CASHe App Personal Loan kaise le – [2023] CASHe App पर कितना loan मिलता है -: स्वागत है हमारी नई पोस्ट में हम आपको जानकारी देते रहते हैं कि loan कैसे लेते हैं दोस्तों अभी आप जानेंगे कि केस एप से loan कैसे लें यह ऐप हमें कितना loan दे सकता है और कितने समय के लिए loan देगा जैसा कि दोस्तों अभी आप जानते हैं कि कोई भी त्यौहार आ जाता है या कोई भी फंक्शन प्रोग्राम आ जाता है तो हमें उस समय पैसों की जरूरत है होती है और हम उनको थोड़ी थोड़ी करके वापस भी लौटा देते हैं
लेकिन हमें पैसे एक साथ में कौन देगा तो यह जानने के लिए आप इस पोस्ट को अंत तक जरूरत पड़े हम आपको आज बताएंगे कि आप कैसे फोन से loan के लिए apply कैसे करेंगे और आपको इसमें कौन से कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी यह सारी जानकारी हम आपको इस पोस्ट में लेंगे और बताएंगे कि आप घर बैठे आसानी से loan के लिए apply कैसे कर सकते हैं
अगर दोस्तों आप भी जानना चाहते हैं कि CASHe App से loan कैसे लें या CASHe App से loan लेने के लिए हमें क्या योग्यता चाहिए अगर आप इसकी स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को जानना चाहते हैं और इसके लिए क्या पात्रता की जरूरत है और यहां से में कितना loan मिल सकता है कितने समय के लिए मिल सकता है हमें कितनी ब्याज दर देनी होगी यह सब जानकारी हम इस पोस्ट में देंगे तो आइए शुरू करते हैं आज की हमारी पोस्ट जिसमें हम बताएंगे कि CASHe Personal loan के लिए apply कैसे करें
CASHe Personal Loan App क्या है ?
CASHe App Personal loan App एक ऐसी एप्लीकेशन है जो आपको घर बैठे मोबाइल फोन की सहायता से आपको ढूंढ उपलब्ध करवाने में सहायता करती है यह एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर में बहुत ही आसानी से मिल जाएगी और आप इसको Download करके और अपने दस्तावेज को अपलोड करके इससे आसानी से loan के लिए अप्रूवल लगा सकते हैं यह एक बहुत ही विश्वसनीय ऐप है इसका उपयोग लाखों लोग कर रहे हैं और लाखों लोगों ने यहां से loan के लिए apply भी किया है
अगर आप भी जानना चाहते हैं कि केस Personal loan App से loan कैसे लें तो नीचे दिए गए इंसटैक्स को फॉलो करें और इससे संबंधित सारी जानकारी को इकट्ठा करें उसके बाद में आपको सिंपल ऐप को Download करके टाइप की सहायता से लोडिंग करने के बाद आपको loan के लिए apply कर देना है |
App Name | CASHe App |
Loan Ka Type | Personal Loan |
Interest Rate | 30.42% प्रतिवर्ष (अनुमानित) |
Processing Fee | 90 दिनों के लिए loan ले रहे हैं तो आपको 1% और ₹500 |
लोन की राशि | एक हजार रुपए से लेकर ₹200000 तक |
CASHe App से loan कैसे ले Step By Step Process
CASHe Personal loan Apps वेदर ऑफ loan के लिए apply करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें और जाने के loan के लिए apply कैसे कर सकते हैं
- सबसे पहले अपने मोबाइल में इस एप्लीकेशन को Download करना है अपने किसी भी ब्राउज़र की सहायता से आप प्ले स्टोर से Download कर सकते हैं |
- उसके बाद में अपने नंबर की सहायता से या जीमेल अकाउंट की सहायता से इसमें लोगिन कर लेना है |
- उसके बाद में यह आपसे आपकी Personal जानकारी जैसे आपका फोन नंबर आपका नाम आपका पता यह सब आपको इसे डालना है और सबमिट करना है |
- अब यहां पर आपको अपना loan दर्ज करना है कि आपको loan की राशि कितना चाहिए और कितने समय के लिए चाहिए यहां से आप ₹1000 के लिए भी loan apply कर सकते हैं अवधि 90, 180, 270, 365 और 540 दिनों तक हो सकती है।
- loan के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास जितने भी आपके डॉक्यूमेंट है उनमें से आपको कुछ डॉक्यूमेंट भी इसमें अपलोड करने होंगे जिनके लिस्ट हम आपको दे देंगे
- जब आप इस एप्लीकेशन में अपने डॉक्यूमेंट डाल देंगे तो यह ऐप आपके डॉक्यूमेंट की जांच करेगा अगर आपके सारे डॉक्यूमेंट सही पाए जाते हैं तो आपको loan के लिए अनुमति दे देगा
- जब आपको loan के लिए अप्रूवल मिल जाएगा तो डायरेक्ट आपके अकाउंट में पैसा डाल दिया जाएगा |
इन्हें भी पढ़ें
- HDFC Credit Card Apply kaise kare : HDFC Credit Card Apply करने का आसान तरीका
- Airtel Payment Bank Account Open Kaise Kare – Eligibility,Key features
- प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2023 : मुद्रा ऋण दस्तावेज Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana (PMMY)
- Secured Vs Unsecured loan : Secured और Unsecured लोन में क्या है अंतर
- Top Up loan : Top Up loan Kaise Le ? होम Top up लोन ब्याज दरें, नियम व शर्तें,
- Mobikwik Se Loan Kaise Le : Mobikwik से लोन कैसे ले Apply Online
- Money view App Se loan Kaise le – यहां मिलेगा 50000 तक का लोन
- Nira App से loan कैसे ले (Nira App Se Loan Kaise Le) 1 Lakh तक का लोन
CASHe App से loan लेने की पात्रता (Eligibility Criteria)
जैसा कि दोस्तों आप जानते हैं कि अगर हम कहीं से loan लेते हैं तो हमें उस loan के लिए योग्य होना भी जरूरी है तो हमें योग्य होने के लिए कौन सी पात्रता होना जरूरी है यह जानकारी भी आपके लिए बेहद जरूरी है तो नीचे दिए गए बिंदुओं को ध्यान से पढ़ें और जानें कि आपको loan लेने के लिए कौन सी पात्रता की जरूरत होगी
- आपकी उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए
- आपके पास भारत की नागरिकता होनी चाहिए
- सिबिल स्कोर 700 प्लस होना चाहिए
- आपके पास मासिक आय का एक निश्चित स्त्रोत होना चाहिए जिससे
- आप 1 माह के ₹15000 कमाते हैं
- आपकी सैलरी डायरेक्ट आपके अकाउंट में आती हो
CASHe App से loan लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Important Document)
loan लेने के लिए आपको जो डॉक्यूमेंट चाहिए वह डॉक्यूमेंट कौनसे – कौनसे हैं loan लेते समय इन डाक्यूमेंट्स को अपने साथ में लेकर ही बैठे जब आप loan के लिए apply कर रहे हैं या किसी से करवा रहे हैं डॉक्यूमेंट निम्न प्रकार से होंगे
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक अकाउंट पासबुक और पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप
- आपके रहने का स्टार ग्रुप जिसमें आप ड्राइविंग लाइसेंस बिजली बिल का उपयोग कर सकते हैं
- आपको अपनी आईडी के लिए एक ग्रुप देना होगा जिसमें आप कॉल भी डॉक्यूमेंट सबमिट कर सकते हैं |
CASHe App पर कितना loan मिलता है (Loan Amount)
CASHe एप से कितना loan मिलेगा दोस्तों आपको बता देते हैं सबसे पहले आपको यह जानकारी लेना जरूरी है कि आपको यहां से loan कितना मिलेगा अगर आपको ₹100000 की जरूरत है और आपको यहां से मात्र ₹50000 मिल रहे हैं तो उसमें आपका काम नहीं बनेगा और फिर आपको दूसरी जगह पर जाना होगा जिससे आपको प्रॉब्लम हो सकती है तो आप सबसे पहले यह जरूर जाने कि आपको यहां से कितना loan मिलेगा
जहां तक हम CASHe App loan के बारे में जानते हैं तो यह ऐप हमें एक हजार रुपए से लेकर ₹200000 तक का Personal loan उपलब्ध करवाता है अगर आप इससे भी ज्यादा जानकारी लेना चाहते हैं तो जब आप अपने डॉक्यूमेंट करते हैं तो यह आपको इसके बारे में जानकारी देता है या आपके क्रेडिट कार्ड की प्रोफाइल पर भी निर्भर करता है कि आपको कितना देगा
CASHe App loan पर कितना ब्याज लगता है (Interest Rate)
अगर आप CASHe App से loan लेने की सोच रहे हैं तो आपको सबसे पहले अपने लिए अप्रूवल लगाना है और उसके बाद में आपको अपना EMI कैलकुलेटर करना है अगर आपका यहां पर इंटरेस्ट रेट ज्यादा लग रहा है तो आपको ईएमआई भी ज्यादा देना होगा जो आपको आगे जाकर बहुत ज्यादा परेशान कर सकता है तो जब भी आप कैसे ऐप से loan लेते हैं तो अपने डॉक्यूमेंट को अपलोड करके अपने इंटरेस्ट रेट की जानकारी अवश्य लें या फिर आप कस्टमर केयर से बात करके भी अपने लिए loan के बारे में जानकारी या फिर इंटरेस्ट रेट के बारे में जानकारी ले सकते हैं
CASHe App पर loan कितने समय के लिए मिलता है (Tenure)
CASHe app loan में 3 महीनों से लेकर 12 महीनों तक loan के लिए समय देता है हम इसमें से किसी भी समय को चुन सकते हैं और अपने लिए सही समय का चुनाव कर सकते हैं उसका सही समय पर कैसे मिटा सकते हैं
CASHe App पर प्रोसेसिंग फीस
CASHe App से loan लेते समय में आप कुछ प्रोसेसिंग फीस भी जमा करनी होगी जो कि कुछ इस प्रकार से होगी
- अगर आप कम समय के लिए loan ले रहे हैं मान लीजिए कि आप 90 दिनों के लिए loan ले रहे हैं तो आपको 1% फीस और ₹500 भुगतान करने होंगे
- अगर आप ज्यादा समय के लिए loan ले रहे हैं जैसे कि आप 180 दिन या 270 या फिर 1 Year तो इसमें आपको 2% और 1200 रुपए देने होंगे
CASHe Personal Loan App Contact Details
अगर आपको CASHe Personal loan एप में loan लेते समय किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप इनकी ईमेल आईडी से इन से संपर्क करके उनका से सहायता मांग सकते हैं
Email i’d -: support@CASHe .co.in
CASHe App की विशेषताएं
CASHe एप की विशेषताएं कुछ इस प्रकार है -:
- यहां से loan लेने के लिए आपको किसी भी तीसरे व्यक्ति की जरूरत नहीं पड़ती आप की गारंटी देने के लिए
- यहां से आपको ₹1000 से लेकर ₹200000 तक का Personal loan मिल जाता है
- loan डायरेक्ट आपके खाते में डाल दिया जाता है किसी भी प्रकार की झंझट नहीं होती है
- इसके अंदर हमें बिल्कुल भी कागजी कार्रवाई नहीं करनी होती हमारे सारे डॉक्यूमेंट ऑनलाइन सबमिट करने होते हैं
- loan अप्रूवल मिलते ही हमें इन्फॉर्म कर दिया जाता है और कम समय में ही हमें इसके बारे में जानकारी भी दे दी जाती है कि आपको loan मिलेगा या नहीं
- और इसका री – पेमेंट करने के लिए भी हमारे पास पेमेंट के सारे मेथड उपलब्ध है |
CASHe App Personal Loan kaise le – निष्कर्ष
आज हमने आपको बताया कि आप घर बैठे कैसे loan से loan के लिए apply कैसे रह सकते हैं दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको कैसी लगी और हमने आपको इस आई डी कार्ड में कैसे loan से loan लेने की सभी जानकारी देने का प्रयास किया उससे जुड़ी जानकारी भी देने का आपका आपको हमने बताया तो दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को कमेंट करें और अपनी उन सभी दोस्तों के साथ शेयर करें जो loan के लिए apply करना चाहते हैं
हम आपके लिए इस प्रकार की पोस्ट हर रोज तैयार करके लाते रहते हैं तो आप हमारी साइट पर हर रोज विजिट जरूर करें जिससे कि आपको अपनी समस्याओं का समाधान मिल सके हम हिंदी पाठकों के लिए ऐसी जानकारियां उपलब्ध करवाते रहते हैं |
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ( FAQs ) – CASHe App Personal Loan
Q.1 CASHe एप पर कितना loan मिलता है ?
Ans. Cache एप से हम ₹1000 से लेकर ₹200000 तक का इंस्टेंट Personal loan ले सकते हैं
Q.2 CASHe एप में loan राशि पर कितना ब्याज लगता है ?
Ans. CASHe एप loan लेते समय आपको यह जानकारी वहीं से अच्छे से उपलब्ध होगी लेकिन हम आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि आपकी loan राशि का 30.40% तक आपको इंटरेस्ट रेट देना हो सकता है
Q.3 CASHe एप से loan के लिए आवेदन कैसे करें ?
Ans. CASHe एप से loan लेने के लिए आवेदन की सारी जानकारी हमने आपको ऊपर इसी पोस्ट में दी है उसे ध्यान से पढ़े और जाने की CASHe एप से loan के लिए apply कैसे करें
Q.4 CASHe एप पर हमें कितने समय के लिए loan दिया जाता है?
Ans. यहां पर हमें 6 महीनों से लेकर 12 महीने तक loan उपलब्ध कराया जा सकता है और हम यह अपने हिसाब से चयन कर सकते हैं क्या मैं कितने समय में बहुत चुकाना है |
Q.5 5 मिनट में loan के लिए apply कैसे करें ?
Ans. अभी हमने आपको बताया है CASHe एप्लीकेशन के बारे में आप अगर चाहते हैं तो यहां से भी 5 मिनट में दौड़ के लिए पूर्वक लगा सकते हैं अगर आपके पास सारी योग्यता डॉक्यूमेंट है तो