Bora Band Trading क्या है ? Bora Band Trading Real aur fake in Hindi जानिए सच्चाई – Bora Band Trading news today in hindi

5/5 - (2 votes)

Bora Band Trading kya hai in hindi , Bora Band Trading in hindi, Bora Band Trading Real aur fake in Hindi , Bora Band Trading app details in hindi – दोस्तों हाल ही के दिनों में काफी सारी नकली नकली ट्रेडिंग एप्लीकेशन मार्केट में आ रही है जो लोगों से एप्लीकेशन में इन्वेस्टमेंट करवाती है और इन्वेस्टमेंट के बदले उनको कमीशन के रूप में पैसा देती है और लोगों से आगे से आगे रेफर करने पर भी उनको कमीशन देती है यह मार्केट में काफी ज्यादा प्रचलन में आ गया है 

मार्केट में उनके एजेंट फिक्स होते हैं जो आपको उनका एडवर्टाइज करके बताएंगे और उनकी खूबियों के बारे में बताएंगे इसी क्रम में एक और नया ट्रेडिंग एप्लीकेशन आ चुका है जिसका नाम है Bora Band Trading एप्लीकेशन है और इसकी एक वेबसाइट भी है जो कथित तौर पर अपने आपको क्रिप्टोकरंसी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म बताता है 

आज के समय हजारों लोगों ने Bora Band Trading app के अंदर अपना पैसा इन्वेस्ट किया है और लोगों को रेफर कर के और उनसे डाउनलोड करवा कर उनके रैसल का 30% जमा राशि इनाम के रूप में प्राप्त कर रहे हैं काफी ज्यादा लोग आज भी इसको लेकर संशय में हैं 

Bora Band Trading kya hai in hindi , Bora Band Trading in hindi, Bora Band Trading Real aur fake in Hindi , Bora Band Trading app details in hindi Bora Band Trading के बारे में जानने के लिए आपको यह लेख पूरा पढ़ना है लेख के अंत तक आप जान जाओगे कि यह कितना असली है और कितना नकली है चलिए विस्तारपूर्वक जानते हैं 

Bora Band Trading kya hai in hindi

Bora Band Trading kya hai in hindi – बोरा बैंड ट्रेडिंग क्या है ? 

Bora Band Trading ट्रेडिंग एप एक कथित तौर पर क्रिप्टोकरंसी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है जिसका मुख्य कार्यक्रम सेटिंग करवानी और एक्सचेंज पर लोगों के द्वारा इन्वेस्टमेंट करवाना है , लेकिन यह सत्य नहीं है क्योंकि यह एक नकली और फर्जी वेबसाइट है , इसका एप्लीकेशन भी बहुत ही ज्यादा नकली है यहां पर कोई भी सरकारी सर्टिफिकेट उपलब्ध नहीं है

Bora Band Trading ट्रेडिंग एप्लीकेशन को काफी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड करके उसमें इन्वेस्टमेंट कर दिया था और लोगों का पैसा इस टाइम अटका हुआ है  स्प्रेडिंग एप्लीकेशन को उस लोगों के द्वारा ही संचालित किया जा रहा है और उन्होंने Bora Band Trading नामक यह एप्लीकेशन और ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म BORA नामक क्रिप्टोकरंसी के ऊपर रखा है जिससे लोगों को यह विश्वास दिला सके कि यह बिल्कुल एकॉसेंट्रिक कॉइन है और वेबसाइट है जहां से आप क्रिप्टोकरंसी में इन्वेस्टमेंट करके पैसे कमा सकते हैं 

Bora Band Trading app details in hindi – Bora Band Trading app के बारे में

Application NameBora Band Trading
Size36 MB
Review4.4 Stars
Ratings3K
Downloadlakh
Released on2022
About Crypto currency trading investment
Required OSAndroid 5.0 and up

इन्हें भी पढ़ें

Bora Band Trading app Download kaise kare  – Bora Band Trading app डाउनलोड कैसे करें 

आपने देखा होगा कि Bora Band Trading प्ले स्टोर पर नहीं है इसका एक एप्लीकेशन आता है जो कि आपको इसी की वेबसाइट पर मिलेगा और आपको वहीं से डाउनलोड करने और इंस्टॉल करने को मिलता है 

  • सबसे पहले गूगल सर्च बार को ओपन करें 
  • इसके बाद, प्ले स्टोर के सर्च टाइप में Bora Band Trading लिखकर सर्च करें 
  • इसके बाद, सबसे ऊपर में Bora Band Trading एप्लीकेशन दिखाई देगा। 
  • उसको अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल कर लीजिए 

Bora Band Trading is real or fake in hindi – Bora Band Trading app रियल है या फेक 

Bora Band Trading ऐप एक नकली और फर्जी ट्रेडिंग एप्लीकेशन है जो अपने आपको क्रिप्टोकरंसी इन्वेस्टिंग और ट्रेडिंग एप्लीकेशन बताते हैं यह एप्लीकेशन भारत में कुछ ही लोगों के द्वारा संचालित की जा रही है और लोगों के इन्वेस्टमेंट का पैसा इनके द्वारा लिया जा रहा है और बाद में यह उस पैसे को लेकर रफूचक्कर हो जाते हैं 

Bora Band Trading app is real or fake है या नहीं इस संबंध में बात एक ही है कि Bora Band Trading app एक नकली और फर्जी एप्लीकेशन है जिसके पीछे कोई कंपनी नहीं है फुल अथॉरिटी नहीं है कोई भी भारतीय गवर्नमेंट से अनुमति नहीं ली है जिसके माध्यम से यह ट्रेडिंग करवा सके और आपके पैसे मुनाफे के रूप में आपको वापस दे सके

Bora Band Trading news today in hindi 

हाल ही में महाराष्ट्र में भंडारा नामक जगह पर Bora Band Trading नामक एप्लीकेशन के माध्यम से लोगों को ठगे जाने और उनके पैसे हड़प ले जाने की एक खबर आई है जिसमें लगभग लाखों रुपयों का घपला हुआ है और लोग अपने पैसे दुगने करने के लालच में इस एप्लीकेशन पर आए थे और लोग लगभग  लाखों रुपए का इन्वेस्टमेंट कर चुके थे और उनको अच्छा खासा नुकसान हुआ है

अभी वहां के एसपी ने इन सभी एप्लीकेशन पर नकेल कसने की बात कही है और आईटी सिस्टम से इस पर सख्ती से कार्यवाही करने की बात कही है तथा वहां से पैसा रिकवर करने का भी आश्वासन दिया है 

निष्कर्ष 

आशा करते हैं कि आपको यह लेख अच्छा लगा होगा और आपको यह जानकारी Bora Band Trading kya hai in hindi , Bora Band Trading in hindi, Bora Band Trading Real aur fake in Hindi , Bora Band Trading app details in hindi दोस्तों ऐसी फर्जी एप्लीकेशन से बचके रहें और आपका पैसा आपकी जिम्मेदारी है किसी भी इन्वेस्टमेंट एप्लीकेशन पर जल्दी से भरोसा ना करें

Leave a Comment