Bank of Baroda Car loan in hindi – [2024] बैंक ऑफ बड़ौदा से कार लोन कैसे लें | लाभ/विशेषताएं,online apply

5/5 - (1 vote)

बैंक ऑफ बड़ौदा से कार लोन कैसे लें Bank of Baroda car loan in hindi  :- दोस्तों आज की इस post के माध्यम से हम बात करेंगे कि Bank of Baroda से कार लोन कैसे लें तो अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक से  कार लोन लेना चाहते हैं तो इस post को पूरा पढ़ें आपको Bank of Baroda कार लोन के बारे में पूरी जानकारी दी गई है 

हर व्यक्ति का अपना एक सपना होता है कि मेरे पास भी एक कार हो लेकिन इस सपने को पूरा करते करते उन्हें कई साल लग जाते हैं फिर भी कार लेने के लिए इकट्ठे पैसे नहीं होते हैं तो दोस्तों अगर आप कार लेना चाहते हैं और कार लेने के लिए आपके पास इकट्ठे पैसे नहीं है तो आप लोन लेकर भी कार ले सकते हैं और उस लोन को आसान किस्तों द्वारा वापस जमा करवा सकते हैं

तो आज की इस post के माध्यम से हम आपको Bank of Baroda से कार लोन कैसे लें मतलब Bank of Baroda से नई कार खरीदने के लिए लोन कैसे लें इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे

Bank of Baroda Car loan in hindi

Table of Contents

Bank of Baroda कार लोन क्या है :- Bank of Baroda car loan in hindi 

Bank of Baroda द्वारा नई या पुरानी कार खरीदने के लिए लोन राशि दी जाती है उसे Bank of Baroda कार लोन कहते हैं अगर हम साधारण भाषा में बात करें तो Bank of Baroda द्वारा हमें कार खरीदने के लिए जो लोन दिया जाता है जिससे हम कार खरीदते हैं उसे Bank of Baroda कार लोन कहते हैं

अगर कार लोन apply के बारे में बात करें तो कार लोन के लिए हम दो तरीकों से apply कर सकते हैं online तरीके से और offline तरीके से तो नीचे हम स्टेप बाय स्टेप आपको दोनों तरीकों के बारे में बताएंगे तो आप इस post को पूरा पढ़ें ताकि पूरी जानकारी आपको आसानी से समझ में आ जाए

 

Bank of Baroda कार लोन के लिए apply कौन कर सकता है और कौन नहीं कर सकता

अगर हम बात करें Bank of Baroda कार लोन के बारे में तो Bank of Baroda कार लोन के लिए कौन apply कर सकता है और कौन apply नहीं कर सकता तो जिस व्यक्ति का बैंक में लेनदेन सही है और सिबिल स्कोर सही है तो वह व्यक्ति Bank of Baroda कार लोन के लिए apply कर सकता है

वह व्यक्ति जिसका बैंक में लेनदेन सही नहीं है और सिविल स्कोर भी कम है तो वह व्यक्ति Bank of Baroda कार लोन के लिए apply नहीं कर सकता। 

 

Bank of Baroda से कार लोन के रूप में कितनी राशि मिलता है

Bank of Baroda कार लोन के रूप में कितनी राशि मिलती है कार ऑन रोड का लगभग 85 से 90% तक कार लोन के रूप में राशि मिल जाती है जो कि एक बहुत बड़ी राशि होती है और जो 20% राशि बसती है उसे हमें डाउन पेमेंट के रूप में देनी पड़ती है

 

Bank of Baroda कार लोन ब्याज दर

अगर आप है Bank of Baroda से कार लोन ले रहे हैं तो आपको यह जानना बहुत जरूरी होता है कि कार लोन ब्याज दर क्या है दोस्तों Bank of Baroda कार लोन ब्याज दर 8% से शुरू होकर 12% तक वार्षिक ब्याज दर के हिसाब होती है

अगर दोस्तों आप एग्जिट ब्याज दर जानना चाहते हैं तो जिस समय आप कार लोन लेते हैं उस समय बैंक में जाकर सही वह स्टिक ब्याज दर पूछ सकते हैं क्योंकि दोस्तों समय समय के अनुसार ब्याज दर बदलती रहती है

 

Bank of Baroda कार कार लोन के लिए आवश्यक योग्यता

अब हम जानेंगे कि Bank of Baroda से कार लोन लेने के लिए हमारे पास क्या योग्यता होनी चाहिए

  • आवेदन कर्ता की उम्र 21 साल से 65 साल के बीच में होनी चाहिए
  • ग्राहक का सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए मतलब कि Bank में लेनदेन होना चाहिए
  • व्यक्ति के डॉक्यूमेंट स्थाई होने चाहिए मतलब की पूरे होने चाहिए
  • व्यक्ति के पास एक अपना मोबाइल नंबर होना चाहिए

 

Bank of Baroda से Car loan लेने के लिए डॉक्यूमेंट

  • एक Car loan भरा हुआ फॉर्म
  • आधार card
  • पैन card
  • Bank खाते की कॉपी
  • एक मोबाइल नंबर ओटीपी के लिए
  • 3 महीनों की Bank स्टेटमेंट
  • स्थाई प्रमाण पत्र

 

Bank of Baroda कार लोन चुकाने के लिए कितना समय देता है

अगर हम बाद में Bank of Baroda कार लोन चुकाने के समय के बारे में तो Bank of Baroda लगभग में 7 साल का समय दे देता है कार लोन चुकाने के लिए लेकिन यह हमारे लोन पर निर्धारित होता है और हमारी किस्त पर निर्धारित होता है कि हम कितनी किस्त और कितना लोन ले रहे हैं

 

Bank of Baroda कार लोन लाभ/विशेषताएं

अब हम बात करेंगे कि अगर आप Bank of Baroda से कार लोन लेते हैं तो आप को क्या फायदे होते हैं और Bank of Baroda कार लोन की क्या-क्या विशेषता है

  • Bank of Baroda से कार लोन लेते हैं तो आपको बहुत कम कागजी कार्रवाई करनी पड़ती है
  • कार लॉन्च करने के लिए आपको अधिक समय मिल जाता है मतलब की कार लोन को चुकाने के लिए आपको लंबे समय मिल जाता है
  • आसान किस्तों के द्वारा आप कार लोन को चूका सकते हैं
  • कार लोन के लिए आप online और offline दोनों तरीकों से apply कर सकते हैं
  • Bank of Baroda से आपको नई और पुरानी  दोनों प्रकार की कारों पर loan मिलता है
  • Bank of Baroda कार loan ब्याज दर बहुत कम होती है
  • फोरक्लोज का ऑप्शन भी होता है
  • आपको नई कार पर अधिकतम 90% तक loan मिल जाता है और पुरानी कार पर लगभग 75 से 80% तक loan मिलता है। 
  • Bank of Baroda से आपको नई और पुरानी  दोनों प्रकार की कारों पर loan मिलता है
  • Bank of Baroda कार loan ब्याज दर बहुत कम होती है
  • फोरक्लोज का ऑप्शन भी होता है
  • आपको नई कार पर अधिकतम 90% तक loan मिल जाता है और पुरानी कार पर लगभग 75 से 80% तक loan मिलता है। 

इन्हें भी पढ़ें

Bank of Baroda Car loan के लिए apply कैसे करें

दोस्तों अब हम बात करेंगे कि Bank of Baroda कार loan के लिए आप apply कैसे कर सकते हैं तो आप Bank of Baroda कार loan के लिए दो प्रकार से apply कर सकते हैं online तरीके से और offline तरीके से हम आपको दोनों तरीकों के बारे में बताएंगे

 

Bank of Baroda Car loan के लिए online apply

  • Bank of Baroda कार loan के लिए online apply करने के लिए सबसे पहले आपको Bank of Baroda ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद में वाहिकल loan के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • फिर आपको कार loan का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें और उस पर क्लिक करने के बाद मैं आपके मोबाइल नंबर डाले और मोबाइल नंबर पर आई हुई ओटीपी को डालें
  • फिर Bank के अधिकारियों द्वारा आपके पास कॉल आएगी और आपसे कुछ जानकारी कुछ जाएगी
  • फिर आपको अपने डॉक्यूमेंट देने हैं और उसके बाद में आपको आपके खाते में loan राशि मिल जाएगा

 

Bank of Baroda Car loan के लिए offline  आवेदन कैसे करें

  • जहां से आप कार खरीदते हैं उन डीलरों का Bank of Baroda के साथ tip-up हो सकता है जिस कारण आप वहां से कार्य कर रहे हैं तो कार loan डीलरों द्वारा आपका Bank of Baroda में वही कर दिया जाता है
  • और अगर आप वहां से कार loan नहीं कराते हैं तो आप Bank में जाकर भी Bank में बैठे अधिकारियों से बात करके कार loan ले सकते हैं
  • Bank में बैठे अधिकारी से कार loan के बारे में पूरी जानकारी ले और फिर वहां से कार loan फॉर्म को ले और फॉर्म को पूरा करें
  • फिर आप को साथ में डाक्यूमेंट्स लगाने हैं और डॉक्यूमेंट लगाकर फोरम को Bank में जमा करवाएं
  • फिर Bank द्वारा loan राशि खाते में डाल दी जाती है

 

पुरानी Car खरीदने के लिए loan के लिए apply कैसे करें

अगर आप पुरानी करार खरीद रहे हैं तो loan के लिए apply भी आप offline में online दोनों तरीकों से कर सकते हैं तो आपको हमने ऊपर बताया है उस प्रकार भी आप पुरानी कार के लिए भी loan के लिए apply कर सकते हैं |

 

निष्कर्ष

आज की इस post के माध्यम से आज आपने सीखा की Bank of Baroda से नई व पुरानी कार पर loan कैसे लें तो आपको यह post कैसे लगा  हमें Comment Box में बताएं और ज्यादा से ज्यादा Share करें ताकि जरूरतमंद लोगों तक यह post पहुंच सके। 

किसी भी प्रकार loan के बारे में जानकारी लेने के लिए Comment Box में बताएं ताकि हमारी टीम आपको जल्द से जल्द जानकारी उपलब्ध करवा सके। 

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ( FAQs )

Q.1 Car loan कितना प्रतिशत मिलता है?

Ans. कार loan आपको कार की कीमत का लगभग 90% तक मिल जाता है

Q.2 Car loan के लिए डाउन पेमेंट कितना देना पड़ता है?

Ans. दोस्तों आपको कार की कीमत का लगभग 10 से 15% तक डाउन पेमेंट के रूप में देना पड़ता है

Q.3 Car loan लेने के लिए योग्यता?

Ans. उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए और आपका Bank में लेनदेन सही होना चाहिए आप Bank में डिफॉल्ट नहीं होने चाहिए

Q.4 Car loan लेने के लिए कितना क्रेडिट स्कोर होना?

Ans. दोस्तों अगर हम बात करें कार loan के लिए तो कार loan लेने के लिए आप का क्रेडिट स्कोर 600 से ऊपर होना चाहिए और अगर आपका क्रेडिट स्कोर 750 है तो यह बहुत ही अच्छा क्रेडिट स्कोर है।

Q.5 Bank of Baroda पुरानी Car पर loan देता है?

Ans. हां, Bank of Baroda आपको पुरानी कार पर भी loan उपलब्ध करवाता है।

Leave a Comment