Call par gana lagane wala app – मोबाइल कॉल पर गाना लगाने वाला ऐप , Call par gana lagane wala app download – दूसरा आपने देखा होगा कि लोग अपने अलग-अलग फोन के ऊपर अलग-अलग प्रकार का गाना लगाते हैं और कॉल आने पर वह गाना बजने लगता है , आप भी चाहते होंगे कि मैं भी अपने मोबाइल में वह गाना लगा हूं और अपने मन पसंदीदा गाने को अपने मोबाइल की कॉलर ट्यून बनाएं , चाहे वह सिम आपकी एयरटेल की हो जिओ की हो या vodafone-idea ही हो
कॉल पर गाना लगाने वाला ऐप्स – call par gana lagane wala app इस लेख को आप ध्यान पूर्वक देखें इसमें आप जाने वाले हैं कॉल पर गाने लगाने वाला ऐप कौन कौन सा है, हर अलग-अलग कंपनी की सिम के लिए अलग-अलग Application का उपयोग करेंगे और देखेंगे किस प्रकार से आप उन Application के माध्यम से अपने कॉल पर गाना लगा सकते हैं |
Call par gana lagane wala app – मोबाइल कॉल पर गाना लगाने वाला ऐप
Call par gana lagane wala app – कॉल पर गाना लगाने वाले एप्स तो कई सारे हैं लेकिन आपको अपनी सिम की कंपनी के हिसाब से Application का उपयोग करना है जिस कंपनी का सिम उपयोग करते हो वह सिम आपको काफी कुछ एक सुविधाएं फ्री में देती है उनमें से एक है मोबाइल पर कॉलर ट्यून सर्विस चलिए विस्तारपूर्वक जानते हैं किस प्रकार से आप एयरटेल जियो और VI की सिम में कॉलर ट्यून लगाओगे
My jio Savan – जिओ म्यूजिक से कॉल पर गाना लगाएं
दोस्तों यदि आप जियो सिम का इस्तेमाल करते हैं तो जिओ सिम काफी अच्छी सर्विस लेकर आई है आपके लिए इसमें आप जियो सिम के माध्यम से अपने कॉल पर गाना लगा सकते हैं इसके लिए आपको कुछ नहीं करना है
- सर्वप्रथम माय जियो Application को डाउनलोड करके इंस्टॉल करना है
- Application को ओपन करके अपने गाने का चुनाव करें
- अपने चुनाव वित्त गाने को कॉलर ट्यून लगाने के लिए सिलेक्ट करें
- आपका गाना आपके कॉलर ट्यून पर लग जाएगा आपकी सिम जिओ की होनी चाहिए
Airtel wynk music app – एयरटेल विंक ऐप से कॉल पर गाना लगाएं
दोस्ती आप भी एयरटेल की सिम का उपयोग करते हो अपने कॉल लगाने के लिए और इंटरनेट के लिए तो आप एयरटेल के विंक म्यूजिक एप से अपना मन पसंदीदा गाना अपने कॉलर ट्यून बना सकते हैं और अपने कॉल पर गाना सेट करके आनंद ले सकते हैं
अपने कॉल पर गाना लगाने के लिए आपको कुछ इसका पालन करना होगा उसके बाद में आप एयरटेल की सिम में कॉल पर गाना लगा पाएंगे
- एयरटेल विंक म्यूजिक एप प्ले स्टोर से डाउनलोड करें
- अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें
- अपने गाने का चुनाव करें
- एयरटेल कॉलर ट्यून के ऑप्शन पर क्लिक करें
- गाना सफलतापूर्वक आपके कॉल पर लग जाएगा
vi music app – वोडाफोन आइडिया की सिम में गाना लगाएं
यदि आप अपने मोबाइल में vi की सिम का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए भी बहुत अच्छा है क्योंकि vi कंपनी अपने ग्राहकों के लिए बहुत ही अच्छे अच्छे ऑफर लेकर आती है और उसी ऑफर के अंदर आपको फ्री में कॉल पर गाना लगाने के लिए Application लेकर आई है यदि आपको भी vi सिम के ऊपर अपने कॉल में गाना लगाना है तो उसके लिए
- सर्वप्रथम vi Application प्ले स्टोर से डाउनलोड करें
- अपने vi के नंबर से उसमें लॉगिन करें
- अब ऑडियो के सेक्शन में जाएं और अपने गाने का चुनाव करें
- सेट ए कॉलर ट्यून के ऑप्शन पर क्लिक करें
- सफलतापूर्वक आप अपने गाने को कॉलर ट्यून बना पाएंगे
इन्हें भी पढ़ें –
- WhatsApp per khud ko Unblock Kaise kare – 2023 में व्हाट्सएप पर खुद को अनब्लॉक कैसे करें
- Photo Par Gana Lagane Wala Apps – Top 10 फोटो पर गाना बनाने वाले Apps
- Do video jodne wala app Download – 2 video ko jodne wala app
- डिजिटल मार्केटिंग क्या होती है – Digital marketing kya hai | डिजिटल मार्केटिंग के क्या फायदे और नुकसान
- Block number par call kaise kare – Top 5+ Apps Block Number Par Call Karne Wala
Call per gane Lagane wale other App – अन्य कॉल पर गाने लगाने वाले ऐप
Gaana App – दोस्तों आज के समय gaana.com और गाना एप काफी ज्यादा उपस्थित हो रहा है लोग आज के समय बहुत ज्यादा गाना एप का उपयोग कर रहे हैं अपने कॉल पर गाना लगाने के लिए यह कॉल पर गाना लगाने के लिए बहुत अच्छा Application है आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं इसका इस्तेमाल कर सकते हैं प्रक्रिया ऊपर वाली ही रहेगी
Resso music app – रेसो म्यूजिक ऐप भी आज के समय पर बहुत ज्यादा प्रसिद्ध हो रहा है आपने भी देखा होगा यूट्यूब पर गूगल पर और फेसबुक पर काफी ज्यादा इसके एडवर्टाइज आते हैं तो आप इसका उपयोग करके अपना मन पसंदीदा गाना को अपने कॉल पर लगा सकते हैं वह भी फ्री में
Spotify music app – स्पॉटिफाई म्यूजिक एप्स आज के समय ऑनलाइन म्यूजिक स्ट्रीमिंग का बहुत अच्छा प्लेटफार्म बन गया है ऐसे में आप भी इस Application के माध्यम से अपने मनपसंद गाने को सुन सकते हैं और अपने एक कॉल पर लगा सकते हैं हालांकि यह इस सुविधा का को चार्ज कर सकता है
Google Play Music – गूगल की तरफ से आया यह गूगल प्ले म्यूजिक बहुत ही अच्छा है यह बिल्कुल फ्री Application है इसमें आप बहुत सारे गाने फ्री में सुन सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं ऐसे में आप अपने कॉल पर गाना लगाने के लिए इस Application का उपयोग कर सकते हैं हालांकि यह सुविधा के लिए चार्ज ले सकता है
YouTube music – यूट्यूब म्यूजिक अभी नया नया आया है मार्केट में ऑनलाइन म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म में यह अपनी पकड़ बना रखा है और अपनी नई पहचान बना रहा है तो ऐसे में आप यूट्यूब म्यूजिक से भी अपने कॉल पर गाना लगाने के लिए कोशिश कर सकते हैं हालांकि यह फीचर अभी इसमें नहीं आया है लेकिन फिर भी आप उसको एक बार देख सकते हैं
कॉल पर गाना लगाने वाला ऐप आपको तो काफी सारे मिल जाएंगे लेकिन काफी सारे Application में यह सर्विस पैसों में होती है अर्थात काफी सारे पेड़ कॉल पर गाना लगाने वाले ऐप आपको मिल जाएंगे तो ऐसे में फ्री वाले Application का आप उपयोग कर सकते हो हालांकि आपके लिए ऊपर के तीन ही Application बहुत अच्छे हैं तो इनका उपयोग आप अपने कॉल पर गाना लगाने के लिए कर सकते हैं
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ( FAQs )
Q.1 जिओ सिम में कॉल पर गाना कैसे लगाएं
Ans. जिओ सिम में कॉल पर कॉल लगाने के लिए आपको माय जिओ ऐप का उपयोग करना होगा |
Q.2 एयरटेल सिम में कॉल पर गाना कैसे लगाएं
Ans. एयरटेल थैंक्स एप की मदद से आप एयरटेल में कॉल पर गाना गा सकते हैं एयरटेल थैंक्स से बहुत ही अच्छा है |
Q.3 वोडाफोन आइडिया सिम में कॉल पर गाना कैसे लगाएं
Ans. वोडाफोन आइडिया की सिम में कॉल तो जाने लगाने के लिए आप Vi ऐप का उपयोग कर सकते हैं |