Digital marketing ke nuksan – डिजिटल मार्केटिंग के नुकसान | Disadvantages Of Digital Marketing In Hindi

4.8/5 - (5 votes)

Digital marketing ke nuksan – डिजिटल मार्केटिंग के नुकसान | Disadvantages Of Digital Marketing In Hindi- हेलो दोस्तों आज कल डिजिटल मार्केटिंग बहुत ज्यादा फेमस होता जा रहा है ऐसे में लोगों को इसके अंदर कई ज्यादा फायदे देखने को मिल रहे हैं परंतु आपको ऐसा कोई भी नहीं बोलेगा कि इसके नुकसान क्या हो सकता है | 

 आज हम इस आर्टिकल के अंदर भी मार्केटिंग के नुकसान के बारे में जाने वाले हैं की डिजिटल मार्केटिंग से हमें क्या नुकसान हो सकता है और इसका असर हमारे जीवन पर क्या पड़ेगा | जैसे हम जानते हैं डिजिटल वर्ल्ड एक ऐसी दुनिया है जिसके अंदर कई लोग ऑनलाइन रहते हैं | जो इस बात को दुनिया से बिल्कुल अलग होता है |

 जो व्यक्ति ऑनलाइन होते हैं उन व्यक्तियों को प्रोडक्ट सेल करना उन्हें उस  प्रोडक्ट को खरीदने के लिए अप्रोच करना |   डिजिटल मार्केटिंग के अंदर आता है अर्थात किसी भी प्रोडक्ट को ऑनलाइन  बेचना  डिजिटल मार्केटिंग होता है | जो भी प्रोडक्ट हमें टीवी , फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बेचे जाते हैं वह लोग डिजिटल मार्केटिंग करते हैं |

चलिए जानते हैं कि डिजिटल मार्केटिंग के नुकसान क्या हो सकते हैं 

Join whatsapp Group | Join Telegram Group

डिजिटल मार्केटिंग क्या है – Digital Marketing kya hai

जब भी कोई कंपनी या किसी मार्केटर के द्वारा इंटरनेट का इस्तेमाल करके किसी भी प्रोडक्ट को Sell किया जाता है  मार्केटिंग कहते हैं | डिजिटल मार्केटिंग के अंदर  बहुत सारे सोशल मीडिया पर आते हैं (  जैसे – Youtube,Facebook,Instagram,आदि )

 डिजिटल मार्केटिंग का मुख्य उद्देश्य  किसी प्रोडक्ट को भेजने के लिए होता है | अगर आप  डिजिटल मार्केटिंग को समझ गए होंगे  तो अब आप  डिजिटल मार्केटिंग के नुकसान के बारे में जानने वाले हैं |

Digital marketing ke nuksan
Digital marketing ke nuksan

डिजिटल मार्केटिंग के नुकसान – Disadvantages Of Digital Marketing In Hindi

डिजिटल मार्केटिंग के नुकसान कई सारे हैं  लेकिन आप इस आर्टिकल में 6 बिंदुओं को पढ़ने वाले हैं  जिसके जरिए  आप डिजिटल  मार्केटिंग के नुकसान  बिल्कुल   आसान तरीके से समझ सकते हैं |

1. High Competition : डिजिटल मार्केटिंग में High Competition है

डिजिटल मार्केटिंग के अंदर बहुत ज्यादा कंपटीशन है क्योंकि हर व्यक्ति  डिजिटल  मार्केटिंग कर सकता है  और आप जल्दी से इसमें अपना नाम नहीं  बना सकते |  डिजिटल मार्केटिंग के अंदर कई सारी कंपनी होती है जो दिन रात काम कर रही होती है | आप इसमें अपना प्रोडक्ट  बेचना  चाहते हो तो आपको बहुत ज्यादा मेहनत करना होगा | 

अगर आप डिजिटल मार्केटिंग की कंपटीशन से बचना चाहते हो तो आपको एक ऐसे Nich खोजना होगा जिसके अंदर कंपटीशन कम हो | अगर आप  High Competition Niche में काम करना चाहते हो तो इसके लिए आपको मार्केट एनालिसिस करना होगा | 

2. Technology पर काफी ज़्यादा है निर्भरता – 

अगर आप डिजिटल मार्केटिंग करते हो तो आपको टेक्नोलॉजी पर ज्यादा निर्भर रहना पड़ेगा यह इसका सबसे बड़ा नुकसान है | अगर आपको कोई टेक्नोलॉजी या सोशल मीडिया का सपोर्ट ना मिले तो आपका  पूरा बिजनेस ठप हो सकता है |  इसलिए डिजिटल मार्केटिंग long-term के लिए  अच्छा नहीं होता |

 इससे बचने के लिए आपको अपना बिजनेस ऑफलाइन मार्केट में भी फैलाना पड़ेगा | इसके अलावा हमें डिजिटल मार्केटिंग करने के लिए टूल्स का इस्तेमाल करना होता है अगर हम टूल्स का इस्तेमाल नहीं कर पाते तो आप  डिजिटल मार्केटिंग नहीं कर सकते |

मार्केट में ऐसे बहुत सारे टूल्स है जो  आपके रुपए देने पर  ही काम करते हैं अगर हम फ्री  टूल्स का इस्तेमाल करते हैं तो उन टूल्स से हमारा डाटा चोरी होने का खतरा बढ़ जाता है | 

ऐसे में हमें सोच समझ कर ही सारे  टूल्स का इस्तेमाल करना चाहिए |

3. Spam  करना – Anti Brand Activities

कई बार देखा गया है कि कुछ फेमस ब्रांड होता है जिसकी छवि को बिगाड़ने के लिए Spam  किया जाता है | जैसे यदि कोई ब्रांड इस समय Trend हो रहा है तो कुछ लोगों के द्वारा उस ब्रांड की कॉपी करके मार्केट में आ जाते हैं |  

लोगों का भरोसा उस ब्रांड पर काफी ज्यादा होता है लेकिन यह लोग उसको  उस भरोसे  का इस्तेमाल करके Cheap Product लोगों  को दे दिया जाता है जिससे लोगों का भरोसा उस कंपनी से मिट जाता है |

ऐसे में हमें चेक करना होता है कि कोई हमारे ब्रांड कॉपी तो नहीं कर रहा है और मार्केट में कोई इस Spam तो नहीं कर रहा है |  आजकल मार्केट में बहुत सारे स्पैमर आ गए हैं जो  Spam करता है | 

ऐसे में हमें पूरा ध्यान अपने ब्रांड के ऊपर रखना होता है 

4. इंटरनेट का इस्तेमाल ग्रामीण इलाकों में कम होना

जैसे आप इस पॉइंट को पढ़कर समझ गए होंगे कि ग्रामीण इलाकों में अभी इंटरनेट कम चलाया जाता है जिस कारण डिजिटल मार्केटिंग की पहुंचे इन इलाकों में बहुत कम है | 

लेकिन धीरे-धीरे  सरकार के प्रयास से ग्रामीण इलाकों में भी इंटरनेट पहुंचाया जा रहा है जिस कारण से  ग्रामीण लोग भी  ऑनलाइन प्रोडक्ट खरीदने लगे हैं | यह देखने को मिला है कि  ग्रामीण  ऑनलाइन प्रोडक्ट पर अपना भरोसा कम दिखाते हैं  क्योंकि स्पैमर इन्हें पहले अपना शिकार  बनाते हैं | 

जिस कारण इनके मन में भय बैठ गया है की ऑनलाइन प्रोडक्ट आते हैं जो डिजिटल मार्केटिंग के लिए बहुत नुकसान हो सकता है 

इन्हें भी पढ़ें –

5. Security & Privacy का खतरा

 हमें आए दिन सुनने को मिलता है कि  किसी कंपनी ने लोगों का डाटा चुरा लिया है | इस कंपनी को बेच दिया है  लेकिन वह कंपनी उस डाटा का क्या करता होगा यही हमारे मन में एक सवाल बन के रह जाता है |  

आपको बता दें कि वह कंपनी आपके डाटा इस्तेमाल करके आपकी बारे में पता लगाती है और आपको क्या पसंद है क्या पसंद नहीं है यह पता करके आपको प्रोडक्ट सेल किया जाता है  अर्थात  डिजिटल मार्केटिंग  का सबसे बड़ा  नुकसान यही है कि  आपका डाटा सुरक्षित नहीं रहता |

वह आपके डेट डाटा का इस्तेमाल करके आपको प्रोडक्ट सेल करने में लगी है |

6.Latest Trends के साथ हमेशा Updated रहना पड़ता है

आप इस बिंदु को पढ़कर जान गए होंगे कि  अगर आप  डिजिटल मार्केटिंग करना चाहते हैं तो आपको Latest Trends के साथ हमेशा Updated रहना होगा |

क्योंकि आप इसे यह समझते हैं कि मार्केट में क्या चल रहा है अगर आप उससे संबंधित प्रोडक्ट को सेल करते हैं तो आपको  मुनाफा हो ज्यादा  होगा |

 इसके अलावा या किसी को मालूम नहीं होता कि क्या चीज कब वायरल हो जाए  इसका ध्यान करना बहुत ही मुश्किल है |

  निष्कर्ष –  Disadvantages Of Digital Marketing In Hindi

इस आर्टिकल को पढ़ लिए होंगे तो आपके समझ में आ गया होगा  डिजिटल मार्केटिंग के क्या-क्या नुकसान होते हैं  जो हमारे लिए कितने   नुकसान पहुंचाते हैं |  यदि इस आर्टिकल के जरिए आपको कुछ भी सहायता मिली हो तो प्लीज कमेंट में बताएं |

 इसके अलावा अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो आप इस आर्टिकल को दोस्तों में रिश्तेदारों में  Sahre कर सकते हैं |  और उनकी मदद कर सकते हैं  आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद |

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ( FAQs ) 

Q.1 डिजिटल मार्केटिंग का एक नुकसान क्या है?

Ans. High Competition : यह  डिजिटल  मार्केटिंग का सबसे बड़ा नुकसान है |  इसको पढ़ने के लिए आप भारत पूरा आर्टिकल पढ़ सकते हैं |

Q.2 डिजिटल मार्केटिंग के पिता कौन है?

Ans. डिजिटल मार्केटिंग के पिता गुग्लिल्मो मार्कोनी है |

Q.3 डिजिटल मार्केटिंग कैसे काम करती है?

Ans.  डिजिटल मार्केटिंग  ऑनलाइन प्रोडक्ट को Sell  करने के काम आती है  इसके अंदर कंपनी अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन सेल करने के लिए डिजिटल मार्केटर हायर करती है और डिजिटल मार्केटर के द्वारा  उनके प्रोडक्ट को सेल किया जाता है |

Q.4 भारत में कितने लोग डिजिटल मार्केटिंग कर रहे हैं?

Ans. भारत में डिजिटल मार्केटिंग करने वालों की संख्या लाखों में है इसका कोई मूल संख्या नहीं निकलती है |

         निष्कर्ष –  Disadvantages Of Digital Marketing In Hindi

इस आर्टिकल को पढ़ लिए होंगे तो आपके समझ में आ गया होगा  डिजिटल मार्केटिंग के क्या-क्या नुकसान होते हैं  जो हमारे लिए कितने   नुकसान पहुंचाते हैं |  यदि इस आर्टिकल के जरिए आपको कुछ भी सहायता मिली हो तो प्लीज कमेंट में बताएं |

 इसके अलावा अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो आप इस आर्टिकल को दोस्तों में रिश्तेदारों में  Share कर सकते हैं |  और उनकी मदद कर सकते हैं  आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद |

Leave a Comment