Dubai Me Paytm Kaise chalaye -,दुबई में Paytm कैसे चलाएं , दुबई में Paytm login Problem solved – दोस्तों यदि आप इंडिया के निवासी हो और भारत में पहले रहते थे लेकिन आप काम के सिलसिले में दुबई या संयुक्त अरब अमीरात गए हो तो ऐसे में आप भारत में Paytm Phonepe Google pay का उपयोग करते थे लेकिन आप अब दुबई में Paytm का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं और आपका Paytm अकाउंट लॉग आउट हो गया है उसे आप Paytm verification नहीं करवा पा रही OTP नहीं आ रही है
दोस्तों यदि आप भी इन्हीं समस्या से ग्रसित है तो आपको यह लेख पूरा पढ़ना है इसमें आप दुबई में Paytm चलाने के बारे में और दुबई में Paytm OTP verification SMS वेरीफिकेशन के बारे में पर्याप्त जानकारी हासिल करोगे जिससे आप दुबई में और विदेश में Paytm चलाने में सक्षम हो जाएंगे जिससे आप Paytm वॉलेट से लेनदेन कर सकते हैं
दुबई में Paytm कैसे चलाएं – Dubai Me Paytm Kaise chalaye
दोस्तों आप ऑफिशियल रूप से Paytm को दुबई में नहीं चला सकते हैं आप दुबई में दुबई के नंबर पर Paytm एप्लीकेशन ओपन नहीं कर सकते हैं और इंडिया की तरह पेमेंट का लेनदेन नहीं कर सकते हैं
यदि आप के पास इंडिया का नंबर है और आप भारत में भी Paytm का उपयोग करते थे तो ऐसे में आप दुबई में Paytm का उपयोग कर सकते हैं भारत में आपके Paytm अकाउंट की फुल केवाईसी होनी चाहिए जिससे आप Paytm वॉलेट से अच्छा खासा लेनदेन कर सकते हैं
Paytm यूपीआई कभी-कभी बीच-बीच में बंद हो सकता है क्योंकि इसमें बार-बार आपको बैंक verification करवाना होता है क्योंकि आप इसमें भारत से बाहर हैं तो आपको बैंक verification करवाना पड़ सकता है तो ऐसे में आप Paytm वॉलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं Paytm वॉलेट जो कि पूरी दुनिया में आप इंडिया के नंबर पर एक्टिवेट करें और कहीं से भी लेनदेन शुरू कर सकते हैं आपको Paytm वॉलेट में पैसा ऐड करने के लिए थोड़ी बहुत समस्या आ सकती है
इन्हें भी पढ़ें –
- Saudi Me Paytm Kaise chalaye – सऊदी में Paytm कैसे चलाएं
- video jodne wala app Download – Top 5+ video जोड़ने वाला एप
- Airtel call detail Kaise nikale – Top 3+ तरीके Airtel सिम की कॉल डिटेल निकालने के
- व्हाट्सएप पर इंग्लिश मैसेज को हिंदी में कैसे करें – Whatsapp par english massage ko hindi me kaise kare
- Paytm Me screenshot Kaise le | Paytm में Screen Shot कैसे लें
- Paytm sound box क्या है ? Paytm sound box order kaise kare
दुबई में Paytm login कैसे करें – Dubai Me Paytm login kaise kare
यदि आप भारत में Paytm का उपयोग करते थे और आप दुबई में गए हैं और दुबई में आपका इस समय Paytm लॉग आउट हो गया है दुबई से हमारा मतलब है संयुक्त अरब अमीरात
दुबई में Paytm login करने के लिए आपको आपकी इंडिया की sim अपने मोबाइल में रखनी होगी
हम हमेशा ऐसा करते हैं कि भारतीय Recharge अपने sim में करवा लेते हैं जिससे ना तो बैंक OTP आता है नहीं बैंक verification होता है जिसके कारण आप Paytm लगी नहीं कर सकते हैं
तो इसलिए आप दुबई में Paytm login करने के लिए अपनी sim का international Recharge करवाएं चाहे आप JIO का इस्तेमाल करते हो चाहे आप Airtel का इस्तेमाल करते हो तो आप international Recharge करवाएं जिससे आप का बैंक OTP और बैंक SMS जाएगा जिससे आप Paytm login करा पाएंगे
दुबई में Paytm verification कैसे कराएं – Paytm Me SMS verification Kaise karaye
दुबई में Paytm verification करवाने के लिए आपके पास आपकी इंडिया की sim होनी चाहिए जो आपके मोबाइल में स्थित हो और आपके उस sim के अंदर इंडिया का साधारण विचार करके international Recharge करवाना होगा जिससे आप international मैसेज लेनदेन कर सकते हैं और आप Paytm में login करोगे तो बैंक SMS verification हो जाएगा और Paytm SMS verification भी हो जाएगा जिससे आप दुबई में Paytm login कर पाओगे
कई बार हम क्या करते हैं कि हम इंडिया का ₹250 का ₹300 का Recharge करवा लेते हैं जबकि दुबई सऊदी अरब जैसे विदेशी मुल्क में हमें JIO और Airtel का international Recharge करवाना होगा जो कि ₹650 से ज्यादा का आता है आपको यह करवा कर इसमें 10 दिन या 15 दिन की वैलिडिटी मिलती है जिसके अंतर्गत आपको अपना Paytm login कर लेना है और s.m.s. verification करवा लेना है |
Paytm OTP login प्रॉब्लम दुबई – Paytm OTP login problem Dubai
दोस्तों यदि आप भी दुबई में पेटीएम लॉगिन करने की कोशिश कर रहे थे और आपकी पेटीएम लॉगइन OTP नहीं आ रही थी तो आप अपने सिम का international रिचार्ज करवाएं जिससे आपकी पेटीएम लॉगइन OTP आ जाएगी और आप दुबई या संयुक्त अरब अमीरात में पेटीएम लॉगिन कर पाएंगे
निष्कर्ष
आपको इस लेख के माध्यम से अपने प्रश्नों का जवाब मिला होगा और दुबई जैसे शहर में आपने पेटीएम लॉगिन करने में सफल हुए होंगे और आप इंटरनेशनल रिचार्ज के बारे में पर्याप्त जान गए होंगे दोस्तों यदि आपको किसी और प्रकार की समस्या आती है
तो नीचे दिए गए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें और वीडियो के नीचे कमेंट करें जिससे आपकी समस्या के बारे में पता चले और आपकी समस्या का निदान हो सके |