Bank of Baroda Credit Card kaise banaye , credit card बनाने का तरीका -: bank of baroda अपने ग्राहकों को बहुत सारी वित्तीय सुविधाओं का प्रावधान करता है उसमें से एक है credit card की सुविधा जिसके बारे में आज हम बात करेंगे credit card क्या है और credit card किस काम के लिए उपयोग किया जाता है और bank of baroda में credit card के लिए कैसे apply करें यह सारी जानकारी हम इस पोस्ट के अंदर हिंदी में जानेंगे
अगर आप भी जानना चाहते हैं कि हम bank of baroda के credit card apply कैसे करें तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें और जाने की आप bank of baroda से credit card के लिए apply कैसे कर सकते हैं तो आइए जानते हैं bank of baroda से credit card कैसे apply करें
Bank of Baroda Credit Card क्या है – Bank of Baroda Credit Card
bank अपने कस्टमर को एक अच्छी सुविधा उपलब्ध करवाना चाहते हैं और वह पूरा प्रयास करते हैं कि ग्राहक हमारे सुविधाओं से संतुष्ट हो उसके अंदर ही bank of baroda ने एक credit card की व्यवस्था की है credit card की सहायता से आप कहीं से भी सामान को खरीद सकते हैं
और आप अपने account की लिमिट तक पेमेंट को होल्ड भी कर सकते हैं साथ इसकी सहायता से ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हो और भी बहुत सारे काम आप इसकी सहायता से कर सकते हैं इससे ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारी पोस्ट को पढ़िए जिसके बारे में हमने credit card की सारी जानकारी दी है
Bank of Baroda Credit Card के लाभ क्या है (What are the benefits of Bank of Baroda Credit Card)
- बिना किसी आय प्रमाण के 15,000 या उससे अधिक की सावधि जमा पर गारंटी जारी करना।
- सभी खर्चों पर 1% कैशबैक।
- ईंधन अधिभार छूट
- शून्य प्रथम वर्ष और वार्षिक शुल्क।
इन्हें भी पढ़ें
- Bank of Baroda Car loan in hindi – बैंक ऑफ बड़ौदा से कार लोन कैसे लें
- Bank of Baroda Bike Loan – बैंक ऑफ बड़ौदा बाइक लोन कैसे लें पूरी जानकारी
- Bank Of Baroda Bank Se Personal Loan kaise le – बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले
- CIBIL score kaise badhaye – cibil score बढ़ाने के लिए ध्यान रखें प्रमुख बातें
- Personal loan kya hai – Personal loan kaise le
- 8th Pass Marksheet Loan Kaise Le – 8वीं पास मार्कशीट लोन कैसे ले
bank of baroda का credit card ऑनलाइन कैसे Apply करें – Bank of Baroda Credit Card Online Apply
- सबसे पहले आपको bank of baroda credit card की अधिकारी website पर जाना होगा यहां पर क्लिक करके जा सकते हैं
- अब आप bank of baroda की ऑफिशियल website पर आ गए हैं
- अब आपको इसके अंदर एक credit card का ऑप्शन दिखाई देगा उसके ऊपर आपको क्लिक करना है
- अब आपके सामने वह सारे credit card आ जाएंगे जब bank of baroda उपलब्ध करवाता है
- आप जिसको भी apply करना चाहते हैं उसके नीचे apply का बटन दिखाई देगा apply ना ऊपर क्लिक करें और apply के लिए आवेदन करें
- ऑफलाइन हो पर क्लिक करते ही आपके सामने एक form ओपन होगा
- अब आपको इसके अंदर मांगी गई आपकी पर्सनल इंफॉर्मेशन या कोई अन्य जानकारी दो कि credit card से रिलेटेड हो वह आपको देनी है
- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसको आप इसमें सबमिट करें
- अब आपको bank से फोन आएगा और आप फोन की बात जांच पड़ताल करने पर आपका credit card apply कर दिया जाएगा
bank of baroda credit card offline कैसे बनवाएं – bank of baroda credit card kaise banaye
आप bank of baroda का credit card online apply करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले bank of baroda की bank शाखा में जाना है अगर आपका account जिसमें है वहां पर जाते हैं तो अच्छा रहेगा और आपको वहां से credit card के अधिकारी से मिलना है उसे के द्वारा आपको एक form दिया जाएगा आपको उस form में अपने सभी document अटैच करने हैं
और उसके अंदर दी गई जानकारी को भर देना है उसके बाद उस form को bank में जमा करा दें अब आप की जानकारी की जांच पड़ताल की जाएगी किसी अधिकारी द्वारा और अगर आपकी सारी जानकारी सही निकलती है तो आप का credit card आपके घर तक पहुंचा दिया जाता है डाक के माध्यम से इस प्रकार आप ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हैं
bank of baroda पात्रता- Bank of Baroda Eligibility
- आपकी उम्र कम से कम 21 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 65 वर्ष होनी चाहिए
- आवेदन कर्ता कोई नौकरी या फिर खुद का बिजनेस करता होना चाहिए
- आवेदन कर्ता भारत का नागरिक होना चाहिए
- आवेदन कर्ता का सिविल स्कोर कम से कम 750+ होना चाहिए
bank of baroda credit card के लिए आवश्यक दस्तावेज – Documents Required for Bank of Baroda Credit Card
bank of baroda से अगर आप credit card के लिए apply करना चाहते हैं तो दोस्तों आपको कुछ दस्तावेज की जरूरत होगी तो आवे दस्तावेज अपने साथ जरूर लेकर जाएं जो कि निम्न प्रकार से है-:
- आधार card
- पैन कार्ड
- पहचान पत्र
- ड्राइविंग लाइसेंस
- वोटर आईडी कार्ड
- पता प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पासपोर्ट
- आय प्रमाण पत्र
- कोई सरकारी आईडी जिसमें आपका फोटो लगाओ
निष्कर्ष
आज हमने आपको बताया कि आप bank of baroda से credit card कैसे apply कर सकते हैं तो दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको कैसी लगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो comment box में comment करके जरूर बताएं और अपने उन सभी दोस्तों के साथ शेयर करें जो बैंक ऑफ बड़ौदा में अपना account ओपन करवा रहे हैं या पहले से उनका account है
जिससे उनको भी कुछ फायदा मिल सके अगर आप किसी भी प्रकार की जानकारी लेना चाहते हैं तो आप हमें comment box में पूछ सकते हैं और अगर आप इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर करते हैं या फिर आप इसके बारे में कुछ राय देना चाहते हैं तो आप comment box में दे सकते हैं |
संबंधित प्रश्न – ( FAQs )
Q.1 credit card कितने दिनों में बनकर घर पर आ जाता है
Ans. credit card बनने में कम से कम 7 दिन और ज्यादा से ज्यादा 10 दिन लगते हैं और उसके बाद में डायरेक्ट हमारे घर पर पहुंचा दिया जाता है
Q.2 credit card के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए
Ans- credit card apply करना चाहते हैं तो आपकी कम से कम ₹25000 एक माह की सैलरी होनी चाहिए तो भी आप credit card के लिए apply कर सकते हैं
Q.3 credit card की लिमिट कितनी होती है
Ans. credit card की लिमिट ऑनलाइन अगर खर्च की बात की जाए तो हम ₹50000 तक की पेमेंट का उपयोग कर सकते हैं लेकिन अगर हम केस के अंदर लेना चाहते हैं तो हम ₹10000 ही ले सकते हैं तो हम ज्यादा से ज्यादा ₹50000 तक credit card से पैसों का उपयोग कर सकते हैं
Q.4 credit card कितने प्रकार के होते हैं?
Ans – credit card 7 प्रकार के होते हैं
Q.5 credit card का बिल न भरने पर क्या होगा?
Ans – अगर आप credit card का बिल नहीं भरते हैं तो आपका सिविल कोड डाउन कर दिया जाता है जिससे आपको आगे चलकर कर्जा लेने में भी परेशानी हो सकती है और आपको बहुत सारी परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है और आपसे इसके एक्स्ट्रा पैसा भी लिया जा सकता है और आपके ऊपर कार्रवाई भी की जा सकती है तो ध्यान रखें कि ऐसी गलती ना करें