Bank of Baroda Two Wheeler Loan | बैंक ऑफ बड़ौदा बाइक लोन कैसे लें पूरी जानकारी :- अगर आप एक मध्यम वर्ग के परिवार से आते हैं तो आपके लिए बाइक खरीदना बहुत मुश्किल है एक साथ रुपए देकर तो आप लोन लेकर बाइक खरीद सकते हैं यदि आप बाइक लोन लेना चाहते हैं तो आपको बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक के बारे में बताने वाला हूं कि यह किस प्रकार आपके लिए एक अच्छा बैंक है बाइक लोन के लिए |
यदि आप बैंक ऑफ बड़ौदा से बाइक लोन लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को बड़े ध्यान से पड़ेगा जिससे आपको बाइक लोन लेने में किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम का सामना नहीं करना पड़ेगा और आप बाइक लोन से संबंधित सभी जानकारी इस आर्टिकल से ले सकते हैं |
Bank of Baroda Bike loan – बैंक ऑफ बड़ौदा बाइक लोन कैसे लें
बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा Bike खरीदने के लिए जो राशि दी जाती है उसे बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक loan कहते हैं बैंक ऑफ बड़ौदा हमें Bike खरीदने के लिए Bike की ऑन रोड कीमत का लगभग 90% तक हमें loan राशि देता है
मतलब अगर हम बात करें हमारी Bike ₹100000 की है तो बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा हमें ₹90000 Bike loan राशि के रूप में दिया जाता है
Bank of Baroda में Bike loan के लिए हम तो तरीकों से अप्लाई कर सकते हैं online और offline तो दोस्तों इन दोनों तरीकों के बारे में हम आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बताएंगे तो आप इस post को पूरा पढ़ें
Bank of Baroda से किस व्यक्ति को loan मिलता है और किस व्यक्ति को नहीं मिलता
अगर हम बात करें की बैंक ऑफ बड़ौदा से किस व्यक्ति को loan मिलता है और किस व्यक्ति को loan नहीं मिलता तो जिस व्यक्ति का बैंक में लेनदेन सही है मतलब कि सिविल स्कोर्स है यह तो उस व्यक्ति को loan मिलता है
और अगर वह व्यक्ति जिसका बैंक में लेनदेन सही नहीं है मतलब की उसने बैंक से किसी भी प्रकार का loan लिया है और उसकी किस्त उसने सही तरीके से जमा नहीं करवाई तो उस व्यक्ति को बैंक द्वारा Bike loan नहीं दिया जाता
बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक loan के रूप में कितनी राशि देता है
अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा से Bike loan लेते हैं तो आपको यह जानना बहुत जरूरी होता है कि बैंक ऑफ बड़ौदा आपको Bike loan के रूप में कितनी राशि देता है
बैंक ऑफ बड़ौदा आपको Bike loan के रूप में लगभग Bike की ऑन रोड कीमत का 90% तक loan राशि के रूप में देता है जो कि बहुत बड़ी राशि होती है उस राशि से आप आसानी से Bike खरीद सकते हैं और आसान तरीके से उसे वापस बैंक में जमा करवा सकते हैं
बैंक ऑफ बड़ौदा Bike loan ब्याज दर :-
अगर हम बात करें बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक loan ब्याज दर के बारे में तो बैंक ऑफ बड़ौदा में शुरुआती 11% वार्षिक ब्याज दर के हिसाब से Bike loan देता है
बैंक ऑफ बड़ौदा Bike loan प्रोसेसिंग फीस
बैंक ऑफ बड़ौदा Bike loan प्रोसेसिंग फीस लगभग 2% होती है
बैंक ऑफ बड़ौदा Bike loan भुगतान शुल्क
अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा से Bike loan लेते हैं तो आपको यह जानना बहुत जरूरी होता है कि Bike loan अगर आप समय से पहले चूकते हैं तो आपको क्या शुल्क देना पड़ता है तो यह है आप Bike loan लेने से पहले बैंक में पूरी जानकारी ले
Bank of Baroda से Bike loan लेने के लिए योग्यता:-
- आवेदन कर्ता की उम्र 21 साल से 58 साल के बीच में होनी चाहिए
- ग्राहक का सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए
- व्यक्ति के डॉक्यूमेंट स्थाई होने चाहिए मतलब की पूरे होने चाहिए
- व्यक्ति के पास एक अपना मोबाइल नंबर होना चाहिए
- व्यक्ति का Bank के साथ अच्छा संबंध होना चाहिए मतलब की लेनदेन अच्छा होना चाहिए
Bank of Baroda से Bike loan लेने के लिए दस्तावेज
अगर आप Bank of Baroda से Bike loan लेते हो तो आपको कौन कौन से दस्तावेज की आवश्यकता होती है निम्न प्रकार है
- आधार card
- पैन card
- Bank खाते की कॉपी
- एक मोबाइल नंबर ओटीपी के लिए
- 3 महीनों की Bank स्टेटमेंट
- स्थाई प्रमाण पत्र
बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक loan कितने समय के लिए देता है
बड़ौदा बैंक में Bike loan चुकाने के लिए कितना समय देता है तो यह हमारी loan किस्त पर निर्धारित होता है कि हम कितने समय के लिए किस्त रख रहे हैं और अधिकतम आपको लगभग 3 से 4 साल का समय मिल जाता है Bike loan चुकाने के लिए
इन्हें भी पढ़ें
- Bank Of Baroda Bank Se Personal Loan kaise le – बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले
- RMGB bank Se gold loan kaise le – राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक गोल्ड लोन के बारे में पूरी जानकारी
- RMGB ATM Card Ka Pin Kaise Generate Kare – RMGB ATM card न्यू pin कैसे बनाएं
- RMGB Bike loan : Rajasthan Marudhara Gramin Bank से Bike loan कैसे लें
- Bank of Baroda Car loan in hindi – बैंक ऑफ बड़ौदा से कार लोन कैसे लें | लाभ/विशेषताएं
- Bank Of Baroda Bank Se Personal Loan kaise le – बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले
- ICICI bank Se Bike loan kaise le – ICICI Bank से Bike loan कितना मिलता है पूरी जानकारी
बैंक ऑफ बड़ौदा Bike loan विशेषताएं
बैंक ऑफ बड़ौदा से अगर हम Bike loan लेते है तो इसकी क्या-क्या विशेषताएं है
- Bank of Baroda Bike loan की तो इसके लिए हमें बहुत ही कम कागजी कार्रवाई करनी पड़ती है
- Bank of Baroda Bike loan ब्याज दर बहुत कम है
- loan चुकाने के लिए समय भी अधिक मिला है
- आपको फॉरक्लोज का भी ऑप्शन मिल जाता है
- बैंक ऑफ बड़ौदा से Bike loan के लिए आप offline और online दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं
- अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक के ग्राहक है तो आपको loan बहुत ही जल्दी मिल जाता है और अधिक समय के लिए मिल जाता है और कम ब्याज दर पर मिल जाता है
Bank of Baroda bike loan के लिए apply कैसे करें
बैंक ऑफ बड़ौदा में हम Bike loan के लिए अप्लाई कैसे कर सकते हैं बैंक ऑफ बड़ौदा में Bike loan के लिए 2 तरीकों से अप्लाई कर सकते हैं
एक तो online तरीके से एक offline तरीके से और आप के पास तीसरा तरीका होता है कि आप जिस डीलर से Bike ले रहे हैं अगर उस डीलर का बैंक ऑफ बड़ौदा में लिंक है तो वह आपको वहां सीधे बैंक ऑफ बड़ौदा में Bike loan करवा देगा
बैंक ऑफ बड़ौदा में online तरीके से Bike loan के लिए अप्लाई
अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा में Bike loan के लिए online अप्लाई करना चाहते हैं तो नीचे आपको स्टेप बाय स्टेप हमारे द्वारा जानकारी दी गई है
- बैंक ऑफ बड़ौदा Bike loan के लिए online apply करने के लिए सबसे पहले आपको Bank of Baroda ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है
- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद में वाहिकल loan के ऑप्शन पर क्लिक करें
- फिर आपको Bike loan का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें और उस पर क्लिक करने के बाद मैं आपके मोबाइल नंबर डाले और मोबाइल नंबर पर आई हुई ओटीपी को डालें
- फिर Bank के अधिकारियों द्वारा आपके पास कॉल आएगी और आपसे कुछ जानकारी कुछ जाएगी
- फिर आपको अपने डॉक्यूमेंट देने हैं और उसके बाद में आपका लो नो प्रॉब्लम जाएगा रूप रोने के बाद मैं आपको आपके खाते में loan राशि मिल जाएगा
बैंक ऑफ बड़ौदा Bike loan के लिए offline अप्लाई
बैंक ऑफ बड़ौदा में Bike loan के लिए offline अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको नीचे पूरी जानकारी दी गई है कि आप offline तरीके से कैसे अप्लाई कर सकते हैं
- जहां से आप Bike खरीदते हैं उन डीलरों का बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ tip-up हो सकता है जिस कारण आप वहां से कार्य कर रहे हैं तो कार loan डीलरों द्वारा आपका बैंक ऑफ बड़ौदा में वही कर दिया जाता है
- और अगर आप वहां से Bike loan नहीं कराते हैं तो आप Bank में जाकर भी Bank में बैठे अधिकारियों से बात करके कार loan ले सकते हैं
- Bank में बैठे अधिकारी से कार loan के बारे में पूरी जानकारी ले और फिर वहां से कार loan फॉर्म को ले और फॉर्म को पूरा करें
- फिर आप को साथ में डाक्यूमेंट्स लगाने हैं और डॉक्यूमेंट लगाकर फोरम को Bank में जमा करवाएं
- फिर Bank द्वारा loan राशि खाते में डाल दी जाती है |
निष्कर्ष
आज की इस post के माध्यम से अपने आप को जानकारी दी कि बैंक ऑफ बड़ौदा से Bike loan कैसे लें तो आपको यह post कैसे लगी comment Box में बताएं और ज्यादा से ज्यादा Share करें ताकि जरूरतमंद लोगों तक यह post पहुंच सके
किसी भी प्रकार के loan के बारे में जानकारी लेने के लिए comment Box में बताएं ताकि हमारी टीम द्वारा आप तक जानकारी जल्द से जल्द पहुंच सके |
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ( FAQs )
Q.1 मोटरसाइकिल पर कितना loan मिलता है?
Ans. मोटरसाइकिल की ऑन रोड कीमत का 90% तक loan हमें मिल जाता है
Q.2 क्या हमें पुरानी Bike पर loan मिल सकता है?
Ans. हा जी, आपको पुरानी Bike पर भी loan मिल सकता है
Q.3 Bike loan लेने के लिए क्या-क्या चाहिए?
Ans. Bike loan लेने के लिए आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, Bank अकाउंट की पासबुक और आपकी 2 महीने की Bank डिटेल होनी चाहिए।
Q.4 New Bike कैसे लें?
Ans. आप जिस कंपनी की Bike लेना चाहते हैं उस कंपनी में जाकर और Bike डीलर से Bike ले सकते हैं
Q.5 बैंक ऑफ बड़ौदा Bike loan का पूर्व भुगतान कर सकते हैं?
हां, दोस्तो आपने बैंक ऑफ बड़ौदा से Bank loan लिया है तो आप Bike loan का पूरा भुगतान भी कर सकते हैं इसके लिए चार्ज अलग होता है।