Delete Paytm account recover kaise kare,Paytm delete account wapas kaise laye ,डिलीट पेटीएम अकाउंट रिकवर करें | ,- दोस्तों आज की समय पर Paytm को कौन नहीं जानता है आपने भी इस समय रिचार्ज पेमेंट और भी अन्य बिल पेमेंट करने के लिए Paytm का इस्तेमाल किया होगा या आप कभी न कभी Paytm के उपयोग करता रहे होंगे आज नहीं तो 1 साल पहले या आने वाले समय में आप Paytm की उपयोगकर्ता जरूर होने वाले होंगे
Paytm उपयोग करने के लिए काफी अच्छा एप्लीकेशन है इसको सबसे अच्छी तरह से वह उपयोगकर्ता जानते हैं जो इसका उपयोग से चार-पांच साल से करते आ रहे हैं क्योंकि चार-पांच साल के अंदर उन्होंने Paytm में काफी उठापटक देखी है और पेमेंट मेथड में बदलाव था यूपीआई के बाद एक बड़ी क्रांति देखने को मिली
वर्तमान समय में Paytm के ग्राहकों को काफी ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ रहा है एक तो Paytm केवाईसी बंद है पिछले 1 साल से , और काफी ज्यादा Paytm के ग्राहकों को टेक्निकल इश्यू आ जाता है , Paytm पेमेंट बैंक से संबंधित , प्रॉब्लम आ जाती है इसके अलावा पुराने Paytm कस्टमर के सामने Paytm अकाउंट डिलीट होने की समस्या बहुत ज्यादा आ रही है कभी-कभी जब वह अपने अकाउंट को दोबारा लॉगइन करते हैं तब एक नया अकाउंट क्रिएट हो जाता है और इस कारण पीटीएम की ग्राहक काफी ज्यादा परेशान हो जाते हैं
delete Paytm account recover kaise kare – Paytm अकाउंट डिलीट हो गया है रिकवर कैसे करें – और Paytm account delete ho gaya hai समस्या के बारे में विस्तार पूर्वक जानने के लिए आर्टिकल पूरा पढ़ना है आपको इस समस्या का हल भी मिल जाएगा
Paytm account delete Ho Gaya problem – Paytm अकाउंट डिलीट प्रॉब्लम
कभी-कभी पुराने Paytm की ग्राहक जब एक बहुत ही लंबे समय बाद अथवा अपना फोन रिसेट करने के बाद या किसी दूसरे फोन में अपने Paytm अकाउंट को लॉगइन करने की कोशिश करते हैं तब उनके सामने दो ऑप्शन आता है और वह एड ए न्यू अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक कर देते हैं
ऐसा करके वह एक बहुत ही बड़ी मुसीबत में फंस जाते हैं क्योंकि उनका पुराना अकाउंट गायब हो जाता है और उसकी जगह पर उसी नंबर से एक नया अकाउंट आ जाता है इस प्रॉब्लम को बोलते हैं अकाउंट ओवरलैपिंग प्रॉब्लम है जोकि Paytm की एक टेक्निकल समस्या होती है
इस समस्या का हल केवल Paytm वाले ही कर सकते हैं कोई भी बाहर का इनफ्लुएंसर और यूपीआई की जानकारी करने वाला व्यक्ति इस समस्या का हल नहीं कर सकता है
Delete Paytm account recover kaise kare – paytm delete account wapas kaise laye
आपका Paytm अकाउंट भी किसी कारण से ओवरलैप हो चुका है अर्थात डिलीट हो चुका है तो आप Paytm अकाउंट को किस प्रकार से रिकवर कर सकते हैं चलिए चलिए विस्तारपूर्वक जानते हैं
- सर्वप्रथम आपको Paytm app ओपन करना है
- अब आपको प्रोफाइल के सेक्शन में जाना है
- आपको कस्टमर हेल्थ सपोर्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- Paytm customre हेल्प सपोर्ट 24 * 7 के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- Paytm customre केयर हेल्पलाइन नंबर पर आपको कॉल लगाना है
- call Paytm on their 24X7 helpline number: 0120-4456-456
- Paytm customre वालों को आपकी अपनी समस्या बतानी है
- आपके Paytm account के वेरिफिकेशन के लिए कुछ जरूरी कागजात मांगे जाएंगे
- आपको जरूरी डॉक्यूमेंट प्रदान करने हैं जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड वीडियो केवाईसी इत्यादि
- जैसे ही आप वेरीफाई करवा लेंगे आपको आपका पुराना अकाउंट वापस दे दिया जाएगा
- आपको इस प्रक्रिया के बीच में काफी ज्यादा सावधानी और संयम रखना है क्योंकि यह एक लंबी प्रक्रिया है
इन्हें भी पढ़ें
- बिना OTP के paytm login कैसे करें | सिम खो गई है Paytm login कैसे करें
- दुबई में Paytm कैसे चलाएं | दुबई में Paytm login Problem solved
- सऊदी में Paytm कैसे चलाएं | सऊदी में Paytm LogIn Problem Solve
- Paytm login नहीं हो रहा है तो क्या करें ?
- Paytm KYC बंद क्यों है – Paytm KYC बैन कब हटेगा
Paytm customer care phone Nahin lag raha hai – कस्टमर केयर में फोन नहीं लग रहा
जब भी आप Paytm customre care में फोन करोगे तब आप लोग ध्यान देना है कि आपको किसी भी पेटीएम की एजेंट से ही बात करनी है क्योंकि जब तक कि आप एजेंट से बात नहीं करोगे अपनी समस्या आ गए नहीं रखोगे तो आप ही समस्या हल कैसे होगी
आपको बार-बार कॉल करनी है एक बार भी आराम नहीं करना है क्योंकि पता नहीं आपकी कौन सी कॉल लग जाए और आपका कॉल कनेक्ट होगी आपकी बात हो जाए जिससे आपका अकाउंट वापस मिल जाए
एक बार एजेंट आपको डालने की कोशिश करेगा लेकिन आपको अपनी बातों को पूरी दृढ़ता से और मजबूती के साथ रखना है कॉल करते समय आप अपने आधार कार्ड पैन कार्ड और भी अन्य जरूरी केवाईसी डॉक्यूमेंट साथ रखें और एजेंट को प्रदान करें
Paytm old account login kaise kare – पुराना Paytm account login कैसे करें
पेटीएम डिलीट अकाउंट प्रॉब्लम ज्यादातर उनके साथ आता है जो अपने पुराने अकाउंट को लॉगइन करने की कोशिश कर रहे होते हैं तो ऐसे में आपको अपने पुराने Paytm account को लॉगइन करते समय थोड़ी बहुत सावधानी रखनी होगी
- जब भी आप अपना पुराना Paytm account login कर रहे हैं तब आपको एसएमएस वेरिफिकेशन के लिए मोबाइल में रिचार्ज रखना है
- S.m.s. वेरिफिकेशन ना होने की स्थिति में आपको OTP वेरिफिकेशन का चुनाव करना है
- अगर s.m.s. वेरीफिकेशन और OTP वेरिफिकेशन दोनों ही नहीं हो रहा है तो आपको कोशिश यह करनी है कि आप दोनों में से एक वेरिफिकेशन करवाएं
- जब मान लीजिए आपका अकाउंट वेरीफाई हो गया है आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे जोर ओल्ड अकाउंट एंड न्यू अकाउंट
- तो आपको न्यू अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक नहीं करना है क्योंकि इसके कारण आपका पुराना वाला अकाउंट चला जाएगा और उसकी जगह पर नया अकाउंट बन जाएगा
निष्कर्ष
आशा करते हैं कि आपको यह लेख अच्छा लगा होगा और इससे आपको पेटीएम अकाउंट को रिकवर करने में मदद मिली होगी और पेटीएम ओल्ड अकाउंट लॉगिन करने में आसानी हुई होगी delete Paytm account recover kaise kare – Paytm अकाउंट डिलीट हो गया है रिकवर कैसे करें, कुछ और भी समस्या आती है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं अन्यथा नीचे दिए गए यूट्यूब चैनल पर आप अपनी बात रख सकते हैं