Delete instagram account ko wapas kaise laye [2024] 100% Working – Disable Instagram Account को Recover कैसे करे 

5/5 - (2 votes)

delete instagram account ko wapas kaise laye ,Disable Instagram Account को Recover कैसे करे ,instagram delete account recovery – आज के समय पर instagram को कौन नहीं जानता है instagram 2009 में स्थापित हुई थी और बाद में इसे फेसबुक ने खरीद लिया था आज के समय पर instagram पर लोग अपना अधिकांश समय व्यतीत करते हैं instagram पर पोस्ट अपलोड करते हैं रील बनाते हैं  तथा मनोरंजन के सहारे ही साधन उपलब्ध हैं 

कभी-कभी हम instagram की कुछ पॉलिसी का वायलेशन कर देते हैं जिसके कारण हमारा अकाउंट टेंपरेरी डिलीट हो जाता है या डिसएबल कर दिया जाता है, या आपसे कभी भी कोई भी गलती हो सकती है जिसके कारण आपका instagram अकाउंट डिलीट हो जाता है या टेंपरेरिली डिसएबल हो जाता है तो आप इसे द्वारा कैसा लेकर आएंगे अर्थात delete instagram account ko wapas kaise laye 

delete instagram account ko wapas kaise laye – डिलीट instagram अकाउंट को वापस कैसे लाएं जानने के लिए आपको यह लेख पूरा पढ़ना है और नीचे दिए गए इंस्ट्रक्शन का पालन करना है जिसके कारण आपका delete instagram account ko wapas आ सके और आपका पुराना अकाउंट आपको प्राप्त हो जाए

Delete instagram account ko wapas kaise laye

Delete instagram account ko wapas kaise laye – Disable Instagram Account को Recover कैसे करे 

Disaeble instagram account को वापस लाने के लिए ये जानना जरूरी है की किस वजह से account Disable हुआ है । देखिए अलग अलग Instagram account अलग अलग कारण के लिए desable होता है । जब आप Instagram account login करेंगे तब आपको किस बजह से disable हुआ है ये दिखाई देगा  | 

अगर आप  आपका disable इंस्टाग्राम अकाउंट को वापस लाने के लिए आपको instagram custumer support की जरूरत पड़ेगी उनकी मदद से आप disable instagram account recover कर सकते हैं।

Instagram account delete होने के कारण 

1.Community Guidelines 

Community Guidelines को Follow ना करने से। अगर आप instagram चलाते हो तो आपको ये भी जानना होगा की instagram में कुछ Rule और ragulation होता है जिसको follow ना करने से हमारे account Suspend भी हो सकता है इसलिए हमेशा instagram के rules और ragulation को follow करे |

अगर आपको ये जानना है की instagram में कौनसा rules और ragulation है तो उसको जानने के लिए आप google में जाए और search करे की Instagram Community Guidelines फिर आप first  link पर click करे और उसके बाद आप जान सकते है की क्या rules और ragulation है |

2.Temporary Delete

Temporary Delete  करने से कभी कभी हम खुद से Instagram account Temporary Delete कर देते है | अगर आपने खुद से Temporary Delete किए हो तो उसको बहुत ही आसानी से recover कर सकते है |

3.Permanently Delete 

 Permanently Delete करने से Instagram Account Delete होने का तीसरा reason ये है की जब आप खुद से Instagram account को Permanently Delete कर देते हो |

कभी कभी हम गुस्से में आ कर खुद से Instagram account को delete कर देते है |

 

Suspended Instagram Account को वापस केसे लाए

अब हम ये जानते है की अगर आपका Instagram account किसी भी वजह से Suspend हो गया है तो उस time पर हमे क्या करना चाहिए | मैं आपको कुछ step बताता हु जिसको follow करे |

Step 1  सबसे पहले इस link पर जाएं जो account open करनें के बाद आती हैं 

Step 2   उसके बाद आपको एक   form Fill करना है जिसमे आपको ये लिखना है

  • Full Name – आपका Instagram में जो भी नाम है वो लिखे
  • Your Email – आपका जो भी e-mail उस Instagram account से linked है वो लिखे
  • Your Instagram username – आपके Instagram account में जो भी username है वो लिखे
  • Your Mobile Number –  अपने Mobile number लिखे
  • Reason – इसमें आपको एक reason लिखना है | आपको एक Demo Reason दे रहा हु जो आप लिख सकते है

Dear Instagram team, please reactivate my account as soon as.

Step 3 उसके बाद Send पर क्लिक करें

इतना करने के बाद आपका Form Submitted हो जाएगा और 24 Hour के अंदर आपको एक Mail आयेगा Instagram की  तरफ से जिसमे आप देख सकते है की आपका Instagram account वापस आएगा या फिर नही |

 

Temporary Delete Instagram Account को वापस केसे लाए 

दोस्तो अगर आपका Instagram account Temporary Delete हुआ है तो उसको वापस लाने के लिए इस Process को follow करे

  •  सबसे पहले Instagram App में जाए उसके बाद Log In पर क्लिक करे
  • उसके बाद अपने Instagram का username या फिर e-mail लिखे और Next पर क्लिक करे
  • फिर Send an sms पर क्लिक करे
  • अगर आपका Instagram account में Mobile Number Connect नही है तो आपको Send an Email पर क्लिक करना है
  • उसके बाद आपके mobile number पर एक Otp आयेगा वो लिखे और फिर Next पर क्लिक करे |

इतना करने के बाद आप फिर से अपना Instagram account का use कर सकते है |

इस तरह से बड़े ही आसानी से आप अपना Instagram account को recover कर सकते है |

इन्हें भी पढ़ें

Permanently Delete Instagram Account को वापस केसे लाए 

दोस्तो अगर आपका instagram account parmanently delete हो चुका है तो उसको आप सिर्फ एक ही तरीका से वापस ला सकते है |

अगर आपका Instagram account 30 दिन पहले Delete हुआ होगा तो आप उसको वापस ला सकते है लेकिन अगर आपका Instagram account 2 महीने, 4 महीने से delete हैं तो आप उसको recover नहीं कर सकते है |

30 दिन से पहले delete हुआ instagram account को वापस लाने के लिए इस Step को फॉलो करें

  • Step  1  Instagram application को Open करे
  • Step 2   उसके बाद Log In पर click करे
  • Step  3  अपने username और password लिखे और फिर Login पर click करे

इतना करने के बाद आपका account खुल जाएगा 

 

Hacked Instagram account को recover केसे करे 

  • Instagram का Application को open करे।
  • Get help Logging in पर click करे।
  • उसके बाद  अपना इंस्टग्राम का username , number या फिर E-mailमें से किसी एक को Enter करें
  • आपके मोबाइल नंबर/e-mail पर  temporary log in के लिए एक link आएगा उस link को Open  करें।
  • अगर आपने उस जगह mobile number डाले  थे अब वहां new password enter करके के Change password पर क्लिक करें।
  • अगर आप  वहां e-mail डाले थे आपके e-mail पर एक conformation mail आएगा वहां Conform email addres पर क्लिक करना है।

आपका इंस्टाग्राम अकाउंट succesfully recovered हो गया है। अब आप tension मुक्त  होकर instagram को चला सकते हो। 

 

Q.1 मुझे अपना इंस्टाग्राम अकाउंट वापस कैसे मिलेगा?

Ans. यदि आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड जानते तो पासवर्ड लगाकर आप अपने अकाउंट वापस ले सकते हैं |

Q.2 डिसेबल्ड इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे रिकवर करें?

Ans. डिसएबल इंस्टाग्राम अकाउंट को रिकवर करने के लिए कोई तरीका नहीं है आपको अपील करनी होगी इंस्टाग्राम अकाउंट पर |

Q.3 मैं अपना इंस्टाग्राम अकाउंट क्यों नहीं खोल पा रहा हूं?

Ans. आप अपने ईमेल और पासवर्ड को डालकर अपना इंस्टाग्राम अकाउंट खोल सकते हैं इसके अलावा आप अपने इंस्टाग्राम  को अपडेट  कर सकते हैं | 

Q.4 क्या मैं 1 साल बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को फिर से सक्रिय कर सकता हूं?

Ans. हां,आप 1 साल बाद अपने अकाउंट को दोबारा चालू कर सकते हैं यदि आपने डिलीट नहीं किया है तो |

Q.5 क्या भारत में इंस्टाग्राम बैन हो जाएगा?

Ans. नहीं, भारत में इंस्टाग्राम बैन नहीं है

निष्कर्ष

दोस्तों अपने यदि अपने अकाउंट को रिकवर कर लिया है तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं इसके जरिए हमें बहुत खुशी होगी |  यदि आपके अकाउंट रिकवर होने में कोई भी समस्या आ रहे तो आप उसे भी हमें कमेंट में बता सकते हैं ताकि हम  आपकी समस्या का समाधान कर सके  |

आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो आप अपने दोस्तों और  रिश्तेदारों में इसे साझा कर सकते हैं |

Leave a Comment