E-Rupee Update : भारत का अपना डिजिटल करेंसी ,अब हुई जेब में रुपए रखने की कि टेंशन खत्म , भारत सरकार का बड़ा ऐलान
जैसा हम जानते हैं कि आज कल की दुनिया थोड़ी डिजिटल होने लगी है जिसके कारण कई देशों ने अपनी-अपनी डिजिटल करेंसी लांच की है इसी को ध्यान में रखते हुए भारत की सरकार ने भी एक अपना डिजिटल करेंसी लांच किया गया था पिछले साल 1 नवंबर को जिसका नाम E-Rupee रखा | कई विशेषज्ञों का मानना है कि डिजिटल करेंसी के लॉन्च होने पर भारत की करेंसी थोड़ी स्थिर हो जाएगी |
डिजिटल करेंसी हर समय अपने प्लेटफार्म पर Available रहती है जिस कारण यह कई लोगों के लिए लाभदायक साबित हो सकती है ज्यादा जाने के लिए आप आर्टिकल में बने रहें |
E-Rupee Update : पिछले साल लॉन्च हुआ
भारत की अपनी डिजिटल करेंसी को पिछले साल अक्टूबर में ऐलान किया गया था कि डिजिटल करेंसी को किसी विशेष उद्देश्य से 1 नवंबर 2022 को डिजिटल रुपया का पायलट लॉन्च किया गया | शुरुआती दौर में इस पायलट प्रोजेक्ट को आरबीआई द्वारा किसी भी ग्रॉसरी दुकान और गिने-चुने जगह पर ही इसे स्वीकार किया जाएगा | इसको धीरे-धीरे पूरे देश में चलाया जाएगा टेस्टिंग करके |
E-Rupee भारत के लिए एक क्रांति साबित हो सकती है क्योंकि आने वाला युग डिजिटल युग है जिस कारण डिजिटल करेंसी के रूप में यह किसी भी देश में शीत युद्ध हो सकती है और धीरे-धीरे देखा जाए तो यूपीआई को भी कई देशों ने स्वीकार कर लिया है जिसके आधार पर कह सकते हैं कि डिजिटल करेंसी एक क्रांति साबित हो सकती है |
E-Rupee का मुख्य उद्देश्य
E-Rupee का मुख्य उद्देश्य इस के नाम से ही लगता है भारत सरकार चाहती है कि वह फिजिकल करेंसी को कम कर दें जिससे इसको बनाने में खतरे को कम किया जा सके और डिजिटल करी थी तो एक बार बनाया जाता है इसमें जितने ज्यादा आ जाता है उसके बाद कोई खर्चा नहीं आता |
अर्थात E-Rupee का मुख्य उद्देश्य यह है कि मुद्रा का संचालन और रुपए बनाने की लागत में कमी करना है |
E-Rupee का उपयोग कैसे कर पाएंगे
E-Rupee को उपयोग करने के लिए आपको आरबीआई की वेबसाइट को विजिट करना है वहां पर आप विस्तृत रूप से देख पाएंगे कि किस प्रकार से आप डिजिटल करेंसी को उपयोग में ला सकते हैं क्योंकि अभी तक यह करेंसी आम लोगों के लिए उपलब्ध नहीं है | इस करेंसी का अभी टेस्टिंग चल रहा है और यह धीरे-धीरे प्रचलन में लाया जाएगा |
यदि डिजिटल करेंसी के बारे में और जानना चाहते हैं तो आप हमारे और आर्टिकल को पढ़ सकते हैं ज्यादा जाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम अकाउंट को भी ज्वाइन कर सकते हैं ताकि हमारी लेटेस्ट न्यूज़ आज तक पहुंचती रहे |
इन्हें भी पढ़ें
- Best Computer Courses After 12th : 12वीं के बाद करें यह Best 6 कंप्यूटर कोर्स
- खुशखबरी आई है ! : SBI,ICICI,और HDFC बैंक के ग्राहकों के लिए निकल कर आई है खुशखबरी
- ₹1 Crore Kaise Kamaye – 1 करोड़ रुपए कैसे कमाए | Top 8+ Best तरीको से कमाए ₹1 करोड़ रुपए के तक
- Adobe firefly mobile me kaise use kare [2023] – firefly.adobe.com से फोटो एडिट कैसे करें
- Sukanya Samriddhi Yojana update : सुकन्या समृद्धि योजना , पिता की चिंता हुई कम