electric car ली है तो आप अगर उसका charging station ढूंढ रहे हैं तो आपको या तो गूगल करना होगा या आपको charging station company की application install कर लीजिए जिससे आपको खोजने में आसानी होगी।
Companies जो भारत में electric vehicle charging station उपलब्ध करा रहीं हैं :-
- Tata Power (Mumbai)
- Okaya power group (delhi)
- Voltii (Noida)
- Numosity (banglore)
- P2 power solutions (Noida)
- Exicom power system (gurgaon)
- Magneta group (Navi Mumbai)
- Charge my gaddi (dehli)
- EVW point (bangluru)
- Charge + zone (vadodara )
Tata electric vehicles franchise :-
- Tata एक सबसे पुरानी electric vehicles charging company हैं जिससे आप franchise ले सकते हैं
- अगर आप electric vehicles franchise लेने में interested हैं तो आप इनकी official website पर apply कर सकते हैं
- Official website पर जाकर आपको electric vehicles charging station से related solution मिल जायेगा आप उसे पढ़े
- आपको वहा 3 option मिलेंगे जिनमेसे आपको electric vehicles charging वाले option पर जा कर क्लिक करना हैं
- जिसके बाद आप बिजनेस पेज पर redirect हो जायेगे
- इस पेज में e mail ,contact number,address , department etc detail देनी पड़ेगी
- आप कंपनी की mail id में भी apply कर सकते हैं
tatapower @tqtapower.com
Electric vehicles charging station से पैसे केसे कमाए :-
जिस तरह से जिस तरह से डीजल और पेट्रोल के pump पर पेट्रोल डीजल के लिए पैसे दिए जाते है इसी प्रकार हम electric vehicles को charge करके पैसे कमा सकते हैं आप 1 रुपए में bolt का charging point ले कर electric vehicles charging station खोल सकते हैं
और अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं आपको इसमें बस एक बार ही invest करने पड़ेंगे और इस स्टेशन से आप कार ,बाइक ,ola car etc electric vehicles charging करके पैसे कमा सकते हैं और न ही आपको इसमें कोई tax देना पड़ता और न ही ज्यादा खर्चा यह एक ऐसा बिजनेस हैं
जिसे आप कम लागत में अधिक पैसा कमा सकते हैं अगर आप इस business को part time या side income के रूप में करना चाहते हैं तो भीं यह बहुत अच्छा बिजनेस हैं आप अच्छी खासी कमाई इस electric vehicles charging station से कर पाएंगे
क्या कारण हैं की भारत में कुछ ही समय में electric vehicles इतने चलन में आ गए :-
बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों के कारण लोगो की जेब पर बहुत ज्यादा असर पड़ता है और जब electric vehicles market में आए तो लोग इस की तरफ आकर्षित हुए क्योंकि यह यातायात का एक अच्छा और सस्ता रास्ता है आजकल के महंगाई के दौर में लोग सस्ती चीजों की तरफ ज्यादा भागते हैं और इसी कारण बहुत कम ही समय में electric vehicles इतना जल्दी लोगो के बीच में चलन में आ गए ।
इन्हें भी पढ़ें
- दुनिया की Top 8 Fastest Electric Cars in the World 2022-23 – दुनिया की सबसे फास्ट इलेक्ट्रॉनिक कार
- टोयोटा की सस्ती इलेक्ट्रिक कार – Toyota ki Sasti electric car
- टाटा की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार – Tata ki Sasti electronic kar
- Mahindra ki Sasti electronic Car – महिंद्रा की सबसे सस्ती इलेक्ट्रॉनिक कार
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न – FAQ
Q.1 Electric vehicles के charging stations हर एक जगह है ?
Ans. नही अभी तक सिर्फ बड़े शहरों जैसे delhi,bangalore में ही electric vehicles charging station आपको देखने को मिलेंगे ।
Q.2 Electric vehicles charging station हेतु charging point bolt कितने रुपए में देता हैं ?
Ans. bolt अपना charging point सिर्फ़ 1 रुपए में देता है। जिससे आप कार charge कर के पैसे कमा सकते है।
Q.3 Tata company में station के लिए apply करने के लिए email kya है ?
Ans. [email protected]
Q.4 Okaya power group charging station कहा पर हैं ?
Ans. dehli मैं okaya power group charging station हैं
Q.5 क्या हम इलेक्ट्रिक vehicles charging station खोल कर पैसे कमा सकते हैं ?
Ans. हा हम electric vehicles charging station खोल कर पैसे कमा सकते हैं
निष्कर्ष
आजकल महंगाई के दौर में लोग सस्ती चीज की तरफ ज्यादा जल्दी attract होते हैं और पेट्रोल डीजल के रेट तो आसमान की बुलंदियों को छू रहे हैं जिस कारण हर एक आदमी इनका उपयोग नहीं कर पाता तो इसी लिए electric vehicles इतना जल्दी चलन में आ गए ओर इसके द्वारा अनेक लोगो या बेरोजगारों को रोजगार का अवसर प्राप्त हुआ हैं जैसे कि आप 1 रुपए में bolt का charging point ले कर बहुत ही अच्छी कमाई कर सकते हैं इसके लिए आपको बस एक बार ही invest करना पड़ेगा ।